नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 11 विमानों का सोमवार को मार्ग परिवर्तित किया जबकि कई विमानों का देरी से आवागमन हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण दृश्यता कम हुई जिसके चलते विमान परिचालन पर इसका असर पड़ा.
स्पाइस जेट और इंडिगो ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
स्पाइसजेट’ ने सोमवार तड़के ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण प्रस्थान/आगमन करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. वहीं ‘इंडिगो’ ने रविवार देर रात एक पोस्ट में कहा, ‘धुंध के कारण दिल्ली में दृश्यता प्रभावित हो रही है जिसके कारण यातायात की रफ्तार धीमी हो सकती है और विमानों के परिचालन में देरी हो सकती है.”
10 विमान जयपुर और 1 फ्लाइट देहरादून डायवर्ट
अधिकारी ने बताया कि 11 विमानों में से 10 को जयपुर और एक को देहरादून की ओर मोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि कुछ विमान चालकों को ‘सीएटी-3’ परिचालन के लिए प्रशिक्षण नहीं मिला था, जिसके कारण उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा. ‘सीएटी-3’ से प्रशिक्षित विमान चालकों को बहुत कम दृश्यता की स्थिति में विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति होती है.
दिल्ली एयरपोर्ट से रोज 1400 विमानों की होती है आवाजाही
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने ‘एक्स’ पर सोमवार को तड़के एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता है. वर्तमान में सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है.” बता दें कि डीआईएएल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है. यहां से प्रतिदिन लगभग 1,400 विमानों की आवाजाही होती है. इसने यात्रियों को उड़ान संबंधी अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करने की भी सलाह दी.