Saturday, September 28, 2024
Homeजम्मू-कश्मीरJammu Kashmir Election Live Update: दूसरे चरण में 26 सीटों पर हो...

Jammu Kashmir Election Live Update: दूसरे चरण में 26 सीटों पर हो रही वोटिंग, दोपहर 3 बजे तक 46.12 % मतदान

Jammu Kashmir Election : जम्मू कश्मीर में दोपहर 3 बजे तक 46.12 % मतदान

Jammu Kashmir Election : जम्मू कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 36.93 % मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू की गुलाबगढ़ (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 53.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि पुंछ हवेली में 51.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में से खानसाहिब सीट पर सबसे अधिक 45.44 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद कंगन (अजा) में 45 प्रतिशत और चरार-ए-शरीफ में 44.26 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया.हब्बाकदल निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक सबसे कम 11.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Jammu Kashmir Election :जम्मू कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 24.10 % मतदान

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.22% मतदान

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीट के लिए मतदान जारी है.अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह सुचारू रूप से चल रहा है. मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा.दूसरे चरण में जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, वे 6 जिलों में हैं. इनमें से 3 जिले घाटी के और 3 जम्मू संभाग के हैं.

इन सीटों पर हो रहा मतदान

श्रीनगर जिले में हजरतबल, खानयार, हब्बकदाल, लाल चौक, चन्नापोरा, जादीबल, सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह विधानसभा सीट हैं. बडगाम जिले में बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चडूरा विधानसभा क्षेत्र हैं. गांदेरबल जिले में दो सीट कंगन (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट) और गांदेरबल हैं.

जम्मू संभाग में इन सीटों पर मतदान

जम्मू संभाग में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें रियासी जिले की गुलाबगढ़ (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, राजौरी जिले की कालाकोटे-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट), पुंछ जिले की बुद्धल (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट), थन्नामंडी (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट), सुरनकोट (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट), पुंछ हवेली और मेंढर (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट) सीट शामिल हैं.

239 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद

इस चरण के मतदान में 239 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं। उमर अब्दुल्ला दो सीटों – बडगाम और गांदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं.इस चरण में श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदेरबल में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments