Thursday, April 24, 2025
HomeUser Interest Categoryमनोरंजनअनंत-राधिका के संगीत में 'दिवानगी-दिवानगी' पर अंबानी फैमिली ने साथ किया डांस,...

अनंत-राधिका के संगीत में ‘दिवानगी-दिवानगी’ पर अंबानी फैमिली ने साथ किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल

12 जुलाई को अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बेटे की शादी को खास बनाने के लिए अंबानी परिवार ने शुक्रवार शाम मुंबई में संगीत समारोह का आयोजन किया। इस मौके को अंबानी परिवार ने अपने एक डांस से बेहद खास बना दिया। मुकेश अंबानी ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘दीवानगी दीवानगी’ पर अपने पूरे परिवार के साथ डांस किया।

नीता अंबानी ने ‘दीवानगी दीवानगी’ पर डांस करते हुए अपने भरतनाट्यम मूव्स की भी झलक दी और अपने बच्चों के साथ दिल खोलकर डांस कर खूब तालियां बटोरीं। उन्होंने इस मौके पर गुलाबी रंग का लहंगा कैरी किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं। जबकि, मुकेश अंबानी नेवी ब्लू कुर्ता पायजामा और मैचिंग जैकेट में हैंडसम लग रहे थे।

डांस वीडियो हो रहा है वायरल

अंबानी फैमिली के डांस परफॉर्मेंस के वीडियो में स्टेज पर सबसे पहले आकाश अंबानी और आनंद पिरामल दिखाई देते हैं, फिर बॉलीवुड स्टाइल में ईशा अंबानी एंट्री लेती हैं। स्टेज पर थिरकतीं श्लोका के बाद नीता अंबानी आती हैं। नीता के बाद मुकेश अंबानी की फिल्मी स्टाइल में एंट्री होती हैं और इसपर बाकी सभी तालियां बजाते हैं। आखिरी में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री होती है और फिर पूरी अंबानी फैमिली शाहरुख खान के गाने ‘दीवानगी-दीवानगी’ पर साथ में डांस करते हैं। परिवार का बॉन्डिंग देख अब सोशल मीडिया यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments