Tuesday, December 24, 2024
HomeCrime Newsदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू गंभीर...

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू गंभीर घायल

– नूंह के पास हुआ हादसा
– तेल के टैंकर और रॉल्स रॉयस में भीषण टक्कर
– दो की मौत, पांच घायल

जयपुर। पिछले दिनों देश के सबसे शानदार हाईवेज में से एक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया गया था। इस एक्सप्रेस वे को बेहद सुरक्षित बताया जा रहा था। इन दावों के बीच इस हाईवे पर एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें राजस्थान के बिजनेस टायकून कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा मंगलवार को हुआ, जिसे लेकर शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा हरियाणा के नूंह के पास हुआ है। विकास अपने साथियों के साथ रोल्स रॉयस की फैंटम कार में जा रहे थे, इसी दौरान तेल के एक टैंकर से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। कार में कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू भी सवार थे। बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे के बाद कार आग का गोला बन गई और पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में विकास मालू और उनके साथ सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जयपुर आ रहे थे विकास  

बताया जा रहा है कि विकास मालू एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जयपुर आ रहे थे। इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि विकास की कार 230 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चल रही थी। तेल का एक टैंकर यू टर्न ले रहा था और कार सीधे उससे टकरा गई। हादसे में विकास और उनके साथ सवार तसबीर और दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तसबीर और दिव्या चंडीगढ़ से हैं। ट्रक में सवार तीन लोग भी गंभीर घायल हुए हैं। वहीं दो अन्य लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रामप्रीत व कुलदीप के रूप में हुई है।

एसपी बोले, जांच कर रहे हैं

नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। रोल्स रॉयस में सवार लोगों में से एक विकास मालू हैं, जो कुबेर समूह के मालिक है। उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments