Sunday, December 28, 2025
HomePush NotificationKhaleda Zia Health: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत बेहद...

Khaleda Zia Health: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक, आधी रात अस्पताल पहुंचे बेटे तारिक, डॉक्टरों ने कही ये बात

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. 80 वर्षीय जिया कई स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रही हैं और 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती हैं. 11 दिसंबर से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

Khaleda Zia Health: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उनके निजी चिकित्सक ने यह जानकारी दी. कई स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रही 80 वर्षीय खालिदा जिया 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उन्हें 11 दिसंबर को वेंटिलेटर पर रखा गया था.

डॉ. ए.जेड.एम. जाहिद ने शनिवार को मध्यरात्रि के बाद एवरकेयर अस्पताल के बाहर बिना पूर्व सूचना के आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह नहीं कहा जा सकता कि उनकी हालत में सुधार हुआ है. फिलहाल उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.’

खालिदा जिया के लिए प्रार्थना की अपील

समाचार पोर्टल बीडीन्यूज24डॉटकॉम की खबर के अनुसार, डॉ. जाहिद ने देशवासियों से खालिदा जिया के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की. उन्होंने कहा, ‘अगर अल्लाह की रहमत से वह इस नाजुक दौर से बाहर निकल जाती हैं, तो हमें कुछ सकारात्मक खबर सुनने को मिल सकती है.’

खालिदा जिया के इलाज में जुटे स्थानीय और विदेशी चिकित्सक

पार्टी सदस्यों के मुताबिक, खालिदा जिया के बेटे एवं BNP के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने अस्पताल में 2 घंटे से अधिक समय बिताया और आधी रात के आसपास रवाना हुए. स्थानीय और विदेशी दोनों चिकित्सक उनकी देखभाल में लगे हैं. उनकी बहू डॉ. जुबैदा रहमान भी उपचार प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं.

BNP ने पहले संकेत दिया था कि वह खालिदा जिया को उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए विदेश ले जाना चाहती है. हालांकि, उनकी वर्तमान शारीरिक स्थिति हवाई यात्रा की अनुमति नहीं देती, इसलिए उनका इलाज फिलहाल देश में ही जारी है.

ये भी पढ़ें: New Year 2026: नये साल के स्वागत के लिए तैयार Goa, 5 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद, किए ये विशेष इंतजाम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular