Tuesday, April 15, 2025
HomeInterestsताजा खबरPM Modi on Waqf Bill:'…तो मुस्लिम नौजवानों को पंचर नहीं बनाने पड़ते',...

PM Modi on Waqf Bill:’…तो मुस्लिम नौजवानों को पंचर नहीं बनाने पड़ते’, वक्फ बिल के बहाने कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, अंबेडकर के अपमान का भी लगाया आरोप

PM Modi on Waqf Bill: हरियाणा के हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर वक्फ कानून को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को नुकसान पहुंचाया और वक्फ संपत्तियों का लाभ भू-माफियाओं ने उठाया। पीएम मोदी ने कहा, "अगर वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग होता, तो मुस्लिम युवाओं को पंचर नहीं बनाना पड़ता।"

PM Modi Haryana Visit: पीएम मोदी ने हरियाणा के हिसार से अयोध्या की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया. कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का विकल्प चुना. बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा. कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है.”

वक्फ संपत्तियों का फायदा भू-माफियाओं को मिला: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने वक्त को लेकर कांग्रेस पर किया प्रहार, कहा- वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है. अगर वक्फ संपत्तियों का सही से इस्तेमाल हुआ होता तो मुस्लिम नौजवानों को पंचर नहीं बनाना पड़ता. लेकिन इन संपत्तियों का फायदा भू-माफियाओं को मिला. इस संशोधित वक्फ कानून से गरीबों की लूट बंद होगी. अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में उसकी संपत्ति को ये वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा. नए प्रावधानों से वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा. मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को, बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और उनका हक सुरक्षित भी रहेगा। यही असली सामाजिक न्याय है.”

कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगाया, कहा- हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया. दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया. कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की. कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा. डॉ अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया. जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा उन्होंने संविधान को कुचल दिया.कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला, ताकि जैसे तैसे सत्ता बनी रहे.”

‘संविधान के प्रावधान को तुष्टिकरण का माध्यम बना दिया’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “. कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर ने जो सपना देखा था, सामाजिक न्याय के लिए संविधान में जो व्यवस्था की थी. उसको भी छुरा घोंपकर उस संविधान के प्रावधान को तुष्टिकरण का माध्यम बना दिया. कर्नाटक सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लिए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया. लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर ने साफ कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.”

‘कांग्रेस ने SC,ST और OBC को दूसरे दर्जे का नागरिक माना’

पीएम मोदी ने कहा-” कांग्रेस ने देश में SC, ST और OBC को दूसरे दर्जे का नागरिक माना. जबकि कांग्रेस के नेता स्विमिंग पूल जैसी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते थे, गांवों में हर 100 घरों में से केवल 16 घरों में ही पाइप से पानी की सुविधा थी और सबसे ज़्यादा प्रभावित SC, ST और OBC थे. आज जो गली-गली में जाकर भाषण झाड़ रहे हैं वे कम से कम हमारे SC, ST और OBC भाइयों के घर तक पानी तो पहुंचा देते.”

इसे भी पढ़ें: Salman Khan Death Threat: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, ट्रैफिक पुलिस के WhatsApp पर भेजा मैसेज, कार को बम से उड़ाने की कही बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments