Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 90

Rajasthan News: महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई, 3 की मौत, 2 घायल, जयपुर मुंबई हाईवे पर हादसा

Rajasthan Accident News: महाकुंभ में भाग लेने वाले 57 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से टकरा गई, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर लौट रहे थे.

बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर

सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) हरिराज सिंह ने बताया कि बस ने सुबह करीब 6.30 बजे कोटा जिले के करोदिया गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान मध्य प्रदेश के मूल निवासी किशोरीलाल (60), उनकी पत्नी कैलाशीबाई (54) और अशोक के रूप में की गई है. दो अन्य लोग घायल हो गए जिनकी पहचान चमनलाल और पार्वती के रूप में की गई है. अन्य यात्री सुरक्षित हैं.

चालक को झपकी आने के कारण हादसा

एएसआई ने बताया कि संदेह है कि वाहन चलाते समय चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Parliament Budget Session: लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने जताई नाराजगी, बोले-यह अच्छी परंपरा नहीं. आप सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं’

Parliament Budget Session: कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडानी समूह से संबंधित एक खबर को लेकर गुरुवार को लोकसभा में हगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के लगभग 5 मिनट बाद अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया और जलशक्ति मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए.

आप सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं: ओम बिरला

बिरला ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और कार्यवाही चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा, ”आप प्रश्नकाल के दौरान नियोजित तरीके से गतिरोध करते हैं, यह अच्छी परंपरा नहीं है. आप (कांग्रेस) ने इतने साल शासन किया है. आप सदन में व्यवधान पैदा करना करते हैं.”

बिरला का कहना था, ”मैंने कहा है कि दोपहर 12 बजे विषय को रखने देंगे, लेकिन आप चर्चा नहीं चाहते. आप महत्वपूर्ण विषयों को सदन में नहीं लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ”प्रश्नकाल में सरकार की जवाबदेही तय होती है. यह सबसे महत्वपूर्ण समय होता है. आप सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं.” हंगामा नहीं थमने पर बिरला ने सदन की कार्यवाही सुबह करीब 11 बजकर 5 मिनट पर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

इस खबर को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा

विपक्षी सदस्यों ने जिस खबर को लेकर हंगामा किया, उसमें दावा किया गया है कि सरकार ने गुजरात में अडानी समूह के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के लिए मार्ग प्रशस्त करने के मकसद से पाकिस्तान सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल में ढील दी है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने इस कारोबारी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला है. अडानी समूह की ओर से इस आरोप पर फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Parliament Budget Session: राज्यसभा में वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश, विपक्ष का भारी हंगामा

Parliament Budget Session: राज्यसभा में गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक संबंधी संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश की गई, जिसके बाद विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्यवाही 11 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि अब कार्यवाही फिर से शुरू हो चुकी है.

रिपोर्ट पेश होते ही विपक्ष ने किया हंगामा

सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद भाजपा की मेधा विश्राम कुलकर्णी ने समिति की रिपोर्ट सदन में पेश की. रिपोर्ट पेश होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और वामपंथी दल सहित कुछ अन्य दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे सदस्य आसन के निकट आ गए और नारेबाजी करने लगे

हंगामे के बीच ही सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह राष्ट्रपति का एक संदेश सदन में पेश करना चाहते हैं. उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और सदन में व्यवस्था बनाने की अपील की. हालांकि, इसके बावजूद हंगामा जारी रहा. नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कुछ कहना चाहते थे लेकिन सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी.

सभापति धनखड़ ने कही ये बात

धनखड़ ने कहा कि भारत की प्रथम नागरिक और राष्ट्रपति पद पर आसीन पहली आदिवासी महिला का संदेश है यह और इसे सदन में पेश न होने देना उनका अपमान होगा. उन्होंने कहा, ”मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगा.” धनखड़ ने हंगामा कर रहे सदस्यों से व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और उन्हें कार्रवाई की चेतावनी भी दी. हंगामा जारी रहते देख उन्होंने 11 बजकर 09 मिनट पर सदन की कार्यवाही 11 बजकर 20 मिनट तक स्थगित कर दी.

PAK Vs SA: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में बनाई जगह, सलमान और रिजवान ने जड़े शतक

Pakistan Vs South Africa ODI: कप्तान मोहम्मद रिजवान और उप कप्तान सलमान अली आगा के शतक से पाकिस्तान ने चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत से एक हफ्ते पहले अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सबसे बड़ी जीत 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की थी जब उसने 349 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था.

पाकिस्तान को मिला था 353 रना का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका के 353 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सलमान (134 रन, 103 गेंद)और रिजवान (नाबाद 122, 128 गेंद) के शतक की बदौलत 49 ओवर में 4 विकेट पर 355 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलमान ने अपने पहले एकदिवसीय शतक के दौरान 16 चौके और दो छक्के मारे जबकि रिजवान ने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े.

दूसरी बार 300 रन सेज्यादा रन बनाने के बाद मिली हार

दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले हेनरिक क्लासेन (87), मैथ्यू ब्रीट्जके (83) और कप्तान तेम्बा बावुमा (82) के अर्धशतक से 5 विकेट पर 352 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. यह तीन दिन में दूसरा मौका है जब दक्षिण अफ्रीका को 300 रन से अधिक का स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. टीम सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 304 रन के स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही थी. फाइनल शुक्रवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

Lucknow में शादी समारोह में तेंदुआ घुसने से हड़कंप, दूल्हा दुल्हन ने भागकर बचाई अपनी जान, देखें Video

Lucknow Leopard News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके में एक विवाह समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ वहां घुस आया और दूल्हा-दुल्हन घंटों अपनी अपनी कार में फंसे रहे, आखिरकार वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया.

विवाह स्थल पर तेंदुए के घुसने से मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना बुधवार रात को बुद्धेश्वर रिंग रोड इलाके में एक ‘विवाह भवन’ में हुई, जहां तेंदुआ घुस आया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और मेहमान अपनी जान बचाने के लिए भागे. यहां तक कि विवाह भवन में मौजूद दूल्हा-दुल्हन को भी जान बचाने के लिए अपनी कार की ओर भागना पड़ा. बाद में वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वन अधिकारी मुकद्दर अली तेंदुए के हमले में घायल हो गए, उनके हाथ में चोटें आईं. वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रात करीब दो बजे तेंदुए को ट्रैंकुलाइज किया गया, जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका. एक मेहमान ने बताया कि तेंदुए के पकड़े जाने तक दोनों पक्षों के परिवार अपने वाहनों में बैठे रहे.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में भ्रष्टाचार के कारण हुआ है, जिसके कारण जंगलों में मानव अतिक्रमण बढ़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान ढूंढ नहीं पाई थी कि उसके सामने अब एक और चुनौती आ गई है और वो है प्रदेश की राजधानी में ‘तेंदुए’ का हमला.”

उन्होंने कहा, ”लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक रूप ये भी है कि जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर शहरों की तरफ आने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे आम जनमानस का जीवन खतरे में पड़ गया है.” उन्होंने पूछा कि इस मामले में कोई कार्रवाई होगी या सरकार ये कहकर इस घटना पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं ‘ओवरसाइज बिल्ला’ था या फिर हो सकता है तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ कहकर मामला रफा-दफा कर दिया जाए.

Stock Market Today: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, Sensex 214 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,115 पर, इन स्टॉक्स में रही तेजी

Share Market Update: घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक चढ़कर 76,385.16 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 69.8 अंक की बढ़त के साथ 23,115.05 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

टेक महिंद्रा, टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा जबकि जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,969.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

PM Modi Us Visit: प्रधानमंत्री मोदी का वॉशिंगटन में शानदार स्वागत, तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका के राष्ट्रपति के अतिथि गृह ‘ब्लेयर हाउस’ पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार को शाम करीब 5.30 बजे (भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 4 बजे) अमेरिकी की राजधानी पहुंचे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

‘ब्लेयर हाउस’ में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. मोदी ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरेंगे. कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ‘ब्लेयर हाउस’ में एकत्र हुए. उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ”ठंड के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत. भारतीय प्रवासियों ने ठंड के बावजूद वॉशिंगटन डीसी में मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.”

शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप चौथे विदेशी नेता की कर रहे मेजबानी

प्रधानमंत्री मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं जिनकी ट्रंप पिछले महीने हुए अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेजबानी कर रहे हैं. ‘व्हाइट हाउस’में ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के एक महीने से भी कम समय के भीतर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी की है.

पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. दोनों नेताओं की यह बातचीत आतंकवाद और उभरते खतरों से निपटने में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही.

ट्रंप के साथ आज करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

मोदी और ट्रंप गुरुवार को ‘व्हाइट हाउस’ में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ”दोनों देश अपने लोगों के लाभ और हमारी धरती के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.”

मोदी ने हिंदू-अमेरिकी गबार्ड को देश की शीर्ष खुफिया अधिकारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी. राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में गबार्ड की नियुक्ति को बुधवार को मंजूरी मिली थी. मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. उनकी नियुक्ति के लिए उन्हें बधाई दी. भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं.”

तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा कि मोदी और गबार्ड के बीच चर्चा आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर भी केंद्रित रही. पोस्ट में कहा गया, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ एक सार्थक बैठक की. चर्चा आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही.’’

गौरतलब है कि मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार शाम को अमेरिका की राजधानी पहुंचे. उन्होंने फ्रांस में देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता की थी.

IND Vs ENG 3rd ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 357 रन का लक्ष्य, शुभमन गिल ने जड़ा शतक, विराट-श्रेयस ने भी लगाई फिफ्टी

IND Vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 357 रन का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शानदार 112 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी का संकेत दिया. श्रेयस अय्यर ने भी 78 रन की पारी खेली.

आदिल रशीद रहे सबसे सफल गेंदबाज

इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद सबसे सफल गेंदबाज रहें. रशीद ने 64 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मार्क वुड ने 2 विकेट लिए. जबकि साकिब महमूद, गस अटकींसन और जो रूट को 1-1 विकेट मिले.

विराट कोहली ने भी लगाई फिफ्टी

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया की पारी की शुरुआत की. लेकिन रोहित 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. गिल और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद आदिल रशीद ने कोहली को आउट कर दिया. विराट कोहली ने 55 गेंद पर 52 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया.

PM Modi France Visit: PM मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत के नए वाणिज्य दूतावास का किया उद्घाटन, जानें क्यों है ये महत्वपूर्ण

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को संयुक्त रूप से मार्से शहर में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर फिलहाल फ्रांस के दौरे पर हैं. इस मौके पर मौजूद भीड़ ने पूरे उत्साह के साथ खुशी जताई. इनमें से कई लोग भारत और फ्रांस दोनों के राष्ट्रीय ध्वज लेकर आए थे.

दूतावास से होगा क्या फायदा ?

मार्से में भारत के नए वाणिज्य दूतावास को बेहद महत्वपूर्ण है. बता दें कि भारत ने इस दूतावास को खोलने की घोषणा 2023 में पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान की थी. यह दूतावास दक्षिणी फ्रांस में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय को सेवाएं प्रदान करेगा. इससे लोगों को पेरिस जाकर कांसुलर कार्य करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

माजारग्वेज कब्रिस्तान का भी किया दौरा

वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन से पहले, मोदी और मैक्रों ने ऐतिहासिक माजारग्वेज कब्रिस्तान का दौरा किया और पहले विश्व युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. बाद में, दोनों नेताओं ने भीड़ में मौजूद कुछ लोगों से बातचीत भी की.

Champions Trophy 2025: टीम के चयन में लिया जोखिम क्या आएगा भारत के काम ? जानें क्या कहता है दुबई का रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025: कोच गौतम गंभीर का फलसफा रहा है कि जितना अधिक जोखिम , उतना ही अच्छा फल लेकिन चोट के कारण करिश्माई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद क्या यह रणनीति भारत के लिये कारगर साबित होगी ? इस सवाल का जवाब सीधा नहीं है चूंकि अंतिम 15 को चुनते समय काफी जोखिम लिया गया. दुबई जाने वाली टीम में 5 स्पिनर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती होंगे.

दुबई के मैदान पर तेज गेंदबाज रहे ज्यादा कामयाब

बुमराह की जगह हर्षित राणा ने ली है जबकि अधिक अनुभवी मोहम्मद सिराज को युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और हरफनमौला शिवम दुबे के साथ रिजर्व में रखा गया है जो टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे. भारत के मैच दुबई में होने हैं जहां आम तौर पर वनडे क्रिकेट में तेज गेंदबाजों को अधिक कामयाबी मिली है. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर 2009 के बाद से 58 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें तेज गेंदबाजों को 5 से कम की इकॉनामी दर से 466 विकेट मिले हैं. स्पिनरों को 334 विकेट मिले हैं और उनकी किफायत दर 4 . 2 रही है.

दुबई में पिच से गेंदबाजों को मिलती है अधिक मदद

एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा,”दुबई में पिच से गेंदबाजों को शारजाह की तुलना में अधिक मदद मिलती है. तेज गेंदबाजों को यहां कामयाबी मिलती रही है जिसकी वजह से पाकिस्तान ने टीम में अधिक तेज गेंदबाज चुने हैं हालांकि उन्हें यहां ज्यादा मैच नहीं खेलने हैं.”

5 स्पिनरों के साथ उतरने की रणनीति कितनी होगी कारगर ?

पांच स्पिनरों को लेकर जाने की रणनीति भी समझ से परे हैं हालांकि चक्रवर्ती को उनके शानदार फॉर्म के कारण चुना गया. वह इसी मैदान पर हालांकि टी20 विश्व कप 2021 में नाकाम रहे थे. चैम्पियंस ट्रॉफी में लीग चरण में भारत को बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से खेलना है और इनमें से कोई चक्रवर्ती को पहले नहीं खेला है. जडेजा और अक्षर का खेलना लगभग तय है और चक्रवर्ती के खेलने पर कुलदीप को बाहर रहना पड़ सकता है.

सिराज को रखा गया बाहर

बुमराह के बाहर होने पर सिराज की जगह राणा को चुनने का कारण भी समझ से परे है जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे टूर्नामेंटों में आक्रामकता की जगह अनुभव काम आता है. कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि पुरानी गेंद से उतने प्रभावी नहीं होने के कारण सिराज को बाहर रखा गया. राणा ने टी20 में पदार्पण करके छठे गेंदबाज के तौर पर 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वनडे में उन्होंने मैच के 3 चरणों में 3 स्पैल डाले .

जायसवाल को बाहर रखने की भी वजह स्पष्ट नहीं

जायसवाल को बाहर रखने की भी वजह स्पष्ट नहीं है. क्या किसी स्पिनर को जगह देने के लिए एक सलामी बल्लेबाज को बाहर किया गया. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में पहले वनडे में जायसवाल और श्रेयस अय्यर को साथ में उतारना मुश्किल था लेकिन विराट कोहली की चोट की वजह से परेशानी नहीं हुई. कोहली के वापस आने के बाद जायसवाल दूसरे मैच से बाहर हो गए.

रोहित के फॉर्म में लौटने से टीम प्रबंधन ने ली राहत की सांस

रोहित के शतक के साथ फॉर्म में लौटने से भारतीय टीम प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. कोहली से फॉर्म में लौटने की उम्मीद है लेकिन उन पर ज्यादा दबाव नहीं डाला जाएगा. फिटनेस से जूझने वाले हार्दिक पंड्या पर भी जोखिम लिया गया है जो मोहम्मद शमी और अर्शदीप या राणा के साथ तीसरे स्पिनर हो सकते हैं .

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ