पणजी,गोवा में सोमवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए. पुलिस ने बताया कि रविवार को उत्तर गोवा में भारी बारिश के बीच कुंदैम इंडस्ट्रियल एस्टेट में दीवार गिरने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई.एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मजदूर दिलीप यादव (37), मुकेश कुमार सिंह (38) और ट्रिनिटी नायक (47) की मौत हो गई.गोवा में शनिवार से भारी बारिश हो रही है और राज्य के शिक्षा विभाग ने सोमवार को 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया है.
IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए उत्तर और दक्षिण गोवा जिलों में कई स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है.
पणजी में 24 घंटे में 360 मिलीमीटर बारिश दर्ज
पणजी में सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में सबसे अधिक 360 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि क्वेपम में सबसे कम 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.दक्षिण गोवा में कैनाकोना तालुक के कई इलाके रविवार रात से ही जलमग्न हैं.
जर्जर पुल ढहने का मंडराया खतरा
कोटिगाओ वन्यजीव अभयारण्य के समीप एवेम गांव के निवासियों ने दावा किया कि उन्हें कैनाकोना शहर से जोड़ने वाला इकलौता पुल जर्जर अवस्था में है और अगर वह ढह गया तो वे पूरी तरह से अलग-थलग पड़ जाएंगे.इलाके के एक निवासी बासुरी देसाई ने कहा,”पिछले 2 दिन से पानी पुल के ऊपर से बह रहा है और उसके दो खंभे टूट गए हैं.लोगों ने इस पुल का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है क्योंकि यह किसी भी समय गिर सकता है.”
उत्तर गोवा के मायेम में सड़क जलमग्न
स्थानीय लोगों के अनुसार, उत्तर गोवा के मायेम में भी ऐसी ही स्थिति है जहां गांव को अन्य इलाकों से जोड़ने वाली सड़क जलमग्न है.मायेम निवासी रामकृष्ण नाइक ने कहा,”लोग बाहर निकलने का कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं और वे जल स्तर कम होने तक घरों के भीतर ही रहेंगे.”
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने की लोगों से ये अपील
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पत्रकारों से बातचीत में लोगों से घरों के भीतर रहने और बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है.उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सक्रिय है और दोनों जिलों के जिलाधीश 24 घंटे स्थिति पर नजर रख रहे हैं.जल संसाधन विभाग के अनुसार, राज्य के सबसे बड़े सलौलिम बांध में जल स्तर रविवार रात को पूर्ण क्षमता पर पहुंच गया.