Wednesday, May 7, 2025
Home Blog Page 66

Ludhiana West by-election: ‘आप’ ने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट से बनाया उम्मीदवार, क्या अरविंद केजरीवाल जाएंगे राज्यसभा ?

Ludhiana West by-election: आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं. जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि केजरीवाल राज्यसभा सांसद बनने की तैयारी कर रहे हैं. वह राज्यसभा में संजीव अरोड़ा की जगह ले सकते हैं.

कैसे खाली हुई सीट ?

बता दें कि लुधियाना के उद्योगपति संजीव अरोड़ा वर्ष 2022 से राज्यसभा सदस्य हैं. पिछले महीने आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद लुधियाना पश्चिम सीट खाली हुई थी. गोगी की मृत्यु उनके घर पर लाइसेंसी हथियार से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण हुई थी.

दिल्ली में अपनी सीट नहीं बचा पाए थे केजरीवाल

हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी सीट भी नहीं बचा पाए थे. केजरीवाल को प्रवेश वर्मा से नई दिल्ली सीट पर करारी शिकस्त मिली थी. अब लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारने के बाद यह करीब तय माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के जरिए राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं.

Telangana Tunnel Collapse: बचाव दल दुर्घटना स्थान तक पहुंचने में कामयाब रहे, फंसे लोगों का नहीं लगा पता, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के निर्माणाधीन खंड के ढहने के कारण पिछले 5 दिन से उसमें फंसे 8 लोगों को बचाने में शामिल विशेषज्ञों की एक टीम सुरंग के अंतिम छोर तक पहुंचकर वहां से लौटने में कामयाब रही. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. सुरंग में कीचड़ और मलबे के कारण कई टीम अब तक सुरंग के अंतिम छोर से 50 मीटर पहले तक पहुंच पाईं थीं.

सुरंग के अंतिम बिंदुओं तक पहुंचा बचाव दल

नगरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव गायकवाड़ ने बताया, ”राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और रैट मानइनर्स सहित 20 सदस्यों की एक टीम (सुरंग) के अंतिम बिंदुओं तक पहुंचने में सक्षम रही. वहां बहुत मलबा था. वहां कैसे पहुंचा जाए, इस पर वे काम कर रहे हैं. एक दिन पहले वे 40 मीटर तक (सुरंग के अंत से पहले) पहुंचने में सक्षम रहे थे. कल वे इसके (40 मीटर के) पार पहुंच गए.”

गायकवाड़ ने कहा कि टीम ने स्थान पर खोज की लेकिन कल रात कुछ भी नहीं मिला. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की टीम ने नमूने एकत्र किए हैं लेकिन उसने मिट्टी की ताकत और अन्य पर अपनी रिपोर्ट अभी प्रस्तुत नहीं की है.

रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी

सेना, नौसेना, एनडीआरएफ, जीएसआई और अन्य एजेंसियों के शीर्ष विशेषज्ञ एसएलबीसी सुरंग के निर्माणाधीन खंड के ढहे हुए हिस्से में गाद और पानी के निरंतर प्रवाह के बीच जान के जोखिम के बावजूद लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं. बुधवार को बचाव कार्य जारी रहने की संभावना है.

सुरंग में लगातार की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई

सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित किया और विशेषज्ञों का हवाला देते हुए इसे दुनिया में या कम से कम भारत में सबसे जटिल एवं कठिन सुरंग बचाव अभियान बताया क्योंकि एसएलबीसी सुरंग में केवल एक प्रवेश या निकास मार्ग है. मंत्री ने कहा था कि फंसे हुए व्यक्तियों के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया है, हालांकि पंप की मदद से सुरंग में ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है. SLBC सुरंग के एक निर्माणाधीण खंड का हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद परियोजना पर काम करने वाले 8 कर्मी सुरंग में फंस गए.

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज रही काशी, बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे अखाड़ों के संत, किया जलाभिषेक

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के पर्व पर वाराणसी में नागा साधुओं और अखाड़ों के साधु-संतों ने शोभा यात्रा निकाल कर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. इस शोभा यात्रा में अखाड़ों के महामंडलेश्वर शाही रथ पर विराजमान थे. काशी वासियों ने ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया. शोभा यात्रा में शामिल नागा साधु हाथ में त्रिशूल, गदा और तलवार लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे और उनका जलाभिषेक किया. इस दौरान डमरू की ध्वनि और ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष से पूरा इलाका भक्तिमय रहा.

‘इस बार कुंभ के स्वरूप को पूरी दुनिया ने देखा’

शोभा यात्रा में शामिल निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानन्द गिरि महाराज ने कहा, ‘साधु-सन्यासी महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का दर्शन करके कुंभ को पूर्ण मानते है. हम सब साधु-संत अपने भगवान के चरणों में उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे है. महादेव ने महाकुंभ को विशाल और भव्य बनाया.’ उन्होंने कहा, ‘हम सब साधु-संत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सफल महाकुंभ की बधाई देते हैं. इस बार कुंभ के स्वरूप को पूरी दुनिया ने देखा. सनातन को मानने वाले सभी लोगों ने कुंभ में डुबकी लगाई. 60 से 62 करोड़ लोग एक साथ स्नान कर रहे हैं. यही राम राज्य की परिकल्पना है. अराजक लोगों को कुंभ अच्छा नहीं लगा.’

कैलाशानन्द ने कहा, ‘सबसे पहले मैं महाकुंभ का निमंत्रण देने महादेव के पास आया था. आज उस महाकुंभ की पूर्णाहुति होने जा रही है. हम सब आज महादेव के चरणों में दर्शन पूजन कर महाकुंभ का समापन करने जा रहे हैं. आज सात अखाड़े काशी में उपस्थित हैं.’ सभी साधु-संत महादेव से नासिक और उज्जैन में होने वाले आगामी कुंभ के सकुशल सम्पन्न होने की कामना लेकर आये हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर की आकर्षक सजावट

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रशासन के मुताबिक, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम रंग-बिरंगी रोशनी से चमक रहा है और विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों से महक रहा है. महाशिवरात्रि के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दिव्य प्रांगण की भव्य आभा देखते ही बन रही है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के द्वार से लेकर सभी मंडपों, विग्रहों के मंदिरों की फूलों से आकर्षक सजावट की गई है.

मंदिर में 25 से 27 फरवरी तक सभी प्रोटोकॉल पर रोक

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि गेट नंबर- चार से लेकर गंगा द्वार तक की गई मनभावन सजावट को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 25 फरवरी से 27 फरवरी तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सभी तरह के प्रोटोकॉल पर रोक लगाई गई है.

काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या का बन सकता नया रिकार्ड

उन्होंने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, छाया समेत सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं जिससे श्रद्धालु कतारबध्य होकर सुगमता से श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन कर सकें. मिश्रा ने कहा कि इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के भक्तों की संख्या का नया रिकार्ड बन सकता है. महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा विश्वनाथ पूरी रात अपने भक्तों को दर्शन देंगे। यह क्रम 27 फरवरी की सुबह तक चलेगा।

Accident News: तमिलनाडु के कुलिथलाई में भीषण हादसा, कार और बस की भिड़ंत, हादसे में 5 लोगों की मौत

Tamil nadu Accident News: तमिलनाडु के करूर जिले में कुलिथलाई के पास बुधवार को तड़के एक कार और राज्य परिवहन निगम की बस की टक्कर में 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई

कार के क्षतिग्रस्त हिस्सों को काटकर निकालने पड़े शव

पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांचों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बस के आगे के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है. दमकल और बचाव दल के कर्मियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा.

करूर-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा

पुलिस के अनुसार, यह हादसा करूर-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलिथलाई के पास हुआ. करूर जा रही कार और अरंथांगी से तिरुप्पुर की ओर जा रही सरकारी बस से टकरा गई. मृतक कोयंबटूर के कुनियामुथुर इलाके के रहने वाले थे.

Maha kumbh 2025 Last Snan: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

Maha kumbh Last Snan: महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को ‘हर हर महादेव’ के घोष के साथ प्रारंभ हो गया. बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है. इस बीच, सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की. अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8 बजे तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. इस तरह से महाकुंभ में अब तक 65.37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके हैं और शाम तक यह आंकड़ा 66 करोड़ को पार करने की संभावना है.

सीएम योगी ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर लोगों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”महाकुंभ 2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पधारे सभी पूज्य साधु संतों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन.” उन्होंने कहा, ”त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है. हर हर महादेव.”

सीएम योगी सुबह से ही कर रहे निगरानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर तड़के 4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए नियंत्रण कक्ष में पहुंच गए. गोरखपुर प्रवास के चलते उनके लिए गोरखनाथ मंदिर में ही नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की निगरानी करते नजर आए. सरकारी बयान के मुताबिक, इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के अवसर पर भी प्रातः से ‘वॉर रूम’ में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और स्थिति पर नजर रखी थी.

45 दिनों तक चला महाकुंभ

प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होने वाले महाकुंभ में पहला स्नान पर्व 13 जनवरी को शुरू हुआ और महाशिवरात्रि पर ब्रह्म मुहूर्त से ही देश के कोने कोने से श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.

हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक, समुद्र मंथन में भगवान शिव ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिससे समुद्र मंथन से अमृत कलश निकला और इसकी बूंदें जहां जहां गिरी, वहां वहां कुंभ मेले का आयोजन होता है.

महाकुंभ मेले के छह स्नान पर्वों में तीन स्नान पर्व अमृत स्नान के थे और ये 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर संपन्न हुए तथा सभी 13 अखाड़े अमृत स्नान करके मेले से विदा हो चुके हैं.

महाशिवरात्रि पर मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला और जिला प्रशासन ने महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर ही जिले और मेला क्षेत्र में ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया. उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) (कुंभ) वैभव कृष्ण ने बताया, ”हमने श्रद्धालुओं की भीड़ संभालने के लिए मेला क्षेत्र में 5 प्रमुख शिवालयों पर व्यापक बंदोबस्त किए हैं. हमें मंगलवार की तुलना में बुधवार को कहीं अधिक भीड़ होने की संभावना है.”

Stock Market Today: 5 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, इन स्टॉक्स में रहा लाभ

Share Market Update: बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा और मानक सूचकांक 147 अंक के लाभ में रहा। वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही.

सेंसेक्स बढ़त, निफ्टी में मामूली गिरावट

30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.71 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,602.12 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 330.67 अंक तक चढ़ गया था. सेंसेक्स के 17 शेयर लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में हालांकि छठे दिन गिरावट जारी रही और यह मामूली 5.80 अंक यानी 0.03 प्रतिशत फिसलकर 22,547.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के अंतिम घंटे में औषधि, धातु और आईटी शेयरो में बिकवाली से निफ्टी नुकसान में रहा.

इन कंपनियों के शेयर में लाभ

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 2.61 प्रतिशत के लाभ में रहा। भारती एयरटेल में 2.55 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, जोमैटो, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, मारुति और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, पावरग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स शामिल हैं.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.68 डॉलर प्रति बैरल रहा.

1984 Anti-Sikh Riots: सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा, फांसी की हो रही थी मांग

Sajjan Kumar Verdict: दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगे से जुड़े हत्या के एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने 1 नवंबर, 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की कथित हत्या के मामले में यह फैसला सुनाया. शिकायतकर्ता जसवंत की पत्नी और अभियोजन पक्ष ने कुमार के लिए मौत की सजा की मांग की थी. हत्या के अपराध में अधिकतम सजा मृत्युदंड होती है, जबकि न्यूनतम सजा आजीवन कारावास होती है.

तिहाड़ जेल में बंद है सज्जन कुमार

अदालत ने 12 फरवरी को कुमार को अपराध के लिए दोषी ठहराया और मृत्युदंड की सजा वाले मामलों में ऐसी रिपोर्ट के अनुरोध के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर तिहाड़ केंद्रीय जेल से कुमार के मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन पर रिपोर्ट मांगी. कुमार फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है.

अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि घातक हथियारों से लैस एक बड़ी भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का बदला लेने के लिए बड़े पैमाने पर लूटपाट, आगजनी और सिखों की संपत्ति को नष्ट किया. अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि भीड़ ने शिकायतकर्ता जसवंत की पत्नी के घर पर हमला किया, जिसमें सामान लूटने और उनके घर को आग लगाने के अलावा पुरुषों की हत्या कर दी गई.

Govinda Sunita Ahuja Divorce: 37 साल बाद गोविंदा का सुनीता से हो रहा तलाक ? मराठी एक्ट्रेस से अफेयर के चर्चे

Govinda Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोविंदा 37 साल बाद उनकी पत्नी सुनीता से अलग होने वाले हैं. और उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है. चर्चा इस बात की भी है कि दोनों के अलग होने की वजह 30 साल की मराठी एक्ट्रेस है.

मराठी एक्ट्रेस से अफेयर के चर्चे

खबरें हैं कि गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है. जिसके कारण सुनीता काफी लंबे समय से उनसे नाराज चल रही थीं. हालांकि ये मराठी अभिनेत्री कौन है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. वहीं तलाक को लेकर गोविंदा या उनकी पत्नी की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

सुनीता कई बार इंटरव्यू में दे चुकी हिंट

सुनीता अपने कुछ इंटरव्यू में यह बता चुकी है कि गोविंदा उनके साथ नहीं रहते हैं. वह बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं. वहीं गोविंदा फ्लैट के सामने वाले बंगले में रहते हैं. इसके अलावा सुनीता ने कहा था कि कभी भी किसी आदमी पर भरोसा मत करो. लोग गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हैं.

बतां दे कि गोविंदा और सुनीता की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी. उनके दो बच्चे हैं यशवर्धन आहुजा और टीना आहुजा. सुनीता अपने बच्चों के साथ रहती हैं. जबकि गोविंदा अलग रहते हैं.

Congo: कांगो में रहस्यमयी बीमारी का कहर, 50 से अधिक लोगों की मौत, लक्षण दिखने के 48 घंटे में हो जाती है मौत

Congo mysterious disease: उत्तर-पश्चिमी कांगो में एक अज्ञात बीमारी से अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहां मौजूद डॉक्टरों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. क्षेत्रीय निगरानी केंद्र बिकोरो अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सर्ज नगालेबेटो ने बताया कि अधिकतर मामलों में लक्षण प्रकट होने और मृत्यु के बीच का अंतर महज 48 घंटे का है, ‘जो वास्तव में चिंताजनक है.’

419 मामले आ चुके सामने, 53 लोगों की मौत

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में इस बीमारी का प्रकोप 21 जनवरी को शुरू हुआ और अब तक 419 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 53 लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अफ्रीका कार्यालय के अनुसार, बोलोको शहर में बीमारी का पहला प्रकोप तब शुरू हुआ जब 3 बच्चों ने चमगादड़ के मांस का सेवन किया और रक्तस्रावी बुखार के लक्षणों के बाद 48 घंटों के भीतर उनकी मौत हो गई.

लंबे समय से इस बात की चिंता रही है कि जंगली जानवरों के मांस का सेवन करने वाली जगहों पर जानवरों से इंसानों में बीमारियां फैल सकती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2022 में कहा था कि पिछले एक दशक में अफ्रीका में इस तरह के प्रकोपों ​​की संख्या में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कही ये बात

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि 9 फरवरी को बोमेटे शहर में मौजूदा रहस्यमयी बीमारी का दूसरा प्रकोप शुरू होने के बाद, 13 मामलों के नमूने परीक्षण के लिए कांगो की राजधानी किंशासा में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर बायोमेडिकल रिसर्च को भेजे गए. इबोला या मारबर्ग जैसी अन्य सामान्य रक्तस्रावी बुखार बीमारियों के लिए नमूनों की जांच में परिणाम नकारात्मक पाए गए हैं. कुछ में मलेरिया के लिए पॉजिटिव नतीजे मिले. बता दें कि पिछले साल, कांगो के दूसरे हिस्से में रहस्यमय फ्लू जैसी बीमारी से दर्जनों लोगों की जान चली गई थी. यह मलेरिया से मिलती-जुलती बीमारी थी.

Rajasthan News: बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड को लेकर लोगों में आक्रोश, आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर मसूदा और आसपास के इलाकों में बाजार बंद

Bijainagar Rape Blackmail Case: राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने और उनका धर्म परिवर्तन करने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग को लेकर मसूदा कस्बे और आसपास के इलाकों में मंगलवार को बाजार बंद रहे. पुलिस ने इस संबंध में में एक वार्ड पार्षद समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 3 नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है.

पार्षद समेत 8 गिरफ्तार, 3 नाबालिग हिरासत में

मसूदा पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि ‘घटना के विरोध में मसूदा कस्बे और आसपास के इलाकों में बाजार मंगलवार को बंद है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक एक वार्ड पार्षद समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.’

10 लोगों के खिलाफ 3 FIR की गई थी दर्ज

पुलिस ने बताया कि पांच पीड़ित नाबालिग लड़कियों के परिजनों की ओर से पिछले सप्ताह मिली शिकायतों के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़कियों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया, उन्हें चीनी मोबाइल फोन दिए और उनका यौन शोषण किया. पुलिस ने बताया कि कुछ नाबालिग लड़कियों ने आरोपियों पर धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है.

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?