पोर्ट ऑफ स्पेन। गुरुवार को भारत- वेस्टइंडीज के बीच पाचं T-20 मैचो की सीरीज कता पहला मैच खेला गया. वेस्टइंडीज ने भारत को पहले खेलते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया. 150 रनों के आसान से लक्ष्य को भारतीय टीन चेज नहीं कर पाई. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मुकाबले में 4 रन से हरा दिया. भारतीय टीम की हालत इतनी खस्ता हो गई कि आखिरी 30 गेंदों में 37 रन बना नहीं सकी. इस हार के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से पिछ़ड गई. सीरीज का अगला मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.
पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज जेसन होल्डर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए