Saturday, December 7, 2024
Homeताजा खबरElection Result Live: महाराष्ट्र में कौन बनेगा सीएम ?, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस...

Election Result Live: महाराष्ट्र में कौन बनेगा सीएम ?, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया जवाब, झारखंड में हेमंत सोरेने सरकार की वापसी

Election Result Live: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार तथा महायुति के नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

Election Result Live: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे. फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है.”

Election Result Live: विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने हमें अप्रत्याशित जीत दिलाई है. इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं.

Election Result Live: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “महायुति के पक्ष में जनता ने भर-भर के वोट दिया है और हमें 200+ सीटें मिली हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है मैं महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं.

Election Result Live: रुझानों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा से NCP उम्मीदवार अजीत पवार बढ़त बनाए हुए हैं.

Election Result Live: गृहमंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी.

Election Result Live: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों को मैं धन्यवाद करता हूं.

Election Result Live: गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने नतीजों पर कहा, ‘मतगणना अभी भी जारी है. जब हम लोगों ने इतना इंतजार कर ही लिया है तो कुछ घंटों का और इंतजार कर लेना चाहिए.

Election Result Live: महाराष्ट्र: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा से NCP उम्मीदवार अजीत पवार 15,382 वोटों से आगे चल रहे हैं. जिसके मद्देनजर उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े. महायुति ने राज्य में 145 सीटों (बीजेपी 118, शिवसेना 56, एनसीपी 37) के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.

Election Result Live: झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, वर्तमान में 81 सीटों में से 51 पर आगे चल रही है.

Election Result Live: परिणाम के शुरुआती रुझानों में महायुति की बढ़त पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “यह महाराष्ट्र की जनता का फ़ैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है.”

Election Result Live: महायुति ने राज्य में 145 सीटों का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. (भाजपा 118, शिवसेना 56, NCP 37) महाविकास अघाड़ी 52 सीटों पर आगे चल रही है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1860188055447175270

Election Result Live: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान के अनुसार महायुति 99 सीटों (बीजेपी 50, शिवसेना 27, एनसीपी 22) पर आगे है. महा विकास अघाड़ी 39 सीटों (एनसीपी-एससीपी 14, कांग्रेस 13, शिवसेना (यूबीटी) 12) पर आगे चल रही है. अन्य और निर्दलीय 13 पर आगे चल रही है.

Election Result Live: झारखंड में चुनाव आयोग द्वारा प्रारंभिक रुझान के अनुसार: महागठबंधन (43) ने 40 का आंकड़ा पार कर लिया है (JMM 24, कांग्रेस 11, RJD 6, CPI(ML) (L) 2),NDA गठबंधन 26 सीटों पर आगे चल रहा है (भाजपा 24, AJSUP 1, JDU 1)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments