— लंदन के एक्सेल सेंटर में ड्रोन एक्स एक्सपो के दौरान हुआ प्रदर्शित
फिल्म उरी का वो ‘गरुड़’ डिवाइस तो आपको याद ही होगा, जो आतंकियों की पूरी डिटेल रिकॉर्ड कर लेता है। अब रियल लाइफ में भी ऐसा ही एक ‘गरुड़’ बना लिया गया है। दरअसल, यह कमाल किया है स्काई स्पाई बोफिन्स ने। जिन्होंने ऐसा टैक्सीडर्मी ड्रोन बनाया है जो जासूसी मिशन में शामिल होने के लिए बिल्कुल पक्षी की तरह उड़ सकता है और रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। माना जा रहा है कि यह ड्रोन बिल्कुल पक्षी की तरह नजर आता है। ऐसे में इसे जासूसी अभियानों में शामिल करना काफी आसान होगा। पंख फड़फड़ाने वाला यह रोबोट ड्रोन किसी भी आम पक्षी की तरह ही उड़ान भर सकता है। हाल ही में इसे पूर्वी लंदन के एक्सेल सेंटर में ड्रोन एक्स एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया गया। इसे आइसलैंडिक कंपनी फ्लाई गिल्डी ने डिजाइन किया है। कंपनी का दावा है कि इस ड्रोन को सैन्य या निजी उपयोग में आसानी से लिया जा सकता है। शोधकर्ता डॉ. मुस्तफा हसनलियन के अनुसार, उड़ान का अध्ययन करने के लिए टैक्सीडर्मी पक्षियों को विमान के रूप में उपयोग करना एक अच्छा विकल्प है।
भर सकता है 20 मिनट से ज्यादा की उड़ान
वर्तमान में यह टैक्सीडर्मी पक्षी ड्रोन 20 मिनट से अधिक समय तक उड़ सकता है, लेकिन वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह लंबे समय तक उड़ सकता है और जीवित पक्षियों के बीच इसका परीक्षण भी किया जा सकता है। हालांकि शुरुआत में न्यू मैक्सिको इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड टेक्नोलॉजी पर आधारित टीम, पक्षियों के बारे में अधिक समझ हासिल करने की उम्मीद में ऐसा कर रही है।