आप भी स्मार्टफोन यूज करते हैं और पब्लिक प्लेस पर अपना फोन रिचार्ज करते हैं तो हो जाइए सावधान,सरकार ने ऐसे ही यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है,केंद्र सरकार ने लोगों को एयरपोर्ट, कैफे, होटल और बस स्टैंड जैसे पब्लिक प्लेसेज पर फोन चार्जिंग पोर्टल का इस्तेमाल ना करने की चेतावनी जारी की है.इस चेतावनी का मकसद लोगों को USB चार्जर स्कैम से बचाना है, आपको बता दें कि साइबर क्रिमिनल्स USB स्टेशनों पर जूस-जैकिंग करते हैं. जूस जैकिंग एक साइबर हमले की रणनीति है जिसमें साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स का डेटा चुराने या उनसे जुड़े उपकरणों पर मैलवेयर इंस्टॉल करने के लिए सार्वजनिक यूएसबी चार्जिंग स्टेशनों का उपयोग करते हैं.
मैलवेयर इंस्टॉल कर चुराते हैं जानकारी
फोन की चर्जिंग केबल डेटा ट्रांसफर का भी काम करती है और इसी का यूज करके स्कैमर्स आपके फोन में मैलवेयर को इंस्टॉल कर देते हैं. पब्लिक प्लेस पर लगे चार्जिंग सॉकेट पर जब आप केबल से फोन को चार्ज करते हैं तो फोन में एक पॉप-अप आता, इसमें पूछा जाता है कि आप इस केबल का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहते हैं.
USB चार्जर स्कैम से ऐसे करें बचाव
बाहर जाते वक्त अपने फोन का केबल या पावर बैंक अपने साथ ले जाएं.
इसके साथ ही अपने डिवाइस को सुरक्षित या लॉक करें
अननोन डिवाइस के साथ पेयरिंग न करें.
अपना फोन पब्लिक प्लेसेज पर बने चार्जिंग पॉइंट्स पर चार्ज न करें.
अपने मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिकल वॉल आउटलेट का इस्तेमाल करें
जरूरत पड़ने पर फोन को पब्लिक प्लेस पर स्विच ऑफ कर ही चार्ज करें.
साइबर धोखाधड़ी पर 1930 पर रिपोर्ट करें.