Thursday, July 17, 2025
Home Blog Page 632

PM Modi Gujarat Visit : ‘राममंदिर निर्माण के बाद भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत का रास्ता नहीं छोड़ रहे’,पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना

मेहसाणा (गुजरात) जिले में तरभ गांव में वालीनाथ महादेव मंदिर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया,इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने के बाद भी नकरात्मकता में जी रहे हैं और नफरत का रास्ता छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं

पीएम मोदी ने कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाए और उनके मंदिर के निर्माण को लेकर रोड़े अटकाए,उन्होंने कहा, ‘‘और आज जब (भगवान राम की) जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है, जब पूरा देश इससे खुश है तो भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत का रास्ता छोड़ नहीं रहे हैं।’’

आगे पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐसा समय है जब देवकाज हो या फिर देशकाज, दोनों तेज गति से हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में देवालय भी बन रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ करोड़ों गरीबों के पक्के घर भी बन रहे हैं. प्रधानमंत्री ने 8,350 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और उनका शिलान्यास भी किया

पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

पीएम मोदी ने कहा-”आज डीसा एयरफोर्स स्टेशन के रन-वे का भी लोकार्पण हुआ है और भविष्य में यह भारत की सुरक्षा के लिए एयरफोर्स का एक बहुत बड़ा केंद्र विकसित होने वाला है.मुझे याद है मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार को अनेक चिट्ठियां लिखी थी,लेकिन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने इस काम को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.”

कार चलाते समय ड्राइवर को अचानक आया हार्ट अटैक,शोभायात्रा में घुसी कार,कई को रौंदा, 2 की मौत,घटना का वीडियो आया सामने

नागौर के डेगाना में विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा के दौरान भीषण हादसा सामने आया है.विश्वकर्मा जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग साथ चल रहे थे.इसी दौरान शोभायात्रा के पीछे चल रही बोलेरो के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया.यह सब इतना अचानक हुआ की कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही बोलेरो ने शोभायात्रा में चल रहे लोगों को कुचल दिया,इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए,इनमें से 2 की मौत हो गई है.वहीं ड्राइवर की हालत भी नाजुक है उसे अजमेर रेफर किया गया है .

घटना का सीसीटीवी आया सामने

नागौर के डेगाना में विश्वकर्मा जयंती पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी.यात्रा में कई स्थानीय नागरिक साथ चल रहे थे.इस दौरान शोभायात्रा के पीछे चल रही बोलेरो के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया.इससे ड्राइवर बोलेरो पर नियंत्रण खो बैठा,बोलेरो भीड़ को कुचलती हुई आगे बढ़ गई,अब इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें कई लोग कुचलते हुए दिख रहे हैं.

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कई लोग सड़क पर चल रहे हैं और कुछ वाहन पर चल रहे हैं. एक सफेद रंग की बोलेरो तस्वीरों में दिखाई दे रही है.फुटेज में दिख रहा है कि बोलेरो का गेट खुला है,जैसे ही बोलेरो ड्राइवर को हार्ट आया,उसने बोलेरो से नियंत्रण खो दिया और लोगों को कुचल दिया.जिसमें कई लोग घायल हो गए.

किसान आंदोलन पर आज शाम बैठक के बाद फैसला,संयुक्त किसान मोर्चा की चंडीगढ़ में बैठक,पढ़े पूरा अपडेट

चंडीगढ़,एसकेएम ने 2020-21 में केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था जिन्हें बाद में निरस्त कर दिया गया था.संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर स्थिति के बारे में चर्चा करने के लिए गुरुवार को यहां एक बैठक करेगा.पंजाब और हरियाणा के बीच कुछ जगहें हैं जहां हजारों किसान अपने संगठनों द्वारा किए गए ‘दिल्ली चलो’ के आह्वान के तहत डेरा डाले हुए हैं.

बैठक के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से कई एसकेएम नेता यहां पहुंचे.भारती किसान यूनियन (लाखोवाल) के महासचिव हरिंदर सिंह लाखोवाल ने कहा कि एसकेएम इस बात पर चर्चा करेगा कि बुधवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर क्या हुआ.

बैठक में होगा आंदोलन पर निर्णय

लाखोवाला ने कहा कि किसान संगठन इस बात पर भी निर्णय लेगा कि जारी आंदोलन का समर्थन किस तरह से किया जाए.संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को स्वीकार कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं.

Image Source: PTI

2 दिनों के लिए दिल्ली कूच रुका

यहां आपको बता दें कि बुधवार को पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए दोनों बॉर्डर पर कई बार आंसू गैस के गोले दागे.यह कार्रवाई किसानों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी की ओर उनके कूच को रोकने के लिए लगाए गए अवरोधकों को पार करने के प्रयास के बाद की गई.इसमें खनौरी में हुई झड़प में एक आंदोलनकारी की मौत और लगभग 12 पुलिस कर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार को दो दिनों के लिए कूच रोक दिया. मृतक किसान की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के बल्लो गांव के निवासी शुभकरण सिंह के रूप में हुई है.इसके बाद भी हजारों किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों के साथ खनौरी और शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बुधवार को कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे.

Image Source : PTI

किसान इन मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन

पंजाब के किसान भी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने, 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय’, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और 2020-21 के आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

PM Modi In Gujarat:PM मोदी गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए,इस दौरान कही बड़ी बात,पढ़े क्या बोले पीएम

PM Modi Ahmedabad Visit:PM मोदी गुरुवार को गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए.इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आज दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश हैं.भारत के डेयरी सेक्टर से 8 करोड़ लोग सीधे जुड़े हुए हैं. पिछले 10 साल में ही भारत में दूध उत्पादन में करीब 60% वृद्धि हुई है.पिछले 10 वर्षों में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता भी करीब 40% बढ़ी है.दुनिया में डेयरी सेक्टर सिर्फ 2% की दर से आगे बढ़ रहा है.जबकि भारत में डेयरी सेक्टर 6% की दर से आगे बढ़ रहा है.

**EDS: IMAGE VIA PMO** Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi being felicitated during the golden jubilee celebration of Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation (GCMMF), in Ahmedabad, Thursday, Feb. 22, 2024. Gujarat Governor Acharya Devvrat and Union Minister Parshottam Rupala are also seen. (PTI Photo) (PTI02_22_2024_000057B)

‘दूध के सहकारी उत्पादन में गुजरात अग्रणी”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि गुजरात डबल इंजन सरकार का पूरा लाभ उठाते हुए दूध के सहकारी उत्पादन में अग्रणी है.पिछले 2 दशकों में राज्य में दुग्ध निगमों की संख्या दोगुनी होकर 12 से 23 हो गई है.डेयरी उद्योग से 36 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं, जिनमें 11 लाख महिलाएं हैं.16,384 दुग्ध गृहों में से 3300 पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित हैं. डेयरी उद्योग ने देश को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.दूध उत्पादकों को डीबीटी के माध्यम से 150 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जाता है.PM मोदी का कार्यकाल सुधार और परिवर्तन का रहा है.अमृत काल में भारत जल्द ही विश्व की डेयरी के रूप में अपनी पहचान बनाएगा.”

**EDS: IMAGE VIA PMO** Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi is seen on a big screen during the golden jubilee celebration of Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, in Ahmedabad, Thursday, Feb. 22, 2024. (PTI Photo) (PTI02_22_2024_000051B)

अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं.आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है. उन्होंने कहा गुजरात के गांवों ने मिलकर 50 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो आज विशाल वटवृक्ष बन गया है और इस विशाल वटवृक्ष की शाखाएं आज देश विदेश तक फैल चुकी हैं. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं.

**EDS: IMAGE VIA PMO** Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi being greeted by Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel and the state BJP President CR Paatil during the golden jubilee celebration of Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, in Ahmedabad, Thursday, Feb. 22, 2024. (PTI Photo) (PTI02_22_2024_000050B)

भारतीय मूल की सिख महिला पहुंची पाकिस्तान,धर्म बदलकर किया निकाह,जसप्रीत से बन गई जैनब

इस्लामाबाद, भारत की अंजू ने फेसबुक पर हुए प्रेम के बाद पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था, अंजू ने ईसाई धर्म को छोड़ इस्लाम अपना लिया था,अब एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है,जिसमें भारतीय मूल की एक सिख महिला ने पाकिस्तान के सियालकोट जाकर अपना धर्म बदलकर अपने प्रेमी से निकाह कर लिया है.यह लड़की जर्मनी की रहने वाली है जिसका नाम जसप्रीत कौर है.इस्लाम कबूल करने के बाद अब उसका नाम जैनब हो गया है.

दरअसल जसप्रीत कौर पंजाब के लुधियाना की रहने वाली हैं और रिपोर्ट के अनुसार विदेश में उनकी जान पहचान अर्सलान से हुई जो कि मूल रूप से पाकिस्तान का रहने वाला है,अर्सलान ने जसप्रीत को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया,और वहीं उनका निकाह हुआ.निकाह से पहले जसप्रीत कौर ने जामिया हनाफिया सियालकोट में इस्लाम अपना लिया, जहां उन्हें नया नाम दिया गया.जसप्रीत कौर 16 जनवरी को धार्मिक यात्रा पर पाकिस्तान गई थीं और उसी दौरान दोनों ने निकाह किया,कौर के पास भारतीय पासपोर्ट भी है, उन्हें 15 अप्रैल तक एकल प्रवेश वीजा दिया गया था.

सीमा पार जाकर शादी और निकाह का यह पहला मामला नहीं है, पिछले साल पाकिस्तान से सीमा हैदर भारत आई थी .वह अपने बच्चों को साथ लेकर आई थी.उन्होंने भारत के सचिन से शादी कर ली थी और तभी से वह हिंदू धर्म को मान रही हैं.वहीं सीमा हैदर के बाद राजस्थान की अंजू का मामला सामने आया था. जो फेसबुक के जरिए नसरुल्लाह से मिलीं थी.अंजू ने पाकिस्तान जाकर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था और अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था.

Kisan Andolan के बीच PM Modi का आया ये बयान,कह दी बड़ी बात,पढ़िए क्या बोले पीएम

PM Modi On Farmers : पंजाब और हरियाणा के किसान MSP पर कानून बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं,इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. PM मोदी ने गन्ना खरीद की कीमत में ‘ऐतिहासिक’ बढ़ोतरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी का हवाला देते हुए गुरुवार को कहा कि उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसानों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है.उन्होंने कहा कि इस कदम से करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा.

गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी

यहां आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को कई अहम फैसले लिए हैं.जिसमें सबसे बड़ा फैसला गन्ना खरीद की कीमत में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी का था. केंद्र सरकार ने गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.इस फैसले से गन्ने की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने किसान प्रदर्शन से जुड़े खाते, पोस्ट ‘ब्लॉक’ करने पर असहमति जताई

नई दिल्ली, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े खाते और पोस्ट ‘ब्लॉक’ करने के भारत सरकार के आदेश से गुरुवार को असहमति जताई और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आह्वान किया.

सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े 177 सोशल मीडिया खातों और वेब लिंक को अस्थायी रूप से ‘ब्लॉक’ करने का आदेश दिया है.

ये पोस्ट अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आनी चाहिए

‘एक्स’ ने एक पोस्ट में कहा कि भारत सरकार ने शासकीय आदेश जारी किए हैं जिसके तहत एक्स को विशिष्ट खातों और पोस्ट्स पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है जो अच्छे-खासे जुर्माने और कारावास सहित संभावित दंड के अधीन हैं.आदेश का अनुपालन करते हुए हम केवल भारत में ही इन खातों और पोस्ट्स पर रोक लगाएंगे, हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और हमारा मानना है कि ये पोस्ट अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आनी चाहिए.”

राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने खत्म किया VIP कल्चर,अब ट्रैफिक सिग्नल पर रुकेगा CM का काफिला, कांग्रेस ने किया फैसले का स्वागत

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है,उनके इस फैसले से VIP कल्चर पूरी तरह खत्म हो गया है, यानि अब सीएम का काफिला भी आम आदमी के समान ही ट्रैफिक सिग्नल पर रुकेगा,इस फैसले को आमजन को बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है,क्यों कि जब भी सीएम की विजिट या कोई वीआईपी मूवमेंट होती है तो काफी समय पहले से ही ट्रैफिक को रोक दिया जाता है,जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और उन्हें ट्रैफिक जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.

हालांकि डीजीपी यूआर साहू ने यह साफ किया है कि इस फैसले के चलते सीएम की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की जाएगी, सीएम का सुरक्षा काफिला उनके साथ ही चलेगा,डीजीपी ने कहा कि सीएम ने यह फैसला आमजन और मरीजों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं को देखते हुए लिया गया है,इसका असर सीएम की सुरक्षा पर बिल्कुल भी नहीं पड़ेगा.हां यकीनन सीएम के इस फैसले से आमजन को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से बड़ी राहत जरूर मिलेगी.

कांग्रेस ने की फैसले की तारीफ

सीएम भजनलाल के VIP कल्चर को खत्म करने और आमजन को राहत देने के लिए किए फैसले की कांग्रेस ने भी प्रशंसा की है,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है कि” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का जनहित में स्वागत योग्य फ़ैसला”

बैक गियर में 2 KM तक दौड़ा दी कार,पुलिस करती रह गई पीछा,फिर भी नहीं पकड़ पाई,घटना का वीडियो वायरल

Ghaziabad Video : गाजियाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखकर सभी हैरान रह गए, वीडियो देखकर आप भी सोचेंगे कि यह किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन यह शूटिंग नहीं,हकीकत है,यह वीडियो किसी हॉलीवुड फिल्म के सीन की याद जरूर दिलाता है,वीडियो गाजियाबाद के एक एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसी फ्लाइओवर पर पुलिस से बचने के लिए एक शख्स ने बैक गियर में कई किलोमीटर तक कार दौड़ाई.अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है,पुलिस ने एक i20 कार को रोकने का प्रयास किया,लेकिन कार सवार शख्स ने बैक गियर लगाकर कार को तेजी से दौड़ाना शुरू कर दिया,हालांकि पुलिस भी कार का लगातार पीछा करती रही,लेकिन पुलिस कार को पकड़ने में नाकामयाब रही,ऐसे में बैक गियर में इस तरह गाड़ी दौड़ाने से कई अन्य गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होने से बची,ऐसे में जब से वीडियो सामने आया है लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि पुलिस आखिर उस शख्स को क्यों रोकना चाह रही थी,इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के बताए जा रहे इस वीडियो के बारे में जब SHO पूछा गया तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार कर दिया.ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर उस कार में कौन शख्स था और उसने जान जोखिम में डालकर ऐसे कार क्यों चलाई,फिलहाल पुलिस और कार सवार के बीच आंख मिचौली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर CBI के छापे, किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई

नई दिल्ली, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने किरु पनबिजली परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों और 30 अन्य स्थानों पर गुरुवार को छापे मारे ,अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने कई शहरों में 30 स्थानों पर सुबह छापे मारे, जिसमें लगभग 100 अधिकारी शामिल हुए.

उन्होंने बताया कि यह मामला 2,200 करोड़ रुपये के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (एचईपी) के सिविल कार्यों को आवंटित करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है.

पूर्व राज्यपाल मलिक ने 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की बात कही थी

मलिक 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे.उन्होंने दावा किया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. इनमें से एक फाइल परियोजना से संबंधित थी.सीबीआई ने चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (पी) लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी और अन्य पूर्व अधिकारियों एमएस बाबू, एमके मित्तल और अरुण कुमार मिश्रा और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ