Wednesday, July 23, 2025
HomePush Notificationपाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर का आतंकवाद को फिर किया खुला समर्थन,...

पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर का आतंकवाद को फिर किया खुला समर्थन, आतंकी गतिविधियों को बताया ‘वैध संघर्ष’

पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर उकसाने वाला बयान दिया है। उन्होंने मारे गए आतंकियों को "शहीद" बताया और भारत में हो रही आतंकी गतिविधियों को "वैध संघर्ष" करार दिया। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान, कश्मीरियों को राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देता रहेगा।

Asim Munir On Kashmir: ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है और मारे गए आतंकियों को शहीद बताया है. इतना ही नहीं मुनीर ने कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवाद को कश्मीरियों की लड़ाई बताया. साथ ही इसके लिए पाकिस्तान की ओर से उनको राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन जारी रखने का वादा किया.

आतंकवाद को फिर दिया खुला समर्थन

आसिम मुनीर ने फिर कश्मीर का राग अलापते हुए कहा- ‘हम कश्मीरी लोगों के अधिकारों और दशकों पुराने विवाद के समाधान के लिए उनके साथ खड़े हैं. भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वास्तव में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप एक ”वैध संघर्ष” है.’ इसके साथ ही यह कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के न्यायोचित समाधान का प्रबल समर्थक है.

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर कही ये बात

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पाक के बीच हुए टकराव का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान पाकिस्तान ने संयम और परिपक्वता का परिचय दिया. साथ ही यह भी किया कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उकसावे वाले की कार्रवाई की. जिसका पाकिस्तान ने मजबूती से जवाब दिया. आसिम मुनीर ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरत के प्रति अपना कमिटमेंट जताया. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें: Chardham Yatra: चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित, भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के कारण लिया गया फैसला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular