Saturday, July 26, 2025
Home Blog Page 617

Delhi Liquor Scam : ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को भेजा 9वां समन,21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी कर उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है.आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.आम आदमी पार्टी (आप) के 55 वर्षीय राष्ट्रीय संयोजक को मध्य दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

सूत्रों ने कहा कि 9वां समन जारी किया गया है ताकि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा सके. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इन समन को अवैध बताते हुए हर बार पेश होने से इनकार किया है.

दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में पिछले 8 समन में से 6 की अवहेलना करने के लिए एजेंसी की ओर से दायर 2 शिकायतों पर केजरीवाल को शनिवार को जमानत दे दी. वहीं एजेंसी ने इस मामले में 2 दिन पहले बीआरएस नेता के. कविता को गिरफ्तार किया था.

19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग, 4 जून को नतीजे, देखें पूरा शेड्यूल

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे, जबकि काउंटिंग 4 जून को होगी। पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातंवा चरण 1 जून को होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। 

पहला चरण-19 अप्रैल- 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग 
दूसरा चरण- 26 अप्रैल- 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग 
तीसरा चरण- 7 मई- 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग
चौथा चरण-13 मई- 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग
पांचवा चरण- 20 मई- 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग
छठा चरण- 25 मई- 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग 
सातवां चरण- 1 जून- 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग
नतीजे 4 जून को आएंगे

राजस्थान में दो चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

19 अप्रैल को 12 सीट पर वोटिंग: श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

26 अप्रैल को 13 सीट पर वोटिंग: टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी. 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें। बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीईसी ने कहा कि चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा। कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा। केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी। कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे।

अमिताभ बच्चन ने हेल्थ की खबरों पर दिया ये रिएक्शन, कहा- नहीं हुई एंजियोप्लास्टी

बॉलीवुड के महानायक दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को लेकर खबर आई कि शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया। कहा गया कि अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी हुई है। हालांकि अब अमिताभ बच्चन ने ऐसी तमाम खबरों पर विराम लगा दिया है और इन खबरों को सिरे से नकार दिया है।

अमिताभ बच्चन को लेकर आई इस खबर को हवा तब मिली जब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शुभचिंतकों को अपना आभार जाहिर किया है। ट्वीट में अमतिाभ ने लिखा है- ”हमेशा आपका आभार।”

फैंस अनुमान लगाने लगे कि अमिताभ बच्चन ने सफल सर्जरी के बाद फैंस और अपने शुभचिंतकों का आभार जताया है।

कब की जाती है एंजियोप्लास्टी

आपको बता दें एंजियोप्लास्टी ज्यादातर तब की जाती है जब मरीज को हार्ट अटैक आता है और अवरुद्ध धमनियों को खोलने के लिए एंजियोप्लास्टी की जाती है। हृदय की आर्टरी में ब्लॉकेज होने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरीके से नहीं होता है और हार्ट अटैक आने की संभावना हो जाती है, इसी ब्लॉकेज को हटाने के लिए एंजियोप्लास्टी की जाती है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ये सेवाएं आज से हुईं बंद, चलता रहेगा Paytm ऐप, बस करना होगा ये काम 

Paytm Payments Bank की कई सेवाएं आज से बंद हो गई हैं। ग्राहक अब पेटीएम वॉलेट पर पैसा भी जमा नहीं कर पाएंगे। यदि आपके वॉलेट में पैसा है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके अलावा पेटीएम पेमेंट्स बैंक से आप और कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पायेंगे।

पेटीएम फास्टैग सुविधा भी बंद

आज से पेटीएम फास्टैग की सुविधा भी बंद हो गयी है। अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग है और यदि आपने उसे पोर्ट या डिएक्टिवेट नहीं कराया है, तो ऐसे में आपको सिक्योरिटी मनी भी नहीं मिल पायेगी। साथ ही आपको दोगुना टोल टैक्स भी भरना पड़ेगा। आज से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आप IMPS या UPI के माध्यम से भी लेनदेन नहीं कर पायेंगे। जिन ग्राहकों की सैलरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आती है, आज से उनकी सैलरी इसमें नहीं आ पायेगी।

सुविधाएं जारी रखने के लिए ये करें

ग्राहक पहले जैसे पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते थे, वैसे आज भी कर पायेंगे। पेटीएम ऐप के जरिये आप मोबाइल रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड बिल जैसी अन्य सेवाओं का लाभ ले पायेंगे। आप पहले की तरह ही पेटीएम के क्यूआर कोड, साउंड बॉक्स, कार्ड मशीन के जरिये भुगतान कर पायेंगे। ग्राहक पेटीएम ऐप की सेवाओं जैसे हेल्थ इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस, न्यू इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ भी ले पायेंगे। पेटीएम मनी के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश किया जा सकता है। पेटीएम के माध्यम से डिजिटल गोल्ड ट्रांजेक्शन की सुविधा भी पहले जैसे ही जारी रहेगी। हालांकि ये सारी सुविधाएं आप तब ही उठा पायेंगे, जब आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक को दूसरे बैंक अकाउंट से लिंक करायेंगे।

ED समन केस में CM केजरीवाल को कोर्ट से बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, आगे पेशी से छूट भी मिली

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। यहां कोर्ट से केजरीवाल को 15 हजार रुपए मूल्य के जमानती बॉन्ड और एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी के समन को दरकिनार करने के लिए ईडी द्वारा दायर दो मामलों में जमानत दे दी। जांच एजेंसी ने उन्हें जारी किए गए समन का अनुपालन न करने के आरोप वाली ईडी की शिकायतों पर राउज एवेन्यू कोर्ट (मजिस्ट्रेट कोर्ट) ने केजरीवाल को आज शनिवार को पेश होने को कहा था।

केजरीवाल ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा द्वारा पारित उस आदेश के खिलाफ सत्र अदालत का रुख किया था, जिसमें उन्हें 16 मार्च को मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष दो शिकायतें दायर की हैं, जिसमें मामले में केजरीवाल को जारी किए गए कई समन को नजरअंदाज करने के लिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध किया गया है। ताजा शिकायत आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत संघीय जांच एजेंसी द्वारा भेजे गए समन संख्या 4-8 का पालन नहीं करने से संबंधित है।

गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए थे। कोर्ट द्वारा सुनवाई में वर्चुअली जुड़ने का कारण पूछने पर केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र और विश्वास मत का हवाला देकर कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी में असमर्थता जताकर अगली तारीख देने की अपील की थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर अगली तारीख मिलती है तो वो खुद पेशी पर आएंगे। इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख दे दी थी।

बता दें कि, ईडी ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को कई बार समन जारी किए थे, लेकिन वह पेश नहीं हुए जिसके बाद ईडी ने अदालत में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। अदालत ने 7 फरवरी को अपनी सुनवाई के दौरान केजरीवाल को 17 फरवरी के लिए तलब किया था और कहा था कि प्रथम दृष्टया ‘आप’ प्रमुख इसका अनुपालन करने के लिए ‘कानूनी रूप से बाध्य’ हैं। 

Rajasthan News : बयाना विधायक ने थामा शिवसेना का हाथ,लड़ेंगी लोकसभा चुनाव भी!,विधानसभा चुनाव में BJP के प्रत्याशी को हराया था बड़े अंतर से

जयपुर. भरतपुर जिले में बयाना-रूपवास क्षेत्र से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने शुक्रवार को शिवसेना का दामन थाम लिया। उन्होंने मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बनावत के शिवसेना में जाने से प्रदेश में शिवसेना का खाता खुल गया और पार्टी का एक विधायक 200 विधायकों की संख्या में गिना जाएगा। उनके शिवसेना में शामिल होने से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। यदि ऐसा होता है तो भाजपा के लिए वे चुनौती बन सकती हैं। हालांकि शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) भाजपा की सहयोगी पार्टी है और दोनों मिलकर महाराष्ट्र में सरकार चला रहे हैं। फिर भी विधान सभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को बड़े अंतर से शिकस्त देने वाली बनावत ने एक सीट पर मुकाबले को रोचक बना दिया है। आपको बता दें कि विधान सभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता था।

इधर, शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी की रीति-नीति पर चलकर अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर पाऊंगी। इस अवसर पर महाराष्ट्र से लोक सभा सांसद राहुल शेवाळे, शिवसेना के राजस्थान प्रदेश प्रमुख लखन सिंह पंवार, सचिव सुशांत शेलार, उप नेता काला शिंदे, विभाग प्रमुख संध्या वाढावकर एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

विधायक के पति हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता

विधायक बनावत के पति ऋषि बंसल भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष और भाजपा के भरतपुर जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान बयाना विधानसभा सीट पर भाजपा ने बच्चूसिंह बंशीवाल को टिकट दिया तो बंसल ने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनकी पत्नी बागी होकर चुनाव मैदान में उतरी और बड़ी जीत दर्ज की।

भाजपा उम्मीदवार को धकेला तीसरे नम्बर पर

ऋतु ने कांग्रेस उम्मीदवार अमरसिंह जाटव को 40 हजार 642 वोटों के बड़े अंतर से हराया। उनकी बगावत भाजपा को इतनी भारी पड़ी कि पार्टी का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा। बंशीवाल को महज 7.48 फीसदी यानी 14 हजार 398 वोट ही मिले।

कुछ दिनों पहले डीप फेक वीडियो हुआ था वायरल

कुछ दिनों पहले विधायक बनावत का डीप फेक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फेक वीडियो का खंडन किया था।

Dholpur News : पूर्व विधायक बीएल कुशवाह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,7 साल बाद आएंगे जेल से बाहर,पत्नी शोभारानी हैं अभी धौलपुर से कांग्रेस की विधायक

जयपुर.धौलपुर, पिछले 7 वर्षों से जेल में बंद धौलपुर के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह जल्द खुली हवा में सांस लेने के लिए बाहर आएंगे.उन्हें शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. आजीवन कारावास की सजा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत को मंजूर कर लिया.वर्ष 2013 में हत्या के एक मामले में षड्यंत्र रचने के आरोप में धौलपुर एडीजे कोर्ट ने 8 दिसंबर 2016 कुशवाह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.इसके बाद से वे भरतपुर जिला मुख्यालय स्थित सेवर जेल में बंद हैं.उनकी पत्नी शोभारानी कुशवाह अभी धौलपुर से कांग्रेस विधायक हैं.

विधायक शोभारानी ने दी ये जानकारी

विधायक शोभारानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश जारी हो चुके हैं.कागजी खानापूर्ति के बाद उनको जेल से छोड़ा जाएगा.पूर्व विधायक को बहन के प्रेमी नरेश कुशवाह की हत्या के षड्यंत्र के मामले में सजा हुई थी. सजा के बाद कई बार हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई लेकिन निराशा हाथ लगी.

वर्ष 2013 में चुने गए थे विधायक

बीएल कुशवाह वर्ष 2013 में बहुजन समाज पार्टी से विधायक चुने गए थे. लेकिन विधायक चुनने के बाद नरेश हत्याकांड मामला चर्चा में आ गया.CID सीबी की जांच में उनको दोषी माना गया. जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर उन्हें वर्ष 2016 में जेल भेजा था.इसके बाद चुनाव आयोग ने उप चुनाव कराया था. वर्ष 2017 के उप चुनाव में उनकी पत्नी शोभारानी कुशवाह भाजपा से विधायक चुनी गई. बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गईं और हाल में विधायक चुनी गईं.

PM Modi South Visit: BJP का मिशन दक्षिण भारत,पीएम मोदी करेंगे धुआंधार प्रचार,जानें PM की चुनावी रैलियों का शेड्यूल

नई दिल्ली, 3 राज्यों में राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले शुक्रवार को दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी. भाजपा की कोशिश दक्षिण क्षेत्र के 5 राज्यों में अधिक से अधिक सीट हासिल कर उस मिथक को तोड़ने की है कि उसका दबदबा सिर्फ हिंदी पट्टी के ही क्षेत्रों में है. भाजपा नेताओं ने कहा कि मोदी अगले 4 दिनों यानी 19 मार्च तक सभी दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे और उन स्थानों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जहां सत्तारूढ़ पार्टी को फायदा मिलने की उम्मीद है.

प्रधानमंत्री 17 मार्च को आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा)-भाजपा-जन सेना की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. यहां की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को टक्कर देने के लिए हाल में तीनों दलों ने हाथ मिलाया है.आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की रैली को तीन दलों के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

मल्लिकार्जुन खरगे के गढ़ में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार

भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री शनिवार को तेलंगाना के नगरकुरनूल और कर्नाटक के गुलबर्गा में प्रचार करेंगे. गुलबर्गा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का गढ़ रहा है.हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि वह 18 मार्च को तेलंगाना के जगतियाल और कर्नाटक के शिमोगा में रैलियों को संबोधित कर सकते हैं और तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे.

केरल में पीएम मोदी करेंगे रोड शो

वह केरल के पलक्कड़ में एक रोड शो करेंगे और 19 मार्च को तमिलनाडु के सलेम में एक रैली को संबोधित करेंगे.मोदी के शुक्रवार को राजनीतिक कार्यक्रमों में तमिलनाडु और केरल में रैलियां और तेलंगाना में रोड शो शामिल हैं. पांच राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लोकसभा की एक सीट है. कुल 543 लोकसभा सीटों में से दक्षिण भारत में 131 सीट हैं.

आपको बता दें कि भाजपा 2011 में पुडुचेरी के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.हालांकि उसने 28 में से 25 सीटें जीतकर कर्नाटक में बड़ी जीत दर्ज की थी और तेलंगाना में 17 में से 4 सीटें जीतकर पहली बार प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.पार्टी पूरे क्षेत्र में बढ़त बनाने की कोशिश कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए उसने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में नए गठबंधन बनाए हैं.

मोदी ने भाजपा को 370 सीटें और उसके नेतृत्व वाले गठबंधन को 400 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य की घोषणा संसद में की थी.इसके लिए पार्टी कर्नाटक के अलावा बाकी क्षेत्रों में भी प्रभावी बढ़त हासिल करने में जुटी हुई है.वहीं प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए क्षेत्र में कई जनसभाओं को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को हो सकती है.

Electoral Bond मामले पर Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना,कर डाली SIT जांच की मांग,जानें क्या कहा ?

बेंगलुरु, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि चुनावी बॉण्ड योजना से जुड़े मामले की विशेष जांच होनी चाहिए और सच सामने आने तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगाई जाए.खरगे ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के छापे के बाद कई कंपनियों द्वारा चुनावी बॉण्ड खरीदे जाने का मुद्दा भी उठाया.उन्होंने कहा कि जहां भाजपा ने चुनावी बॉण्ड के जरिये करोड़ों रुपये एकत्र किये हैं, वहीं कांग्रेस को जिस बैंक खाते में चंदा मिला, उससे लेन-देन पर रोक लगा दी गई.

मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा

खरगे ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’,लेकिन आज उच्चतम न्यायालय ने यह उजागर कर दिया है कि कैसे भाजपा ने चुनावी बॉण्ड से पैसा बनाया है. SBI द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि भाजपा को कुल चंदे का 50 प्रतिशत से अधिक मिला, जबकि कांग्रेस को केवल 11 प्रतिशत मिला.

Image Source : PTI

‘चंद के लिए डाला गया दबाव ”

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि कंपनियों पर भाजपा को चंदा देने के लिए दबाव डाला गया. खरगे ने कांग्रेस के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा,”आयकर विभाग को ऐसा करने का निर्देश दिया गया था और लगभग 300 करोड़ रुपये ‘फ्रीज’ कर दिए गए हैं.हम चुनाव में कैसे जा सकते हैं? आप चुनावी बॉण्ड के माध्यम से करोड़ों रुपये एकत्र कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस को कार्यकर्ताओं, सांसदों और अन्य लोगों से चंदा मिला.उन्होंने कहा, हमारा खाता बंद है, उनका खाता खुला है.उन्हें 6,000 करोड़ रुपये मिले, जबकि दूसरों को बहुत कम मिला.

‘भाजपा के बैंक खाते फ्रीज होने चाहिए’

खरगे ने सवाल किया, ‘‘अगर विपक्षी पार्टी का खाता ‘फ्रीज’ कर दिया जाएगा, तो वे चुनाव कैसे लड़ेंगी? समान अवसर कहां है?’ इसलिए मैं उच्चतम स्तर पर जांच की मांग करता हूं. जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, तब तक उनके (भाजपा) खाते से भी लेन-देन पर रोक लगाई जानी चाहिए. यह पता लगाने के लिए एक विशेष जांच की जानी चाहिए कि क्या उन्हें किसी एहसान के बदले में या उत्पीड़न अथवा चंदे के बदले मामलों को बंद करने के एवज में पैसे मिले हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया,”जिन लोगों ने ED और आयकर विभाग के छापों का सामना किया, वे भाजपा में चले गए और उन्हें (पार्टी में) पद मिल गए.वे भाजपा में तत्काल ‘बेदाग’ हो गए.

UP Police पेपर लीक मामले में STF को बड़ी कामयाबी,3 मुख्य मास्टरमाइंड गिरफ्तार,पुलिस ने बताया कैसे करते थे पेपर लीक,पढ़े अपडेट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने शुक्रवार को कहा कि 17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के 3 मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पेपर लीक मामले में अब तक कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया है.बड़े पैमाने पर परीक्षा का पेपर लीक होने की रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी.

ऐसे लीक करते थे पेपर

यहां पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा, ‘ उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की कई टीम की गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि परीक्षा का पेपर इन 3 व्यक्तियों द्वारा लीक किया गया था.जब परीक्षा का पेपर प्रिंटिंग प्रेस से स्ट्रांग रूम में ले जाया जा रहा था, तभी आरोपियों ने पेपर लीक कर दिया.

पेपर लीक करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का हिस्सा

उनके अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रयागराज के मूल निवासी अभिषेक कुमार शुक्ला, मिर्ज़ापुर निवासी शिवम गिरी और भदोही जिले के निवासी रोहित कुमार पांडे के रूप में हुई.DGP ने कहा कि तीनों को गुरुवार को गाजियाबाद में एसटीएफ की एक टीम ने गिरफ्तार किया.आरोपी भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा हैं.

अन्य अभियुक्तों को लेकर जल्द खुलासा

डीजीपी ने कहा, ‘आरोपियों ने पहले मुद्रित प्रश्न पत्रों की ढुलाई में शामिल परिवहन कंपनी के साथ काम किया था.आरोपी फरवरी के पहले सप्ताह में अहमदाबाद के एक गोदाम से पेपर लीक करने में कामयाब रहे, जहां प्रश्न पत्र रखे गए थे. पेपर लीक में शामिल कुछ अन्य अभियुक्तों के बारे में जल्द ही खुलासा किया जाएगा.उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने विभिन्न जिलों में परीक्षा पेपर लीक के मामले में 12 प्राथमिकियां दर्ज की हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ