Monday, January 27, 2025
Homeताजा खबरMajor Accident in JK : कश्मीर के डोडा में भीषण हादसा, किश्तवाड़...

Major Accident in JK : कश्मीर के डोडा में भीषण हादसा, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस खाई में गिरी बस, 36 की मौत

कश्मीर। डोडा में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 36 लोगों मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर शोक जताया। सभी घायलों को किश्तवाड और डोडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित अन्य कई अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंचे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments