Wednesday, July 23, 2025
Home Blog Page 623

PM Modi Jammu Kashmir Visit : ‘370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया’,विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी,जानें भाषण से जुड़ी बड़ी बातें

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी गुरुवार को पहली बार श्रीनगर पहुंचे.प्रधानमंत्री ने राज्य को 6400 करोड़ की सौगात दी.इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया.370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे? जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था.पढ़े पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

”परिवारवाद’ और भ्रष्टाचार का बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही”

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘परिवारवाद’ और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही है.यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इन परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों और भतीजों से बैंक भरकर बैंक को बर्बाद कर दिया है.कुप्रबंधन के कारण बैंक को इतना घाटा हुआ कि आप सभी के हजारों करोड़ रुपये डूबने का खतरा मंडराने लगा.

”370 से फायदा कुछ परिवारों को था”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है.बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है.दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया. 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे? जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था.कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था.आज 370 नहीं है, इसलिए जम्मू कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है,उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं.आज यहां सबके लिए समान अधिकार भी है, समान अवसर भी है.

”कमल के साथ जम्मू कश्मीर का गहरा नाता”

PM मोदी ने आगे कहा कि यहां की झीलों में जगह-जगह कमल देखने को मिलते हैं। 50 साल पहले बने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के लोगो में भी कमल है.ये सुखद संयोग है या कुदरत का कोई इशारा कि भाजपा का चिन्ह भी कमल है और कमल के साथ तो जम्मू कश्मीर का गहरा नाता है.”

”जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं.पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ.आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं.अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं..जम्मू कश्मीर में पर्यटन के साथ ही कृषि और कृषि उत्पादों की ताकत भी है.जम्मू कश्मीर की केसर, सेब, यहां के मेवे, जम्मू कश्मीरी चेरी, जम्मू कश्मीर अपने आप में ही इतना बड़ा ब्रांड है.”

”जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है”

PM मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है.जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है, और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है. इसलिए विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है.

”मोदी प्यार के कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा”

पीएम मोदी ने कहा कि आपके इस प्यार से मैं जितना खुश हूं, उतना ही कृतज्ञ भी हूं.मोदी प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. 2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं.और मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं.

”नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है”

पीएम मोदी ने कहा “ये वो नया जम्मू कश्मीर है,जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था.ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था.इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे.एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते.अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है.आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है.”

IND VS ENG, 5th Test, Day 1: फिरकी में फंसे इंग्लैंड के बल्लेबाज,पहली पारी 218 रन पर सिमटी,जानें मैच का अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही थी.बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई.इस साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा.उन्होंने डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया.डकेट 27 रन बना सके इसके बाद क्राउली ने टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ पांचवां अर्धशतक पूरा किया.

Image Source : PTI

लंच से ठीक पहले कुलदीप ने ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया और इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया.पोप 11 रन बना सके. पहले सत्र में 25.3 ओवर गेंदबाजी हुई और इंग्लैंड ने 100 रन बनाकर दो विकेट गंवाए.इसके बाद दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 29.3 ओवर बल्लेबाजी की और 94 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए.एक वक्त इंग्लैंड का स्कोर 38वें ओवर में 137 रन पर दो विकेट था.इसके बाद क्राउली का विकेट गिरा और यहीं से इंग्लैंड की पूरी पारी ढह गई. 137 पर दो विकेट से इंग्लैंड की टीम 58वें ओवर में 218 रन पर सिमट गई.20 ओवर के अंदर और 81 रन बनाने में भारत ने इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए.

Image Source : PTI

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके.वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए.

Image Source : PTI

इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए.उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का स्कोर भी नहीं बना सका.बेन डकेट ने 27 रन, जबकि जो रूट ने 26 रन बनाए.कप्तान बेन स्टोक्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे.

Image Source : PTI

Punjab पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 2 आतंकी को किया गिरफ्तार,टारगेट किलिंग को देने वाले थे अंजाम

चंडीगढ़, पंजाब पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि उन्होंने एक खुफिया सूचना आधारित अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के समर्थन प्राप्त आतंकी मॉड्यूल के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और किसी टारगेट किलिंग के षड्यंत्र को विफल कर दिया है.

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर की गई एक पोस्ट में बताया कि इस आतंकी मॉड्यूल का संचालन अमेरिका में बैठा हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियान करता था.उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी है.इसके अलावा शमशेर सिंह उर्फ शेरा भी उसका सहयोगी है जो फिलहाल आर्मेनिया में है.यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हैप्पी पासियान रिंदा और शमशेर के साथ मिलकर राज्य में युवाओं को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उकसाते थे और उन्हें कट्टरपंथी बनाते थे.

गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों के पास से 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं.अमृतसर स्थित राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) में आरोपियों के खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

PM Modi Jammu kashmir Visit : 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी,बख्शी स्टेडियम में उमड़ी समर्थकों भीड़,जानें दौरे से जुड़ा अपडेट

श्रीनगर,पीएम मोदी धारा 370 हटने के बाद आज पहली बार जम्मू कश्मीर का दौरा, श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे पर पीएम का उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने स्वागत किया.अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे से मोदी सेना की 15 या चिनार कोर के मुख्यालय बादामीबाग छावनी गए,जहां उन्होंने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.वहीं थोड़ी देर में बख्शी स्टेडियम में सभा को करेंगे संबोधित

Image Source: PTI

बख्शी स्टेडियम में उमड़ा लोगों का सैलाब

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में शमिल होने के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग मोदी का मुखौटा पहनकर और उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे.

Image Source : PTI

जम्मू कश्मीर को 6400 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात

श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान PM मोदी ने 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

Image Source : PTI

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं, इस स्थिति में सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, लेकिन लोगों की आवाजाही पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि पूरी कश्मीर घाटी में जनजीवन सामान्य है और यहां अधिकांश दुकानें एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले हैं.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली स्थल के आसपास यातायात में बदलाव को छोड़कर घाटी के किसी भी हिस्से में लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

Image Source : PTI

यातायात में किए गए ये बदलाव

अधिकारियों ने कहा, ”लोगों को आने-जाने की इजाजत दी गई है और कश्मीर में कहीं भी कोई प्रतिबंध नहीं है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात में कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन इसके अलावा लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है.अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर के जहांगीर चौक से रामबाग और राजबाग से एलडी अस्पताल-तुलसी बाग मार्ग पर यातायात की आवाजाही सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिबंधित कर दी गई है.उन्होंने कहा कि जहांगीर चौक-सोलिना-राम बाग मार्ग भी यातायात की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित है.इसी तरह, राज बाग-एलडी अस्पताल-तुलसी बाग के अलावा गुपकर रोड से ऑल इंडिया रेडियो के श्रीनगर कार्यालय तक भी यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित है. हालांकि चिकित्सा की आपात स्थितियों में लोगों को संभावित सबसे छोटे मार्ग से अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा.

IND VS ENG, 5th Test :लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 100/2 ,कुलदीप यादव ने झटके 2 विकेट,जानें मैच का पूरा अपडेट

धर्मशाला,सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाकर पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन कर दिया.

Image Source : PTI

उम्मीद के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने क्राउली और बेन डकेट को परेशान किया लेकिन इंग्लैंड की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों को 18 ओवर तक सफलता से महरूम रखने में सफल रही.

Image Source : PTI

मौजूदा श्रृंखला में इंग्लैंड की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले क्राउली ने अपने शॉट चयन में सावधानी बरती और तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ शानदार कवर ड्राइव खेले,सुबह के सत्र में सिराज ने 8 जबकि बुमराह ने 7 ओवर गेंदबाजी की, दोनों ने 24-24 रन दिए.

अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन पहले बदलाव के रूप में गेंदबाजी करने आए जबकि 18वें ओवर में कुलदीप को गेंदबाजी के लिए लाया गया.शुरुआती 5 गेंद में 2 चौके लगने के बावजूद कुलदीप गेंद को फ्लाइट करने से नहीं डरे और उन्हें इसका इनाम मिला जब डकेट बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और शुभमन गिल ने कवर से पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका.

Image Source : PTI

डकेट की तरह क्राउली को भी तेज गेंदबाजों ने परेशान किया लेकिन उन्होंने अपने कवर ड्राइव खेलने के लिए सही गेंदों का चयन किया.DRS के करीबी फैसले में बचने के बाद उन्होंने चौके के साथ श्रृंखला का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया,अगले ओवर में क्राउली ने अश्विन पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा,लंच के ठीक पहले कुलदीप ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया जब ओली पोप (11) शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले लेकिन गुगली को चूक गए और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने उन्हें स्टंप कर दिया.

Image Source : PTI

Pramod Yadav Murder : जौनपुर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या,इलाके में फैली सनसनी

जौनपुर (उप्र),जौनपुर के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित बोधापुर गांव में बदमाशों ने गुरुवार को BJP के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार ने बताया कि बोधापुर निवासी भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव अपने काम के सिलसिले में रोज सुबह जिला मुख्यालय आते थे.उन्होंने कहा कि यादव आज सुबह 10 बजे के आसपास बोधापुर गांव से स्कॉर्पियो गाड़ी से निकलकर गांव के मोड़ पर ही पहुंचे थे तभी बाइक सवार 2 बदमाशों ने शादी का कार्ड देने के बहाने इशारा करके गाड़ी रूकवाई,अधिकारी ने बताया कि जैसे ही प्रमोद ने शीशा खोला तभी एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर उन्हें 4 गोली मारीं और दोनों वहां फरार हो गये.

घायल प्रमोद को गांव वाले तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा कि हत्याकांड का जल्द खुलासा करके बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में जौनपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित अनेक भाजपा नेता पहुंच गए.

जिम में वर्कआउट के दौरान तबीयत बिगड़ने से भाजपा OBC मोर्चा शहर उपाध्यक्ष की मौत

कोटा,जिम में वर्क आउट करने के दौरान तबीयत बिगड़ने से भाजपा OBC मोर्चा शहर उपाध्यक्ष की मौत हो गई.डॉक्टरों ने प्राथमिक तौर पर मौत की वजह पल्मोनरी एम्बोलिज्म को माना है इसमें फेफड़ों की धमनियों में खून के थक्के के कारण रुकावट आ जाती है.मृतक कोटा के जवाहर नगर इलाके के निवासी देशराज पोसवाल थे.वे काफी फिट थे और करतब दिखाने के लिए जाने जाते थे.जब उन्हें अस्पताल लाया गया तब उनके आखिरी शब्द थे ’10 मिनट में मुझे बचा सको तो बचा लो,नहीं तो मैं मर जाऊंगा’.वहीं परिवार ने बताया की उन्हें सिर्फ खासी जुकाम था.इसके अतिरिक्त कोई गंभीर समस्या नहीं थी.मामले को लेकर निजी अस्पताल के डॉ.आरके अग्रवाल का कहना है कि जब मरीज को हॉस्पिटल में लाया गया तब मरीज का ECG नॉर्मल था,हार्ट अटैक के भी कोई लक्षण नहीं थे.ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल था.

वहीं मृतक के भतीजे रवि गुर्जर का कहना है कि उनके चाचा देशराज पोसवाल को 1-2 दिन से खासी जुकाम की शिकायत जरूर थी,लेकिन ऐसी कोई गंभीर समस्या नहीं थी.बुधवार को सुबह 8.30 बजे वो जिम में बेहोश होकर गिर गए.इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया,जहां उनकी मौत हो गई. देशराज पोसवार लंबे समय से अपने करतब दिखाने के हुनर के लिए जाने जाते थे.वो अपने दोनों हाथों से मोटरसाइकिल को उठाकर करतब दिखाते थे.हाल ही में उन्होंने गुर्जर समाज के कार्यक्रम में भी यही करतब दिखाया था.

मुश्किल में दिल्ली CM Arvind Kejriwal,ईडी की शिकायत पर कोर्ट ने भेजा समन,इस तारीख को किया तलब

नई दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धनशोधन(Money laundering) मामले में कथित रूप से समन का पालन नहीं करने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा फिर से की गई शिकायत पर CM अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को समन जारी किया है. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने केजरीवाल को 16 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया.

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए अदालत में बुधवार को नयी शिकायत दर्ज कराई थी. निदेशालय ने बताया कि नई शिकायत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत संघीय जांच एजेंसी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को भेजे गए समन संख्या 4 से 8 का पालन नहीं करने से संबंधित है.

आपको बता दें कि ईडी ने पूर्व में एक स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ी धन शोधन जांच में केजरीवाल को जारी किए गए पहले 3 समन पर पेश नहीं होने के लिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध किया था.

PM Modi Kashmir Visit :धारा 370 हटने के बाद PM Modi का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा,करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात,जानें दौरे से जुड़ी बड़ी बातें

पीएम मोदी धारा 370 हटने के बाद आज पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं.इस दौरान पीएम जम्मू कश्मीर को 6400 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.इसके साथ ही PM मोदी एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे,पीएम मोदी बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.यहां वह जम्मू कश्मीर में कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 5000 करोड़ रुपए के प्रोग्राम ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

Image Source : PTI

सुरक्षा के किए गए चाकचौबंद इंतजाम

पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.कार्यक्रम स्थल की ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जा रही है.जहां कार्यक्रम होने वाला है उसके 2 किमी के दायरे में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है.पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए रास्ते में पड़ने वाले सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है.

पीएम के दौरे से जुड़ी खास बातें

1.कृषि-अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ की शुरुआत PM Modi करेंगे.

2. पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लगभग 1000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेशों का वितरण करने वाले हैं.

3.पीएम मोदी चुनौती आधारित गंतव्य विकास (CBDD) योजना के तहत चयनित 42 पर्यटन स्थलों का ऐलान करेंगे.

4. ‘देखो अपना देश पीपुल्स च्वॉइस पर्यटन गंतव्य पोल और चलो इंडिया वैश्विक भारतवंशी’ अभियान की पीएम मोदी शुरुआत करेंगे.

IND VS ENG, 5th Test: इंग्लैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला,पडिक्कल का डेब्यू,अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के लिए खास धर्मशाला टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है.धर्मशाला, इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो यहां अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं.भारत ने कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका दिया है जिनके लिए 2023-24 घरेलू सत्र शानदार रहा.वह चोटिल रजत पाटीदार की जगह एकादश में आए हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पाटीदार को बुधवार को यहां ट्रेनिंग के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘6 मार्च 2024 को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान रजत पाटीदार के बाएं टखने में चोट लग गई.मैच की सुबह उनके टखने में सूजन आ गई और वह पांचवें टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.”

रांची में चौथे टेस्ट में टीम प्रबंधन द्वारा आराम दिए जाने के बाद प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है.वह आकाश दीप की जगह टीम में आए हैं.यहां आपको बता दें कि भारत ने श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना रखी है.

Image Source : PTI

आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो के खास ये मैच

बता दें, टीम इंडिया के लिए आर अश्विन और इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो अपना-अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के लिए ये मैच काफी खास होने वाला है।

Image Source : PTI
Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ