Thursday, January 1, 2026
HomePush NotificationT20 World Cup 2026 के ऑस्ट्रेलिया ने किया 15 खिलाड़ियों का चयन,...

T20 World Cup 2026 के ऑस्ट्रेलिया ने किया 15 खिलाड़ियों का चयन, स्पिनर्स पर जताया भरोसा, इन दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी

Australia Squad,T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है, जिसकी कप्तानी मिशेल मार्श करेंगे। पैट कमिंस, कूपर कॉनोली और कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है। भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों को देखते हुए टीम में तीन स्पिनरों को शामिल किया गया है। चयन समिति के अनुसार यह प्रोविजनल स्क्वाड है, जिसमें जरूरत पड़ने पर बदलाव संभव है।

Australia Squad,T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान मिशेल मार्श को सौंपी गई है, पैट कमिंस, कूपर कॉनोली और कैमरन ग्रीन की टीम में वापसी हुई है. भारत और श्रीलंका की टर्निंग पिचों के लिए टीम में तीन स्पिनरों, एडम जैंपा, कूपर कॉनोली और मैथ्यू कुहनेमन को शामिल किया है, जबकि ग्लैन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट को आलराउंडर के रूप में मौका दिया है.

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बताया कि टीम का चयन भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया गया है। उनके मुताबिक, चयनित स्क्वाड में ऐसे खिलाड़ियों का संतुलन बनाया गया है जो दोनों देशों की अलग-अलग पिच और हालात में प्रभावी प्रदर्शन करने में सक्षम हों। बेली ने कहा कि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और उम्मीद है कि वे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फिलहाल एक प्रोविजनल स्क्वाड है, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर बदलाव संभव है।

जेवियर बार्टलेट टीम में शामिल

मिचेल स्टार्क के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने और स्पेंसर जॉनसन के चोटिल होने के कारण इस बार टीम में कोई भी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज शामिल नहीं किया गया है। तेज गेंदबाजी विभाग में चयनकर्ताओं ने बेन ड्वार्शुइस की जगह दाएं हाथ के गेंदबाज जेवियर बार्टलेट पर भरोसा जताया है.

खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई चिंता

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर है. पैट कमिंस पीठ की चोट से परेशान हैं और उनकी उपलब्धता का फैसला इस महीने के आखिर में होने वाली स्कैन रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा. वहीं बिग बैश लीग के दौरान टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जबकि जोश हेजलवुड एड़ी में दर्द के चलते एशेज सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे.

ऑस्ट्रेलिया की प्रोविजनल टीम

मिचेल मार्श(कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा.

ये भी पढ़ें: Kailash Vijayvargiya: इंदौर में दूषित पानी से मौतों के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने खोया आपा, विवाद बढ़ा तो मांगी माफी, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग



Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular