Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में राष्ट्रीय राजधानी के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात परिवर्तन और प्रतिबंधों के संबंध में एक परामर्श जारी किया है. परामर्श में कहा गया कि यह समारोह गुरुवार को होगा. इसके अनुसार, रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी शामिल होंगे. बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की भी उम्मीद है.
इन जगहों पर रूट रहेगा डायवर्ट
परामर्श में कहा गया है कि इस आयोजन के दौरान कुछ रास्तों पर गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा और यातायात प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. एडवाइजरी के अनुसार सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भभूति मार्ग – डीडीयू मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान के आसपास से यातायात का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.
यातायात संबंधी पाबंदियां रहेंगी लागू
गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में यातायात संबंधी पाबंदियां लागू की जा सकती हैं.
सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का निर्देश
परामर्श में कहा गया है कि लोगों को भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें. यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करने से बचें. अगर कोई असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. सलाह में कहा गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की तरफ वाली सड़क का इस्तेमाल करें और अजमेरी गेट की तरफ जाने से बचें.
उल्लेखनीय है कि BJP ने 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीट जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है और 27 बरस बाद वह दिल्ली की सत्ता में लौटी है.