Friday, May 9, 2025
Home Blog Page 70

Rajasthan Budget Session 2025: विधानसभा में इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर बवाल जारी, कांग्रेस ने कार्यवाही का बहिष्कार किया, धरना किया शुरू

Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस नेताओं के बीच गतिरोध मंगलवार को भी जारी है और कांग्रेस के 6 निलंबित विधायकों को सदन में प्रवेश नहीं करने दिया गया. निलंबित विधायकों का समर्थन कर रहे कांग्रेस के अन्य विधायक भी विधानसभा में प्रवेश नहीं कर पाए. कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की. इस बीच, कांग्रेस के बहिष्कार के बीच सदन के अंदर प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही.

उनकी मंशा लोकतांत्रिक नहीं है : टीकाराम जूली

राजस्थान विधानसभा में 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, “भाजपा नहीं चाहती कि विधानसभा चले और विपक्ष उसमें रहे. उनकी मंशा लोकतांत्रिक नहीं है. हम आज भी गांधीवादी तरीके से चलेंगे, विरोध करेंगे और फिर भविष्य के लिए रणनीति बनाएंगे. हम पश्चिमी गेट पर रहेंगे और फिर फैसला करेंगे.”

हमारी मांग आज भी वही है कि मंत्री माफी मांगे: डोटासरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा ‘ जिस बात को लेकर गतिरोध हुआ था, मंत्री की वह टिप्पणी आज भी कार्यवाही में मौजूद है और मंत्री एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने कहा ”हमारी मांग आज भी वही है कि मंत्री माफी मांगे. उनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के लिए कहे गए शब्दों को कार्यवाही से हटाया जाए और फिर हमारा निलंबन रद्द कर सदन चले.”

डोटासरा ने कहा” सदन इनको (सरकार को) चलाना है. इनकी आंतरिक कलह है. मुख्यमंत्री की विधानसभा अध्यक्ष की, वसुंधरा की,किरोड़ी मीणा की. उसके चक्कर में पूरे राजस्थान के मुद्दों को नजरअंदाज करना चाहते है.”

यह नौबत नहीं आनी चाहिए थी : अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेस के 6 विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने पर कहा, “सरकार चाहती ही नहीं है कि बहस हो. मैंने ऐसा पहली बार देखा है कि सत्ता पक्ष विपक्ष को उकसा रहा है. यह नौबत नहीं आनी चाहिए थी। देश में लोग राजस्थान के बारे में क्या सोचते होंगे?..”

सचिन पायलट ने कही ये बात

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के 6 विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने पर कहा, ” सरकार के मंत्री ने इंदिरा गांधी जी को लेकर एक अमर्यादित टिप्पणी की. उन्होंने जिस प्रकार यह बोला, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. अजीब बात यह है कि हमारी ओर से नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो हुआ वह खेदजनक था लेकिन सरकार की ओर से अभी तक मंत्री ने खेद प्रकट नहीं किया है.

विपक्ष के नेता दिशाहीन हो गए हैं : बेढम

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पत्रकारों से कहा ‘सदन में गतिरोध को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. विपक्ष के नेता दिशाहीन हो गए हैं और अनावश्यक मुद्दों पर गतिरोध पैदा कर रहे हैं, उन्हें सदन चलाने में मदद करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी अंदरूनी लड़ाई को सदन में लाना चाहते हैं.

कई दौर की वार्ता भी रही विफल

विधानसभा में गतिरोध समाप्त करने के लिए अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कक्ष में सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं और विपक्षी कांग्रेस नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन मामला सुलझ नहीं सका, क्योंकि निलंबित कांग्रेस विधायक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान से अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री संतुष्ट नहीं थे. बाद में विपक्षी कांग्रेस ने दिनभर के लिए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया. सदन की कार्यवाही सोमवार को व्यवधान के बीच 4 बार स्थगित की गई थी.

क्या है पूरा मामला ?

उल्लेखनीय है कि मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा था, ”2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.”
इस टिप्पणी के कारण सदन में भारी हंगामा हुआ था, और सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. हंगामे के कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन, हाकम अली और संजय कुमार सहित 6 कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया था. सदन की बैठक स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने मंत्री से माफी मांगने और निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए विधानसभा में धरना शुरू कर दिया था।

Delhi Assembly Session 2025: दिल्ली विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, आतिशी समेत 12 आप विधायक दिनभर के लिए सस्पेंड

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी करने के आरोप में विपक्ष की नेता आतिशी सहित आम आदमी पार्टी (आप) के 12 विधायकों को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया.

आप के 12 विधायक कार्यवाही से निलंबित

आप के जिन नेताओं को सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया है उनमें आतिशी, गोपाल राय, वीर सिंह धींगान, मुकेश अहलावत, चौधरी जुबैर अहमद, अनिल झा, विषेश रवि और जरनैल सिंह शामिल हैं.

आतिशी ने लगाया आंबेडकर के अपमान का आरोप

आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बी.आर. आंबेडकर का चित्र हटाकर उनका अपमान किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ” BJP ने बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र को हटाकर अपना असली रंग दिखाया है। क्या वह मानती है कि (नरेन्द्र) मोदी बाबासाहेब की जगह ले सकते हैं?’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने दिल्ली सचिवालय और विधानसभा दोनों में मुख्यमंत्री के कार्यालय से आंबेडकर के चित्रों को हटा दिया है. निलंबित आप विधायकों ने बाद में आंबेडकर के चित्र के साथ विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और ‘‘बाबासाहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’’ के नारे लगाए.

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि को आखिरी स्नान, बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, आज शाम से वाहनों की नो एंट्री, जानें नया ट्रैफिक प्लान

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले का कल यानि 26 फरवरी महाशिवरात्रि को आखिरी दिन है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को शाम 4 बजे से मेला क्षेत्र और शाम 6 बजे से कमिश्नरेट प्रयागराज को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्णय का पालन करते हुए सुचारू यातायात एवं श्रद्धालुओं की सुविधा में सहयोग करें.

प्रवेश मार्गों के अनुसार स्नान घाटों का निर्धारण

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से प्रशासन ने प्रवेश मार्गों के अनुसार स्नान घाटों का निर्धारण किया है. इसके अंतर्गत झूसी से आने वाले श्रद्धालु दक्षिणी झूसी के श्रद्धालु संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करेंगे. वहीं, उत्तरी झूसी के श्रद्धालु संगम हरिश्चंद्र घाट एवं संगम ओल्ड जीटी घाट का उपयोग करेंगे.

बयान के मुताबिक, परेड क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भरद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकी घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट और संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करेंगे. मेला प्रशासन के अनुसार, अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करेंगे. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने प्रवेश मार्ग के निकटतम घाट पर स्नान करें ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके.

आवश्यक सेवाओं को रहेगी छूट

हालांकि, मेला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यातायात प्रतिबंधों के बावजूद, दूध, सब्जी, दवा, पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति, एंबुलेंस और सरकारी सेवाओं (पुलिस, डॉक्टर, प्रशासन) से जुड़े वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं रहेगी. इन आवश्यक सेवाओं के निर्बाध संचालन की व्यवस्था की गई है.

पांटून पुलों का संचालन भीड़ के अनुसार होगा. भीड़ नियंत्रण के लिए सभी पांटून पुलों का संचालन श्रद्धालुओं की संख्या और दबाव के आधार पर किया जाएगा. यदि किसी क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ हो जाती है तो प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे.

Land For Job Scam: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट में 11 मार्च को पेश होने का आदेश

Land For Job Scam: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के बदले जमीन घोटाले के संबंध में तलब किया. विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को भी तलब किया. न्यायाधीश ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपाध्यक्ष तेजस्वी यादव को नया समन जारी किया. आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है.

क्या है पूरा मामला ?

यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य मंडल में की गईं समूह ‘डी’ नियुक्तियों से संबंधित है. अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में प्रसाद के कार्यकाल के दौरान 2004 और 2009 के बीच राजद सुप्रीमो के परिवार या सहयोगियों को उपहार के रूप में या उनके नाम पर भूखंड हस्तांतरित करने के बदले ये नियुक्तियां की गईं. प्रसाद, उनकी पत्नी, दो बेटियों, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और निजी व्यक्तियों सहित अन्य के खिलाफ 18 मई, 2022 को एक मामला दर्ज किया गया था.

Stock Market Today: शेयर बाजार में पांच सत्र से जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, शुरुआती कारोबार में लौटी तेजी, जानें ताजा अपडेट

Share Market Update: घरेलू बाजारों में पिछले 5 कारोबारी सत्रों में भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 117.57 अंक चढ़कर 74,571.98 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 31.3 अंक की बढ़त के साथ 22,584.65 अंक पर रहा. शुरुआती सौदों के बाद बाद सेंसेक्स 272.39 अंक की बढ़त के साथ 74,725.89 अंक पर और निफ्टी 47.45 अंक चढ़कर 22,600.80 अंक पर कारोबार करने लगा.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयर को नुकसान हुआ.

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,286.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,185.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

PM Modi आज एडवांटेज असम 2.0 समिट का करेंगे उद्घाटन, कई देशों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

Advantage Assam 2.0 Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उद्योग प्रमुखों तथा विदेशी देशों के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों की उपस्थिति में ‘एडवांटेज असम’ 2.0 निवेश तथा बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे.

सम्मेलन में कई बड़े उद्योगपति करेंगे शिरकत

इस व्यापार शिखर सम्मेलन में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी, अडानी समूह के गौतम अडानी, जेएसडब्ल्यू समूह के सज्जन जिंदल, एस्सार के प्रशांत रुइया, वेदांता के अनिल अग्रवाल आदि शिरकत करेंगे.

61 देशों के राजदूत रहेंगे मौजूद

इस अवसर पर 61 देशों के राजदूतों के साथ-साथ भूटान, थाईलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और जापान जैसे साझेदार देशों के उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता करेंगे. वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को शिखर सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पहले कहा था कि 2 दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान 1.22 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.

Earthquake: बंगाल की खाड़ी में आया 5.1 तीव्रता का भूकंप, ओडिशा के पुरी के पास महसूस हुए झटके

Earthquake: ओडिशा के पुरी के पास मंगलवार की सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई पर आया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप का झटका 19.52 उत्तरी अक्षांश और 88.55 पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया.

भूकंप के झटके इन स्थानों पर हुए महसूस

ओडिशा राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भूकंप से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि भूकंप का प्रभाव ना के बराबर था, क्योंकि इसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में था. भूकंप का झटका ओडिशा के पारादीप, पुरी, बरहामपुर और कुछ अन्य स्थानों पर महसूस किया गया.

Stock Market Crash: शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद, Sensex 856 अंक टूटा, निफ्टी 22,553 पर, इन स्टॉक्स में रही तेजी

Share Market Today: प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 850 अंक से अधिक टूटकर 75,000 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे आ गया. बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी बाजार में कमजोरी और जवाबी शुल्क लगाए जाने को लेकर चिंताओं के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रही. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 856.65 अंक यानी 1.14 प्रतिशत टूटकर 74,454.41 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 923.62 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 242.55 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,553.35 पर बंद हुआ.

इन स्टॉक्स में गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एनटीपीसी में उल्लेखनीय गिरावट हुई.

इन स्टॉक्स में बढ़त

दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, नेस्ले और आईटीसी बढ़त के साथ बंद हुए.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट हुई. जापान का निक्की छुट्टी के कारण बंद था. यूरोपीय बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत बढ़कर 74.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

Katrina kaif in Mahakumbh 2025: कैटरीना कैफ ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी, बोलीं- मैं बहुत भाग्यशाली हूं

Katrina kaif in Mahakumbh 2025: अभिनेत्री कैटरीना कैफ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. एक्ट्रैस अपनी सास के साथ महाकुंभ में पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना भी की. इससे पहले आज एक्टर अक्षय कुमार भी प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस समय यहां पर आईं : कैटरीना

महाकुंभ को लेकर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस समय यहां पर आईं. मैं बहुत खुश हूं. ये बहुत ही सुंदर जगह है. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाका की और उनका आशीर्वाद लिया. मैं यहां आकर बहुत धन्य महसूस कर रही हूं.”

स्वामी चिदानंद सरस्वती से लिया आशीर्वाद

कैटरीना कैफ ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. कैटरीना ने पीच कलर का सूट पहना हुआ है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Fight Against Obesity: पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ शुरू किया अभियान, उमर अब्दुल्ला, श्रेया घोषाल, आनंद महिंद्रा समेत इन 10 लोगों को दिया बड़ा चैलेंज

Fight Against Obesity: पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ अभियान शुरू कर किया है. मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ने और जागरुकता फैलाने में मदद के लिए पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा समेत कुल 10 लोगों को नामित किया है. पीएम मोदी ने एक दिन पहले मन की बात कार्यक्रम में मोटापे को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि खाने के तेल में 10% कमी करने जैसे छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपटा जा सकता है.

पीएम मोदी ने 10 लोगों से की ये अपील

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘जैसा कि कल की ‘मन की बात’ में बताया गया था, मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इन 10 लोगों को नॉमिनेट करना चाहता हूं. मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे प्रत्येक 10-10 लोगों को नॉमिनेट करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो!’

पीएम मोदी ने इन 10 लोगों को किया नॉमिनेट

पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई में और जागरुकता फैलाने के लिए जिन 10 लोगों को नॉमिनेट किया है उनमें उद्योगपति आनंद महिंद्रा, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ, एथलीट मनु भाकर, मीराबाई चानू, मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल, इंफोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणि, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, अभिनेता आर माधवन, सिंगर श्रेया घोषाल और सांसद सुधा मूर्ति को नॉमिनेट किया है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ