Monday, November 10, 2025
HomeNational Newsसीएम मोहन चरण माझी ने ओडिशा में नए बंदरगाह, जहाज निर्माण परियोजना...

सीएम मोहन चरण माझी ने ओडिशा में नए बंदरगाह, जहाज निर्माण परियोजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गंजम जिले के बाहुदा में 21,500 करोड़ रुपये की लागत से नया बंदरगाह और पारादीप के पास 24,700 करोड़ रुपये की लागत से जहाज निर्माण व मरम्मत केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। पुरी में विश्व स्तरीय क्रूज टर्मिनल भी बनेगा। इन परियोजनाओं से व्यापार, पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

पारादीप। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को गंजम जिले के बाहुदा में एक नया बंदरगाह और पारादीप के पास महानदी के मुहाने पर एक जहाज निर्माण और मरम्मत केंद्र स्थापित करने की योजना की घोषणा की, जिसका कुल निवेश 46,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा। माझी ने पारादीप बंदरगाह के स्थापना दिवस और बंदरगाह शहर में ‘बोइता बंदना उत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने पुरी में एक विश्व स्तरीय क्रूज टर्मिनल स्थापित करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण संयुक्त रूप से गंजम जिले के बाहुदा में 21,500 करोड़ रुपये के निवेश से एक बड़े बंदरगाह के निर्माण की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, इसी तरह, पारादीप के पास महानदी के मुहाने पर 24,700 करोड़ रुपये के निवेश से एक जहाज निर्माण और मरम्मत केंद्र स्थापित किया जाएगा, जबकि पुरी में एक विश्व स्तरीय क्रूज टर्मिनल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य के व्यापार, पर्यटन और उद्योग के प्रमुख क्षेत्रों को एक नई दिशा प्रदान करेंगी।

राज्य के आर्थिक विकास में पारादीप बंदरगाह की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए माझी ने कहा कि इस सुविधा को भारत के सर्वश्रेष्ठ बड़े बंदरगाह के रूप में मान्यता दी गई है। उन्होंने कहा कि बंदरगाह की माल ढुलाई क्षमता, जो वर्ष 2015 में 7.1 करोड़ टन थी, वह 2025 तक बढ़ाकर 15 करोड़ टन कर दी गई है।पारादीप बंदरगाह को आधुनिक ओडिशा की प्रगति का प्रवेश द्वार बताते हुए, उन्होंने कहा कि इसे ‘मैरीटाइम इंडिया विजन 2030’ के अनुसार, 30 करोड़ टन और ‘विकसित भारत 2047’ योजना के अनुसार 50 करोड़ टन तक की वार्षिक माल ढुलाई क्षमता वाली एक विशाल सुविधा के रूप में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ‘सागरमाला, गति शक्ति और राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति’ योजना के समन्वय से ओडिशा में बंदरगाह-आधारित अर्थव्यवस्था विकसित हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समुद्री क्षेत्रों में तटीय आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने के प्रयास कर रही है। बाद में, मुख्यमंत्री ने पारादीप में मेफेयर होटल्स एंड रिजॉर्ट्स का उद्घाटन किया, जिसमें 140 कमरे, तीन विशिष्ट रेस्तरां और 16,000 वर्ग फुट का आयोजन स्थल है। मंगलवार को पारादीप में कलिंग बाली यात्रा उत्सव में भाग लेते हुए, माझी ने घोषणा की थी कि बंदरगाह शहर में एक नया हवाई अड्डा होगा और यह हरित हाइड्रोजन का केंद्र भी बनेगा।

पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण के चेयरमैन पी एल हरंधा ने कहा, ‘‘पिछले चार वर्षों से, पारादीप बंदरगाह ने लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और पिछले 50 वर्षों की सफलताओं को पार किया है। व्यावसायिक प्रथाओं में सुधार, कौशल विकास और कर्मचारियों के समर्पण के कारण, बंदरगाह ने देश का नंबर एक बंदरगाह बनने का गौरव प्राप्त किया है।’’

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular