हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन(HPSC) की ओर से विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके तहत कुल 2424 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 7 अगस्त 2024 यानि आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
HPSC Recruitment 2024: आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं अप्लाई करने से पूर्व निर्धारित की गई योग्यता को ध्यान से पढ़ें.
HPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल श्रेणी के कैंडिडेट को 1000 रुपये फीस देनी होगी.आरक्षित श्रेणी और महिला के लिए आवेदन फीस 250 रुपये तय की गई है. पीएच (दिव्यांग) उम्मीदवारों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी.
HPSC Recruitment 2024: आयु सीमा
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्गों को एज लिमिट में छूट मिलेगी.
HPSC Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की हो.इसके अलावा अभ्यर्थियों ने 10वीं कक्षा तक हिन्दी/ संस्कृत की पढ़ाई की हो. यूजीसी नेट/SLET / SET एग्जाम पास होना भी जरूरी है.ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
HPSC Recruitment 2024 Notification
HPSC Recruitment 2024: कैसे होगा चयन
एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेट टेस्ट लेगा.स्क्रीनिंग टेस्ट कुल 100 अंकों के लिए होगा.यह परीक्षा 2 घंटे की होगी. वहीं सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 150 अंकों के लिए होगा,परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी. प्रश्न पत्र बाइलिंगुअल होंगे.