Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 630

पहली पारी में इंग्लैंड 353 रनों पर ऑल आउट, जडेजा ने दूसरे दिन लिए 3 विकेट, रोहित जल्द हुए आउट

India vs England 4th Test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का यह चौथा मुकाबला है। आज मैच का दूसरा द‍िन है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जो रूट 122 रनों पर नॉट आउट लौटे, वहीं ओली रोबिन्सन ने 58 रन और बेन फोक्स ने 47 रनों को योगदान द‍िया।

इस मैच में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट ल‍िए, वहीं आकाश दीप को 3 सफलताएं म‍िली। मोहम्मद स‍िराज को 2 और अश्व‍िन ने एक व‍िकेट लिया। इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

आपको बता दें कि टेस्ट के पहले दिन शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद इंग्लिश टीम मैच में वापसी करने में सफल रही थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 302 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था। 

Dating Advice for Ukrainian Ladies

0

Ukrainian people are renowned for their commitment to household and loyalty browse this site. Males who regard their beliefs and opinions sweep them away.

They value kind words and considerate cues as well. Therefore, be sure to pay for schedules’ hobbies and dishes. She can see your concern for her from this. Additionally, it represents nobility and politeness.

1. 1. Become assured

Ukrainian women are fervently devoted. They are committed to the relationship and anticipate top-notch integrity from their companions. They also adore their community and, after a few times, will discuss starting their individual.

Demonstrate your assurance to a Ukrainian person you are dating. She likely value it and have more faith in you. Additionally, picking up the language does make you please her. She may recognize your respect for her tradition.

2. Become fluent in it.

It’s a good idea to make an effort to learn Ukrainian ladies’ vocabulary because they value connection. This shows your dedication to the connection and is a sign of respect.

Ukrainian women also favor people who are intelligent and able to carry on a dialogue. If you spice up the conversations with laughter, they’ll enjoy it. She will become more at ease as a result, and the snow will be broken.

3. 3. Remain pleasant

Guys who are courteous and forceful sweep Ukrainian females off their feet. They value modest gifts and surprises as well.

They frequently live nearer to their people and count on you to play a significant role in their lives as well. Additionally, they value integrity and will be wary of liars. It’s best to be honest right away because of this.

4.. 4. demonstrates fascination in her society

Ukrainian ladies value traditions and take pleasure in visiting arts halls and going to plays. They even enjoy visiting new nations and learning about their civilizations.

One of the best ways to amaze her is to demonstrate an involvement in her society. She will be grateful for your efforts to educate her about her nation. She will also value straightforward genteel actions like taking her coating or holding the door for her.

5. 5. Become sincere

Ukrainian women are ferociously honest and demand the highest level of honesty from their partners. After a several deadlines, they typically commit because they take ties severely.

Additionally, they value devotion and desire a support system. Do n’t keep anything from her, and never check her phone without her consent. This will only increase her mistrust of you. Solely if she is certain that you are sincere likely she adore you.

6. 6. occupy the helm

Ukrainian females are steadfastly devoted and will never betray their partners. Additionally, they enjoy calling their men usually and inviting them to activities they deem important to give them their full interest.

They value straightforward polite deeds like starting doors, removing their garments, and bringing plants on schedules. They are clever and have the ability to preserve a discussion going. Additionally clever, they can usually decide for themselves what is best for them.

7. elicit a giggle from her

Ukrainian females are inquisitive and possess a wonderful sense of humor. They enjoy telling quips and clever remarks to their friends and family.

They are very sensitive, sensitive individuals who do n’t hesitate to express affection. They enjoy hugging their friends and family members and holding hands with them frequently. To express their emotions, they faucet and feel arms as well.

8.. Avoid being superficial

Ukrainian people are renowned for their attractiveness and lean physiques. They put a lot of effort into looking excellent and taking care of themselves, and they https://myrussianbrides.net/best-ukrainian-dating-sites/ value accolades on appearance.

Additionally, they appreciate respectful and courteous men. Easy genteel deeds like opening windows for them, removing chair, and assisting them with tasks are greatly valued.

9.; 9. Get tolerant of others

Ukrainian women are sympathetic and maintain the chemistry in their connections. They never engage in rumor and consider flaws to be perfect.

Additionally, they are skilled at making their loved ones laugh. Therefore, when you’re out on a date, do n’t be afraid to tell one or two jokes.

She enjoys genuine accolades as well, so if you express your admiration for her, she does value it. If you do n’t smoke or drink, she’ll be happy as well.

10. Get understanding

Ukrainian people demand the highest level of honesty in a partnership because they are fiercely sincere. They are also devoted and demand loyalty in gain.

They benefit home and enjoy instilling cozy, welcoming environments in their homes. When out on dates, they will assume you to act like a gent and display bravery.

They are respectful of their tradition and curious to learn about the outside world. They’ll be interested in learning more about your faith.

IND VS ENG 4th Test Match: चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म,इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर बनाए 302 रन,जो रूट ने लगाया शतक

रांची,भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है,पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 302 रन बना लिए हैं.यहां आपको बता दें कि इंग्लैंड ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही,एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होकर पेवेलियन लौट गए.भारत की ओर से आकाशदीप ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 3 विकेट हासिल किए.ये उनका पहला डेब्यू टेस्ट मैच है.वहीं इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शतक जमाकर इंग्लैंड को संकट से निकाला.

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रूट 226 गेंद में 106 रन बनाकर खेल रहे थे.उनके साथ ओली रॉबिनसन ने 26 रन बना लिये हैं. दोनों ने इंग्लैंड को आकाश दीप के दिये शुरूआती झटकों से निकाला.

Image Source : PTI

पहला सत्र रहा भारत के नाम

आकाश दीप ने पहले घंटे में ही गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराके इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी .पहले सत्र में इंग्लैंड के 5 विकेट 112 रन पर ही गिर गए थे.आकाशदीप ने 10 गेंद के भीतर बेन डकेट ( 11), ओली पोप ( 0) और जाक क्रॉली ( 42 ) के विकेट चटकाये.उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स को पगबाधा आउट किया.

Image Source: PTI

जो रूट ने इंग्लैंड को संकट से उबारा

पिछले तीन टेस्ट में 29, 2 , 5, 16, 18 , 7 रन बनाने वाले रूट ने संयम के साथ खेलते हुए पारी को संभाला.उन्होंने 15 पारियों में पहला शतक जड़ा जो उनके कैरियर का 31वां टेस्ट शतक है .उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाये.

Image Source :PTI

आकाश दीप ने दूसरे ही ओवर में क्रॉली का आफ स्टम्प उखाड़ दिया था लेकिन वह नो बॉल थी.नयी गेंद के उनके जोड़ीदार मोहम्मद सिराज लय के लिये जूझते दिखे जिन्हें खेलने में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी नहीं हुई, क्रॉली ने उनकी गेंद पर लगातार तीन चौके और मिडविकेट पर छक्का लगाया.उन्होंने 4 के स्कोर पर जीवनदान मिलने के बाद 32 गेंद में 32 रन बनाये.इसे देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे छोर से स्पिनर जडेजा को गेंद सौंपी.

Image Source:PTI

आकाश दीप ने 10वें ओवर में 2 विकेट लिये जिसमें दो बार रिव्यू का इस्तेमाल भी हुआ और एक भारत के पक्ष में रहा.उनका पहला विकेट डकेट बने जिनका कैच विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने लपका.अंपायर के नॉट आउट करार देने पर रोहित ने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा.पोप को आकाश दीप ने पगबाधा आउट किया.अगली गेंद पर जो रूट भी चकमा खा गए लेकिन रिव्यू लेने पर पता लगा कि गेंद ऑफ स्टम्प से बाहर जा रही थी.अगले ओवर में आकाश दीप ने क्रॉली को आउट किया जो क्लीन बोल्ड हुए.

अश्विन ने बनाया नया रिकॉर्ड

इसके बाद से रूट और बेयरस्टो ने 50 से अधिक रन की साझेदारी की. फॉर्म के लिये जूझ रहे बेयरस्टो ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स खेले लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे.उन्हें अश्विन ने पगबाधा आउट किया जब वह स्वीप लगाने की कोशिश में थे.भारत ने एक बार फिर सटीक रिव्यू लिया.इस विकेट के साथ ही अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए .

Image Source: PTI

रूट और बेन फोक्स ( 126 गेंद में 47 रन ) ने छठे विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की.सिराज ने चाय के बाद फोक्स को रविंद्र जडेजा के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी का अंत किया.सिराज ने टॉम हार्टली को पवेलियन भेजा.

राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,25 हजार का इनामी आतंकी गिरफ्तार

जयपुर,राजस्थान के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक वांछित आतंकी को गिरफ्तार किया है.अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर रोधी कार्यबल की एक टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहे आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन (31) को पकड़ा है.आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम को 10 साल से उसकी तलाश थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी है.

उन्होंने बताया कि साल 2014 में भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की योजना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने राज्य के सीकर, जोधपुर एवं जयपुर जिले से कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया था.जिनमें से 12 को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.उन्होंने बताया कि एक आरोपी मोहम्मद मेराजुद्दीन घटना के वक्त से फरार था,उस पर 24 जनवरी 2018 को 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था.उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि मेराजुद्दीन गंगापुर सिटी आया हुआ है, वहीं से उसे पकड़ लिया गया और उसे ATS टीम के सुपुर्द कर दिया गया है.

क्रू मूवी में करीना, तब्बू और कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी,इस तारीख को होगी रिलीज

मुंबई,अभिनेत्री करीना कपूर और तब्बू, कृति सेनन अभिनीत ‘क्रू’ मूवी रिलीज होने के लिए तैयार है.शुक्रवार को फिल्म निर्माताओं ने इसकी घोषणा की.यह फिल्म राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी है,वहीं इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं.ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म निर्माताओं ने एयर होस्टेस के रूप में करीना, तब्बू और कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया है.तीनों अभिनेत्रियां रेड कलर की अपनी फ्लाइट अटेंडेंट वर्दी पहने बहुत की खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं कॉमेडियन अभिनेता कपिल शर्मा फिल्म में एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे.एकता और रिया के बीच ”क्रू” तीसरी साझेदारी है.इससे पहले 2018 में निर्मित ‘वीरे दी वेडिंग’ और पिछले साल की कॉमेडी फिल्म ”थैंक्यू” में भी दोनों साथ आए थे.

आपको बता दे कि कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ ने भी ”क्रू” फिल्म में भूमिका निभाई है.इस फिल्म में एयरलाइन इंडस्ट्री के संघर्ष और कठिनाइयों को पेश करने की कोशिश की गई है और मूवी दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाने का वादा करती है.बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है

‘जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं’,राहुल के बयान पर PM Modi का बड़ा हमला,पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

PM Modi लोकसभा चुनाव से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे.जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया,साथ ही बनास डेयरी की सौगात दी.इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया,पीएम मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा.पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया,यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना,आज जब यूपी बदल रहा तब ये परिवारवादी क्या कह रहे हैं.कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं.जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं.मोदी को गाली देते-देते तो इन्होंने 2 दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं.अरे घोर परिवारवादियों… काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है,अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है.”

”इस बार यूपी 100% सीटें NDA के नाम करने वाला है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर फिर साधा निशाना,कहा-“इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा.मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को शत-प्रतिशत लाभ.मोदी लाभार्थियों के सैचुरेशन की गारंटी दे रहा है, तो उत्तर प्रदेश ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है.यानी इस बार यूपी 100% सीटें NDA के नाम करने वाला है.”

”कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है”

PM मोदी ने आगे कहा कि”इनकी बौखलाहट का एक और भी कारण है.इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. ये अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं, कैसी कैसी बातों से हमले करते हैं. मैं ये नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है. ये अपने परिवार और वोटबैंक से बाहर देख नहीं सकते, सोच नहीं सकते. तभी तो हर चुनाव के दौरान साथ आते हैं और जब परिणाम ‘निल बटे सन्नाटा’ आता है तो ये एक-दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं.”

”10 साल में बनारस के विकास की स्पीड कई गुना बढ़ी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीते 10 साल में बनारस के विकास की स्पीड भी कई गुना बढ़ी है….यहां आने से पहले मैं बनास डेयरी प्लांट में गया था.वहां मेरी अनेक पशुपालक बहनों से बातचीत भी हुई है.किसान परिवारों की इन बहनों को 2-3 साल पहले हमने स्वदेशी नस्ल की गीर गाय दी थीं. मकसद ये था कि पूर्वांचल में बेहतर नस्ल की स्वदेशी गायों को लेकर जानकारी और बढ़े, किसान-पशुपालकों को फायदा हो.आज यहां गीर गायों की संख्या 350 के करीब तक पहुंच चुकी है.संवाद के दौरान बहनों ने मुझे ये भी बताया कि पहले जहां सामान्य गाय से 5 लीटर दूध मिलता था, अब गीर गाय 15 लीटर तक दूध देती है.एक गाय तो 20 लीटर तक दूध देती है.इससे इन बहनों को हर महीने हजारों रुपये की अतिरिक्त कमाई हो रही है.इसके कारण हमारी ये बहनें लखपति दीदी भी बन रही हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल रात मैं सड़के के रास्ते बाबतपुर से BLW गेस्ट हाउस आया हूं.कुछ महीने पहले जब मैं बनारस आया था तो फुलवरिया फ्लाईओवर का लोकार्पण करके गया था.बनारस में ये फ्लाइओवर कितना बड़ा वरदान बना है ये साफ दिखाई देता है.पहले अगर किसी को BLW से बाबतपुर जाना होता था तो लगभग 2-3 घंटे पहले घर से निकल जाते थे.जितना समय फ्लाइट से दिल्ली जाने में नहीं लगता था उससे ज्यादा फ्लाइट पकड़ने में लग जाता था.एक फ्लाइओवर ने ये समय आधा कर दिया.”

13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात

पीएम मोदी ने कहा, “आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आए हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं ये दृश्य हमें गदगद कर देता है.आप लोगों के परिश्रम से आज काशी को नित्य नूतन बनाने का अभियान लगातार जारी है.आज भी यहां 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है.ये प्रोजेक्ट्स काशी के साथ-साथ पूर्वांचल के, पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे.”

PM Modi Bengal Visit:पीएम मोदी का बंगाल दौरा,संदेशखाली के पास सभा को करेंगे संबोधित,देखें पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 और 2 मार्च को पश्चिम बंगाल का आधिकारिक दौरा करेंगे जबकि 6 मार्च को वह उत्तर 24 परगना जिले में महिलाओं की एक रैली को संबोधित कर सकते हैं.संदेशखाली इसी जिले में है जो इन दिनों सुखिर्यों में है.

BJP के सूत्रों ने बताया कि मोदी आधिकारिक दौरे पर 1 और 2 मार्च को क्रमश: आरामबाग और कृष्णानगर में होंगे.उन्होंने बताया कि पीएम मोदी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है

इस मुद्दे पर भाजपा और राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया हुआ है.ऐसी अटकलें हैं कि मोदी उत्तर 24 परगना जिले के मुख्यालय बारासात की अपनी यात्रा के दौरान कुछ शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं.शेख के दो सहयोगियों के साथ-साथ अन्य लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था.

तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को तवज्जो नहीं देते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने कुछ शिकायतकर्ताओं को उसके सदस्यों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के लिए प्रेरित किया.

पत्नी को बेरोजगार पति को 5 हजार रुपये प्रति माह देने होंगे,जानें कोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा फैसला

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां फैमिली कोर्ट ने हैरान कर देने वाला फैसला सुनाया है,पत्नी को कहा है कि तुम्हे पति के भरण पोषण के लिए 5 हजार रुपये देने होंगे.दरअसल पूरा मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है.

दरअसल जुलाई 2022 में युवती ने युवक को प्रपोज किया और कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं.उस वक्त युवक फर्स्ट ईयर में पढ़ता था.प्यार के चक्कर में युवक ने भी युवती से आर्य समाज में विवाह कर लिया.लेकिन उसके कुछ दिनों बाद पति को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवक इंदौर से उज्जैन आ गया और अपने माता-पिता के साथ रहने लगा.इसके बाद पत्नी ने पति गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई,जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति को ढूंढ निकाला,जब पुलिस पति के पास गई तो पति ने बताया की मैं अपनी पत्नी से प्रताड़ित हूं और उसके साथ रहना नहीं चाहता.जिसके बाद यह मामला पहुंचा फैमिली कोर्ट.फिर फैमिली कोर्ट ने सारे दलीलों को सुनने के बाद पत्नी को कहा कि अब तुम्हें पति को भरण पोषण के लिए 5 हजार रुपये हर महीने देने होंगे.

अमन के अधिवक्ता मनीष झरौला ने बताया कि पत्नी को पति को भरण पोषण भत्ता देने का संभवतया मध्यप्रदेश में यह इस तरह का पहला मामला कह सकते हैं. इसके पूर्व अन्य शारीरिक मानसिक मामले में जरूर पत्नी को पति ने भरण पोषण दिया होगा.

Lok sabha Election 2024 : 13 मार्च के बाद हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा,सामने आया ये बड़ा अपडेट

Lok sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है,13 मार्च बाद लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है.चुनाव आयोग की तरफ से इस तरह के संकेत मिले हैं. जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 7-8 चरणों में हो सकते हैं ,चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा है कि चुनावी आयोग आम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहा है.जैसे ही यह पूरा हो जाएगा,चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

फिलहाल चुनाव आयोग के अधिकारी तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं,जिसके बाद वे जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे,यह सभी दौरे 13 मार्च से पहले पूरे होने की उम्मीद है.वहीं आपको बता दें कि मई में मोदी सरकार का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. इधर राजीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी, कांग्रेस, आप समेत सभी दल चुनाव को लेकर देशभर में प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा 10 मार्च को हुई थी

लोकसभा चुनाव 2019 में सात चरणों में चुनाव हुआ था.जबकि चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी. चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच चुनाव कराए थे.चुनाव के नतीजे 23 मई को आए थे। भाजपा ने 303 सीटों पर और एनडीए ने 353 सीटों पर जीत दर्ज कर केंद्र में सरकार बनाई थी.

इन राज्यों का दौरा नहीं करेगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग हाल ही में 5 राज्यों मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के चुनाव आंकड़ों की जांच कर चुका है.लिहाजा चुनाव आयोग इन राज्यों का दौरा नहीं करेगा.जम्मू कश्मीर,पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे.

अजमेर दरगाह दीवान का बड़ा बयान,बताया कहां हो मथुरा-काशी जैसे मसलों का समाधान ?,दे दी ये सलाह

अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन का मथुरा के श्रीकृष्ण जन्म भूमि और काशी के ज्ञानवापी विवाद पर बड़ा बयान सामने आया है,आबेदीन अली खान ने कहा कि राजनीतिक दलों को मथुरा-काशी जैसे मसलों का समाधान अदालतों के बाहर ढूंढने का प्रयास करना चाहिए.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी मसला आपसी सहमति से सुलझाया जाता है तो यह समुदायों का दिल और विश्वास जीतेगा.

अजमेर दरगाह के दीवान अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन काउंसिल की राजस्थान इकाई द्वारा आयोजित ‘पैगामे-ए-मोहब्बत हम सब का भारत’में शिरकत रह थे.इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत वसुधैव कुटुंबकम की भावना अपनाकर विश्व में शांति बहाल करने में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है.तो हम अपने देश के आंतरिक मसलों का अदालतों के बाहर शांतिपूर्वक समाधान निकालने में सक्षम क्यों नहीं ?.हम सक्षम हैं.बस एक मजबूत पहल करने की जरूरत है.इस दौरान सैयद जैनुल आबेदीन ने CAA पर भी अपने विचार साझा किए और कहा कि पिछले कुछ सालों में मुसलमानों को कई बार गुमराह किया गया और डराया भी गया कि CAA कानून के जरिए मुसलमानों से नागरिकता छीनने की कोशिश हो रही है.जबकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है,वास्तविकता कुछ और ही है. जब हमनें अधिनियम के प्रावधानों का विश्लेषण किया तो पाया कि इस कानून का भारतीय मुसलमानों से दूर-दूर तक कोई लेना देना ही नहीं है.और इसका उन पर ना कोई प्रभाव पड़ेगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ