Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 631

पहले ही डेब्यू टेस्ट में आकाश दीप का शानदार प्रदर्शन,झटके 3 विकेट,जानिए मैच का पूरा अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज रांची में खेला जा रहा है. इस टेस्ट से आकाश दीप अपना डेब्यू कर रहे हैं और अपने पहले ही डेब्यू टेस्ट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट ले लिए हैं.27 साल के आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सरफराज खान, धुव्र जुरेल,रजत पाटीदार भी अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर चुके हैं.

Image Source : PTI

आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने 40 ओवर में 150 रन पूरे किए. लंच तक मेहमान टीम ने 112 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। इस मैच में डेब्यू कर रहे आकाशदीप ने इस दौरान सर्वाधिक 3 विकेट लिए, वहीं रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिली.टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम को बेन डकेट और जैक क्रॉली ने सधी हुई शुरुआत दी थी, मगर आकाशदीप के कहर के आगे इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं पाए। पहले उन्होंने पारी के 10वें ओवर में बेन डकेट (11) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में ओली पोप (0) का शिकार भी किया.

इंग्लैंड इन झटकों से उभर ही रहा था कि आकाश ने पारी के 12वें ओवर में जैक क्रॉली (42) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.अश्विन ने इसके बाद जॉनी बेयरस्टो का 38 के निजी स्कोर पर शिकार किया, वहीं लंच से ठीक पहले रविंद्र जडेजा ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को (3) LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

Image Source : PTI

अजमेर के पुष्कर में पहुंचेंगे कई VVIP,MP के सीएम मोहन यादव के बेटे की होगी शादी.पढ़ें कौन-कौन होगा शामिल?

मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव की शादी अजमेर के पुष्कर में होने जा रही है.इस शादी में कई वीवीआईपी मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शादी 24 फरवरी को पुष्कर स्थित पुष्करा रिसोर्ट में होगी.आज विजयनगर फोर्ट में मप्र सीएम के पुत्र वैभव यादव और उनके रिश्तेदार पहुंचे,सभी रिश्तेदारों का विजयनगर के पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाह ने स्वागत किया,बताया जा रहा है कि आज यहां हल्दी कार्यक्रम है इसके बाद भात की रस्म भी होगी.

वैभव यादव की 24 फरवरी को पुष्कर में पुष्करा रिसोर्ट और सहदेव बाग में मध्य प्रदेश के ही हरदा जिला अंतर्गत ग्राम रोल गांव निवासी किसान सतीश यादव की पुत्री शालिनी यादव के साथ शादी होगी.शादी समारोह के लिए बूढ़ा पुष्कर बाइपास स्थित पुष्करा रिजॉर्ट बुक किया गया है और होटल सहदेव बाग में मेहमान रुकेंगे,शादी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई VVIP मेहमानों शामिल होने की उम्मीद है.

पुष्कर अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहली पसंद बन गया है.देश के की कई जानी मानी हस्तियां,नेता,अभिनेता सभी पुष्कर आकर विवाह समारोह कर रहे हैं. 23 और 24 फरवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पुत्र के विवाह से जुड़ी रस्में यहां होंगी, जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

जयपुर में PNB बैंक के अंदर दिनदहाड़े फायरिंग,बैंक कैशियर को लगी गोली,मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी

Jaipur News :राजधानी जयपुर में जोशी मार्ग झोटवाड़ा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के अंदर घुसकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी.इस दौरान एक गोली बैंक के कैशियर को लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए.जानकारी के अनुसार एक बदमाश को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया जबकि दूसरे फरार बदमाश को भी पुलिस ने धरदबोचा.फायरिंग की इस तरह की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है.

इस घटना के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है, वीडियो में भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ रखा है और उसकी जमकर पिटाई हो रही है,हालांकि कुछ समय बाद वहां पुलिस पहुंच गई थी और बदमाश को भीड़ से निकालकर पुलिस की गाड़ी में बैठा दिया.तब जाकर मामला शांत हुआ.वहीं घायल बैंकके को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लूटा का दूसरा आरोपी भी पकड़ा

बैंक लूटने वाले 2 आराेपियों में से एक को वहां मौजूद भीड़ ने पकड़ लिया था.जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं डॉग स्क्वॉयड की मदद से पुलिस ने भागने वाले दूसरे आरोपी को भी दबोच लिया.दोनों की पहचान हो चुकी है.

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का निधन,86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का शुक्रवार को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया,अस्पताल ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री जोशी को दिल का दौरा पड़ने के बाद 21 फरवरी को अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने शुक्रवार तड़के अंतिम सांस ली.बता दें कि जोशी को पिछले वर्ष मई में ब्रेन हेमरेज के बाद भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शिवसेना के पहले सीएम थे

‘जोशी सर’ के नाम से लोकप्रिय मनोहर जोशी अविभाजित शिवसेना से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता थे और उन्होंने 1995 से 1999 तक इस पद पर सेवाएं दीं.जोशी संसद के सदस्य भी चुने गए थे और वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 2002 से 2004 तक लोकसभा अध्यक्ष रहे.

उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होने के साथ हुई और बाद में वह शिवसेना के सदस्य बन गए.जोशी 1980 के दशक में शिवसेना के एक प्रमुख नेता के रूप में उभरे.वह अपने संगठनात्मक कौशल के लिए जाने जाते थे.पूर्व केंद्रीय मंत्री जोशी का विवाह अनघा जोशी से हुआ था जिनका 2020 में 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.जोशी के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं.

शिक्षक के रूप में शुरू किया था करियर

जोशी ने अपना करियर एक शिक्षक के रूप में शुरू किया था और 1967 में उन्होंने राजनीति की ओर रुख किया.वह 4 दशक से अधिक समय तक शिवसेना से जुड़े रहे.वह 1968 से 1970 के दौरान मुंबई में नगर निगम पार्षद और 1970 में मुंबई नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे.1976 से 1977 के दौरान मुंबई के महापौर थे.इसके बाद 1972 में महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुने गए.विधान परिषद में 3 कार्यकाल तक बने रहने के बाद जोशी 1990 महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए और 1990 से 1991 के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.जोशी ने 1999 के आम चुनावों में मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की और वह बाद में केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री बने.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि राज्य ने राजनीति का एक ‘‘सौम्य चेहरा’’ खो दिया है.जब जोशी मुख्यमंत्री थे तब गडकरी महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्य थे.जोशी के परिवार ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार दादर इलाके के शिवाजी पार्क श्मशान में किया जाएगा

पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी के निधन पर पीएम मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है.प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ लिखा, ‘मनोहर जोशी जी के निधन से दुखी हूं.वह एक अनुभवी नेता थे जिन्होंने सार्वजनिक सेवा में वर्षों बिताए और नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाया.

आगे पीएम मोदी ने लिखा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य की प्रगति के लिए अथक काम किया और केंद्रीय मंत्री के रूप में भी उल्लेखनीय योगदान दिया. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संसदीय प्रक्रियाओं को अधिक जीवंत और सहभागी बनाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में मनोहर जोशी को उनके परिश्रम के लिए भी याद किया जाएगा, जिन्हें नगरपालिका से लेकर विधानमंडल और संसद तक में सेवा करने का सम्मान मिला.उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

किसान आंदोलन के दौरान पंजाब-हरियाणा सीमा पर मारे गए किसान के परिवार को 1 करोड़ रुपये, बहन को नौकरी देगी पंजाब सरकार

चंडीगढ़,किसान आंदोलन में खनौरी सीमा पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को मिलेगा 1 करोड़ रुपए का मुआवजा.पंजाब की सरकार यह मुआवजा परिवार को देगी,इस बात की जानकारी पंजाब सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी है.साथ ही उन्होंने शुभकरण की छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि‘‘खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी.दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

यहां आपको बता दें कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में बुधवार को झड़प में बठिंडा निवासी किसान की मौत हो गई थी और 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.यह घटना तब हुई जब प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने अवरोधकों की ओर बढ़ने की कोशिश की थी.

शुभकरण सिंह इससे पहले 2020-21 में हुए किसान आंदोलन में शामिल हुए थे,लेकिन हालिया किसान आंदोलन में शुभकरण सिंह पहले व्यक्ति हैं जिनकी किसान आंदोलन के दौरान मौत हुई.डॉक्टरों ने बताया है कि शुभकरण की मौत गोली लगने से हुई है.लेकिन उनके सिर में कौनसी गोली लगी है इसकी जानकारी पोस्टमार्टम से ही मिल पाएगी.किसानों और सरकार के बीच बातचीत पर भी कोई फैसला नहीं हो सका है,वहीं किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है.

चंद्रमा पर उतरा अमेरिका का लैंडर, केवल एक बार भेजा कमजोर सिग्नल

केप केनवरल ,अमेरिका की एक निजी कंपनी का लैंडर गुरुवार को चंद्रमा की सतह पर उतरने में कामयाब रहा,लेकिन उसने केवल एक बार और वह भी बेहद कमजोर सिग्नल भेजा है.

लैंडर को लेकर जाने वाले अंतरिक्ष यान का निर्माण करने वाली‘ इंटुएटिव मशीन्स’ ने खराब संचार के बावजूद पुष्टि की कि लैंडर चंद्रमा की सतह पर उतरा है.कंपनी ने लैंडर की स्थिति के बारे में कुछ नहीं बताया और न ही उसने उस स्थान की सटीक जानकारी दी जहां यह उतरा है.कंपनी ने लैंडर के चंद्रमा की सतह पर उतरने की जानकारी देने के साथ ही उसका सीधा प्रसारण बंद कर दिया.

मिशन के निदेशक टिम क्रैन ने कहा कि टीम इस पर काम कर रही है कि ओडीसियस नामक लैंडर से भेजे गए एकमात्र सिग्नल को कैसे स्पष्ट किया जाए.उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम बिना शक यह पुष्टि कर सकते हैं कि हमारा उपकरण चंद्रमा की सतह पर है.’’

वहीं कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव अल्टेमस ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि आगे की राह स्पष्ट नहीं है लेकिन हम सतह पर हैं और संचार प्राप्त कर रहे है.चंद्रमा पर स्वागत है.’’

3-4 दिन में गिरफ्तार हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल,आप नेता आतिशी ने किया बड़ा दावा,लगातार मिल रही धमकी

दिल्ली,अगले 3-4 दिन में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है.यह दावा दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने किया है,उन्होंने कहा कि अगले 1-2 दिन में अरविंद केजरीवाल को CBI नोटिस आएगा,जिसके बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.उन्होंने कहा है कि जब से मीडिया में खबर आई है की इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है.तब से AAP नेताओं को मैसेज आ रहे हैं कि अगर AAP ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो मुख्यमंत्री जी को दो दिनों में CBI-ED गिरफ़्तार करेगी.

उन्होंने कहा है कि जब से मीडिया में खबर आई है की इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है.तब से AAP नेताओं को मैसेज आ रहे हैं कि अगर AAP ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो मुख्यमंत्री जी को दो दिनों में CBI-ED गिरफ़्तार करेगी.

आप नेता आतिशी ने कहा कि BJP से हम कहना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल और हम इनकी जेल भेजने की धमकी से डरने वाले नहीं हैं,अगर ये AAP के सभी नेताओं और विधायकों को भी जेल में डाल देंगे तो AAP का एक-एक कार्यकर्ता नेता के तौर पर खड़ा हो जाएगा और देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेंगे.

दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में आप के सूत्रों के हवाले से मीडिया में एक खबर चल रही है जिसमें दावा किया जा रहा है की दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है,लेकिन जब आतिशी से इसके बारे पूछा गया तो उन्होने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बात अंतिम दौर में है जैसे ही कुछ फाइनल होगा आपको बताएंगे.”

IPL 2024 : IPL मैचों का शेड्यूल जारी, CSK और RSB के दिन इस दिन होगा पहला मैच,देखें पूरा शेड्यूल

BCCI ने IPL 2024 के 17वें सीजन का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया है,पहल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.आपको यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते शुरुआती 15 दिन का शेड्यूल जारी किया है.मार्च से मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं.जिसके कारण BCCI पूरे शेड्यूल की घोषणा बाद में करेगा.अभी केवल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है.चेन्नई की टीम 9वीं बार IPLके किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी.दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती दो मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी.

आईपीएल 2024 का ओपन‍िंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच  22 मार्च को होगा. वहीं आईपीएल फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है,आईपीएल 2024 में 74 मैच खेले जाएंगे.लेकिन इस बार मैच 60 दिन की बजाय 67 दिनों तक खेले जाएंगे.

सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर में खेला गली क्रिकेट,उल्टे बैट से लगाए बड़े-बड़े शॉट, वीडियो हुआ वायरल

श्रीनगर,जम्मू कश्मीर के उरी में गली क्रिकेट खेल रहे युवाओं का तब आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब कोई और नहीं बल्कि दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उनके साथ खेलने के लिए उतरे.

Image Source: PTI

पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए तेंदुलकर ने जब कुछ युवाओं को कार्डबोर्ड कार्टन और स्टंप के रूप में एक खाली तेल के डिब्बे के साथ सड़क पर क्रिकेट खेलते हुए देखा तो वह अपनी गाड़ी से नीचे उतर गए,तेंदुलकर ने एक्स पर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसका शीर्षक उन्होंने ‘‘क्रिकेट और कश्मीर: स्वर्ग में खेला गया मैच’’ रखा है.इस वीडियो में उन्हें 9 गेंद खेलते हुए देखा जा सकता है जिसमें स्थानीय लोग बड़े कौतुहल के साथ उन्हें खेलते हुए देख रहे हैं.

इस वीडियो में तेंदुलकर की पत्नी अंजलि को भी मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.इसके शुरू में तेंदुलकर लड़कों से कहते हैं,‘‘हम खेलें। कौन है तुम्हारा बॉलर।’’इसके बाद उन्होंने बल्ला हाथ में लिया.भूरे रंग की जैकेट पहने हुए तेंदुलकर ने 9 गेंद का सामना किया और इस बीच अपने पसंदीदा स्ट्रेट ड्राइव और एक स्कूप शॉट भी लगाये.

तेंदुलकर ने पैडल स्वीप करने का भी प्रयास किया और इसके बाद उन्होंने बल्ला उल्टा पकड़ कर मजाक में कहा,‘‘अब आपको मुझे आउट करना पड़ेगा.तेंदुलकर को हालांकि तब भी आउट नहीं किया जा सका और उन्होंने ड्राइव करके इस विशेष क्रिकेट मैच में अपनी बल्लेबाजी का समापन किया.

Image Source : PTI

भारत की तरफ से 6 विश्व कप में खेलने वाले तेंदुलकर ने इसके बाद अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,‘‘मेरा ध्यान आपके ऊपर है.’’.तेंदुलकर पिछले सप्ताह कश्मीर दौरे पर पहुंचे थे.उन्होंने दक्षिण कश्मीर के संगम क्षेत्र में क्रिकेट का बल्ला बनाने वाली कंपनी का दौरा किया और फिर पहलगाम गए.

अमन सेतु पुल का दौरा किया

बुधवार को तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अमन सेतु पुल का दौरा किया.अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान तेंदुलकर ने अमन सेतु के पास कमान पोस्ट पर सैनिकों से बातचीत की.इस दौरे में उनकी बेटी सारा भी उनके साथ है.

Mohammed Shami नहीं खेल पाएंगे IPL 2024,क्रिकेट फैंस को भी बड़ा झटका,सामने इसे पीछे ये बड़ी वजह ?

नई दिल्ली,भारतीय तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी बाएं टखने में चोट के कारण अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे,दरअसल BCCI के सूत्रों से यह जानकारी आई है की शमी इस चोट के कारण वो IPLसे बाहर हो गए हैं,उन्हें ब्रिटेन में इसका ऑपरेशन करवाना होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए

मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पा रहे हैं. उन्होंने भारत की तरफ से अपना अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि शमी टखने पर विशेष इंजेक्शन लगाने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में लंदन में थे और उन्हें बताया गया कि वह तीन सप्ताह के बाद हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं.लेकिन इंजेक्शन लगवाने से कोई फायदा नहीं हुआ और अब उनके पास ऑपरेशन करवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.वह ऑपरेशन करवाने के लिए जल्द ही ब्रिटेन जाएंगे.उनके आईपीएल में खेलने का सवाल ही नहीं उठता.’’

विश्वकप में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

शमी ने विश्व कप में दर्द के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया था और 24 विकेट हासिल किए थे.उन्हें हाल में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.इस तेज गेंदबाज की अक्टूबर नवंबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला से पहले वापसी करने की संभावना नहीं है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ