Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 633

एक दूजे के हुए रकुल प्रीत और जैकी भगनानी, देखें शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding Photos: Rakul Preet Singh और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने गोवा में धूमधाम से शादी की है. रकुल प्रीत और जैकी ने पहले आनंद कराज सेरेमनी को फॉलो करते हुए सिख रीति-रिवीजों से शादी की और फिर सिंधी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे.

रकुल और जैकी का वेडिंग लुक

इस खास मौके पर रकुल प्रीत सिंह ने पीच कलर का लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है.इस लहंगे में थ्रेड और पर्ल से वर्क किया गया है. इसी के साथ उन्होंने पोल्की और पर्ल नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका कैरी किया हुआ है. उन्होंने डैवी मेकअप, विंग्ड आईज और न्यूड लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया. तो वहीं, दूल्हे राजा जैकी क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग दोशाला में काफी हैंडसम लग रहे थे.

पैपराजी को भी दिए पोज

दूल्हा और दुल्हन रकुल और जैकी ने शादी के बाद पैपराजी के सामने आए और जमकर पोज भी दिए. कपल जब मुस्कुराते हुए हाथ में हाथ डाले पैपराजी के सामने पहुंचा. एक्ट्रेस के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ नजर आया.

ये सेलेब्स हुए थे शामिल

रकुल और जैकी की शादी में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, वरुण धवन-नताशा दलाल, आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप सहित कई फिल्मस्टार्स पहुंचे थे. वहीं राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने रकुल और जैकी की शादी में परफॉर्म किया था.

Image Source :PTI

सेलेब्स दे रहे हैं बधाइयां

रकुल और जैकी की पोस्ट पर अब फैंस से लेकर सेलेब्स बधाइयां देते नजर आ रहे हैं.एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा, बधाई हो. अजय देवगन ने लिखा, बधाई हो. मलाइका अरोड़ा ने लिखा, बधाई हो. इसके अलावा नयनतारा ने लिखा, आप लोगों को बधाई और आप दोनों को ढेर सारा प्यार. इसके अलावा सामंथा रुथ प्रभु, रितेश देशमुख, दीया मिर्जा, विजय वर्मा, अथिया शेट्टी, वरुण धवन, मृणाल ठाकुर ने भी इस कपल को शादी की बधाई दी है.

Image Source : PTI

सपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे का किया ऐलान, 17 पर कांग्रेस,63 पर सपा और गठबंधन के उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Elections 2024:उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच आधिकारिक गठबंधन की घोषणा हो चुकी है। लखनऊ के एक होटल में दोनों पार्टी के नेताओं एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन पर आधिकारिक ऐलान कर दिया। गठबंधन की शर्तों के मुताबिक, कांग्रेस UP में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 63 सीटों पर I.N.D.I.A. गठबंधन के उम्मीदवार होंगे- सपा और बाकी दलों से.”

यह घोषणा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की.इसके अलावा दोनों पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए मध्य प्रदेश को लेकर भी आम समझौता बन गया है. एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में एक सीट खजुराहो पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करेगी.

Meerut : राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने भरी हुंकार,बैरिकेडिंग तोड़ कलेक्ट्रेट में घुसे

भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने अपनी मांगों को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में मेरठ कलेक्ट्रेट पर भी जबरदस्त तरीके से प्रोटेस्ट किया गया. इस विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई खुद किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने की. उनकी अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर लेकर डीएम ऑफिस की तरफ कूच किया और इसके अगुवाई कर रहे थे राकेश टिकैत,किसानों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. लेकिन पुलिस उन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो सकी और कई किसान बैरिकेड गिराते हुए ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट के अंदर तक पहुंच गए. जिसके चलते कलेक्ट्रेट का माहौल बेहद गरम हो गया.

Image Source : PTI

चुनाव में हम भी उनको गांव नहीं आने देंगे :राकेश टिकैत

टिकैत ने सरकार द्वारा दिल्‍ली जा रहे किसानों को रोकने के लिए रास्‍ते में कीलें बिछवाये जाने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा,”रास्ते में कीलें बिछाना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है.वे अगर हमारे लिए कील लगाएंगे तो हम भी अपने गांव में कील लगा देंगे.हमें भी अपने गांव की बैरिकेडिंग करनी होगी.अगर वे दिल्ली नहीं आने दे रहे हैं तो चुनाव में हम भी उनको गांव नहीं आने देंगे.आंदोलन को कुचलने का काम करेंगे तो उन्हें गांव में कौन आने देगा? कील तो गांव में भी है.”

”भाजपा सरकार उद्योगपतियों की सरकार ”

भाकियू प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताते हुए कहा ”कि अगर यह किसानों की सरकार होती तो एमएसपी की गारंटी देने का कानून कब का बन चुका होता”

”किसानों के लिए दिल्ली तो क्या कहीं भी जाने को तैयार”

जब उनसे पूछा गया कि आप दिल्‍ली जा रहे किसानों के आंदोलन में क्यों शामिल नहीं हुए तो उन्होंने कहा,”हमारे लिए यही दिल्ली है.किसान आंदोलन के समर्थन में पूरे देश का किसान एकजुट है.हम किसानों के लिए दिल्ली तो क्या कहीं भी जाने को तैयार हैं.”

बैठक में तय होगी आगे की रणनीति:राकेश टिकैत

टिकैत ने आगे कहा कि आज भाकियू की तरफ से MSP के साथ ही गन्ना मूल्य वृद्धि और स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किए जाने की मांग को लेकर मेरठ समेत देशभर से ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे.उन्‍होंने कहा कि सरकार ने अगर किसानों की मांगे नहीं मानी तो देशभर में आंदोलन होगा.किसान एकजुट होकर आंदोलन के लिए तैयार रहे.भाकियू नेता ने बताया कि गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने आज किसानों को जिला मुख्यालय तक रोकने के लिए तीन स्‍थानों पर अवरोधक लगाए थे लेकिन वे किसानों को जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचने से नहीं रोक सकें

Dadasaheb Phalke Award: Shah Rukh Khan ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने पर कही मजेदार बात,वीडियो हो रहा वायरल

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग से साल 2023 अपने नाम कर लिया है. साल 2023 में बैक टू बैक उनकी तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज हुई है. जवान में शानदार परफॉर्मेंस के लिए शाहरुख खान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. शाहरुख को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है.अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख खान ने मजेदार स्पीच दी थी.जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शाहरुख ने कही ये बात

शाहरुख ने कहा- शुक्रिया सारी ज्यूरी मेंबर का जिन्होंने मुझे बेस्ट एक्टर के लायक समझा और बहुत साल हो गए मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला तो ऐसे लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं. मुझे बहुत खुशी है. मुझे अवॉर्ड बहुत अच्छे लगते हैं, मैं थोड़ा लालची हूं, ग्रीडी हूं. मेरे से ज्यादा विनोद चोपड़ा को अच्छे लगते हैं. हम दोनों शेयर कर लेंगे विनोद.

Amrit Bharat Stations: 550 अमृत भारत स्टेशनों की पीएम मोदी 26 फरवरी को देंगे सौगात,इन हाईटैक सुविधाओं से होंगे लैस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को 550 अमृत भारत स्टेशनों की सौगात देंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से रूफटॉप प्लाजा और सिटी सेंटर विकसित करके रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे.

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी एक समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों में तकरीबन 1,500 रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे.

बच्चों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी देशभर के 50 हजार बच्चों से सीधे संवाद करेंगे.दरअसल, रेलवे ने ‘2047 के विकसित भारत का विकसित रेलवे’ की थीम पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस प्रतियोगिता में 4,000 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया था. रिपोर्ट के अनुसार तकरीबन चार लाख छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधकों और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की ओर से 50,000 स्कूली छात्रों को पुरस्कार दिए जाएंगे.

अमृत भारत स्टेशन योजना

अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे के स्टेशनों को विकसित करने के लिए शुरू की गई थी,‘रूफ प्लाजा’ की परिकल्पना स्टेशनों की छत या ऊपरी हिस्सों में फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलने के लिए छोटी-सी जगह और स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए एक स्थान के रूप में विकसित करने के रूप में की गई है.इसमें स्टेशनों तक पहुंच, प्रतीक्षालयों, शौचालयों, लिफ्ट या एस्केलेटरों में सुधार, स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली के माध्यम से स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है.

इस योजना में प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कार्यकारी लाउंज और व्यावसायिक बैठकों के विशिष्ट स्थान का निर्माण भी शामिल है.इसमें भवनों के सुधार, स्टेशनों को शहरों के दोनों ओर एकीकृत करने, मल्टीमॉडल एकीकरण, विकलांग व्यक्तियों के लिए सुविधाएं, गिट्टी रहित पटरियों के प्रावधान, आवश्यकतानुसार के अनुसार छत प्लाजा की परिकल्पना की गई है.

जयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां,वाटर कैनन का भी इस्तेमाल,बैरिकेडिंग तोड़ बढ़ रहे थे आगे

Rajasthan Youth Congress : बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में विभिन्न मांगों को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. शहीद स्मारक से शुरू हुआ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जब सीएम हाउस का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहा था उसी समय पुलिस से झड़प हुई. फिर पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. साथ ही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया.

बैरिकेडिंग तोड़ी तो पुलिस ने किया लाठी चार्ज

यूथ कांग्रेस की तरफ से बुधवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन किया गया.इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए.सभी कार्यकर्ता जयपुर के शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए.उसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री के आवास के घेराव के लिए रवाना हुए.इस बीच पुलिस ने उन्हें बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया.लेकिन कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. इस पर पुलिस की ओर से कार्यकर्ताओं को खदेड़ने करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया.

बीवी श्रीनिवास बोले- झूठे वादे कर बनाई सरकार

सभा के दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि इन लोगों ने झूठे वादे कर सरकार बनाई. सरकार बनने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया. इन्होंने 2014 में कहा कि सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आ जाएंगे, लेकिन नहीं आए. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में विधायक मनीष यादव, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सुरा, धीरेंद्र मूंड सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

Up Politics :यूपी में सपा और कांग्रेस में सीटों पर बन गई बात,गठबंधन का रास्ता साफ,इन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में बात बन गई है. दोनों पार्टियों में गठबंधन के फॉर्मूले पर लगभग सहमति बन गई है. आज शाम तक सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा. इस संबंध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. गठबंधन होगा. जल्द ही सारी चीजें साफ हो जाएंगी. बाकी चीजें तो पुरानी हो गई हैं. अंत भला तो सब भला.

आज यानी बुधवार को शाम 5 बजे लखनऊ में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है. इसमें कांग्रेस से अविनाश पांडे और समाजवादी पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष और राजेन्द्र चौधरी रहेंगे. इस बीच, अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा. जल्द गठबंधन होगा. गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. अखिलेश ने मुरादाबाद में ये बयान दिया.

कांग्रेस को मिलीं 17 सीटें

सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं. इसमे रायबरेली, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया हैं. बुलंदशहर या मथुरा में से एक सीट कांग्रेस लौटा देगी और उसके बदले में श्रावस्ती लेगी. अखिलेश यादव ने इस पर लगभग सहमति दे दी है.

इन तीन सीटों पर फंसा था पेच’

एक दिन पहले ही खबर आई थी कि सपा और कांग्रेस में अलायंस को लेकर पेच फंसा है. स्थानीय स्तर पर सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है. सूत्रों का कहना था कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस को मुरादाबाद, बलिया और बिजनौर सीटें देने के लिए तैयार नहीं हैं. जबकि कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए बलिया सीट पर दांव लगाना चाहती है. वहीं, बलिया को सपा का गढ़ माना जाता है.

Raisina Dialogue 2024: ग्रीक के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस ने PM Modi से मुलाकात के बाद कही यह बड़ी बात,पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: ग्रीक के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस बुधवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे. ग्रीक के प्रधानमंत्री का ये भारत दौरान काफी अहम माना जा रहा है. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीक के प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया है. वहीं राष्ट्रपति भवन में ग्रीक के प्रधानमंत्री के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. नई दिल्ली पहुंच कर किरियाकोस मित्सोटाकिस ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

Image Source : PTI

भारत आना मेरे लिए सौभाग्य की बात- मित्सोटाकिस

मित्सिताकिस ने कहा, कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा के अनुरूप, आधिकारिक राजकीय यात्रा पर भारत आना सौभाग्य की बात है. ग्रीस के लिए, हमारे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी विशेष महत्व रखती है और हमें न केवल विभिन्न विषयों, राजनीतिक परामर्श, रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा, बल्कि हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच हमारे आर्थिक जीवन को बढ़ावा देने का भी अवसर मिलेगा. इसलिए यहां होना वास्तव में सौभाग्य की बात है और मैं वास्तव में प्रधानमंत्री के रूप में हमारे बीच होने वाली चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं.

Image Source : PTI

रायसीना डायलॉग में हैं मुख्य अतिथि

मित्सोटाकिस मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे.केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एयरपोर्ट पर ग्रीस के पीएम का स्वागत किया. विशेष रूप से, मित्सोटाकिस आज से शुरू होने वाले तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग 2024 में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता हैं.मित्सोटाकिस के साथ वरिष्ठ अधिकारी और एक उच्चस्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है.

Image Source : PTI

Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएगी ये मिस्ट्री गर्ल? कार्तिक ने अभिनेत्री का चेहरा छिपा पूछा सवाल,फोटो देख फैंस एक्साइटेड

कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में फीमेल लीड किरदार के लिए कई अभिनेत्रियों का नाम चर्चा में है.लेकिन, अब अभिनेत्री का चयन हो गया है. आज कार्तिक आर्यन ने तस्वीर साझा की है.लेकिन, कार्तिक ने लीड एक्ट्रेस की तस्वीर काफी रहस्यमयी अंदाज में साझा की है. उन्होंने अभिनेत्री का चेहरा छिपाकर तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से सवाल पूछा है. एक्टर की इस पहेली में दर्शक उलझ गए हैं. हालांकि, कुछ दर्शकों ने इसे तृप्ति डिमरी की तस्वीर बताया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि तृप्ति फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी.

भूल भुलैया 3 - फोटो : इंस्टाग्राम

फैंस ने सुलझाई कार्तिक आर्यन की Puzzle

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3) ने तो फैंस को पजल के रूप टास्क दिया. लेकिन लोगों ने मिनटों में इस भूल भुलैया को सुलझा दिया. आधी शेयर की तस्वीर को फैंस ने फटाफट पूरा करके सोशल मीडिया पर शेयर कर डाला है. अधिकांश यूजर्स कह रहे हैं कि ये तृप्ति डिमरी हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘भाई यार तृप्ति को क्यों ले लिया?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस बार मंजुलिका को तृप्ति डिमरी मिलेगी’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमें पता चल गया, ये तृप्ति हैं’. हालांकि, कार्तिक ने एक और पोस्ट साझा कर कहा, ‘काफी गलत जवाब आ रहे हैं, फिर से अनुमान लगाइए’.

‘भूल भुलैया 3’ वर्ष 2007 में आई अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ की तीसरी कड़ी है. इसका दूसरा पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 2’ वर्ष 2022 में आई.इसमें अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आए और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.अब दर्शकों के बीच ‘भूल भुलैया 3’ पहुंचने वाली है. दूसरे पार्ट में विद्या बालन भी नजर नहीं आई थीं.लेकिन, ‘भूल भुलैया 3’ में उनकी एंट्री हो चुकी है.

माधुरी भी आएंगी डराने

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि माधुरी दीक्षित भी फिल्म में नजर आएंगी. वह इसमें दूसरी भूतनी का किरदार निभाएंगी यानी रूह बाबा की मंजुलिका और माधुरी के किरदार से टक्कर होगी.माधुरी को अब तक ऐसे रूप में नहीं देखा है तो फैंस को अब माधुरी के हॉरर लुक को देखने का इंतजार है.

ये फिल्म इस साल दिवाली पर दस्तक देगी.अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित ‘भूल भुलैया 3’ में तृप्ति के होने की खबर से कुछ दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है.बता दें कि बीते वर्ष तृप्ति डिमरी रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिए. उन्हें ‘नेशनल क्रश’ कहा जाता है. इस फिल्म के बाद तृप्ति की लोकप्रियता में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है.हालांकि मेकर्स या कार्तिक आर्यन की तरफ से तृप्ति डिमरी का नाम बतौर लीड एक्ट्रेस ऑफिशियल नहीं किया गया है. बता दें, बीते हफ्ते कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियली विद्या बालन की वापसी ‘भूल भुलैया 3’ में अनाउंस की थी.

राहुल गांधी को ‘भगवान कृष्ण’ और अजय राय को ‘अर्जुन’ बताते हुए कानपुर में लगे पोस्टर बने चर्चा का विषय

कानपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लगे कुछ पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन पोस्टर में राहुल गांधी को रथ पर सवार प्रभु श्री कृष्ण और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है. पिछली 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा बुधवार को उन्नाव के रास्ते कानपुर पहुंचेगी.राहुल कानपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.पोस्टर छावनी और घंटाघर इलाकों के पास स्थित माल रोड पर लगाये गये हैं.

पोस्टर में लिखा गीता का श्लोक

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संदीप शुक्ला की तरफ से से पोस्टर लगवाए गए हैं जिनमें नीचे की ओर उनकी तस्वीर लगी हुई है.इसके अलावा पोस्टर पर श्रीमद्भागवत गीता का श्लोक- ‘यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत. अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्’ भी लिखा गया है.पोस्ट पर इसके अलावा संदीप शुक्ला की फोटो लगी है. संदीप पेशे से वकील हैं और यूपीसीसी के सदस्य भी हैं.

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन

बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अमेठी, रायबरेली से होते हुए आज कानपुर पहुंच रही है.इस बीच पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से कुछ दिनों का विराम लेकर इस महीने के आखिर में ब्रिटेन के प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगे और फिर पार्टी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ