Sunday, September 15, 2024
HomeभारतMaharashtra: काली कमाई का बेताज बादशाह, 14 किलो सोना 17 करोड़ कैश...

Maharashtra: काली कमाई का बेताज बादशाह, 14 किलो सोना 17 करोड़ कैश बरामद

नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर में सट्टेबाजी का लालच दिखाकर ठगी करने का मामला सामने आया है मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 करोड़ की राशि सहित 14 किलो सोना 200 किलोग्राम चांदी जब्त की है पुलिस ने यह राशि आरोपी के काका चौक स्थित आवास पर कार्रवाई करके बरामद की है

नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी  नागपुर के काका चौक का निवासी है आरोपी ने क्रिकेट सट्टेबाजी के जरिए लोगो को फसाता था यह आरोपी बड़े- बड़े बिजनेसमेन को लालच दिखाकर फसा लेता था पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी के अभी दुबई में भाग जाने की सूचना मिली है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज ने एक व्यवसायी को नकली सट्टेबाजी ऐप्स में निवेश करने का लालच दिया इस लालच में व्यवसायी को करोडो रुपए की ठगी का शिकार होना पड़ा । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मामले का आरोपी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाने वाले कथित ‘सट्टेबाज’ अनंत उर्फ सोंटू नवरतन नागपुर से 160 किमी दूर गोंदिया शहर का निवासी था जब आरोपी अनंत जैन उर्फ सोंटू नवरतन के घर पर पुलिस ने छापा मारा तो एक दिन पहले ही दुबई भाग गया.

इस तरह ठगी का शिकार हुआ व्यवसायी

 शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसे ऑनलाइन जुए से पैसे कमाने का आकर्षक लालच दिया और अपने जाल में फंसा लिया.  शुरुआत में  आनाकानी करने के बाद व्यवसायी, जैन के झांसे में आ गया और एक हवाला एजेंट के माध्यम से 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.’ व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए लिंक आरोपी ने व्हाट्सएप भेजा. पुलिस आयुक्त कुमार ने बताया, व्यवसायी को खाते में 8 लाख रुपये जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया. पुलिस आयुक्त ने कहा कि शुरुआती सफलता के बाद, व्यवसायी को झटके लगने शुरू हो गए क्योंकि उसने जीते तो केवल 5 करोड़ रुपये थे लेकिन 58 करोड़ रुपये वह गंवा चुका था.. व्यवसायी को तब संदेह होने लगा क्योंकि वह ज्यादातर घाटे में था और उसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन जैन ने इनकार कर दिया. आयुक्त ने कहा, ‘व्यवसायी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आज गोंदिया में जैन के आवास पर छापा मारा.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments