ICC ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.यह टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर बांग्लादेश में खेला जाएगा. इस विश्व कप में 10 टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे, सभी 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है.हर ग्रुप में प्रत्येक टीम को 4-4 मैच खेलने होंगे.बांग्लादेश के 2 वेन्यू शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप के मैच खेले जाएंगें.
महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी.वहीं सेमीफाइनल मैच 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा.ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और क्वालीफायर 1 शामिल हैं, जिनके मैच सिलहट में होंगे.जबकि मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालीफायर 2 के बीच ग्रुप-बी मैच ढाका में खेले जाएंगे.
इन तारीखों पर होंगे भारत के मैच
भारत के सभी ग्रुप मैच सिलहट में खेले जाएंगे.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा घोषित नौवें महिला टी20 विश्व कप के कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी जबकि 6 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.भारतीय टीम तीसरा मैच 9 अक्टूबर को पहले क्वालीफायर से खेलेगी जिसका अभी फैसला नहीं हुआ है.टीम को अपना अंतिम ग्रुप मैच 13 अक्टूबर को 6 बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप
ग्रुप A: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, क्वालीफायर 1
ग्रुप B: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, क्वालीफायर 2
यहां देंखे सभी मैचों का शेड्यूल
3 अक्टूबर: इंग्लैंड Vs साउथ अफ्रीका, ढाका
3 अक्टूबर: बांग्लादेश Vs क्वालीफायर 2, ढाका
4 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया Vs क्वालीफायर 1, सिलहट
4 अक्टूबर: भारत Vs न्यूजीलैंड, सिलहट
5 अक्टूबर: साउथ अफ्रीका Vs वेस्टइंडीज, ढाका
5 अक्टूबर: बांग्लादेश Vs इंग्लैंड, ढाका
6 अक्टूबर: न्यूजीलैंड Vs क्वालीफायर 1, सिलहट
6 अक्टूबर: भारत Vs पाकिस्तान, सिलहट
7 अक्टूबर: वेस्टइंडीज Vs क्वालीफायर 2, ढाका
8 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तान, सिलहट
9 अक्टूबर: बांग्लादेश Vs वेस्टइंडीज, ढाका
9 अक्टूबर: भारत Vs क्वालीफायर 1, सिलहट
10 अक्टूबर: साउथ अफ्रीका Vs क्वालीफायर 2, ढाका
11 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड, सिलहट
11 अक्टूबर: पाकिस्तान Vsक्वालीफायर 1, सिलहट
12 अक्टूबर: इंग्लैंड Vs वेस्टइंडीज, ढाका
12 अक्टूबर: बांग्लादेश Vs साउथ अफ्रीका, ढाका
13 अक्टूबर: पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड, सिलहट
13 अक्टूबर: भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, सिलहट
14 अक्टूबर: इंग्लैंड Vs क्वालीफायर 2, ढाका
17 अक्टूबर: पहला सेमीफाइनल, सिलहट
18 अक्टूबर: दूसरा सेमीफाइनल, ढाका
20 अक्टूबर: फाइनल, ढाका