Wednesday, February 5, 2025
Home Blog Page 726

सबसे ज्यादा छुट्टियां होती है इस देश में

सबसे ज्यादा छुट्टियां नेपाल में होती है, यहां सालभर में 35 छुट्टियां होती है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर है म्यांमार, यहां पर कुल 32 छुट्टियां होती है। तीसरे नंबर पर आता है ईरान, यहां सालभर में 26 छुट्टियां होती है। श्रीलंका की बात करें तो यहां 25 छुट्टियां होती है। वहीं बांग्लादेश और मिस्र में 22 और कंबोडिया में 21 छुट्टियां होती है। बात करें भारत की तो यहां पर सालभर में कुल 21 छुट्टियां होती है और भारत इस लिस्ट में छठें स्थान पर है। वहीं आपको बता दें सबसे कम छुट्टियां मेक्सिको में होती है यहां सालभर में सिर्फ 8 छुट्टियां होती है।

जानिए आखिर क्यों ‘आग’ उगल रही है जमीन, हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। हमारे धरातल के नीचे तापमान बढ़ रहा है जिससे भूमिगत जलवायु परिवर्तन की अवधारणा को बल मिल रहा है लेकिन हमारा बुनियादी ढांचा इस हिसाब से तैयार नहीं किया गया है। वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी। दुनियाभर के कई शहरी क्षेत्रों में इमारतों और भूमिगत परिवहन से निरंतर गर्मी निकलती देखी जा सकती है, जिससे जमीन खतरनाक रफ्तार से गर्म होती है और अनुसंधानकर्ताओं ने यह तापमान वृद्धि प्रति दशक 0.1 से 2.5 डिग्री सेल्सियस मापी है।

हिल जाती है जमीन

जमीन के गर्म होने से उसका विरूपण होता है जिसमें विस्तार और संकुचन दोनों शामिल होते हैं। इससे इमारत की नींव और आसपास की जमीन अत्यधिक हिल जाती है और कभी-कभी इसमें दरार पड़ जाती हैं, जिससे संरचनाओं के दीर्घकालिक कामकाज और टिकाऊपन पर असर पड़ता है। नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के सिविल और पर्यावरण इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर और ‘कम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग’ पत्रिका में प्रकाशित अमेरिकी अध्ययन के प्रमुख एलेसेंड्रो रोटा लोरिया ने कहा, तापमान में बदलाव के परिणामस्वरूप जमीन खराब हो रही है, और कोई भी मौजूदा नागरिक संरचना या बुनियादी ढांचा इन बदलावों के बारे में सोचकर डिजाइन नहीं किया गया है।

ऐसे पता चला राज

शोधकर्ताओं ने शिकागो के सेंसर-प्राप्त तापमान के आंकड़ों पर ‘सिमुलेशन’ का उपयोग करके पाया कि गर्म तापमान के कारण जमीन में 12 मिलीमीटर (मिमी) तक विस्तार हुआ और (इमारत के वजन के नीचे) 8 मिमी तक संकुचन और धंसाव हुआ।

मारुति ने उतारा फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण, देगी 28 km का माइलेज, कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू

0

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये रखी गई है।

एमएसआई ने फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण दो ट्रिम में उतारा है। सिग्मा ट्रिम में इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये और डेल्टा ट्रिम में इसकी कीमत 9.27 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी ने इन सीएनजी संस्करणों के एक किलो सीएनजी में 28.51 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा किया है। फ्रॉन्क्स को कुछ महीने पहले ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था।

Maruti FRONX का सीएनजी वेरिएंट पेट्रोल मॉडल की तुलना में तकरीबन 96 हजार रुपये महंगा है, इसके सिग्मा पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये है। फ्रोंक्स सीएनजी को मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के माध्यम से 23,248 रुपये से शुरू होने वाले मासिक सदस्यता शुल्क यानी कि, सब्सक्रिप्शन के आधार पर भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं को शामिल किया है।

FRONX में कंपनी ने एडवांस 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 28.51 किमी/किग्रा तक का माइलेज देने में सक्षम है, जो कि सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है. वहीं इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 21 किमी/लीटर के माइलेज के साथ आता है।

रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले ये कार तकरीबन 96 हजार रुपये महंगी है. सेफ्टी और एडवांस फीचर्स के मामले में भी ये किफायती SUV काफी बेहतर है। मारुति को उम्मीद है कि फ्रॉन्क्स के सीएनजी संस्करण को ग्राहकों का समर्थन मिलेगा और उसकी सीएनजी हिस्सेदारी बढ़ेगी।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “वर्ष 2010 में हम पहली बार सीएनजी मॉडल लेकर आए थे। उसके बाद से अब तक हम 14 लाख से भी अधिक सीएनजी वाहन बेच चुके हैं। यह हमारे प्रति ग्राहकों के भरोसे और हमारी प्रौद्योगिकी में उनके यकीन को दर्शाता है।”

बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार में मची भगदड़ में 10 घायल, अर्जी लगाने काे उमड़ी भीड़, गर्मी-उमस से बेहोश होकर गिरे, लगी चोटें

गौतम बुद्ध नगर। देश में इस समय बागेश्वर धाम बालाजी से जुड़े पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की धूम मची है। उनके पास अर्जी लगाने वालों की संख्या इतने हजारों में बढ़ती जा रही है कि बुधवार को उनके दिव्य दरबार में भगदड़ मच गई। यूपी में ग्रेटर नोएडा में आयोजित बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में भारी भीड़ के बीच मची अफरा-तफरी में 10 से अधिक श्रद्धालुओं को चोटें लग गईं। गर्मी-उमस होने से कई लोग बेहोश भी हो गए। सबको एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार बाबा के दरबार में अर्जी लगाने की होड़ मची थी। इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। दरबार स्थल के निकट वीआईपी पास से एक छोटे से गेट से एंट्री करवाई जा रही थी। वहां पर बिजली के तार होने की वजह से एक महिला को करंट लग गया। इसकी सूचना फैलते ही वहां भगदड़ मच गई और लोग भीड़ में फंस गए। लोगों की संख्या अधिक होने से लोग बेचैन हो गए। बाद में पुलिस और सुरक्षा के लिए वहां तैनात जवानों ने हालात पर काबू पाया।


भगदड़ मचने से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं ज्यादातर घायल हुए। कुछ महिलाओं के सिर पर गंभीर चोट लगी। एक महिला के आंख के ऊपर चोट आई। तीन एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दोपहर 12 बजे से पहले ही दिव्य दरबार में पांच लाख से अधिक लोग पहुंच चुके थे। इसके बाद भी श्रद्धालुओं का दिव्य दरबार में आना लगातार जारी रहा। धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर हालात बेकाबू हो गए।

बाबा के पंडाल में अभी भी 1 लाख से ज्यादा भक्त उनकी कथा सुनने के लिए मौजूद हैं। बाबा की कथा शाम को 6 बजे शुरू हुई। स्थिति को देख पुलिस ने श्रद्धालुओं से दिव्य दरबार के समाप्त होने की बात कही। श्रद्धालुओं से घर जाने का अनुरोध किया। लोगों से कहा गया कि वे घरों से ही प्रवचन सुनें। टीवी पर उनका कार्यक्रम आ रहा है।

बाबा बोले- हम उनकी ठठरी बांधने आए हैं

दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भारत में जितने भी हली-उल्लाह करने वाले हैं, वो सुन लें। अब तुम्हारी यह फूंकने और फेंकने वाले चमत्कार बंद हो जाएंगे। हम तुम्हारी ठठरी बांधने वाले हैं। अगर तुम में दम है तो कभी भी आ जाना, हम तुम्हारे बारे में इतना बताएंगे कि तुम अपनी लुगाई को भी मुंह नहीं दिखा पाओगे। जो लोग फूंक मारकर पाखंड करते हैं, वो ये सब बंद कर दें। सनातन से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। जो लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं और कहते हैं कि भगवान नहीं है, उन लोगों को मेरा खुला चैलेंज है, वह कभी भी आकर बात कर लें, उनकी पूरी पोल पट्टी खोल दूंगा।

श्रीमद् भागवत कथा 16 तक

ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा 16 जुलाई तक चलेगी। बुधवार को बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया। दोपहर 12 बजे पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंच पर पहुंचे और लोगों की अर्जियों को स्वीकार करना शुरू किया। बाबा ने सबसे पहले पर्चा बनाते हुए बोला कि सबसे पहले अर्जी स्वाति की लगी है। एक छोटे बच्चे के साथ बीच पंडाल में बैठी स्वाति बाबा के दरबार मे पहुंची। स्वाति अपनी परेशानी बतातीं, उससे पहले ही बाबा ने पर्चे पर उनकी परेशानियां लिख कर रखी थीं।

दिल्ली में फिर नृशंसता : गीता कॉलोनी में मिले महिला के शरीर के टुकड़े, एक बैग में सिर और दूसरे में बाकी के अंग भरे थे

देश की राजधानी नई दिल्ली में जघन्य वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन वहां पर महिलाओं के साथ इस तरह की नृशंस वारदातें घट रही हैं कि लोगों की रूह कापं उठे। इस बार गीता कॉलोनी में फ्लाईओवर के पास एक महिला के शव के टुकड़े मिले हैं। ये दो काले बैगों में रखे थे। एक बैग में सिर और दूसरे बैग में बाकी के अंग रखे थे। पुलिस ने बताया कि कुछ अंग मिसिंग हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

डिप्टी कमिश्नर सागर सिंह कलसी ने बताया कि वारदात को लेकर एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को सुबह सवा नौ बजे सूचना दी। उसने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे रखे दौ बैगों में मानव अंग हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसे बरामद कर लिया। कटे हुए सिर पर बड़े बाल हैं इससे अनुमान लगाया गया कि यह महिला का शव है। महिला की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच है। ऑर्थो फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि होगी। कोतवाली थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए क्राइम और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। और सबूत इकट्ठा करने के लिए ड्रोन की मदद से इलाके में तलाशी कर रहे हैं।

नहीं भुला पाए साक्षी हत्याकांड : सड़क पर 200 बार चाकू घोंपा, 6 बार सिर पर पटका पत्थर

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई को 16 साल की साक्षी की सरेराह हत्या कर दी गई थी। आरोपी साहिल जब साक्षी पर हमला कर रहा था, तब यह घटना पास लगे CCTV में कैप्चर हो गई। जिसमें दिखाई दे रहा है कि साहिल ने साक्षी को 20 से ज्यादा बार चाकू मारा था, 6 बार उसके सिर पर पत्थर भी पटका था। पुलिस के मुताबिक, दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन शनिवार को किसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया था, जिससे साहिल ने साक्षी की हत्या कर दी थी। 

निक्की यादव हत्याकांड : लिव इन पार्टनर ने गला घोंटकर फ्रिज में रख दिया था शव

दिल्ली में इसी साल फरवरी में निक्की यादव हत्याकांड सामने आया था। उसके लिव इन पार्टनर साहिल गहलोत ने उसकी हत्या कर दी थी। दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ था। 10 फरवरी को हत्या वाले दिन साहिल ने उसको बुलाया और दोनों कार से घूमने निकल गए। दोनों कश्मीरी गेट के पास पहुंचे। यहां फिर झगड़ा हुआ और गुस्साए साहिल ने कार में ही मोबाइल केबल से निक्की का गला घोंट दिया। हत्या के बाद साहिल ने अपने ढाबे के फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया।

श्रद्धा मर्डर केस : 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे, फिर जंगल में फेंके

पिछले साल मई में श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने सबको चौंका दिया था। आफताब ने 18 मई 2022 को अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की। बाद में उसके शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे। फिर उन्हें जंगल में फेंकता रहा। आफताब ने जिस कमरे में श्रद्धा की डेड बॉडी के टुकड़े फ्रिज में रखे थे, वह उसी कमरे में लगातार 18 दिन सोता रहा। इतना ही नहीं वह रोज फ्रिज खोलकर श्रद्धा के कटे हुए सिर को भी देखता था। दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर 2022 को उसे गिरफ्तार किया था।

भरतपुर में पुलिस की आंखों में मिर्च झोंककर गोलियों से भूना, भाजपा नेता की हत्या का आरोपी था, कोर्ट ले जाते समय की हत्या

भरतपुर में बुधवार को भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के आरोपी की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई। घटना दोपहर करीब 12 बजे अमोली टोल प्लाजा के पास घटी। पुलिस आरोपी कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को बस से पेशी के लिए भरतपुर कोर्ट ले जा रही थी। टोल प्लाजा पर मौजूद दो बदमाश बस में चढ़े और उन्होंने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक दी। फिर करीब 15 राउंड फायर कर कुलदीप की हत्या कर दी। विजयपाल को भी गोली लगी और वह गंभीर घायल हो गया।दोनों आरोपी सेंट्रल जेल में बंद थे।

दो यात्रियों को भी लगी गोलियां

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि चालानी गार्ड उन्हें लेकर आ रहे थे। टोल के फुटेज पुलिस ने बरामद कर आरोपियों की पहचान कर ली है। बदमाशों की गाड़ी बरामद कर ली है। विजयपाल की हालत नाजुक है। भरतपुर में 10 महीने पहले 4 सितंबर 2022 को भाजपा नेता कृपाल जघीना की हत्या हो गई थी। बदमाश 3 बाइक और 2 कारों में सवार होकर आए थे। इस केस में कुलदीप जघीना और उसका साथी विजयपाल को आरोपी बनाया गया था। पुलिस के मुताबिक हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई थी।

48 साल का कृपाल जघीना जमीन कारोबारी था। उसके खिलाफ भी 15 मामले दर्ज थे। वह रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य था। हिंदूवादी संगठनों से जुड़ाव था और भाजपा सांसद के करीबी थे।

  • प्रदेश में सालभर में दिनदहाड़े हत्या के कई बड़े मामले सामने आए
  • सितंबर 2022: नागौर में हिस्ट्रीशीटर संदीप शेट्‌टी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। संदीप को पुलिस कोर्ट में पेश कर रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने उस पर फायर कर दिए।
  • दिसंबर 2022: गैंगस्टर राजू ठेहट की उसके घर के बाहर ही गोलियां से भून कर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने पहले रैकी की और घंटी बजाकर राजू ठेहट को घर से बाहर बुलाया। मौका देखते ही फायरिंग कर दी थी।
  • फरवरी 2023: जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू पर भी उसके फ्लैट के बाहर गोलियां चला दीं थी। हालांकि इस फायरिंग में वह बच गया था। इसमें सोसायटी का गार्ड भी शामिल था।

मिशन इम्पॉसिबल—7 का 823 करोड़ रुपये का ‘महा इंश्योरेंस’

टॉम क्रूज स्टारर फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की अगली सीरीज एमआई 7 बुधवार, 12 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। 2,300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘मिशन इम्‍पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन’ की धमाकेदार ओपनिंग हुई है। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की एडवांस बुकिंग 7 जुलाई से ही भारत में शुरू हो चुकी थी। यह फिल्म टॉम क्रूज के हैरतअंगेज स्टंटस के साथ ही अपने इंश्योरेंस के लिए भी सुर्खियों में है। इस फिल्म की मेकिंग कोविड 19 से पहले शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना के चलते फिल्म दो साल अटकी रही। मेकर्स ने पहले ही फिल्म का इंश्योरेंस करवा लिया था, जिसकी वजह से उन्हें 5 मिलियन डॉलर यानी 41 करोड़ रुपए का हर्जाना इंश्योरेंस कंपनी से मिल गया। हालांकि, इस हर्जाने से मेकर्स खुश नहीं थे और उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी पर केस कर दिया था। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म की मेकिंग से पहले ही इसका 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 823 करोड़ रुपए का बीमा कराया था। ऐसे में कम रकम मिलने की वजह से उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी को कोर्ट में घसीटा।आपको बता दें कि 61 वषर्यी टॉम अपनी फिल्मों में खुद ही स्टंट्स करते हैं। और यही कारण है कि पूरी दुनिया में उनके लाखों फैंस हैं। 600 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले टॉम हॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं।

एशिया कप का कार्यक्रम तय, श्रीलंका के दाम्बुला में होगा भारत पाक मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुचर्चित मैच श्रीलंका में होगा। आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने बुधवार को इसकी पुष्टि की ।

धूमल इस समय डरबन में आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक के लिये गए हैं। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ की गुरुवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक से पहले मुलाकात हुई ताकि एशिया कप का कार्यक्रम तय हो सके।

इस महीने की शुरूआत में पद संभालने वाले अशरफ ने नजम सेठी की अध्यक्षता वाले पीसीबी के पूर्व प्रशासन द्वारा हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दिये जाने पर नाराजगी जताई थी। पीसीबी 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप का मेजबान है जो पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जायेगा।

धूमल ने कहा, “हमारे सचिव ने पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। यह उसी के अनुरूप है जिस पर पहले बात की गई थी। पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे जिसके बाद नौ मैच श्रीलंका में होंगे। इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच शामिल है। दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो वह भी श्रीलंका में होगा।”

धूमल ने पाकिस्तान मीडिया में आ रही सभी अटकलों को खारिज किया कि भारतीय टीम पाकिस्तान जायेगी। उन्होंने साफ किया कि भारतीय टीम या हमारे सचिव पाकिस्तान नहीं जायेंगे।

ये रहेगा कार्यक्रम

श्रीलंका के दाम्बुला में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से हो सकता है। पाकिस्तान अपनी धरती पर एकमात्र घरेलू मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगा। इसके अलावा पाकिस्तान में अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच होंगे । आपको बता दें कि 11 मैचों की श्रंखला में से 4 मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप के ये मैच 31 अगस्त से 17 सितंबर पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे।

0

बेंगलुरु में एक निजी विमान के ‘नोज-लैडिंग गियर’ में खराबी आने के बाद पायलट ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर बेहद कुशलता के साथ विमान को आपात स्थिति में उतारा।

मंगलवार को एक निजी विमान ने एचएएल से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी लेकिन विमान के ‘नोज-लैंडिंग गियर’ में खराबी आ गई। विमान में पायलट और सह-पायलट के अलावा कोई यात्री नहीं था।

तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलट ने एचएएल हवाई अड्डे पर लौटने का फैसला किया।

पायलट द्वारा सतर्क किए जाने के बाद अधिकारियों ने क्षति कम करने के लिए रनवे पर फायर सप्रेशन फोम की एक परत बिछा दी थी। विमान उतारते समय उसका अगला हिस्सा हवाई पट्टी के संपर्क में आने से आग लगने की आशंका थी।

Bengaluru: A private aircraft after it made an emergency landing due to a technical snag with its nose landing gear, at Hindustan Aeronautics Limited (HAL) airport in Bengaluru

तस्वीर में दिख रहा है कि पायलट विमान के अगले हिस्से को हवा में रखने तथा दो पहियों पर विमान को संतुलित करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन विमान के जमीन छूने के साथ ही उसका अगला हिस्सा हवाई पट्टी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर आ गए।

पोकरण के पास बस पलटने से 30 स्‍कूली बच्‍चे घायल, स्‍कूल कर्मचारी की मौत

राजस्थान के जैसलमेर जिले में बुधवार को एक बस पलटने से उसमें सवार लगभग 30 स्कूली बच्चे घायल हो गए और एक स्कूल कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी जब पोकरण शहर के पास यह दुर्घटना हुई।

सांकड़ा पुलिस थाना (जैसलमेर) के सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद ने कहा कि बस चालक के नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि बस में लगभग 30 छात्र थे और कई घायलों को जोधपुर के एक अस्पताल ले जाया गया जबकि कुछ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि कुछ अन्य बच्चों के माता-पिता उन्हें निजी अस्पतालों में ले गए।

छात्रों में लगभग 10-15 साल की उम्र के लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं। इस घटना में बस चालक भी घायल हो गया।

जोधपुर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जैसलमेर से 11 स्कूली बच्चों को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया है और वे सभी खतरे से बाहर हैं, जबकि बस में सवार एक कर्मचारी विक्रम सिंह की मौत हो गई।

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए