पंजाबी म्यूजिक इडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर-कंपोजर बंटी बैंस पर हमला हुआ है.उन पर आज मोहाली के सेक्टर-79 में एक रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग कर दी गई.ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर उन्होंने अपनी जान बचाई.वहीं फायरिंग के बाद उनको एक फोन आया,जिसमें 1 करोड़ रुपए की मांग की गई है.हमला करने वालों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो इस बार तो बाल-बाल बच गए.लेकिन अगली बार श्मशान घायल पहुंचा ही देंगे.बंटी ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लकी पटियाल पर हमला कराने का शक
मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक बंटी बैंस ने अपने ऊपर जानलेवा हमले का शक मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल पर जताया है.लकी पटियाल कनाडा में छिपकर रह रहा है.यहां आपको बता दे कि बंटी बैंस वहीं है जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला समेत कई सिंगर का करियर परवान पर चढ़ाया है.
सिद्धू मूसेवाला की फायरिंग कर की थी हत्या
29 मई 2022. को सिद्धू मूसेवाला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी ,जिसमें सिद्धू मूसेवाला को 19 गोलिया लगी थी और हत्याकांड के मास्टमाइंड लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ थे
छिंदवाड़ा,कांग्रेस नेता कमलनाथ की बीजेपी ज्वॉइन करने की अफवाह काफी समय से चलती रही हैं.हालांकि कांग्रेस के कई नेताओं ने इसे महज अफवाह ही बताया और इसे दरकिनार करने की कोशिश की,लेकिन अब खुद कमलनाथ ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.उन्होंने कहा-क्या आपने कभी मुझे ऐसा कहते सुना है ?साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में जाने की अटकलें मीडिया की उपज थी, क्योंकि मैंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया.
कांग्रेस नेता कमलनाथ के भविष्य के कदम को लेकर काफी अटकलें थीं, हालांकि उनके सहयोगियों और दिग्विजय सिंह और जितेंद्र सिंह जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई बार आश्वासन दिया कि कमलनाथ की भाजपा में शामिल होने की कोई योजना नहीं है.
मीडिया से क्या बोले कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे,जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया.उन्होंने कहा,’आप (मीडिया) ऐसी अटकलें लगा रहे हैं और कोई और ऐसा नहीं कह रहा है.क्या आपने कभी मुझे ऐसा कहते सुना है? आप खबर चलाते हैं और मुझसे पूछते हैं…आपको इस खबर का खंडन करना चाहिए.’वहीं कमलनाथ से जब मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हाल में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह किसानों को मुआवजे के वितरण के बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली दो जुड़वा बहनों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है.यह पत्र कई मायनों में अनूठा है और बहुत ही भावुक कर देने वाला है.पत्र में माता पिता के ट्रांसफर का आग्रह किया गया है.दरअसल बांदीकुई कस्बे में कक्षा 7 में पढ़ने वाली 12 साल की अर्चिता और अर्चना ने पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में अपने परिवार का स्कैच भी बनाया है और इसके माध्यम से अपने परिवार की परेशानी को समझाने की कोशिश की है.इनका कहना है कि इनके माता-पिता दोनों सरकारी नौकरी में है.दोनों की पोस्टिंग अलग-अलग शहरों में है.इस वजह से ये उनके साथ नहीं रह पाती और अपने माता पिता को बहुत याद करती हैं.
जुड़वा बहनों ने बताया कि उनके पिता देवपाल मीणा चौहटन पंचायत समिति में सहायक लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, मां हेमलता कुमारी मीणा बालोतरा जिले के समदड़ी में स्थित देवड़ा ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लेवल-2 हिंदी संकाय की अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में दोनों की नौकरियां एक-दूसरे से 130 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.ऐसे में अर्चिता और अर्चना का एक साथ पापा-मम्मी से मिलना मुश्किल से हो पाता है.
लेटर में दोनों जड़वा बहनों ने क्या लिखा
दोनों बहनों ने लिखा, “मेरा नाम अर्चिता है और मेरी बहन का नाम अर्चना है. हम दोनों की आयु 12 वर्ष है. हम दोनों दिल्ली पब्लिक स्कूल, बांदीकुई में कक्षा 7 की छात्रा हैं. हम दोनों अपने चाचा-चाची के साथ रहते हैं. हमारे पिताजी का नाम देवपाल मीना तथा माताजी का नाम श्रीमती हेमलता कुमारी मीना है. हमारे पिताजी पंचायत समिति चौहटन में सहायक लेखाधिकारी के पद पर काम करते हैं तथा हमारी माताजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवडा ब्लॉक, समदड़ी (बालोतरा) में अध्यापिका (लेवल-2, विषय-हिन्दी) के पद पर काम करती हैं
”माता-पिता के साथ रहना है और उनका नाम रोशन करना है”
हम दोनों को अपने मम्मी-पापा की बहुत याद आती है और उनके बिना हम पढ़ भी नहीं पाते हैं. दोनों बहनों ने इसके आगे लिखा कि हम चाहते है कि हमारे माता-पिता का स्थानांतरण जयपुर कर दिया जाए, जिससे हम उनके साथ रह सकें और पढ़ाई कर सकें. हमने आपके कई अभियान जैसे – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना आदि सुने और देखे हैं. हमें उनसे बहुत प्रेरणा मिली है.हमें भी हमारे माता-पिता के साथ रहना है और उनका नाम रोशन करना है.कृपया आप हमारे माता-पिता का ट्रांसफर करा दें.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेटर
दोनों बहनों ने पत्र लिखने के साथ उसमें अपने पापा-मम्मी, घर और दोनों बहनों की ड्राइंग भी बनाई है और उसके माध्यम से अपनी परेशानी समझाने की कोशिश की है. यह इमोशनल लेटर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिसे पढ़ लोगों की आंखों से आंसू निकल गए हैं
शिमला, हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एकमात्र सीट पर चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान समाप्त हुआ.इस चुनाव के पहले यह माना जा रहा था कि संख्या बल के आधार पर कांग्रेस की जीत आसान होगी.लेकिन बीजेपी ने हर्ष महाजन को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया,सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.इन सभी विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट किया है.इसमें कितनी बात सही है इस बात का पता 5 बजे बाद ही चल पाएगा.शाम 5 बजे बाद मतगणना के बाद विजेता का पता लगेगा,यहां आपको बता दें कि मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ था. सबसे आखिर में चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू ने वोट डाला. मतदान तेजी से हुआ और सभी 68 विधायकों ने मतदान किया है.अस्वस्थ होने के कारण कांग्रेस विधायक बबलू को हेलीकॉप्टर से विधानसभा लाया गया था.
वोट डालने के बाद क्या बोले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वोट डालने के बाद कहा कि विधायकों ने पार्टी की विचारधारा के अनुरूप वोट किया है.उन्होंने कहा,”विधानसभा में हमारे 40 विधायक हैं और यदि विधायकों को खरीदा नहीं गया होगा तो हमें सारे वोट मिलेंगे.
बीजेपी ने हर्ष महाजन को उतारा मैदान में
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ हर्ष महाजन को मैदान में उतारा है.3 बार कांग्रेस के विधायक रहे और राज्य के पूर्व मंत्री महाजन ने सितंबर 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे.हालांकि कांग्रेस के पास 68 में से 40 विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ स्पष्ट बहुमत है.
हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 40 MLAहैं.कांग्रेस का दावा है कि 3 निर्दलीय MLA भी उसके साथ हैं.भाजपा के 25 विधायक हैं.BJPके हर्ष महाजन को जीत के लिए 7 कांग्रेस विधायक और 3 निर्दलीयों विधायकों का साथ अनिवार्य है.
सिद्धू मूसेवाला का परिवार जल्द ही एक नये मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयार है.मूसेवाला की मां चरण कौर गर्भवती हैं और वो IVF तकनीक के जरिए मार्च में बच्चे को जन्म देंगी.इस बात की पुष्टि खुद सिद्धू मूसेवाला के ताऊ चमकौर सिंह ने की है.सिद्धू मूसेवाला अपने माता पिता की इकलौती संतान थे और 2022 में उनकी हत्या के बाद दोनों अकेले रह गए थे.ऐसे में उनके माता पिता ने IVF तकनीक अपनाकर दोबारा माता पिता बनने का फैसला किया.
यहां आपको बता दें कि 29 मई 2022. को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी.उनकी हत्या के बाद से परिवार पूरी तरह टूट सा गया था.तब उनके पिता ने ऐलान किया थी कि वह अपने बेटे के बचे हुए गानों को आने वाले सालों में रिलीज करेंगे,सिद्धू मूसेवाला की जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी मौत के बाद रिलीज हुए गाने भी हिट रहे. उनके ‘सो हाई’, ‘डॉलर’, ‘द लास्ट राइड’ जैसे गाने काफी फेमस हैं.बेटे के जाने के बाद माता पिता बिल्कुल अकेले रह गए थे.तब उन्होंने IVF का सहारा लिया और बेबी कन्सीव करने का निर्णय लिया,जिसका उन्हे पॉजिटिव परिणाम मिला,अब बताया जा रहा हैं मार्च में परिवार में नन्हा मेहमान आने वाला है.हालांकि सिद्धू मूसेवाला के माता पिता ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
PM Modi In ISRO : PM मोदी आज यानी मंगलवार को केरल में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO)की 3 प्रमुख तकनीकी इकाईयों का उद्घाटन करने पहुंचे हैं.वीएसएससी की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम की भी समीक्षा की और गगनयान मिशन से जुड़े अंतरिक्ष यात्रियों से मिले.आपको बता दें कि गगनयान मिशन के पायलट, प्रशांत बालकृष्ण नायर (ग्रुप कैप्टन), अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और शुभांशु शुक्ला होंगे. पीएम ने इन चारों को ‘अंतरिक्ष यात्री पंख’ प्रदान किये और कहा कि मैं चाहता हूं कि हर कोई हमारे अंतरिक्ष यात्रियों का खड़े होकर अभिनंदन करे.
Image Source : PTI
”भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर या ग्रुप कैप्टन हैं”
ये सभी भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर या ग्रुप कैप्टन हैं जिसके चलते उनके पास पायलट के रूप में काफी अनुभव है.और वह किसी भी आपात स्थिति में तुरंत रेस्पॉन्स देने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं.इसी आधार पर इनका चयन किया गया है,अब वे ISRO के साथ काम कर रहे हैं और गगनयान मिशन की जटिलताओं की जानकारी हासिल कर रहे हैं.
Image Source : PTI
PM ने इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया
ये प्रोजेक्ट्स सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा में PSLV एकीकरण सुविधा, महेंद्रगिरि के इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में नई ‘सेमी-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट सुविधा और VSSC तिरुवनंतपुरम में ‘ट्राइसोनिक विंड टनल’ हैं.इन्हें तैयार करने में करीब 1800 करोड़ रुपये लागत आई है
लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों द्वारा ‘क्रॉस वोटिंग’ किये जाने आशंका के बीच, पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि जो लोग ”लाभ” चाहते हैं वे चले जायेंगे और उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया.दरअसल मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव से जब उनके द्वारा बुलाई गई बैठक में पार्टी विधायकों की अनुपस्थिति के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा,” सत्ता का लाभ पाने वाले चले जाएंगे.जिनसे वादा किया गया होगा वे जाएंगे.”उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”जो लोग किसी की राह में कीलें बिछाते हैं या दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे खुद गिर जाते हैं.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आप देख चुके हैं कि चंडीगढ़ में CCTV कैमरों के सामने क्या हुआ.मैं उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देता हूं जिसने संविधान को बचाया.भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है.उसने किसी ‘लाभ’ के लिए आश्वासन (कुछ विधायकों को) दिया होगा.”उन्होंने आरोप लगाया, ”भाजपा जीतने के लिए कुछ भी करेगी.”
सपा की बैठक में ये 8 विधायक रहे थे नदारद
आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले सोमवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में सपा के 8 विधायक शामिल नहीं हुए थे.सपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पार्टी प्रमुख ने विधायकों को राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए एक बैठक बुलाई थी.हालांकि, उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय और 7 अन्य विधायक- मुकेश वर्मा, महराजी प्रजापति, पूजा पाल, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बातचीत में स्वीकार किया था कि 8 विधायक पार्टी प्रमुख द्वारा बुलाए गए रात्रिभोज और बैठक में शामिल नहीं हुए थे.हालांकि, उन्होंने विधायकों का नाम नहीं बताया.राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 8 और समाजवादी पार्टी (सपा) ने 3 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.भाजपा ने अपने 8वें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को मैदान में उतारा है.माना जा रहा है कि इस कारण एक सीट पर कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है.
इंडिया टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से अपने टखने को चोट से परेशान हैं.शमी को आखिरकार इसके लिए सर्जरी करवानी पड़ी,ये चोट उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी थी.जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था.अब सर्जरी के चलते वो टी20 विश्व कप भी नहीं खेल पाएंगे.इसके साथ ही अगले महीने से शुरू होने वाले IPL 2024 में भी वो गुजरात टाइटंस की ओर से नहीं खेल पाएंगे.बता दे कि शमी ने पिछले साल वनडे विश्व कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.उनकी सोमवार को लंदन में सर्जरी हुई है. जानकारी के मुताबिक शमी को फिट होने में अभी 3 महीने का समय लगेगा.
वनडे विश्वकप 2023 के दौरान लगी चोट
दरअसल,19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 के दौरान ही चोट लगी थी.चोट लगने के बावजूद उन्होंने पूरा वर्ल्ड कप खेला और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे.वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे.
सोशल मीडिया के जरिए दिया हेल्थ अपडेट
शमी ने सोमवार को अस्पताल में अपनी कई तस्वीरों को साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,”अभी मेरे अकिलीज़ टेंडन का सफल ऑपरेशन हुआ है.इससे उबरने में समय लगेगा लेकिन मैं फिर से अपने पांवों पर खड़े होने के लिए उत्सुक हूं.”यहां आपको बता दें कि वह टखने में विशेष इंजेक्शन लगाने के लिए जनवरी में लंदन चले गए थे.उन्हें हालांकि इससे कोई फायदा नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा.
शमी को हाल में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.उन्होंने अभी तक एक दशक के अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 229, वनडे में 195 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 विकेट लिए हैं.
पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऑपरेशन के बाद शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की,पीएम ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा,”मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं मोहम्मद शमी.मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने अंदर रचे बसे साहस के कारण जल्द ही इस चोट से उबर जाएंगे. ”
Wishing you a speedy recovery and good health, @MdShami11! I'm confident you'll overcome this injury with the courage that is so integral to you. https://t.co/XGYwj51G17
वेलिंगटन (न्यूजीलैंड), न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 37 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कोच गैरी स्टीड के साथ बातचीत के बाद वैगनर ने फैसला लिया. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे वैगनर ने न्यूजीलैंड की तरफ से 64 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 37 की औसत से 260 विकेट लिए.वह न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं.
अपने संन्यास का ऐलान करते हुए नील वैगनर ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ पसंदीदा यादों का भी जिक्र किया, जिसमें 2014 में भारत पर पहली टेस्ट जीत, 2014 में वेस्टइंडीज में न्यूजीलैंड की सीरीज जीत, 2018 में इंग्लैंड पर श्रृंखला जीत, भारत पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीत और पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एक रन से जीत शामिल है.
कैसा रहा नील वैगनर का करियर
वैगनर ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और वह न्यूजीलैंड के सबसे सफल दौर में टीम का अहम हिस्सा रहे.उन्होंने टीम को 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.वैगनर ने जो 64 टेस्ट मैच खेले उनमें से न्यूजीलैंड ने 34 में जीत दर्ज की.वैगनर 2008 में दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड आ गए थे और उन्होंने ओटैगो प्रांत की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी.
वैगनर का सबसे यादगार प्रदर्शन
वैगनर का यादगार प्रदर्शन पिछले साल बेसिन रिजर्व में रहा जब उन्होंने न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 1 रन से जीत दिलाई थी.वैगनर ने तब 62 रन देकर 4 विकेट लिए थे जिनमें जेम्स एंडरसन का अंतिम विकेट भी शामिल है.
वैगनर ने क्यों किया संन्यास का ऐलान
न्यूजीलैंड के चयनकर्ता ने वैगनर को जानकारी दी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी दो टेस्ट मैंचों की सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा.इस के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी .
संन्यास के ऐलान पर भावुक हुए वैगनर
वैगनर ने मंगलवार को कहा कि यह सप्ताह भावनात्मक रहा. उस चीज से दूर जाना आसान नहीं होता है जिसने आपको इतना कुछ दिया हो लेकिन अब दूसरों को मौका देने और टीम को आगे बढ़ाने का समय है. मैंने न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के प्रत्येक पल का पूरा लुत्फ उठाया और हमने टीम के रूप में जो कुछ हासिल किया उस पर मुझे गर्व है.”
पूर्णिया, बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात एक एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई.बताया जा रहा है एस्कॉर्ट की गाड़ी की एक कार से टक्कर हो गई.यह हादसा पूर्णिया-कटिहार सड़क मार्ग पर एक निजी विवाह भवन के समीप हुआ.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए वाहन चालक होम गार्ड जवान का नाम मोहम्मद हलीम आलम था जो मधुबनी का रहने वाला था.
सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में कार सवार 3 लोगों को भी चोट आई है.दुर्घटना के बाद कार का एयरबैग खुल जाने की वजह से कार सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई और वो खतरे से बाहर हैं.सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है.