Saturday, October 5, 2024
Homeखेल-हेल्थInd Vs Eng : टीम इंडिया की टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी...

Ind Vs Eng : टीम इंडिया की टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत,434 रनों से इंग्लैंड को हराया,ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने झटके 5 विकेट,मैच के दौरान बने कई रिकॉर्ड्स

राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीत हासिल की है,भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से मात दी है, यह टेस्ट इतिहास में रनों के अंतर से भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 बढ़त हासिल कर ली है.इस बड़ी जीत से टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा फायदा हुआ

Rajkot: India’s captain Rohit Sharma celebrates with Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah and others after winning the match on the fourth day of the third test cricket match between India and England, at the Niranjan Shah Stadium, in Rajkot, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_18_2024_000189B)

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतने पर भारत के पास सात मुकाबलों में 50 अंक हो गए हैं। भारत का अंक प्रतिशत 59.52 हो गया है। उसने 55 फीसदी अंक वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीछे छोड़ दिया। भारत अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

यहां आपको बता दें कि भारत की ओर से रखे गए 557 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 122 रन पर ढेर हो गई. राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्डतोड़ डबल सेंचुरी जड़ा जबकि शुभमन गिल 9 रन से शतक चूक गए. सरफराज खान ने भी तेजतर्रार पारी खेली. दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए.

Rajkot: India’s Yashasvi Jaiswal celebeates scoring 200 runs during the 4th day of the 3rd cricket Test match between India and England, at Niranjan Shah Stadium, in Rajkot, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_18_2024_000076B)

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरी पारी में 236 गेंदों पर 14 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 214 रन बनाए जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) 151 गेंदों पर 91 रन बनाकर आउट हुए. सरफराज खान 72 गेंदों पर नाबाद 68 रन जुटाए. पहली पारी में 445 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन पर घोषित की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए. पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने मेहमान इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट दिया था.

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई इंग्लैंड की दूसरी पारी

इंग्लैंड की टीम विशाल लक्ष्य के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. उसने 50 रन के कुल स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए. ओपनर जैक क्राउली 11 रन बनाकर आउट हुए वहीं पहली पारी में 153 रन बनाने वाले बेन डकेट दूसरी पारी में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ओली पोप ने 3 रन बनाए जबकि जो रूट 7 रन बनाकर आउट हुए. जॉनी बेयरस्टो का खराब फॉर्म दूसरी पारी में भी जारी रहा. बेयरस्टो को 4 के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कप्तान बेन स्टोक्स ने 15 रन का योगदान दिया. कुलदीप यादव ने रेहान अहमद को खाता भी नहीं खोल दिया. टॉम हार्टली 16 और जेम्स एंडरसन 1 रन पर नाबाद लौटे. मार्क वुड 33 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने 5 विकेट लिए जबकि कुलदीप ने 2 वहीं बुमराह और अश्विन के खाते में एक एक विकेट आए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments