Tuesday, April 29, 2025
HomeUser Interest Categoryमनोरंजनबेयॉन्से पर हो रही रुपयों की बरसात, एक म्यूजिक टूर से कमाए...

बेयॉन्से पर हो रही रुपयों की बरसात, एक म्यूजिक टूर से कमाए 3800 करोड़ रुपए

पॉप सिंगर बेयॉन्से ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इस अमेरिकन पॉप सिंगर ने अपने सिर्फ एक म्यूजिक टूर से इतनी कमाई कर ली है जिसे देखकर सभी हैरान हैं। बेयॉन्से ने अपने रेनेसां वर्ल्ड टूर के दौरान लगातार 56 शो किए। उनका आखिरी शो 1 अक्टूबर को कैनसस सिटी में हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस टूर से सिंगर में करीब 4.5 बिलियन डॉलर अमेरिकन इकॉनोमी में लेकर आई है। वहीं उन्होंने उन्होंने खुद 461.2 मिलियन डॉलर यानी 3800 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अपने शोज की इस बंपर सफलता से उत्साहित सिंगर ने ऐलान कर दिया है कि वह अपने टूर के दूसरे यूरोपीय चरण की शुरुआत 10 मई को स्वीडन से करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरे की टिकटों की बिक्री से कुल 560 मिलियन डॉलर की कमाई होने का अनुमान लगाया गया है। गौरतलब है कि 42 वर्षीय यह पॉप सिंगर आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। अपने म्यूजिक टूर के दौरान बेयॉन्से ने एक से बढ़कर एक शानदार आउटफिट्स और एक्सेसरीज वियर कीं, जिन्हें अब नया फैशन स्टेटमेंट माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular