Thursday, May 8, 2025
Home Blog Page 67

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का मौका, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI) ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.

AAI Assistant Recruitment: आवेदन की लास्ट डेट

एयर अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 मार्च 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

AAI Recruitment 2025: पदों का विवरण

एयर अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस भर्ती अभिायन के माध्यम से कुल 206 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के 168 पद, सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) के 02 पद, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के 11 पद, सीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक्स के 21 पद, सीनियर असिस्टेंट ऑपरेशंस के 04 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

AAI Recruitment 2025: आयु सीमा

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है.वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

AAI Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

AAI Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती में जूनियर असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31,000- 92,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. जबकि सीनियर असिस्टेंट पद पर चयनित कैंडिडेट को 36,000-1,10,000 रुपए तक हर महीने वेतन का भुगतान किया जाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन देखें.

AAI Assistant Recruitment Notification

ICC ODI Rankings: विराट कोहली को पाक के खिलाफ नाबाद शतक का मिला फायदा, रैंकिंग में पहुंचे इस पायदान पर, शुभमन गिल नंबर वन पर बरकरार

ICC Rankings: भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ICC एक दिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. गिल ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन की पारी खेली थी. उन्हें इससे 21 रेटिंग अंक मिले और अब उनके 817 रेटिंग अंक हो गए हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे स्थान पर अब उनसे 47 अंक पीछे हैं जबकि पहले यह अंतर 23 अंक का था.

5वे पायदान पर पहुंचे विराट कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाने वाले विराट कोहली पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि केएल राहुल 15वें स्थान पर आ गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के विल यंग आठ पायदान चढकर 14वें और टॉम लैथम 11 पायदान चढकर 30वें स्थान पर आ गए है. वहीं रचिन रविंद्र 18 पायदान चढ़कर अब 24वें स्थान पर हैं.

गेंदबाजों में केशव महाराज और मैट हेनरी शीर्ष पांच में

ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी चार स्थान के फायदे के साथ 50वें और जोश इंगलिस 18 स्थान के फायदे के साथ 81वें स्थान पर हैं. गेंदबाजों में केशव महाराज और मैट हेनरी शीर्ष पांच में और एडम जम्पा शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं.

Vaishno Devi जाने वालों के लिए राहत की खबर, हाईवे पर अब कम लगेगा टोल, जानें हाईकोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा ?

Jammu Kashmir News: माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों समेत यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को केंद्र शासित प्रदेश में वसूले जा रहे भारी टोल शुल्क में 4 महीने में कटौती करने का निर्देश दिया है. अदालत ने यह भी कहा गया है कि लखनपुर और बन्न टोल प्लाजा पर वसूला जाने वाला शुल्क लखनपुर से उधमपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से चालू नहीं होने तक पिछले वर्ष 26 जनवरी से पहले लागू दरों का 20 प्रतिशत होगा.

PIL में की गई थी ये मांग

मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्तान और न्यायमूर्ति एम.ए. चौधरी की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर यह निर्देश पारित किया, जिसमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर जारी कार्य के पूरा होने तक लखनपुर और बन्न के बीच जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर वसूले जाने वाले टोल से छूट देने की मांग की गई थी. राजमार्ग को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए विस्तारित किया जा रहा है.

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कही ये बात

पीठ ने अपने आदेश कहा, ‘ केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आम जनता से पैसा कमाने के एकमात्र उद्देश्य से टोल प्लाजा की संख्या में वृद्धि नहीं होनी चाहिए. प्रतिवादी बन्न टोल प्लाजा पर भारी टोल शुल्क वसूल रहे हैं, जबकि अन्य टोल प्लाजा पर भी टोल शुल्क अधिक है.’ इस प्रकार, न केवल NHAI के खजाने में हजारों करोड़ रुपये जमा हो रहे हैं, बल्कि निजी ठेकेदार भी करोड़ों रुपये जमा करके खुद को समृद्ध कर रहे हैं.’’

अदालत ने कहा कि चूंकि आम जनता के लिए शुल्क उचित होना चाहिए और राजस्व सृजन तंत्र का स्रोत नहीं होना चाहिए, इसलिए प्रतिवादियों – विशेष रूप से संबंधित केंद्रीय मंत्रालय को निर्देश दिया जाता है कि वे टोल प्लाजा पर ‘उचित और वास्तविक’ शुल्क वसूलने पर विचार करें. आदेश के अनुसार, ‘इस संबंध में निर्णय 4 महीने में सकारात्मक रूप से लिया जाना चाहिए।’

Sudan Military Plane Crash: सूडान में सैन्य विमान हुआ हादसे का शिकार, अब तक 46 लोगों की मौत, कई घायल

Sudan Military Plane Crash: सूडान के एक सैन्य विमान के ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं. सेना और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि ‘एंटोनोव’ विमान मंगलवार को ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

सेना ने बताया कि इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि कितने लोग मारे गए. उसने यह भी नहीं बताया कि दुर्घटना किस कारण से हुई. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मारे गए लोगों के शवों को ओमडुरमैन के नाउ में स्थानांतरित किया गया है. अस्पताल में 2 बच्चों सहित 5 घायल आम नागरिक भी भर्ती कराए गए हैं.

सूडान में 2023 से गृहयुद्ध के हालात

बता दें कि सूडान 2023 में तभी से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब सेना और अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ के बीच तनाव खुले युद्ध में बदल गया था. यह संघर्ष खासकर शहरी क्षेत्रों में, और विशेष रूप से दारफुर क्षेत्र को तहस नहस कर रहा है. और सामूहिक दुष्कर्म और जातीय रूप से प्रेरित हत्याओं सहित अत्याचारों की विशेषता रही है.

Kedarnath Dham Yatra 2025: महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख और समय का ऐलान, जानें किस दिन खुलेंगे कपाट

Kedarnath Dham Yatra 2025: उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल में करीब 6 माह बंद रहने के बाद श्रद्धालुओं के लिए 2 मई को फिर खोल दिए जाएंगे.

केदारनाथ मंदिर कपाट खुलने का निकाला मुहूर्त

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद धर्माचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना कर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला.

भव्य रूप से फूलों से सजाए गए ओंकारेश्वर मंदिर में इस दौरान केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल, मंदिर समिति के पदाधिकारियों और धर्माधिकारियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे.

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि भी तय

थपलियाल ने बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई, शुक्रवार को मिथुन राशि और वृष लग्न में सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे. केदारानाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त निकलने के साथ ही गढ़वाल हिमालय के चारों धामों के खुलने की तिथि तय हो गई है. बदरीनाथ धाम के खुलने की तिथि 4 मई है जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे.

Ludhiana West by-election: ‘आप’ ने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट से बनाया उम्मीदवार, क्या अरविंद केजरीवाल जाएंगे राज्यसभा ?

Ludhiana West by-election: आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं. जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि केजरीवाल राज्यसभा सांसद बनने की तैयारी कर रहे हैं. वह राज्यसभा में संजीव अरोड़ा की जगह ले सकते हैं.

कैसे खाली हुई सीट ?

बता दें कि लुधियाना के उद्योगपति संजीव अरोड़ा वर्ष 2022 से राज्यसभा सदस्य हैं. पिछले महीने आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद लुधियाना पश्चिम सीट खाली हुई थी. गोगी की मृत्यु उनके घर पर लाइसेंसी हथियार से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण हुई थी.

दिल्ली में अपनी सीट नहीं बचा पाए थे केजरीवाल

हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी सीट भी नहीं बचा पाए थे. केजरीवाल को प्रवेश वर्मा से नई दिल्ली सीट पर करारी शिकस्त मिली थी. अब लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारने के बाद यह करीब तय माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के जरिए राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं.

Telangana Tunnel Collapse: बचाव दल दुर्घटना स्थान तक पहुंचने में कामयाब रहे, फंसे लोगों का नहीं लगा पता, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के निर्माणाधीन खंड के ढहने के कारण पिछले 5 दिन से उसमें फंसे 8 लोगों को बचाने में शामिल विशेषज्ञों की एक टीम सुरंग के अंतिम छोर तक पहुंचकर वहां से लौटने में कामयाब रही. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. सुरंग में कीचड़ और मलबे के कारण कई टीम अब तक सुरंग के अंतिम छोर से 50 मीटर पहले तक पहुंच पाईं थीं.

सुरंग के अंतिम बिंदुओं तक पहुंचा बचाव दल

नगरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव गायकवाड़ ने बताया, ”राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और रैट मानइनर्स सहित 20 सदस्यों की एक टीम (सुरंग) के अंतिम बिंदुओं तक पहुंचने में सक्षम रही. वहां बहुत मलबा था. वहां कैसे पहुंचा जाए, इस पर वे काम कर रहे हैं. एक दिन पहले वे 40 मीटर तक (सुरंग के अंत से पहले) पहुंचने में सक्षम रहे थे. कल वे इसके (40 मीटर के) पार पहुंच गए.”

गायकवाड़ ने कहा कि टीम ने स्थान पर खोज की लेकिन कल रात कुछ भी नहीं मिला. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की टीम ने नमूने एकत्र किए हैं लेकिन उसने मिट्टी की ताकत और अन्य पर अपनी रिपोर्ट अभी प्रस्तुत नहीं की है.

रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी

सेना, नौसेना, एनडीआरएफ, जीएसआई और अन्य एजेंसियों के शीर्ष विशेषज्ञ एसएलबीसी सुरंग के निर्माणाधीन खंड के ढहे हुए हिस्से में गाद और पानी के निरंतर प्रवाह के बीच जान के जोखिम के बावजूद लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं. बुधवार को बचाव कार्य जारी रहने की संभावना है.

सुरंग में लगातार की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई

सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित किया और विशेषज्ञों का हवाला देते हुए इसे दुनिया में या कम से कम भारत में सबसे जटिल एवं कठिन सुरंग बचाव अभियान बताया क्योंकि एसएलबीसी सुरंग में केवल एक प्रवेश या निकास मार्ग है. मंत्री ने कहा था कि फंसे हुए व्यक्तियों के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया है, हालांकि पंप की मदद से सुरंग में ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है. SLBC सुरंग के एक निर्माणाधीण खंड का हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद परियोजना पर काम करने वाले 8 कर्मी सुरंग में फंस गए.

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज रही काशी, बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे अखाड़ों के संत, किया जलाभिषेक

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के पर्व पर वाराणसी में नागा साधुओं और अखाड़ों के साधु-संतों ने शोभा यात्रा निकाल कर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. इस शोभा यात्रा में अखाड़ों के महामंडलेश्वर शाही रथ पर विराजमान थे. काशी वासियों ने ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया. शोभा यात्रा में शामिल नागा साधु हाथ में त्रिशूल, गदा और तलवार लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे और उनका जलाभिषेक किया. इस दौरान डमरू की ध्वनि और ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष से पूरा इलाका भक्तिमय रहा.

‘इस बार कुंभ के स्वरूप को पूरी दुनिया ने देखा’

शोभा यात्रा में शामिल निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानन्द गिरि महाराज ने कहा, ‘साधु-सन्यासी महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का दर्शन करके कुंभ को पूर्ण मानते है. हम सब साधु-संत अपने भगवान के चरणों में उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे है. महादेव ने महाकुंभ को विशाल और भव्य बनाया.’ उन्होंने कहा, ‘हम सब साधु-संत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सफल महाकुंभ की बधाई देते हैं. इस बार कुंभ के स्वरूप को पूरी दुनिया ने देखा. सनातन को मानने वाले सभी लोगों ने कुंभ में डुबकी लगाई. 60 से 62 करोड़ लोग एक साथ स्नान कर रहे हैं. यही राम राज्य की परिकल्पना है. अराजक लोगों को कुंभ अच्छा नहीं लगा.’

कैलाशानन्द ने कहा, ‘सबसे पहले मैं महाकुंभ का निमंत्रण देने महादेव के पास आया था. आज उस महाकुंभ की पूर्णाहुति होने जा रही है. हम सब आज महादेव के चरणों में दर्शन पूजन कर महाकुंभ का समापन करने जा रहे हैं. आज सात अखाड़े काशी में उपस्थित हैं.’ सभी साधु-संत महादेव से नासिक और उज्जैन में होने वाले आगामी कुंभ के सकुशल सम्पन्न होने की कामना लेकर आये हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर की आकर्षक सजावट

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रशासन के मुताबिक, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम रंग-बिरंगी रोशनी से चमक रहा है और विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों से महक रहा है. महाशिवरात्रि के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दिव्य प्रांगण की भव्य आभा देखते ही बन रही है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के द्वार से लेकर सभी मंडपों, विग्रहों के मंदिरों की फूलों से आकर्षक सजावट की गई है.

मंदिर में 25 से 27 फरवरी तक सभी प्रोटोकॉल पर रोक

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि गेट नंबर- चार से लेकर गंगा द्वार तक की गई मनभावन सजावट को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 25 फरवरी से 27 फरवरी तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सभी तरह के प्रोटोकॉल पर रोक लगाई गई है.

काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या का बन सकता नया रिकार्ड

उन्होंने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, छाया समेत सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं जिससे श्रद्धालु कतारबध्य होकर सुगमता से श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन कर सकें. मिश्रा ने कहा कि इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के भक्तों की संख्या का नया रिकार्ड बन सकता है. महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा विश्वनाथ पूरी रात अपने भक्तों को दर्शन देंगे। यह क्रम 27 फरवरी की सुबह तक चलेगा।

Accident News: तमिलनाडु के कुलिथलाई में भीषण हादसा, कार और बस की भिड़ंत, हादसे में 5 लोगों की मौत

Tamil nadu Accident News: तमिलनाडु के करूर जिले में कुलिथलाई के पास बुधवार को तड़के एक कार और राज्य परिवहन निगम की बस की टक्कर में 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई

कार के क्षतिग्रस्त हिस्सों को काटकर निकालने पड़े शव

पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांचों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बस के आगे के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है. दमकल और बचाव दल के कर्मियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा.

करूर-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा

पुलिस के अनुसार, यह हादसा करूर-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलिथलाई के पास हुआ. करूर जा रही कार और अरंथांगी से तिरुप्पुर की ओर जा रही सरकारी बस से टकरा गई. मृतक कोयंबटूर के कुनियामुथुर इलाके के रहने वाले थे.

Maha kumbh 2025 Last Snan: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

Maha kumbh Last Snan: महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को ‘हर हर महादेव’ के घोष के साथ प्रारंभ हो गया. बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है. इस बीच, सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की. अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8 बजे तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. इस तरह से महाकुंभ में अब तक 65.37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके हैं और शाम तक यह आंकड़ा 66 करोड़ को पार करने की संभावना है.

सीएम योगी ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर लोगों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”महाकुंभ 2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पधारे सभी पूज्य साधु संतों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन.” उन्होंने कहा, ”त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है. हर हर महादेव.”

सीएम योगी सुबह से ही कर रहे निगरानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर तड़के 4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए नियंत्रण कक्ष में पहुंच गए. गोरखपुर प्रवास के चलते उनके लिए गोरखनाथ मंदिर में ही नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की निगरानी करते नजर आए. सरकारी बयान के मुताबिक, इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के अवसर पर भी प्रातः से ‘वॉर रूम’ में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और स्थिति पर नजर रखी थी.

45 दिनों तक चला महाकुंभ

प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होने वाले महाकुंभ में पहला स्नान पर्व 13 जनवरी को शुरू हुआ और महाशिवरात्रि पर ब्रह्म मुहूर्त से ही देश के कोने कोने से श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.

हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक, समुद्र मंथन में भगवान शिव ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिससे समुद्र मंथन से अमृत कलश निकला और इसकी बूंदें जहां जहां गिरी, वहां वहां कुंभ मेले का आयोजन होता है.

महाकुंभ मेले के छह स्नान पर्वों में तीन स्नान पर्व अमृत स्नान के थे और ये 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर संपन्न हुए तथा सभी 13 अखाड़े अमृत स्नान करके मेले से विदा हो चुके हैं.

महाशिवरात्रि पर मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला और जिला प्रशासन ने महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर ही जिले और मेला क्षेत्र में ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया. उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) (कुंभ) वैभव कृष्ण ने बताया, ”हमने श्रद्धालुओं की भीड़ संभालने के लिए मेला क्षेत्र में 5 प्रमुख शिवालयों पर व्यापक बंदोबस्त किए हैं. हमें मंगलवार की तुलना में बुधवार को कहीं अधिक भीड़ होने की संभावना है.”

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?