Thursday, May 8, 2025
Home Blog Page 65

Vidya Balan AI Video: विद्या बालन ने शेयर किया अपना फेक AI वीडियो, फैंस को किया आगाह, बोलीं-‘इन वीडियो को बनाने या वायरल करने में मेरा हाथ नहीं है’

Vidya Balan AI Video: अभिनेत्री विद्या बालन ने कृत्रिम मेधा (AI) की मदद से बनाए गए उनके फर्जी वीडियो को लेकर अपने प्रशंसकों को आगाह करते हुए कहा है कि इन वीडियो को बनाने या उन्हें प्रसारित करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है.

विद्या बालन ने फर्जी वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

विद्या (46) ने शनिवार को अपने ऐसे ही एक फर्जी वीडियो की क्लिप अपने ‘इंस्टाग्राम’ पेज पर साझा की और लिखा, ”सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर कई वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें मैं दिख रही हूं. हालांकि, मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये वीडियो एआई द्वारा बनाए गए हैं और अप्रमाणिक हैं. इनके निर्माण या प्रसार में मेरी कोई भूमिका नहीं है, न ही मैं इनकी सामग्री का किसी भी तरह से समर्थन करती हूं.”

”AI की मदद से बनाई गई भ्रामक सामग्री से सावधान रहें”

बालन ने कहा, ”इन वीडियो में किए गए किसी भी दावे को मेरा नहीं माना जाए, क्योंकि ये मेरे विचारों या काम को नहीं दर्शाते. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि जानकारी साझा करने से पहले उसे सत्यापित करें और एआई की मदद से बनाई गई भ्रामक सामग्री से सावधान रहें.”

पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स के वीडियो हो चुके वायरल

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि AI से बनाई गई कलाकारों से जुड़ी सामग्री ऑनलाइन सामने आई है. इससे पहले रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, आमिर खान और रणवीर सिंह जैसी फिल्मी हस्तियों से जुड़ी फर्जी सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

PM Modi ने जामनगर में वनतारा पशु संरक्षण केंद्र का किया दौरा, सोमनाथ मंदिर में भी करेंगे पूजा अर्चना

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह गुजरात के जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया. 3 हजार एकड़ में फैला वनतारा रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के परिसर में स्थित है. यह वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित बचाव केंद्र है, तथा दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए पशुओं को अभयारण्य, पुनर्वास व चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है.

पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

वनतारा के भ्रमण के बाद प्रधानमंत्री गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जो इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल का प्रबंधन करता है. प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं.

पीएम मोदी का यात्रा शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शनिवार शाम यहां पहुंचे, जिसमें गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करना भी शामिल है. सासन में रात्रि विश्राम के बाद मोदी सोमवार को जंगल सफारी का आनंद लेंगे. ‘सिंह सदन’ लौटने पर प्रधानमंत्री एनबीडब्ल्यूएल के पदेन अध्यक्ष के रूप में इसकी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि बैठक के बाद मोदी सासन में कुछ महिला वनकर्मियों से बातचीत करेंगे.

Bobby Deol: अब नेगेटिव रोल की इमेज से बाहर आना चाहते हैं बॉबी देओल, OTT मंचों की तारीफ में कही ये बात

मुंबई, अभिनेता बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ और ‘एनिमल’ में खलनायक की भूमिका निभाकर अपनी नायक की छवि से अलग हटकर काम किया, लेकिन अब उनके पास नकारात्मक किरदारों के ही प्रस्ताव आ रहे हैं और उनका कहना है कि वह अपनी इस छवि से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.

खलनायक की भूमिका निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण: बॉबी देओल

देओल ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि खलनायक की भूमिका निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वह नई एवं अलग भूमिकाएं निभाना चाहते हैं. उन्होंने ‘रेस 3’, ‘लव हॉस्टल’ और ‘कंगुवा’ में भी खलनायक की भूमिकाएं निभाई हैं. उनका कहना है कि फिल्म निर्माता प्रकाश झा की ‘आश्रम’ सीरीज में निभाए बाबा निराला के किरदार से उनके प्रति लोगों की धारणा बदली. इस सीरीज के तीसरे सीज़न के दूसरे भाग का हाल में प्रसारण किया गया.

खलनायक की छवि से बाहर आना चाहते हैं बॉबी देओल

देओल ने इंटरव्यू में कहा, “इसने मेरी जिंदगी बदल दी, लोगों ने मुझे एक अलग नजरिए से देखा. मेरे जीवन के उस मोड़ पर प्रकाश जी के अलावा कोई भी यह मानने को तैयार नहीं था कि मैं ऐसा कर सकता हूं. अभिनेता ने कहा कि लेकिन अब वह एक खांचे में बंधते जा रहे हैं और वह इस छवि से भी बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह मुख्य भूमिका निभाना चाहते हैं.

फिल्मी करियर के 30 साल हो रहे पूरे

उन्होंने कहा कि हाल में उनके द्वारा निभाए किरदारों को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया प्रेरणादायक रही है. वह इस साल अपने फिल्मी करियर के 30 साल कर पूरे कर रहे हैं. उन्होंने 1995 में ट्विंकल खन्ना के साथ ‘बरसात’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.

‘मुझे इन किरदारों को निभाने में शर्म महसूस हुई’

देओल ने कहा कि अभी वह जो किरदार निभा रहे हैं, वे ऐसे नहीं है जिन्हें लेकर वह सहज रहते थे. अभिनेता ने कहा, ”शुरू में, मुझे इन्हें निभाने में शर्म महसूस हुई क्योंकि इन भूमिकाओं के लिए मुझे खुद को प्रेरित करना था और बहुत मेहनत करनी थी.” देओल ने अभिनेताओं के लिए अवसर पैदा करने के लिए ओटीटी (डिजिटल) मंचों की भी प्रशंसा की.‘आश्रम 3- पार्ट 2’ का प्रसारण गुरुवार को ‘एमएक्स प्लेयर’ पर हुआ.

Chamoli Glacier Burst: हिमस्खलन के बाद फंसे 4 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, GPR सिस्टम की मदद से हो रही तलाश, अब तक 50 को निकाला जा चुका बाहर

Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा हिमस्खलन स्थल में कई फीट बर्फ में अब भी फंसे 4 मजदूरों को निकाले जाने के लिए रविवार को तीसरे दिन बचाव अभियान फिर शुरू कर दिया गया. चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि मौसम साफ है और फंसे मजदूरों को निकाले जाने के लिए राहत एवं बचाव अभियान सुबह से फिर शुरू हो गया है.

तलाशी में GPR सिस्टम की ली जा रही मदद

उन्होंने बताया कि लापता मजदूरों की खोजबीन के लिए GPR सिस्टम भी आने वाला है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे तलाशी अभियान में तेजी आएगी और लापता लोग आज खोज लिए जाएंगे. तिवारी ने बताया कि सेना की ओर से राहत कार्य के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी देहरादून पहुंच गया है और मौके पर आने वाला है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) भी मौके पर है जबकि एनडीआरएफ के और जवान भी पहुंचने वाले हैं.

7 हेलीकॉप्टर लगे हैं बचाव कार्य में

जिलाधिकारी ने बताया कि इस समय राहत कार्य के लिए सेना की ओर से एक निजी हेलीकॉप्टर समेत 7 हेलीकॉप्टर राहत एवं बचाव में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर के जरिए हादसे में घायल लोगों को माणा से वापस लाने का कार्य शुरू हो गया है.

54 में से 50 मजदूरों को निकाला जा चुका बाहर

बता दें कि करीब 3200 मीटर की उंचाई पर स्थित माणा गांव के पास शुक्रवार को हिमस्खलन होने से वहां रह रहे सीमा सड़क संगठन के 54 मजूदर बर्फ में फंस गए थे. मजदूरों की संख्या पहले 55 बताई जा रही थी लेकिन एक मजदूर के हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित अपने घर सुरक्षित पहुंच जाने की सूचना मिलने के बाद इस संख्या को संशोधित कर 54 कर दिया गया. इनमें से 50 को शनिवार तक बाहर निकाल लिया गया था जिनमें से 4 की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता और उत्तर भारत के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डी.जी. मिश्रा भी बचाव अभियान की निगरानी करने के लिए हिमस्खलन स्थल पर पहुंच गए हैं.

IND vs NZ, Champions Trophy 2025: आज न्यूजीलैंड से भिडे़गा भारत, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IND vs NZ, Champions Trophy 2025: अब तक अपराजेय भारतीय टीम का फोकस स्पिन को बेहतर खेलने पर होगा और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में आज उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो अब तक बाहर बैठे हैं. आखिरी ग्रुप मैच जीतने से भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर रहेगा. अब सेमीफाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से होगा और दोनों के पास बेहतरीन स्पिनर हैं.

भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों ने किया परेशान

भारत ने दोनों मैच जीते हैं लेकिन स्पिनरों ने भारतीयों को परेशान किया है और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी न्यूजीलैंड टीम इसका फायदा उठा सकती है. भारत के स्टार बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के स्पिनरों मेहदी हसन मिराज और रिशाद हुसैन के खिलाफ जोखिम लेने से बचने की रणनीति अपनाई. यही तरीका उन्होंने पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद के खिलाफ भी अपनाया और ये तीनों गेंदबाज काफी किफायती साबित हुए.

मिचेल सेंटनेर और माइकल ब्रेसवेल की चुनौती

अब उनके सामने मिचेल सेंटनेर और माइकल ब्रेसवेल की चुनौती होगी जो इस टूर्नामेंट में स्पिन के सामने सबसे कठिन परीक्षा भी रहेगी. दोनों कीवी स्पिनर अच्छे फॉर्म में हैं और दुबई की पिच पर और प्रभावी साबित हो सकते हैं. भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों को इक्के दुक्के रन लेकर बड़े शॉट तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलते आये हैं. लेकिन अब उन्हें 20 ओवर सेंटनेर और ब्रेसवेल का सामना करना है जबकि ग्लेन फिलिप्स भी अनियमित स्पिन गेंदबाज हैं.

सेंटनेर और फिलिप्स के खिलाफ भारत का नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन

पिछले साल के आखिर में घरेलू टेस्ट श्रृंखला में सेंटनेर और फिलिप्स के खिलाफ भारत का अनुभव अच्छा नहीं रहा है. भारत को उसमें 0 . 3 से पराजय झेलनी पड़ी थी और अब यहां इन दोनों के साथ ब्रेसवेल भी हैं जिन्होंने अब तक दो मैचों में 3.2 की औसत से ही रन दिए हैं. ऐसे में फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल, पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जमाने वाले विराट कोहली , श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को प्रभावी प्रदर्शन करना होगा.

भारत के स्पिनरों का रहा अच्छा प्रदर्शन

टूर्नामेंट से पहले टीम में 5 स्पिनरों (रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर) के चयन को लेकर भारत की आलोचना हो रही थी लेकिन यहां स्पिनरों के दबदबे ने भारत को मजबूती दी है. हाल ही में आईएलटी 20 की मेजबानी करने वाले दुबई के इस मैदान की पिचें अब ताजा नहीं है जिससे स्पिनरों को मदद मिल रही है.

भारत ने दो मैचों में जडेजा, अक्षर और कुलदीप को उतारा है और तीनों प्रभावी रहे हैं. उन्होंने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिये और इकॉनॉमी रेट पांच से नीचे ही रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील की शतकीय साझेदारी के बावजूद 11वें से 34वें ओवर में अधिक रन नहीं बन सके जब गेंद स्पिनरों के पास थी. पाकिस्तानी बल्लेबाज लगातार 9 ओवरों तक चौका नहीं लगा पाये. न्यूजीलैंड के पास हालांकि केन विलियमसन, विल यंग, टॉम लैथम, डेवोन कोंवे जैसे स्पिन को बखूबी खेलने वाले बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को दिया जा सकता आराम

भारत जीत की लय को कायम रखना चाहेगा लेकिन सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित को गर्मी से असहज महसूस हो रहा था और वह 20 मिनट तक मैदान से बाहर रहे. बल्लेबाजी में हालांकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. वैसे इस मैच में कुछ दाव पर नहीं लगा है लिहाजा रोहित को ब्रेक दिया जा सकता है. ऐसे में ऋषभ पंत को टूर्नामेंट में पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है. शमी को भी पिंडली में परेशानी हो रही थी और उन्हें भी रिकवरी ब्रेक मिल सकता है. ऐसे में अर्शदीप उनकी जगह आ सकते हैं और चक्रवर्ती को कुलदीप की जगह उतारा जा सकता है.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत , रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी।

मैच का समय : दोपहर 2.30 से ।

MPESB Recruitment 2025: एमपी में निकली मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर वैकेंसी, इस तारीख तक करें अप्लाई

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड(MPESB)ने विभिन्न पदों पर समूह-1, उपसमूह -3 भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.

MPESB Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तिथि से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

MPESB Recruitment 2025: आयु सीमा

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

MPESB Recruitment 2025: पदों का विवरण

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 157 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें मैनेजर (जनरल) के 02 पद, मैनेजर (अकाउंट्स कम ऑडिटिंग) के 02 पद, मैनेजर क्वालिटी कंट्रोल के 03 पद, मैनेजर अकाउंटेंट के 31 पद, कंप्यूटर प्रोग्रामर का 01 पद, साइंटिस्ट के 18 पद, सेक्शन ऑफिसर के 02 पद, पब्लिसिटी असिस्टेंट के 02 पद, चार्टेट अकाउंटेंट/अकाउंटेंट एक्सपर्ट के 01 पद, असिस्टेंट ई गवर्नेंस ऑफिसर के 08 पद, टास्क मैनेजर के 07 पद, असिस्टेंट ई गवर्नेंस ऑफिसर के 02 पद, असिस्टेंट सेनिटेशन ऑफिसर के01 पद, असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट्स) के 07 पद, असिस्टेंट मैनेजर (जनरल) बैकलॉग के 03 पद, अकाउंटेंट के 02 पद, अकाउंटेंट बैकलॉग के 02 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट (बैकलॉग) के 03 पद, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के 12 पद, ऑडिटर के 02 पद, फील्ड ऑफिसर के 21 पद, जियो-फिजिकल असिस्टेंट के 05 पद, टास्ट मैनेजर (कॉन्ट्रेक्चुअल) के 03 पद, क्वालिटी मॉनिटर/फील्ड सुपरवाइजर (कॉन्ट्रैक्चुअल) के 06 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

MPESB Recruitment 2025: सैलरी और चयन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों की सैलरी- वेतन पदानुसार 32800 से 177500 रुपये तक प्रति माह तक होगा. पद के मुताबिक इसमें बदलाव भी संभव है. वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और फाइनल मेरिट लिस्ट.

MPESB Recruitment 2025 Notification

MG Cyberster से लेकर Mercedes Maybach SL 680 तक भारत में मार्च में लॉन्च होंगी ये कारें। Upcoming Cars In March 2025

Upcoming Cars in India: अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं. तो थोड़ा रुक जाइए, मार्च में कई इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च. मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार से लेकर मर्सिडीज मेबैक SL 680 जैसी कई लग्जरी कारें भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि मार्च में कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो सकती हैं.

मारुति ई विटारा

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटार का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार निर्माता मार्च महीने के अंत तक इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत और बुकिंग का ऐलान कर सकता है. बता दें की कंपनी ने कार को जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार प्रदर्शित किया था. कंपनी ने कार के लॉन्च से पहले एक टीजर जारी किया है. जिसमें कार के बारे में जानकारी सामने आई है. इस कार को दो बैटरी पैक विकल्पों. 49 kWh और 61 kWh के साथ उपलब्ध होगी. ई विटारा भारत में ADAS तकनीक पेश करने वाली पहली मारुति कार भी होगी.

Volvo XC90 फेसलिफ्ट

स्वीडिश कार निर्माता कंपनी मार्च में XC90 फेसलिफ्ट SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. यह कार 4 मार्च को पेश की जाएगी. 2014 में लॉन्च होने के बाद से यह SUV में दूसरा बड़ा अपडेट होगा. XC90 फेसलिफ्ट SUV में अपने पिछले मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव होने की उम्मीद है. जिसमें नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स, फ्रंट बंपर, LED टेललाइट्स के साथ-साथ नये डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स शामिल हैं. कार के इंटीरियर को भी नए 11.2 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ अपडेट किया जाएगा.

मर्सिडीज Maybach SL 680

लग्जरी कार निर्माता 17 मार्च को भारत में अपनी मेबैक SL 680 को लॉन्च करेगी. इस कार में कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे. जिसमें खास क्रोम ग्रिल, नए मेबैक स्पेक एलॉय व्हील्स शामिल हैं. कार में 11.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मेमोरी फंक्शन वाली पावर्ड सीटें देखने को मिल सकती हैं. हुड के नीचे 4.0 लीटर बाय-टर्बो V8 इंजन होगा जो 577 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. इंजन को 9 स्पीड ऑटोट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

MG Cyberster

JSW MG मोटर अगले महीने से किसी भी समय अपनी पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार साइबरस्टर की कीमत की घोषणा कर सकती है. कार निर्माता ने पहले ही कार की बुकिंग शुरू कर दी है. साइबरस्टर MG की पहली कारों में से एक होगी जिसे कार निर्माता की नई MG Select डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. दो सीटों वाली यह इलेक्ट्रिक कार दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है. जो 510 बीएचपी की पावर और 725 एनएम का पीक टार्क जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि साइबरस्टर महज 3.2 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. कार में 77 kWh की लीथियम आयरन बैटरी लगी है. जो एक बार चार्ज करने पर 570 की रेंज का वादा करती है.

Rajasthan Driver Bharti 2025: राजस्थान में ड्राइवर के 2756 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)ने ड्राइवर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.

RSSB Driver Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने आखिरी तारीख 28 मार्च 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो. अंतिम तिथि से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

RSSB Driver Recruitment 2025: पदों का विवरण

राजस्थान चालक भर्ती के इस अभियान के माध्यम से कुल 2756 पदों पर भर्ती की जाएगी.

RSSB Driver Recruitment 2025: आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनत आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

RSSB Driver Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल और OBC(क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि इसके अलावा अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा.

RSSB Driver Vacancy 2025 Notification

Rajasthan Weather: राजस्थान के कुछ जिलों में आज और कल हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कुछ हिस्सों में शुक्रवार एवं शनिवार को मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान एवं उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक दबाव के तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में शुक्रवार को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश एवं तेज हवाएं चलने की संभावना है.

1 मार्च को इन जिलों में बारिश की संभावना

उन्होंने बताया कि शनिवार को भी जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. रविवार के बाद आगामी 4-5 दिन राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

कहां कितना दर्ज किया गया तापमान

मौसम विभाग के अनुसार बारां के अंता 15.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, गंगानगर में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री, सिरोही में 15.7 डिग्री, अलवर में 16 डिग्री, बीकानेर के लूणकरणसर में 16.2 डिग्री, डबोक में 16.5 डिग्री, करौली-दौसा में 16.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 16.9 डिग्री, और अन्य शहरों में 17.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन से तबाही का मंजर, 57 मजदूर बर्फ में दबे, 16 को बचाया गया, भारी बर्फबारी के कारण रेस्क्यू में आ रही परेशानी

Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड के चमोली जिले के सीमावर्ती गांव माणा के पास शुक्रवार को हुए हिमस्खलन में सीमा सड़क संगठन (BRO) के 57 मजदूर फंस गए. इनमें से 16 मजदूरों को बचा लिया गया है. माणा भारत-तिब्बत सीमा पर 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अंतिम गांव है. हिमपात और बारिश के जारी रहने के बीच राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं.

भारी बर्फबारी के कारण रेस्क्यू में आ रही परेशानी

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने बताया, “सीमा क्षेत्र माणा में सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर फंस गए हैं. इन मजदूरों में से 10 मजदूरों को बचा लिया गया है और गंभीर हालत में माणा के पास सेना के कैंप में भेज दिया गया है.” इस बीच, BRO(सीमा सड़क संगठन) के अधिशासी अभियंता CR मीना ने बताया कि मौके पर 57 मजदूर मौजूद हैं. तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सीएम पुष्कर धामी ने कही ये बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों के हिमस्खलन में दबने पर कहा, “BRO के 57 श्रमिक फंसे थे जिनमें से 16 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और बाकियों के लिए प्रयास चल रहे हैं. सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं. हमारा आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. जिला प्रशासन और हम स्वयं लगातार संपर्क में हैं और हमारा प्रयास है कि सभी को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए.”

₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है?