Monday, November 18, 2024
HomeT20 World CupIndia T20 World Cup Squad : टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम...

India T20 World Cup Squad : टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान,रोहित शर्मा को टीम की कमान,संजू सैमसन,ऋषभ पंत को मिला मौका,जानिएं किन खिलाड़ियों के नाम शामिल

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान,टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी,हार्दिक पंड्या को टीम का उप कप्तान बनाया है,संजू सैमसन और ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया है.सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान किया है.टी20 विश्व कप 2024 का शुरुआत 1 जून से हो रही है.जो 29 जून तक खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 देशों को 1 मई तक अपनी टीम घोषित कर लेनी है.

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है

टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है.टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है.टीम इंडिया के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीम है. इसके अलावा ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान शामिल हैं. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी को जगह मिली है.जबकि ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल शामिल हैं.

5 जून को भारत का पहला मुकाबला

5 जून को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.जबकि 9 जून को रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा. 12 जून को भारत का मुकाबला मेजबान अमेरिका से होगा. 15 जून को भारत और कनाडा के खिलाड़ी फ्लोरिडा में मैदान पर भिड़ेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप:
ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
1. शनिवार, 1 जून- यूएसए V/S कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज V/S पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया V/S ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका V/S साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान V/S युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड V/S स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स V/S नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत V/S आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी V/S युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया V/S ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए V/S पाकिस्तान, डलास

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया V/S स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा V/S आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड V/S अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका V/S बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स V/S साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया V/S इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज V/S युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत V/S पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान V/S स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका V/S बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान V/S कनाडा, न्यूयॉर्क

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका V/S नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया V/S नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए V/S भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज V/S न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड V/S ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश V/S नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान V/S पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए V/S आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका V/S नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड V/S युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत V/S कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया V/S इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया V/S स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान V/S आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश V/S नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका V/S नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड V/S पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज V/S अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- A2 V/S D1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- B1 V/S C2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- C1 V/S A1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- B2 V/S D2, एंटीगा

45. शुक्रवार, 21 जून- B1 V/S D1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- A2 V/S C2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- A1 V/S D2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- C1 V/S B2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- A2 V/S B1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- C2 V/S D1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- B2 V/S A1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- C1 V/S D2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमीफाइनल 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments