Sunday, July 13, 2025
HomePush NotificationED Raid: प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ED की छापेमारी, ...

ED Raid: प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ED की छापेमारी, कार्रवाई पर पूर्व मंत्री बोले- ‘मैं न आज डरा हूं, न कल डरूंगा’

Pratap Singh Khachariyawas On ED Raid: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर ईडी के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा- वह न कभी डरे हैं, न डरेंगे। उनके खिलाफ कोई मामला नहीं चल रहा और न ही उन्हें कोई नोटिस मिला है।

ED Raid On Pratap Singh Khachariyawas: गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइंस स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED)की टीम ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक ED की टीम सुबह-सुबह पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. प्रताप सिंह अपने बड़े भाई करण सिंह खाचरियावास के साथ इसी आवास में रहते हैं. वहीं कार्रवाई पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार को ED के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए. मैं न आज डरा हूं, न कल डरुंगा.

‘प्रताप सिंह खाचरियावास न आज डरा है, न कल डरेगा’

ईडी की छापेमारी पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज वे जांच करने आए हैं, सर्च करने आए हैं. इनका सहयोग करेंगे. ED अपना काम करेगी और हम अपना काम करेंगे. मैं मानता हूं कि भाजपा सरकार को ED के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रताप सिंह खाचरियावास न आज डरा है, न कल डरेगा. मुझे इन सरकारों का इलाज करना आता है. ED भेज दें, आयकर विभाग भेज दें. कुछ भी भेज दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं उसे डरना चाहिए. भाजपा सरकार भ्रष्टाचार कर रही है. मुझे या मेरे परिवार को ED ने कोई नोटिस नहीं दिया है. हमारे ऊपर ED का कोई मामला नहीं चल रहा.”

राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा: प्रताप सिंह खाचरियावास

आवास पर ED की छापेमारी पर कांग्रेस नेता ने कहा, “सरकारें बदलती रहती हैं, जमाना बदलेगा. जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा. इसका अंदाजा लगा लो. आपने (भाजपा ने) ये कार्रवाई शुरू की है, हम भी भाजपा के लोगों के खिलाफ यही करेंगे.”

किस मामले में हो रही कार्रवाई ?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने यह छापेमारी चिटफंड मामले में की है. यह पचास करोड़ के निवेश से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. जिसमें पूर्व मंत्री प्रताप सिंह की भूमिका भी बताई जा रही है. इस संबंध में प्रताप सिंह को पहले भी ED का समन मिल चुका है.

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir के पुंछ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular