Saturday, December 7, 2024
Homeखेल-हेल्थSachin Tendulkar युवा क्रिकेटरों को सिखाएंगे गुर, भारत नहीं, बल्कि यहां देंगे...

Sachin Tendulkar युवा क्रिकेटरों को सिखाएंगे गुर, भारत नहीं, बल्कि यहां देंगे क्रिकेट का ज्ञान

ह्यूस्टन (अमेरिका), भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेक्सास में राष्ट्रीय क्रिकेट लीग फाइनल के दौरान एक विशेष क्रिकेट क्लीनिक में युवा क्रिकेटरों को इस खेल के गुर सिखाएंगे. यह क्रिकेट क्लीनिक डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा जिसका उद्देश्य युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करना और अमेरिका में जमीनी स्तर पर इस खेल को बढ़ावा देना है.

सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात

तेंदुलकर ने रविवार सुबह होने वाले कार्यक्रम से पहले कहा,”क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब इसे वापस देने की मेरी बारी है. मैं इन युवा खिलाड़ियों से मिलने और उन्हें यह बताने को लेकर उत्साहित हूं कि कड़ी मेहनत और जुनून से कुछ भी हासिल किया जा सकता है.”

NCL के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने क्या कहा ?

राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (NCL) के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने तेंदुलकर की भागीदारी के महत्व के बारे में कहा,”यह क्रिकेट से भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. यह अपनी उम्मीदों और सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करने से जुड़ा है. सचिन जैसे व्यक्ति का इन युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देना बहुत मायने रखता है.”

NCL से जुड़ें हैं ये दिग्गज क्रिकेटर

बता दें कि एनसीएल से कई दिग्गज क्रिकेटर जुड़े रहे हैं जिनमें सुनील गावस्कर, वसीम अकरम और सर विवियन रिचर्ड्स भी शामिल हैं. राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के इस सत्र में शाहिद अफरीदी, सुरेश रैना, शाकिब अल हसन और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ियों ने भी अपनी सेवाएं दी. राष्ट्रीय क्रिकेट लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का समर्थन हासिल है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments