Mumbai Monorail: मुंबई में सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण एक मोनोरेल बीच रास्ते में ही रुक गई, जिसके बाद उसमें सवार 17 यात्रियों को निकाला गया. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर वडाला में एंटॉप हिल बस डिपो और जीटीबीएन मोनोरेल स्टेशन के बीच हुई.
45 मिनट बाद यात्रियों को निकाला जा सका बाहर
मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि किसी तकनीकी खराबी के कारण मोनोरेल बीच रास्ते में रुक गई. फंसे हुए यात्रियों को लगभग 45 मिनट बाद बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी मोनोरेल ट्रेन में भेज दिया गया है.
#WATCH | "…The train heading to Wadala halted. The passengers were transferred to the train coming from Chembur. Fire Brigade came later and started their operation. Monorail officials are saying that it was a supply issue…I urge the Govt to resolve this recurring issue..,"… https://t.co/tjpKvTMUA4 pic.twitter.com/2xLkZ1FxDz
— ANI (@ANI) September 15, 2025
पिछले महीने भी 2 मोनोरेल बीच रास्ते में अटक गई थीं
मोनोरेल का संचालन संभाल रही ‘महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. बता दें कि पिछले महीने भारी बारिश के दौरान शहर में अलग-अलग जगहों पर दो मोनोरेल तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते में रुक गई थीं, जिसके बाद सैकड़ों यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा था।