Wednesday, July 23, 2025
Home Blog Page 621

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका,पायलट,गहलोत समर्थक इन बड़े कांग्रेस नेताओं ने बदला पाला

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी माने जाने वाले लालचंद कटारिया समेत पार्टी के 32 नेताओं ने भाजपा ज्वॉइन कर ली. इनमें 2 पूर्व मंत्री और 4 MLA शामिल हैं.जयपुर स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में इन नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया.

आपको बता दें कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए नेताओं में नागौर के कई बड़े जाट नेताओं के नाम शामिल हैं.इन नेताओं के अपने खेमे में आने से बीजेपी काफी उत्साहित है.जिसके चलते बीजेपी यह दावा भी कर रही है कि राजस्थान की सभी 25 सीटें BJP जीतेगी.

भाजपा ज्वॉइन करने वालों की सूची में लालचंद कटारिया,राजेंद्र सिंह यादव और रिछपाल मिर्धा ,खिलाड़ी लाल बैरवा,आलोक बेनीवाल,विजयपाल सिंह मिर्धा,रामपाल शर्मा,रामनारायण किसान,अनिल व्यास,सुरेश चौधरी,रिजू झुंझुंनवाला,अशोक जांगिड़,राजेंद्र परसवाल के नाम शामिल हैं इनमें खिलाड़ी लाल बैरवा को सचिन पायलट का समर्थक माना जाता है वहीं लालचंद कटारिया को गहलोत का समर्थक माना जाता है

इन नेताओं ने ज्वॉइन की बीजेपी

लालचंद कटारिया,राजेंद्र सिंह यादव और रिछपाल मिर्धा ,खिलाड़ी लाल बैरवा,आलोक बेनीवाल,विजयपाल सिंह मिर्धा,रामपाल शर्मा,रामनारायण किसान,अनिल व्यास,सुरेश चौधरी,रिजू झुंझुंनवाला,अशोक जांगिड़,राजेंद्र परसवाल,शैतान सिंह मेहरडा,रामनारायण झाझडा,जगन्नाथ बुरडक,बच्चू सिंह चौधरी,महेश शर्मा,राकेश बोयत वाल्मिकि,राजकरण चौधरी,लालचंद मूंड,ईश्वर डूडी,लालचंद धिरंग,हंसराज सिद्ध,हनुमान सिंह जाखेड़ा,रामनिवास सैनी,मंजू सिंधी,विनोद पूनिया,रणजीत सिंह,जवाहर सिंह राव,इंद्राज गुर्जर,दुर्गा सैनी,कन्हैयालाल सैनी,जितेंद्र कायथवाल के नाम शामिल हैं.

बीजेपी ज्वॉइन करने पर बोले खिलाड़ी लाल बैरवा

बीजेपी ज्वॉइन करने पर खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा, आज मोदी का विजन और देश को आगे बढ़ाने की नीति को देखकर भाजपा में शामिल हुए. सीएम से आयोग को वैधानिक दर्जा देने की मांग की वे एससी एसटी को अपनी धरोहर मानते हैं. मेघवाल को कानून मंत्री बनाया हुआ है. आज एससी एसटी पर खास फोकस है. पूर्व सीएम (गहलोत) गुलाम समझते थे.

‘बहुत दिन से आत्मा कचोट रही थी”

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लालचंद कटारिया ने कहा, बहुत दिन से आत्मा कचोट रही थी, अंतरात्मा की आवाज पर आज भाजपा के साथ आए है .ERCP मुद्दे पर बोलते हुए कटारिया ने कहा कि भागीरथी को लाने का काम भजनलाल शर्मा ने किया. उन्होंने कहा, भाजपा में नेता नहीं कार्यकर्ता बनकर आए हैं. जो नेतृत्व कहेगा वह काम करेंगे.

Pakistan : आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ,दूसरी बार संभाली कमान

इस्लामाबाद, आसिफ अली जरदारी ने रविवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.एक दिन पहले उन्हें भारी मतों के अंतर से देश के नये राष्ट्राध्यक्ष के रूप में चुना गया था. पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा ने राष्ट्रपति भवन ‘ऐवान-ए-सदर’ में 68 वर्षीय जरदारी को पद की शपथ दिलाई.जरदारी, डॉ. आरिफ अल्वी की जगह लेंगे जो सितंबर 2023 में अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बावजूद 5 महीने तक पद पर बने रहे.शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना के तीनों अंगों के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी और राजनयिक उपस्थित थे.

आपको बता दें कि सत्तारूढ़ गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी ने शनिवार को महमूद खान अचकजई को भारी मतों के अंतर से हराया, जिसके बाद उन्हें दूसरी बार देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया.पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा समर्थित अचकजई सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के उम्मीदवार थे.जरदारी ने अपने सहयोगी दलों – मुख्य रूप से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के समर्थन से संसद और सभी 4 प्रांतीय विधानसभाओं में 411 वोट हासिल किए.उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी अचकजई को 181 वोट मिले.

दूसरी बार राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी

यह दूसरी बार है, जब जरदारी ने राष्ट्रपति चुनाव जीता है.इससे पहले, जरदारी वर्ष 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति रहे थे. वह अगस्त 2018 से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य हैं.वर्ष 1955 में जन्मे जरदारी का पालन-पोषण और शिक्षा कराची में हुई. उनकी शादी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी बेनजीर भुट्टो से हुई थी.बेनजीर की दिसंबर, 2007 में हत्या कर दी गई थी.

Arun Goel Resigns : क्या भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दिया इस्तीफा ?,कांग्रेस ने उठाए सवाल

नई दिल्ली, कांग्रेस ने अरुण गोयल के निर्वाचन आयुक्त पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद रविवार को पूछा कि क्या उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) या नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ किसी मतभेद के कारण यह कदम उठाया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूछा कि क्या गोयल ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है, जैसा कि उन्होंने अपने त्याग पत्र में इसका उल्लेख किया है या कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय की तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया है.

इस्तीफे पर जयराम रमेश के तीन सवाल

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल शाम अरुण गोयल का निर्वाचन आयुक्त पद से इस्तीफा तीन सवाल खड़े करता है.उन्होंने कहा,क्या उन्होंने वास्तव में मुख्य निर्वाचन आयुक्त या मोदी सरकार के साथ मतभेदों के कारण इस्तीफा दिया. या फिर उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया? या उन्होंने, कुछ दिन पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की तरह, भाजपा के टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि निर्वाचन आयोग 8 महीने से ‘वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दलों से मिलने से इनकार कर रहा है और हेरफेर को रोकने के लिए वीवीपैट बहुत जरूरी है.उन्होंने कहा,मोदी के भारत में हर गुजरता दिन लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अतिरिक्त आघात करता है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हालांकि गोयल के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि वह आने वाले दिनों में क्या करते हैं. गोयल के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोच रहा था कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने इस्तीफा दे दिया और अगले दिन भाजपा में शामिल हो गए और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को अपशब्द कहने लगे.इससे पता चलता है कि भाजपा ने ऐसी मानसिकता वाले लोगों को नियुक्त किया है.अब निर्वाचन आयुक्त ने इस्तीफा दे दिया है, तो थोड़ा इंतजार करें कि वह क्या करते हैं.”

आपको बता दें कि निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने 2024 के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से कुछ दिन पहले शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. गोयल का कार्यकाल 5 दिसंबर 2027 तक था और मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद वह अगले साल फरवरी में संभवत: सीईसी का पदभार संभालते.कानून मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, गोयल का इस्तीफा शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया.सेवानिवृत्त नौकरशाह गोयल पंजाब कैडर के1985-बैच के आईएएस अधिकारी थे.वह नवंबर 2022 में निर्वाचन आयोग में शामिल हुए थे.फरवरी में अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति और गोयल के इस्तीफे के बाद, 3 सदस्यीय निर्वाचन आयोग में अब केवल मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार हैं.

Nagaur में भीषण सड़क हादसा,कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े परिवार पर पलटी,हादसे में एक गर्भवती महिला सहित परिवार के 4 लोगों की मौत

राजस्थान के नागौर जिले में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार मोड़ पर पलट कर वहां खड़े लोगों पर गिर गई, जिससे 8 माह की गर्भवती महिला सहित परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान 8 माह की गर्भवती महिला सुमन (24), उसके पति छोटूराम (25), बेटा रोहित (दो) और उनकी देवरानी रेखा (24) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि हादसा डेगाना थाना क्षेत्र में उस समय हुआ,जब बच्छवास रोड पर जाटों की ढाणी इलाके में बाइक खड़ी कर सभी लोग बस का इंतजार कर रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार कार मोड़ पर पलट गई और लुढ़क कर वहां खड़े लोगों पर आ गिरी.अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये और इस संबंध में फरार कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

Delhi Borewell Accident : दिल्ली में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे शख्स की मौत, NDRF ने शव को निकाला बाहर

नई दिल्ली, दिल्ली जल बोर्ड के एक जलशोधन संयंत्र में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे व्यक्ति को बाहर निकालने के लिये लगभग 12 घंटे तक बचाव अभियान चलाये जाने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने यह जानकारी दी.व्यक्ति का शव बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है.व्यक्ति की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है और उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

आतिशी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,मुझे बेहद दुख के साथ यह खबर साझा करनी पड़ रही है कि बोरवेल में गिरे व्यक्ति को बचाव दल ने मृत पाया है.वह बोरवेल रूम में कैसे घुसा, बोरवेल के अंदर कैसे गिरा- इसकी जांच पुलिस करेगी. मैं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने कई घंटों तक चले बचाव अभियान में व्यक्ति को बचाने का हर संभव प्रयास किया.”

आपको बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में शनिवार देर रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि दिल्ली जल बोर्ड के जलशोधन संयंत्र के बोरवेल में एक व्यक्ति गिर गया है. इसके बाद व्यक्ति को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की टीम के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया.

Sophia Leone Dies :एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी का 26 साल की उम्र में निधन,सदमे में परिवार

एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का निधन हो गया है. 26 साल की सोफिया अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई.सोफिया की यूं अचानक मौत से सभी हैरान हैं. अभिनेत्री के सौतेल पिता माइक रोमेरो ने इस बात की पुष्टि की है.अभिनेत्री का निधन कैसे हुआ इसकी जांच जारी है.

सौतेले पिता ने की मौत की पुष्टि

सोफिया लियोन के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने GoFundMe पर जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की, जहां स्मारक निधि जुटाई जाएगी.सोफिया के पिता ने कहा कि एक्टर के निधन से उनका परिवार सदमे में है. पिता ने कहा, “उसकी मां और परिवार की ओर से, भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है.सोफिया की अचानक मौत ने उसके परिवार और दोस्तों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है.पिता के अनुसार, सोफिया को उसके परिवार ने 1 मार्च, 2024 को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाया था.

बीते 3 महीने में इन एडल्ट स्टार्स की हुई मौत

आपको बता दें कि पिछले 3 महीने में यह तीसरी एडल्ट स्टार की मौत है.इससे पहले काग्नी ली ने महज 36 साल की उम्र में सुसाइड कर दुनिया को अलविदा कह दिया था.उनसे पहले, जनवरी में जेसी जेन ओक्लाहोमा में अपने प्रेमी ब्रेट हसनमुलर के साथ मृत पाई गई थीं.अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है आखिर कैसे इतनी कम उम्र में फीमेल स्टार्स की मौत हो रही है ?

TMC ने 42 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची की जारी,पूर्व क्रिकेट यूसुफ पठान को इस सीट से बनाया उम्मीदवार,पढ़ें किस से होगा मुकाबला ?

Lok sabha Election TMC Candidate : तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.इस सूची में 42 नाम शामिल हैं.पार्टी ने बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है. अधीर रंजन चौधरी 1999 से इस सीट पर जीत दर्ज कर रहे हैं .यह उन सीटों में से एक थी जिस पर कांग्रेस-टीएमसी सीट-बंटवारे की बातचीत में बाधा आ गई थी क्योंकि ममता यह सीट कांग्रेस के लिए नहीं छोड़ना चाहती थी.इसके अलावा आसनसोल से एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को और कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है

Image Source :PTI

वहीं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को दुर्गापुर और बशीरहाट से नुसरत जहां की जगह हाजी नूरुल इस्लाम को कैंडिडेट बनाया गया है.आपको बता दें कि बशीरहाट सीट के अंदर ही संदेशखाली इलाका आते है जहां पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ है.

TMC के उम्मीदवारों की सूची में ये नाम शामिल

कूचबिहार से जगदीश बसुनिया,अलीपुरद्वार से प्रकाशचिक बराई,जलपाईगुड़ी से निर्मल रॉय,दार्जिलिंग से गोपाल लामा,रायगंज से कृष्णा कल्याणी,बालुरघाट से बिप्लब मित्रा,मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी,मालदा दक्षिण से शहनाज अली राहयान,बर्धमान पश्चिम से डॉ. सरमिला सरकार,दुर्गापुर से कीर्ति आजाद,आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा,बोलपुर से असित कुमार मल,बीरभूम से शताब्दी रॉय,बिष्णुपुर से सुजाता खान,घाटल से दीपक अधिकारी,झारग्राम से कालीपदा सोरेन,मेदिनीपुर से जून मालिया,पुरिलिया से शांतिराम महतो,बांकुरा से अरूप चक्रवर्ती,जंगीपुर से खलीलुर्रहमान,बहरामपुर से यूसुफ पठान,कृष्णानगर से मोहुआ मोइत्रा,राणाघाट से मुकुटमोनी अधिकारी,बोंगाओ से विश्वजीत दास,बारासात से डॉ. काकली घोष दस्तीदार,आरामबाग से मिताली बाग,कोलकाता दक्षिण से माला रॉय,बराकपुर से पार्थ भौमिक,कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा,हुगली से रचना बनर्जी,बशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम,तमलुक से गायक देबांग्शु भट्टाचार्जी,डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी,जादवपुर से सयानी घोष,कोलकाता उत्तर से सुदीप बनर्जी,उलुबेरिया से सजदा अहमद,हुगली से रचना बनर्जी के नाम शामिल हैं

PM Modi Azamgarh Visit : PM मोदी ने आजमगढ़ को दी 34,700 करोड़ की सौगात,बोले- 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए दौड़ रहा हूं,पढ़ें PM के भाषण की बड़ी बातें

आजमगढ़ (उप्र),PM मोदी ने रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती विपक्षी दलों की सरकारों पर करारा प्रहार किया,उन्होंने कहा कि आज विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है और मैं 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं.

Image Source : PTI

PM मोदी का पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना

PM मोदी ने अपने संबोधन में पिछली सरकारों पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा, ”पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए योजनाएं घोषित कर देते थे.कभी-कभी तो इनकी हिम्मत इतनी होती थी कि संसद में बैठकर रेलवे की नई-नई योजनाएं घोषित कर देते थे.बाद में कोई पूछने वाला नहीं.मैंने समीक्षा की तो 30-35 साल पहले घोषणाएं हुईं.कभी चुनाव से पहले पत्थर गाड़ देते और फिर खो जाते.पत्थर भी खो जाते और नेता भी खो जाते.”

Image Source : PTI

”भारत को विकसित भारत बनाने के लिए दौड़ रहा हूं”

पीएम मोदी ने कहा की ‘2019 में मैं कोई भी योजना घोषित करता और शिलान्यास करता तो पहली सुर्खी यही बनती कि यह तो चुनाव है तो हो रहा है.आज देश देख रहा है कि मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है.2019 में जो शिलान्यास किये गये वो चुनाव के लिए नहीं किए और उनका उद्घाटन हो चुका है.आज विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है. 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं.”

”आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है”

PM मोदी ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच कहा, ”आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है.एक जमाना था जब दिल्‍ली से कोई कार्यक्रम हो और देश के अन्‍य राज्‍य उसके साथ जुड़ते थे और आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग हमारे साथ जुड़े हैं.आज केवल आजमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के विकास के लिए कई विकास परियोजनाओं का यहां से शुभारंभ हो रहा है.जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है.आज आजमगढ़ में देश के कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है.”

Image Source : PTI

विकास की गति की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ”हवाई अड्डे के टर्मिनल के लिए कितना तेजी से काम हुआ, उसका उदाहरण ग्‍वालियर का विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा है जो 16 महीने में बनकर तैयार हो गया.ये प्रयास देश के सामान्‍य मनुष्‍य के लिए हवाई जहाज की यात्रा को और ज्यादा सहज और सुलभ बनाएंगे.

एक साथ इतनी योजनाओं के लोकार्पण पर बोले पीएम

पीएम मोदी ने एक साथ देश भर की परियोजनाओं के लोकार्पण का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से मेरे समय की मर्यादा के कारण मैं एक ही स्थान पर से देश की अनेकों परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहा हूं और जब लोग इतनी सारी परियोजनाओं के बारे में सुनते हैं तो अचरज में पड़ जाते हैं.उन्होंने यह भी कहा,’लेकिन कभी-कभी जो पुरानी सोच रहती है, इसको भी उसी चौखट में बैठाते हैं, कहते हैं कि अरे यह तो चुनाव का मौसम है.”

पीएम मोदी ने दी ये बड़ी सौगातें

नागरिक उड्डयन क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री ने आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और अलीगढ़ हवाई अड्डों और चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ में नए टर्मिनल का उद्घाटन किया.मोदी ने 108 करोड़ रुपये के बजट से निर्मित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का भी उद्घाटन किया.उन्होंने 11,500 करोड़ रुपये की 5 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

Image Source : PTI

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में 3,700 करोड़ रुपये की लागत से बनी 5,342 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों का भी उद्घाटन उन्होंने किया गया. रेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री ने पूरे प्रदेश में 8,200 करोड़ रुपये की 12 रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने राज्य के प्रयागराज, इटावा और जौनपुर जिलों में नमामि गंगा योजना के तहत 1,114 करोड़ रुपये की तीन सीवेज परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने लखनऊ में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) का उद्घाटन किया जिसके तहत आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 1,040 से अधिक किफायती फ्लैट बनाए गए हैं.मोदी ने गाजीपुर-ताड़ीघाट बड़ी रेल लाइन पर हरी झंडी दिखाकर एक नई ट्रेन की शुरुआत की.इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

Image Source : PTI

ICC Rankings : टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट में बादशाहत,इंग्लैंड को रौंदकर बनी नंबर 1, जानें किस टीम के कितन अंक और रैंकिंग ?

दुबई, भारत ने धर्मशाला में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर 5 मैच की श्रृंखला 4-1 से जीतकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की जगह शीर्ष स्थान हासिल किया. इस तरह से भारतीय टीम खेल के तीनों प्रारूप की ICC रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गई है.भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में पहले ही शीर्ष पर बनी हुई है.

शीर्ष पर बनी रहेगी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का परिणाम कुछ भी रहे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शीर्ष पर बनी रहेगी.विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंगटन में पहला टेस्ट मैच 172 रन से जीता था और वह अभी श्रृंखला में 1-0 से आगे है.भारत के टेस्ट रैंकिंग में अब 122 रेटिंग अंक हो गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया से 5 अधिक हैं.इंग्लैंड की टीम 111 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

वनडे और टी-20 में भी नंबर वन टीम इंडिया

वनडे में भारत के 121 रेटिंग अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के 266 अंक हैं. इंग्लैंड इस प्रारूप में 256 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है.

वहीं आपको बता दें कि भारत सितंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहा था.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला बराबरी पर छूटने के कारण भारत दूसरे नंबर पर खिसक गया था,ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करके भारत की जगह पहला स्थान हासिल किया था. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में भारत हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रन से हार गया था लेकिन इसके बाद उसने अगले 4 टेस्ट मैच जीतकर शानदार वापसी करके ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.

Kisan Rail Roko:पटरियों पर उतरे किसान,कई जगह थमे ट्रेनों के पहिए.देखिए कहां सबसे ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

MSP समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है.किसानों ने आज देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है.इस दौरान किसान 4 घंटे ट्रेनों को रोकर प्रदर्शन करेंगे. किसानों का रेल रोको आंदोलन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और शाम 4 बजे तक चलेगा,इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिलेगा.दोनों राज्यों में करीब 50 से अधिक जगहों पर प्रदर्शन किया जा सकता है.वहीं किसानों ने एलान किया है कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाएगा.ट्रेनों को रेलवे स्‍टेशन और क्रासिंग के पास ही रोका जाएगा.

Image Source : PTI

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर और गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब में कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे. भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहां), भारती किसान यूनियन (दकौंदा-धनेर) और क्रांतिकारी किसान यूनियन भी ‘रेल रोको’ आंदोलन में शामिल होंगे.

Image Source : PTI

शंभू बॉर्डर पर किसान नेता रेलवे ट्रैक पर बैठे

शंभू बॉर्डर पर किसान नेता रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं.मोहाली रेलवे स्टेशन पर भी रेल ट्रैक पर किसान मौजूद हैं. ऐसा ही नजारा सरसिनी रेलवे ट्रैक पर भी देखने को मिल रहा है. हालांकि अंबाला के मोहड़ा रेलवे ट्रैक पर किसान नहीं पहुंचे हैं. यहां पर भारी पुलिस बल तैनात है.

Image Source : PTI

दिल्ली-अमृतसर रूट पर पड़ सकता है असर

किसानों के रेल रोको का असर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के बीच चलने वाली इंटर सिटी ट्रेनों पर ज्यादा देखने को मिलेगा.किसान आंदोलन की वजह से पिछले महीने भी दिल्ली-अमृतसर रूट पर कई ट्रेनें देरी से चल रही थीं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ