Sunday, January 26, 2025
Homeताजा खबरHimachal Politics :हिमाचल के निर्दलीय विधायकों का बड़ा बयान,'सुखविंदर सिंह सुक्खू की...

Himachal Politics :हिमाचल के निर्दलीय विधायकों का बड़ा बयान,’सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार नहीं बच पाएगी’,पढ़े आखिर ऐसा क्यों बोले निर्दलीय विधायक

शिमला, हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने वाले 2 निर्दलीय विधायकों ने कहा है कि निर्दलीय विधायकों एवं उनके परिवारों के व्यवसायों को निशाना बनाकर दबाव बनाने की रणनीति एक व्यर्थ कोशिश है और इससे सरकार नहीं बच पाएगी. दरअसल नालागढ़ से निर्दलीय विधायक के.एल. ठाकुर ने रविवार को पीटीआई से कहा,”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री इस स्तर तक गिर गए हैं और हिमाचल प्रदेश में इस तरह की राजनीति कभी नहीं देखी गई.”उन्होंने कहा,”मैं भाजपा का पूर्व विधायक रहा हूं और वर्षों से पार्टी से जुड़ा हूं.मैंने अपनी विचारधारा के अनुरूप वोट किया.”

इन निर्दलीय विधायकों ने की थी क्रॉस वोटिंग

निर्दलीय विधायक -के एल ठाकुर (नालागढ़), होशियार सिंह (देहरा) और आशीष शर्मा (हमीरपुर) उन 9 विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने राज्य में राज्यसभा की 1 सीट पर 27 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था.भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हराया.मुकाबला 34-34 मतों से बराबरी पर रहा था लेकिन उसके बाद महाजन को ‘ड्रॉ’ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया.यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका था जिसके पास 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 विधायक थे.राज्य में भाजपा के 25 विधायक हैं और 3 विधायक निर्दलीय हैं.

निर्दलीय विधायकों के बड़े आरोप

राज्य में निर्दलीय विधायकों ने आरोप लगाया है कि उनकी व्यावसायिक फर्म पर छापे मारे गए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले फूंके.उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस के बागी विधायक रवि ठाकुर द्वारा अपनी पार्टी के खिलाफ ‘क्रॉस वोटिंग’ करने के बाद उनके घर की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था.नालागढ़ से विधायक ने कहा कि निर्दलीय विधायकों और उनके परिवारों के कारोबारों को निशाना बनाकर दबाव डालने की रणनीति व्यर्थ है और इससे सरकार नहीं बचेगी.

हमने राज्य के हित में मतदान किया

देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने पीटीआई से कहा कि विधायकों के पुतले फूंककर और उनकी व्यावसायिक कंपनियों पर छापेमारी कर गलत मिसाल कायम की जा रही है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसा प्रतिशोधपूर्ण रवैया नहीं अपनाना चाहिए और बदले की भावना के तहत कार्रवाई करने से बचना चाहिए.”उन्होंने कहा, ‘‘मतदान करना हमारा अधिकार है और हमने राज्य के हित में मतदान किया है.”

”मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी काम नहीं हुआ

होशियार सिंह ने कांग्रेस सरकार के कदमों की निंदा की.उन्होंने कहा,”पिछले एक साल में मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी काम नहीं हुआ और पिछले 8 महीने से मैंने अर्द्धशासकीय (डीओ) नोट देना बंद कर दिया है.”बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद सदन में कुल विधायकों की संख्या 68 से घटकर 62 रह गई है.वहीं कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 से घटकर 34 हो गई है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments