राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड(RSSB)ने 13,398 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से सीएचओ, नर्स, लेखा सहायक, लैब टेक्नीशियन और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती की जाएगी. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होगी.
Rajasthan NHM Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 19 मार्च तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
Rajasthan NHM Recruitment 2025: आयु सीमा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच रखी गई है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 साल की छूट दी जाएगी. जबकि महिला उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें.
Rajasthan NHM Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य ,ओबीसी,EWS उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 450 रुपए, जबकि SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों 250 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी के उम्मीदवारों को भी 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.