Monday, September 15, 2025
HomePush NotificationEmmy Awards 2025 Winners: एमी अवॉर्ड में ‘द स्टूडियो’ ने रचा इतिहास,...

Emmy Awards 2025 Winners: एमी अवॉर्ड में ‘द स्टूडियो’ ने रचा इतिहास, बनी सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने वाली कॉमेडी वेब सीरीज

Emmy Awards 2025 में कॉमेडी वेब सीरीज ‘द स्टूडियो’ ने इतिहास रचते हुए 12 अवॉर्ड जीतकर एक सीजन में सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाली सीरीज बनी। इसने ‘द बियर’ का 11 अवॉर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। अभिनय, निर्देशन और लेखन सहित कई श्रेणियों में जीत हासिल की।

Emmy Awards 2025 Winners: कॉमेडी वेब सीरीज ‘द स्टूडियो’ ने रविवार को ‘एमी अवॉर्ड्स’ में कुल 12 पुरस्कार अपने नाम कर एक सीजन में सबसे अधिक पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड बना लिया. कॉमेडी अभिनय, निर्देशन और लेखन में जीत हासिल करके सेठ रोगन की ‘एप्पल टीवी प्लस’ सीरीज ‘द स्टूडियो’ ने ‘द बियर’ का पिछले साल 11 पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

मैंने जिंदगी में कभी कुछ नहीं जीता था: सेठ रोगन

सेठ रोगन ने कहा, ‘जब एक के बाद एक पुरस्कार के लिए नाम लिया जा रहा था, तो मुझे इस पर यकीन ही नहीं हुआ. मैंने जिंदगी में कभी कुछ नहीं जीता था. रोगन ने निर्देशन की श्रेणी में पुरस्कार अपने सबसे पुराने सहयोगी और ‘द स्टूडियो’ के सह-निर्माता इवान गोल्डबर्ग के साथ साझा किया.

ब्रिट लॉवर को ‘सेवरन्स’ के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

ब्रिट लॉवर और ट्रैमल टिलमैन ने ‘सेवरन्स’ के लिए ट्रॉफी जीती. लॉवर को इस सीरीज में बेहतरीन अभिनेत्री का पुरस्कार मिला और टिलमैन को बेहतरीन सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला. जीन स्मार्ट ने ‘हैक्स’ के लिए कॉमेडी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. यह लगातार चौथी बार है जब उन्होंने इस श्रेणी में पुरस्कार जीता है.

हेना एनबिंडर कॉमेडी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता

उनकी सह-कलाकार हेना एनबिंडर ने कॉमेडी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. जीत के बाद एनबिंडर ने अपने भाषण के अंत में अमेरिका की इमिग्रेशन एवं सीमा शुल्क एजेंसी की आलोचना की और कहा, ‘फिलिस्तीन को मुक्त करो.’

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से क्यों नहीं मिलाया, जीत के बाद खुद बताई वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular