Monday, July 21, 2025
Home Blog Page 624

Arjun Modhwadia BJP Joins:लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका,अर्जुन मोढवाडिया ने थामा बीजेपी का कमल

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं.गुजरात में भी कांग्रेस को एक झटका लगा है.दरअसल कांग्रेस की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक अर्जुन मोढवाडिया पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मंगलवार को पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेर के साथ भाजपा में शामिल हो गए.

दोनों नेता यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम’ में कई अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए.गुजरात में भाजपा सरकार में है.प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने उन्हें भगवा टोपियां एवं दुपट्टे पहनाकर पार्टी में शामिल किया. मोढवाडिया और डेर ने अयोध्या में जनवरी में राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ‘बहिष्कार’ करने के कांग्रेस के निर्णय से सोमवार को नाराजगी प्रकट करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

न्याय यात्रा के 3 दिन पहले बदला पाला

दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों नेताओं ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुजरात में निर्धारित प्रवेश से महज 3 दिन पहले कांग्रेस छोड़ने के अपने निर्णय की घोषणा की.इन दोनों के भाजपा में शामिल होने से कुछ दिन पहले कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारण राठवा अपने बेटे और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये थे.आपको बता दें कि पोरबंदर से विधायक मोढवाडिया ने सोमवार शाम गांधीनगर में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को विधानसभा सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा था. विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय ने इस्तीफा स्वीकार किए जाने की पुष्टि की.

कौन हैं अर्जुन मोढवाडिया ?

गुजरात में सबसे वरिष्ठ और सबसे प्रभावशाली विपक्षी नेताओं में से एक मोढवाडिया (67) लगभग 40 वर्ष तक कांग्रेस से जुड़े रहे.वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी रहे.मोढवाडिया ने 2022 के चुनावों में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेता बाबू बोखिरिया को हराया था.मोढवाडिया के इस्तीफे के साथ ही 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 14 रह गई है.मोढवाडिया पिछले 4 महीनों में चिराग पटेल और सी जे चावड़ा के बाद इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं.पटेल ने दिसंबर में और चावड़ा ने जनवरी में इस्तीफा दिया था.

डेर 2017 से 2022 तक अमरेली जिले की राजुला विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक थे.उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य के मंत्री परषोत्तम सोलंकी के छोटे भाई हीरा सोलंकी हो हराया था.2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले डेर को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.

Paper Leak रोकने के लिए कांग्रेस बना रही ठोस योजना,राहुल गांधी ने बताई बड़ी बात,पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में पेपर लीक की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ठोस योजना तैयार कर रही है और जल्द ही एक दृष्टिकोण लोगों के सामने रखेगी.कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि युवाओं का भविष्य ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर गत शनिवार को रद्द कर दी गयी.हाल ही में प्रदेश सरकार ने उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा भी निरस्‍त कर 6 महीने के भीतर इसे फिर से कराने का निर्देश दिया था.

राहुल ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘‘पेपरलीक उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश भर के युवाओं के लिए अभिशाप बन गया है.पिछले 7 वर्षों में ही 70 से अधिक पेपर लीक के मामलों ने 2 करोड़ से अधिक छात्रों का सपना तोड़ा है.उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ भविष्य निर्माण के कीमती वर्ष बर्बाद हो रहे हैं बल्कि उनके परिवारों पर भी आर्थिक और मानसिक बोझ पड़ रहा है.

पेपर लीक की 3 वजह

राहुल गांधी आगे कहा कि लापरवाह सरकार, भ्रष्ट अधिकारी, नकल माफिया और निजी प्रिंटिंग प्रेसों के आपराधिक गठजोड़ को खत्म कर हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की ज़रूरत है.उनके मुताबिक,”जब मैंने छात्रों से बातचीत की तो उन्होंने मुझे बताया कि पेपर लीक की 3 मुख्य वजह हैं- बिका हुआ सरकारी तंत्र, निजी प्रिंटिंग प्रेस और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके अधीनस्थ सेवा चयन आयोग.”

उन्होंने कहा,”सभी से मिले सुझावों को मिलाकर कांग्रेस युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ठोस और फूलप्रूफ योजना तैयार कर रही है और बहुत जल्द हम आपके सामने अपना दृष्टिकोण रखेंगे.कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया,”हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे! युवाओं का भविष्य ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है.”

Shahajahanpur News :FIR नहीं लिखने से नाराज युवक ने SP ऑफिस के बाहर खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

शाहजहांपुर में सुनवाई ना होने से परेशान कांट के मोहल्ला सिराना निवासी ताहिर ने एसपी ऑफिस में खुद को आग लगा ली. आग लगाने के बाद पीड़ित काफी देर तक एसपी ऑफिस में आग की लपटों में घिरा रहा.पुलिस वालों ने युवक पर कंबल डालकर आग को बुझाया.लेकिन तब तक ताहिर गंभीर रूप से झुलस चुका था.दरअसल पीड़ित की पिकअप गाड़ी एक दबंग ने छीन ली थी और पीड़ित लगातार थाने से लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगा रहा था.न्याय न मिलने पर उसने खुद को आग लगा ली. फिलहाल गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि युवक ताहिर की पिकअप गाड़ी दबंगों ने छीन ली थी.इसके बाद उसकी पिकअप का पता नहीं लगा.ताहिर गाड़ी की तलाश को लेकर जब भी थाने जाता तो उसे भगा दिया जाता,इसीलिए वह एसपी से मिलकर अपनी बात को रखना चाहता था लेकिन उसे एसपी से मिलने नहीं दिया गया,वह थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक लगातार चक्कर काट रहा था.लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.इसी के बाद उसने एसपी दफ्तर के बाहर खुद को आग लगा ली.

PM Modi Telangana Visit:कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी,युवा नेताओं को लेकर कही बड़ी बात,लगाया ये बड़ा आरोप,जानें भाषण की बड़ी बातें

संगारेड्डी (तेलंगाना), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह युवा नेताओं को बढ़ावा देने से ‘डरती’ है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी अब 75-80 साल से अधिक उम्र के लोगों को अध्यक्ष नियुक्त कर रही है.उन्होंने यह भी कहा कि परिवारवादी पार्टियां उन्हें निशाना बना रही हैं, क्योंकि वह उनके हजारों करोड़ रुपये के घोटालों का पर्दाफाश कर रहे हैं.

”परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरनाक”

मोदी ने यहां भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कोई निजी हमला नहीं किया बल्कि परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाई है.उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस और उसके दोस्त’ अब उन्हें और उनके जनता रूपी ‘परिवार’ को गाली दे रहे हैं ,क्योंकि वह जनता को दी गई ‘गारंटी’ को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.उन्होंने कहा,जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं.क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और युवाओं को नए अवसर नहीं देता है.तो वे इसका जवाब नहीं देते हैं,लेकिन कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है.”

”कांग्रेस पार्टी पहले वंशवादी पार्टी नहीं थी”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले वंशवादी पार्टी नहीं थी,कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने कभी भी 50 साल से कम उम्र के किसी व्यक्ति को पदोन्नति नहीं दी,पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पहले वंशवादी नहीं थी.यह 50 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को बढ़ावा नहीं देती है. यदि उन्हें किसी को नियुक्त करना है तो वे किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करेंगे जो 75-80 वर्ष का हो, 85 वर्ष का हो.उन्हें डर है कि अगर 50 साल का आदमी आकर आगे बढ़ जाता है तो परिवार का क्या होगा.”

”परिवार संचालित पार्टियां का जहां शासन वे राज्य बर्बाद हो गए”

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक, जहां-जहां परिवार संचालित पार्टियां शासन कर रही हैं, वे राज्य ‘बर्बाद’ हो गए हैं.उन्होंने कहा कि वे परिवार मजबूत जरूर हुए हैं, लेकिन राज्य नहीं.उन्होंने जनता से सवाल किया,”क्या इन परिवार द्वारा संचालित राजनीति को जारी रहने दिया जाना चाहिए?”साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार द्वारा संचालित ऐसी पार्टियां लोकतंत्र विरोधी, प्रतिभा विरोधी और युवा विरोधी हैं.

‘मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था’,मां के निधन पर बोलते समय भावुक हुए Pat Cummins,कही ये बात

मेलबर्न,ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अभी तक अपनी मां के निधन के सदमे से उबर नहीं सके हैं और उन्होंने कहा कि जब उनकी मां यहां इलाज करा रही थी, ऐसे में टेस्ट श्रृंखला के लिये भारत जाना उनके जीवन का सबसे कठिन समय था.आपको बता दें कि कमिंस की मां मारिया का पिछले साल कैंसर के कारण निधन हो गया था.

कमिंस ने एक पॉडकास्ट में कहा ,” मैं जब हवाई जहाज में बैठ रहा था तभी मुझे पता था कि कुछ सप्ताह में लौटना पड़ेगा .वह भारत दौरा बीच में छोड़कर ही लौट आये थे .उन्होंने कहा ,”उस समय में दूर जाना मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था .जब भी मैं बाहर जाता तो मुझे लगता कि घर पर समय बिताने की बजाय मैं जान बूझकर खेलने का विकल्प चुन रहा हूं.लेकिन मेरे माता पिता को मुझे खेलते देखकर बहुत खुशी होती थी और इसी से मुझे खेलने का आत्मविश्वास मिला. उस समय जितने भी समय मैं भारत में था, मेरा मन घर पर ही लगा रहा.”

सेना के छोटे प्रशिक्षु विमान की तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग,पायलट घायल

गया, प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला सेना का एक छोटा विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद खराबी के कारण मंगलवार सुबह बिहार के गया जिले के बगदहा गांव में एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी,घटना में विमान में सवार दोनों प्रशिक्षु पायलट घायल हो गए.अधिकारियों ने यह जानकारी दी

Image Source : PTI

उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह विमान सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर खेत में उतरा.पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,”प्रशिक्षण सत्र के दौरान विमान में खराबी आ गई और जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद विमान एक खेत में उतरा.”उन्होंने बताया कि जिले के पहाड़पुर में गया-डोभी मार्ग पर स्थित प्रशिक्षण अकादमी के छोटे विमान में 2 प्रशिक्षु पायलट सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं,गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची.

Image Source : PTI

SI Paper Leak 2021: SOG को मिली बड़ी कामयाबी,टॉपर सहित 15 छात्रों को लिया हिरासत में,पढ़ें कैसे कसा शिकंजा

SI Paper leak 2021:पेपर लीक के खिलाफ SOG की बड़ी कार्रवाई के बीच युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की है,दरअसल सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म X पर #राजस्थानSIभर्तीरद्दकरो ट्रेंड कर रहा है,वहीं आपको बता दें कि राजस्थान में पेपर लीक मामले में SOG ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस अकादमी और राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 15 SI को हिरासत में लिया है.इनमें 6 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं.

एसओजी में एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि FIR दर्ज होने के बाद हमने पुलिस अकादमी में गैर हाजिर SI की जब लिस्ट निकाली तो पता चला की कुछ लोग गायब हैं. हमने टॉपर नरेश कुमार को बाड़मेर से और महिला ट्रेनी चंचल बिश्नोई को किशनगढ़ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से और एक अन्य को सांचौर से पकड़ा.एक टीम को पुलिस अकादमी भेजा गया.जिसने ट्रेनिंग ले रहे 12 SI को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.ये सभी राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे.

शुरुआत से विवादों में SI भर्ती परीक्षा

आपको बता दें कि जब से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा हुई है.तब से इस भर्ती पर कई तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं.पेपर लीक, नकल और फर्जी अभ्यर्थियों से जुड़े कई मामले सामने आए. प्रदेश के अलग-अलग पुलिस थानों में 14 FIR दर्ज हुई. 12 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारियां हुई.इसके बावजूद भी RPSC ने इस भर्ती को रद्द नहीं किया. रद्द करना तो दूर आनन फानन में इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करके नियुक्तियां दे दी.लेकिन जब वर्तमान सरकार में सीएम भजन लाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस के डीजीपी को ऑर्डर दिया कि वे 6 सरकारी भर्तियों की जांच कराएं जो सरकारी भर्तियां गहलोत के समय हुई थीं.इनमें एसआई भर्ती परीक्षा 2021 भी थी.SOG यानी राजस्थान पुलिस की एक एजेंसी, जिसका नाम स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप है.उसने जांच शुरू की

डालूराम और जगदीश विश्नोई से मिली जानकारी

SOG ने राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु SI डालूराम को 2 फरवरी को गिरफ्तार किया था.जांच में सामने आया कि डालूराम ने अपनी जगह सांचोर के हरचंद को परीक्षा में बैठाया था.उसे भी गिरफ्तार कर लिया.उससे पूछताछ में यह भी पता चला कि करीब 24 से भी ज्यादा फर्जी तरीके से बने थानेदार ट्रेनिंग ले रहे हैं. फिर पिछले दिनों SOG ने पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई को पकड़ा था.इन सभी से पूछताछ के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

सुरेश विश्नोई और SI भर्ती टॉपर नरेश विश्नोई हैं रिश्तेदार

जालोर का नरेश बिश्नोई सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का टॉपर है.एसआई में चयन से पहले यह नरेश बिश्नोई राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय का क्लर्क था. उसी स्कूल का प्रधानाचार्य सुरेश विश्नोई पेपर लीक मामले में फरार है. पुलिस के अनुसार सुरेश विश्नोई पेपर लीक माफिया है.एसआई टॉपर नरेश इसी माफिया का रिश्तेदार भी है और स्कूल का सहकर्मी भी है. ऐसे में एसआई भर्ती पर संदेह होना लाजमी है.

UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन,रेणुका मिश्रा को उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाया,राजीव कृष्ण को दी जिम्मेदारी

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा रद्द करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया है,एक अधिकारी ने यह जानकारी दी,आपको बता दें कि सरकार ने 1990 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी रेणुका मिश्रा को 14 जून 2023 को महानिदेशक व अध्‍यक्ष उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की जिम्‍मेदारी सौंपी थी

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बाता कि 1991 बैच के IPS अधिकारी सतर्कता निदेशक राजीव कृष्ण को बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बाद राज्य सरकार ने 24 फरवरी को उत्‍तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी और छह महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया था.

राज्य सरकार ने आरोपों की जांच उप्र पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से कराने की भी घोषणा की थी.इसी वर्ष 17 और 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा में राज्य भर में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

एलन मस्क के खिलाफ Twitter के पूर्व CEO पराग अग्रवाल सहित इन अधिकारियों ने दर्ज कराया केस,पढ़ें आखिर क्यों दर्ज कराया केस ?

न्यूयॉर्क, टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क के खिलाफ Twitterके पूर्व CEO पराग अग्रवाल और मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे सहित कंपनी की पिछली नेतृत्व टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है.इसमें कहा गया गया है कि अरबपति कारोबारी ने उन्हें बिना किसी कारण के निकाल दिया और 12.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बकाये का भुगतान नहीं कर रहे हैं.

पराग अग्रवाल, गड्डे, ट्विटर के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सीन एडगेट ने कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले के अमेरिकी जिला न्यायालय में टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख और एक्स कॉर्प के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

मुकदमे में क्या कहा गया है ?

मुकदमे में कहा गया है कि मस्क के मन में अग्रवाल, गड्डे, सेगल और एडगेट के लिए बहुत अधिक गुस्सा है, क्योंकि इन लोगों ने मस्क के ट्विटर सौदे से पीछे हटने की कोशिश करने के दौरान ट्विटर के सार्वजनिक शेयरधारकों के हितों का जोरदार प्रतिनिधित्व किया.मुकदमे में यह भी कहा गया है कि उनके प्रयासों के चलते मस्क ने जीवन भर बदला लेने की कसम खाई है.पराग अग्रवाल ने 2011 से 2022 तक ट्विटर में काम किया और 29 नवंबर, 2021 से 27 अक्टूबर, 2022 तक मंच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे.

Rampur: फरार घोषित जयाप्रदा पहुंची कोर्ट,कठघरे में रहना पड़ा खड़ा,कोर्ट ने दी जमानत,लगाई ये शर्त

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के पुराने मामले में फरार घोषित होने के बाद अभिनेत्री जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुई.अदालत ने उन्हें हिरासत में लेने का आदेश दिया लेकिन बीमारी की दलील को स्वीकार करते हुए 20-20 हजार रुपये के 2 मुचलकों पर जमानत दे दी.

आपको यहां बता दें कि रामपुर की विशेष MP/MLA कोर्ट ने गत 27 फरवरी को जयाप्रदा को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 2 मामलों में लगातार गैर-हाजिर रहने के चलते ‘फरार’ घोषित करते हुए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर 6 मार्च को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे.

क्या है पूरा मामला ?

2019 के लोकसभा चुनाव में ही जयाप्रदा के खिलाफ अचार संहिता उल्लंघन के 2 मामले में दर्ज किए गए थे.जो रामपुर की MP-MLA कोर्ट में विचाराधीन हैं. बार-बार बुलाने के बाद भी जयाप्रदा कोर्ट में नहीं पहुंची तो गैर-जमानती वारंट जारी किया गया.7 वारंट के बाद भी जब वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं तो न्यायालय ने फरार घोषित कर दिया था.

कोर्ट ने रखी ये शर्त

सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सबसे पहले उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया. नतीजा ये हुआ कि उन्हें कुछ देर तक कठघरे में खड़ रहना पड़ा. वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने कहा- उनकी (जया प्रदा) याचिका पर विचार करते हुए कि वह अस्वस्थ है कोर्ट ने बाद में उन्हें सशर्त जमानत दे दी,कोर्ट ने जयाप्रदा को कहा कि अगली सुनवाई पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहना होगा.जिस पर जयाप्रदा ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि वह प्रत्येक सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से उसके समक्ष उपस्थित होंगी और उपस्थिति से छूट के लिए कोई आवेदन दायर नहीं किया जाएगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ