हरियाणा की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है.CM मनोहर लाल खट्टर समेत उनकी पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है. खट्टर ने मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके बाद पूरी कैबिनेट ने भी राज्यपाल के सामने अपना इस्तीफा पेश कर दिया,माना जा रहा कि खट्टर को करनाल से बीजेपी चुनाव मैदान में उतार सकती है.
वहीं चर्चा ये भी है कि जेजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद बीजेपी निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बना सकती है.जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में हरियाणा में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई.जिसके चलते कहा जा रहा है बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है.हालांकि अभी वजह साफ नहीं है.
क्या कहता है हरियाणा में सीटों का गणित ?
आपको बता दें कि 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 41 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई थी.तब बीजेपी ने JJP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. वहीं हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 30 है.जेजेपी के पास 10 विधायक हैं.इसके अलावा निर्दलीय विधायक 7 और INLD और हरियाणा लोकहित पार्टी के पास 1-1 विधायक है.