जम्मू,जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के एक सदस्य और स्थानीय लोगों ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया. तस्करी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 8.50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.वीडीसी सदस्य मकरी गांव से है.मकरी गांव, राजौरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली (एआईओएस) के आगे पड़ता है.
गांववालों से हुई झड़प
पुलिस ने एक बयान में बताया कि वीडीसी सदस्य ने गांव में 4 लोगों को एक बैग ले जाते हुए और संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखकर शोर मचाया.बयान के मुताबिक, तभी गांव के अन्य निवासी वहां पहुंचे और तस्करों व गांववालों के बीच झड़प हो गई. बयान में बताया गया कि संदिग्धों की पहचान नवीन कुमार, सुखविंदर, दविंदर उर्फ मुन्ना और शुभम के रूप में हुई है, जो मकरी गांव के रहने वाले हैं.
58 करोड़ की हेरोइन पकड़ी
बयान के मुताबिक, लगभग 8.5 किलोग्राम वजन वाली हेरोइन की खेप को जब्त कर लिया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 58 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. नौशेरा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है.पुलिस की टीम ने 4 आरोपियों में से 3 को पकड़ लिया है.