Tuesday, July 8, 2025
HomePush NotificationIndia Pak Conflict: पाकिस्तान का झूठ फिर बेनकाब, भारत का एयर डिफेंस...

India Pak Conflict: पाकिस्तान का झूठ फिर बेनकाब, भारत का एयर डिफेंस सिस्टम S400 पूरी तरह सुरक्षित, भारतीय सेना ने खोली पोल

India Pak Conflict: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि उसके JF-17 विमानों ने आदमपुर में भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया है। सेना ने कहा कि S-400 सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है और पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा है।

India Pak Conflict: पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर बेनकाब हो गया है. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी JF-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइलों द्वारा आदमपुर में भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किए जाने का पाकिस्तान का दावा झूठा है.

बता दें कि पाकिस्तान के सरकारी पीटीवी ने पहले खबर दी थी कि पाकिस्तान की वायु सेना के JF-17 लड़ाकू विमान से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में भारत की एयर डिफेंस प्रणाली एस-400 को नष्ट कर दिया.

चीनी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार, चीन की शिंहुआ समाचार एजेंसी ने भी दावा किया कि पाकिस्तान के ‘जेएफ-17 थंडर’ जेट ने भारत के पंजाब में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया. भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ये खबरें झूठी हैं.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan War: पाकिस्तान की नापाक हरकत का BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब, सियालकोट के लूनी में आतंकी लॉन्च पैड को किया ध्वस्त, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular