Thursday, February 6, 2025
Home Blog Page 6

Lucknow में Sunny Leone के रेस्तरां-बार के निर्माण पर लगी रोक, उपभोक्ता आयोग ने बताई ये वजह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने अभिनेत्री सनी लियोनी के रेस्तरां-बार के निर्माण पर रोक लगाते हुए कहा है कि यह अनाधिकृत गतिविधि पास में ही स्थित उच्च न्यायालय परिसर और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने सोसाइटी के सामुदायिक केंद्र को एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान ‘चिका लोका बाई सनी लियोनी’ नामक बार और रेस्तरां को आवंटित किए जाने पर चिंता जताई।

आयोग ने बताई ये वजह

आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ”राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने एक ऐतिहासिक फैसले में अवैध निर्माण करने और ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए ‘एक्सपीरियन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’ पर कड़ी कार्रवाई की है. उसकी यह गतिविधि माननीय उच्च न्यायालय (लखनऊ पीठ) और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जैसे प्रमुख संस्थानों की गोपनीयता और सुरक्षा को खतरा पहुंचाती हैं.”

लखनऊ निवासी प्रेमा सिन्हा की याचिका पर आयोग ने यह आदेश दिया। याचिकाकर्ता की तरफ से वकील मनु दीक्षित और सौरभ सिंह ने पैरवी की. न्यायमूर्ति कुमार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा इस तरह की विवादास्पद परियोजना को मंजूरी देने और स्वीकृत मानचित्र में बदलाव करने पर भी निराशा व्यक्त की, जो रेरा अधिनियम और उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट (निर्माण, स्वामित्व और अनुरक्षण का संवर्धन) अधिनियम, 2010 के प्रावधानों का ‘‘पूर्ण उल्लंघन’’ है. साथ ही यह अग्नि सुरक्षा मानदंडों और पर्यावरण मूल्यांकन रिपोर्ट का भी उल्लंघन करता है.

आयोग ने आदेश में कही ये बात

आयोग ने ”नियमों के उल्लंघन के मद्देनजर स्वीकृत योजना के किसी भी निर्माण को तत्काल रोकने” और ‘‘अतिक्रमित क्षेत्रों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए बने स्थानों को बहाल करने” का भी निर्देश दिया. आयोग ने डेवलपर्स को 7 दिन के भीतर आदेश का पालन के लिए एक शपथपत्र देने का निर्देश भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि आदेश का अनुपालन न करने पर अनधिकृत संरचनाओं को ध्वस्त करने के आदेश दिए जाएंगे.

19 फरवरी को होगी सुनवाई

न्यायमूर्ति कुमार ने शिकायतकर्ता को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव को आदेश की एक प्रति देने का भी निर्देश दिया, ताकि उन्हें निर्देशों को लागू करने के लिए बाध्य किया जा सके. बयान में कहा गया कि मामले को आगे की सुनवाई के वास्ते 19 फरवरी के लिए सूचीबद्ध किया गया है, साथ ही चेतावनी दी गई कि आदेशों का पालन न करने पर कड़े कानूनी परिणाम भुगतने होंगे.

राजस्थान विधानसभा में बैठे 200 विधायक, वास्तुशास्त्र के अनुसार किए गए ये बदलाव, अब दूर हुआ अपशकुन ! Rajasthan Assembly

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार यानि 31 जनवरी से शुरू हो गया है. विधानसभा से 25 साल से मंडरा रहे अपशगुन को दूर करने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके लिए वास्तु शास्त्रियों से सुझाव लिए गए और उसके अनुसार ही विधानसभा में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि अगले 4 साल तक सदन में सभी विधायक बने रहें, इसलिए वास्तुविदों से सुझाव लेकर विधानसभा में बदलाव किए गए हैं.

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि लंबे समय बाद 200 विधायक सदन में बैठे हैं. विधानसभा में वास्तुविदों की राय के हिसाब से कुर्सियों और सदन में कारपेट का रंग हरा से गुलाबी किया गया हैं. विधायकों के प्रवेश अब पश्चिमी द्वार की जगह पूर्वी द्वार से किया गया. दक्षिण पश्चिम में खाली जगह पर टेंट लगाए गए हैं. मेरी अपेक्षा है कि सभी विधायक इसी तरह 4 साल तक बने रहें.

राजस्थान विधानसभा के इंटीरियर में लंबे समय बाद बदलाव किया गया है. इसके तहत विधायकों की सीटों के रंग में बदलाव कर गुलाबी कर दिया गया है. इसी तरह से पर्दे और कालीन भी बदल दिए हैं.अब हल्के गुलाबी रंग के पर्दे लगाए गए हैं.फ्लोरिंग का रंग वास्तु के अनुसार बदलकर गुलाबी कर दिया गया है.

बता दें कि राजस्थान विधानसभा के नए भवन में वास्तुदोष की चर्चा होती रही है. हर साल किसी न किसी विधायक की मौत हो जाती है. ऐसे बहुत ही कम अवसर आए जब विधानसभा में सभी 200 विधायक बैठ पाए. उसके बाद से ही इस तरह चर्चा ने जोर पकड़ लिया की विधानसभा में ही कोई वास्तुदोष है. जिसकी वजह से ऐसा होता है.

BCCI Awards: बीसीसीआई अवॉर्ड्स में बुमराह और मंधाना का बजा ढंका, मिलेगा ये खास अवॉर्ड

मुंबई। करिश्माई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पुरुष वर्ग में 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में यह पुरस्कार जीता.

बुमराह ने साल 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

बुमराह को 2024 में कौशल, सटीकता और निरंतरता के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए हाल ही में ICC का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. जबकि सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी भी चुना था उन्होंने पिछले साल भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखलाओं में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह 31 वर्षीय तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहा और उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 32 विकेट चटकाए.

मंधाना का प्रदर्शन भी रहा शानदार

ICC की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर मंधाना ने 2024 में 743 रन बनाए. उन्होंने 4 एकदिवसीय शतक बनाए जो महिलाओं के प्रारूप में एक साल में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है. उन्होंने पिछले साल 100 से अधिक बाउंड्री लगाई जिसमें 95 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. इस 28 वर्षीय क्रिकेटर के एकदिवसीय मुकाबलों में 57.86 की औसत और 95.15 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

U19 Women T20 World Cup 2025: इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका से होगा खिताबी मुकाबला

कुआलालंपुर। स्पिनरों के उम्दा प्रदर्शन के बाद जी कमालिनी के अर्धशतक की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां एकतरफा सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली. भारत रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार ICC महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

इंग्लैंड को 8 विकेट से दी मात

भारत ने बाएं हाथ की स्पिनरों पारुनिका सिसोदिया (21 रन पर 3 विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन 3 विकेट) की फिरकी के जादू से इंग्लैंड को 8 विकेट पर 113 रन पर रोक दिया और फिर सलामी बल्लेबाज जी त्रिशा (35 रन, 29 गेंद, पांच चौके) और कमालिनी (नाबाद 56 रन, 50 गेंद, आठ चौके) की पारियों की बदौलत 15 ओवर में एक विकेट पर 117 रन बनाकर जीत दर्ज की.

त्रिशा ने भारत को दिलाई आक्रामक शुरुआत

त्रिशा ने आक्रामक शुरुआत की जिससे भारत ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 44 रन बनाए. कमालिनी को किस्मत का भी साथ मिला जब इंग्लैंड की कप्तान एबिगेल नोरग्रोव ने तेज गेंदबाज अमु सुरेनकुमार की गेंद पर उनका कैच टपका दिया. कमालिनी के साथ 60 रन की साझेदारी करने के बाद त्रिशा को बाएं हाथ की स्पिनर फोबे ब्रेट ने बोल्ड किया. कमालिनी ने इसके बाद सानिका चाल्के (नाबाद 11) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया.

इंग्लैंड की बल्लेबाजों ने स्वीप और पैडल शॉट खेलकर गंवाए विकेट

इससे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजों ने लगातार स्वीप और पैडल शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए. ऐसे शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड होने वाली 6 में से 5 बल्लेबाज शामिल थीं. इंग्लैंड ने चौथे ओवर तक बिना विकेट खोए 37 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
पारुनिका ने जेमिमा स्पेंस (09) को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई.

पारुनिका को चुना गया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं पारुनिका ने कहा, ‘‘मैंने एक ही जगह पर गेंदबाजी की और गेंद को अपना काम करने दिया. इससे मुझे मदद मिलती है. मुझे नई चीजों को आजमाने के लिए अपने सामने एक बल्लेबाज की जरूरत थी. फाइनल में खेलना हमारी इच्छा थी और हम सभी के लिए यही लक्ष्य है.”

Champions Trophy से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर , IPL में खेलने पर भी सस्पेंस

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श पीठ में तकलीफ के कारण अगले महीने होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और उनका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना भी संदिग्ध है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में मार्श की चोट के बारे में जानकारी दी और कहा कि उन्हें 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है.

मिशेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ”मिशेल मार्श को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण आगामी ICC पुरुष चैंपियन ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है. पिछले कुछ सप्ताह में उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ गया था और उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी समय लगेगा. राष्ट्रीय चयन समिति उनके स्थान पर नए खिलाड़ी का चयन करने के लिए जल्द ही बैठक करेगी.”

IPL में खेलने पर भी सस्पेंस

कुछ अन्य रिपोर्टों के अनुसार मार्श का IPL में भी खेलना संदिग्ध है. उन्हें IPL में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपनी टीम में लिया है. वहीं किसी भी टीम को ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अंतिम टीम की घोषणा 12 फरवरी तक करनी है.

Mahakumbh 2025: ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े से निष्कासित, संस्थापक अजयदास ने आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को भी निकाला, समझें क्या है पूरा विवाद । Kinnar Akhada

महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनाई गई बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े निष्कासित कर दिया है. उनको महामंडलेश्वर बनाने के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया था और इस फैसले पर तमाम लोगों ने आपत्ति भी जताई थी. अब किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया है. साथ ही किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी पदमुक्त कर दिया है. इसको लेकर एक पत्री भी जारी किया है. हालांकि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने उन पर की गई कार्रवाई को अनुचित बताया है. उनका कहना है कि अजय दास किसी पद पर नहीं हैं. उन्हें पहले ही अखाड़े से निकाला जा चुका है. वह किस हैसियत से कार्रवाई कर सकते हैं.

नए सिरे से किन्नर अखाड़े के पुनर्गठन का ऐलान

अजय दास ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया हैं, साथ ही शुक्रवार को ऐलान किया कि अब नए सिरे से किन्नर अखाड़े का पुनर्गठन होगा. जल्द ही नए आचार्य महामंडलेश्वर का ऐलान होगा. बता दें कि ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में पिंडदान किया और संन्यास की दीक्षा ली थी. किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी का पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी. पट्टाभिषेक के बाद ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी दी गई और उनको नया नाम श्री यामाई ममता नंद गिरी रखा गया था. लेकिन उनको महामंडलेश्वर बनाने के बाद से ही विवाद जारी था कि एक स्त्री को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर क्यों बनाया गया है.

ऋषि अजयदास ने पत्र में क्या लिखा ?

ऋषि अजय दास की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि वर्ष 2015-16 में उज्जैन के कुंभ में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को आचार्य महामंडलेश्वर पद पर नियुक्ति किया गया था. जिस उद्देश्य को लेकर पदवी दी गई थी. उससे वह भटक गए हैं. इसीलिए उनको पदमुक्त किया जा रहा है. शीघ्र ही उन्हें इसकी लिखित सूचना दे दी जाएगी.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कही ये बात

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी के निष्कासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ”मैं पूछना चाहता हूं कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को बाहर निकालने वाले वह (ऋषि अजय दास) कौन हैं. सभी 13 अखाड़ों ने उनका समर्थन किया है. जिन्होंने उन्हें निष्कासित किया है, मैं उससे पूछना चाहता हूं कि वह कौन है? मैंने पहली बार उनका नाम सुना है – जो किन्नर अखाड़े का संस्थापक होने का दावा कर रहे हैं. हम लक्ष्मी नारायण के साथ हैं. क्यों कि हम उन्हें ही जानते हैं. वैराग्य जीवन के किसी भी चरण में और किसी को भी हो सकता है. अगर ममता कुलकर्णी स्वेच्छा से किन्नर अखाड़े में शामिल होना चाहती हैं – तो किसी को इससे कोई दिक्कत क्यों होनी चाहिए? हम ममता कुलकर्णी के साथ हैं? वे दोनों बसंत पंचमी पर जूना अखाड़े के साथ पवित्र स्नान करेंगे.”

‘Poor Lady…अंत तक बहुत थक गई थीं’, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर सोनिया गांधी के बयान पर मचा बवाल, बीजेपी ने बताया अपमान

बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘बेचारी’ शब्द का इस्तेमाल किया. साथ ही भाषण को बोरिंग बताया. जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निधाना साधा है और इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया है.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी ने क्या कहा ?

संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई. राष्ट्रपति ने अपने भाषण में मोदी सरकार के कामों की तारीफ की. संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी बाहर आए. तब सोनिया गांधी से राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-”अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गई थी.वे मुश्किल से बोल पा रही थीं.” नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपति के भाषण को बताया और कहा यही भी कहा की कुछ नया नहीं था. पुरानी बातों को रिपीट किया गया.

बीजेपी ने बताया राष्ट्रपति का अपमान

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “आज पूरे देश ने राष्ट्रपति को सतर्कता के साथ सुना है. यह दुखद है कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जिस प्रकार की टिप्पणी राष्ट्रपति पर की है वह बिलकुल उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अपने भाषण में थकी हुई थी. भारतवर्ष गणतंत्र है और विश्व का सर्वोच्च लोकतंत्र है. राष्ट्रपति सशक्त और सबल हैं.”

राष्ट्रपति ने की सरकार के कामकाज की तारीफ

राष्ट्रपति ने सरकार के कामकाज की तारीफ की, उन्होंने कहा-‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और वक्फ (संशोधन) विधेयक जैसे कानूनों पर तेज गति से कदम आगे बढ़ाया है. भारत की विकास यात्रा के इस अमृतकाल को सरकार अभूतपूर्व उपलब्धियों के माध्यम से नई ऊर्जा दे रही है. सरकार ने युवाओं की शिक्षा और उनके लिए रोज़गार के नए अवसर तैयार करने पर विशेष फोकस किया है. सरकार देश में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास में विश्वास करती है…सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाना है’

Virat Kohli का रणजी में भी नहीं चला बल्ला, महज 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन, स्टेडियम से निराश होकर लौटे फैंस

विराट कोहली रणजी में भी फ्लॉप साबित हुए. रेलवे के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मैच में शुक्रवार को बल्लेबाजी करने उतरे विराट महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली को रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया. विराट की बल्लेबाजी देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक विराट के इस तरह आउट होने पर निराश नजर आए.

विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. दिल्ली की तरफ से खेल रहे कोहली से उम्मीदे थीं की वो रणजी मैच में अपने पुराने अंदाज में वापसी लौटेंगे. लेकिन वह यहां भी संघर्ष करते नजर आए. कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 15 गेंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बता दें कि विराट कोहली ने अपना आखिरी घरेलू क्रिकेट मैच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था.

हिमांशु सांगवान की गेंद पर विराट कोहली चकमा खा गए और गेंद बैट और पैड के बीच से निकलकर ऑफ स्टंप पर जा लगी. सांगवान के करियर का यह सबसे कीमती विकेट था जिसका उन्होंने जमकर जश्न मनाया. वहीं स्टेडियम में बैठे दर्शक कोहली के आउट होने से मायूस नजर आए. कई फैंस तो स्टेडियम छोड़कर जाने लगे.

इससे पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौर पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने में परेशानी हो रही थी. उन्होंने लगातार इस तरह की गेंदों पर अपना विकेट गंवाया था.

Budget Session: बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण, कहा-‘सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और वक्फ विधेयक पर तेज गति से कदम बढ़ाया’, पढ़ें और क्या कहा ?

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और वक्फ (संशोधन) विधेयक जैसे कानूनों पर तेज गति से कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भारत की विकास यात्रा के इस अमृतकाल को सरकार अभूतपूर्व उपलब्धियों के माध्यम से नई ऊर्जा दे रही है.

‘देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले’

राष्ट्रपति ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला हुआ है. उन्होंने इस बात का उल्लेख भी किया कि जनजातीय समाज के 5 करोड़ लोगों के लिए ”धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष” अभियान प्रारंभ हुआ है. उनके मुताबिक, सरकार के प्रयासों के कारण देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं.

‘सरकार ने युवाओं की शिक्षा और रोजगार पर विशेष फोकस किया’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ”सरकार ने युवाओं की शिक्षा और उनके लिए रोज़गार के नए अवसर तैयार करने पर विशेष फोकस किया है. राष्ट्रपति ने आठवें वेतन आयोग के गठन का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में बड़ी वृद्धि का आधार बनेगा. कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे इसलिए मातृ भाषा में शिक्षा के अवसर दिए जा रहे हैं. विभिन्न भर्ती परीक्षाएं 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित कर भाषा संबंधित बाधाओं को दूर किया गया है.”

महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर कहा, “ऐतिहासिक महाकुंभ चल रहा है. यह हमारी सांस्कृतिक परंपराओं और सामाजिक जागरण का पर्व है. देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में पवित्र डुबकी लगाई है. मौनी अमावस्या पर हुई दुर्घटना पर मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”

‘सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाना’

संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “सरकार देश में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास में विश्वास करती है…सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाना है. MSME के लिए ऋण गारंटी योजना और ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र देश के सभी क्षेत्रों में व्यापार को प्रोत्साहित कर रहे हैं.”

गगनयान मिशन और UPI टेक्नोलॉजी के लिए कही ये बात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गगनयान मिशन को लेकर कहा, “वह दिन दूर नहीं जब भारत में निर्मित गगनयान में एक भारतीय नागरिक अंतरिक्ष में जाएगा. कुछ दिन पहले स्पेस डॉकिंग में सफलता ने भारत के अपने स्पेस स्टेशन का मार्ग और आसान कर दिया है. भारत की UPI टेक्नोलॉजी की सफलता से दुनिया के कई विकसित देश भी प्रभावित हैं. आज 50% से ज्यादा रियल टाइम डिजिटल ट्रांसैक्शन भारत में हो रहा है. सरकार ने डिजिटल तकनीक को सामाजिक न्याय और समानता के एक टूल के तौर पर इस्तेमाल किया है. सरकार साइबर सुरक्षा में दक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है. डिजिटल धोखाधड़ी, साइबर अपराध और डीपफेक सामाजिक, वित्तीय और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां हैं.”

”हमारा लक्ष्य भारत को ग्लोबल पावर हाउस बनाना है”

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “विकसित भारत के निर्माण में किसान, जवान, विज्ञान के साथ ही अनुसंधान का बहुत बड़ा महत्वपूर्ण है. हमारा लक्ष्य भारत को ग्लोबल पावर हाउस बनाना है. देश के शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार करोड़ की लागत से अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन स्थापित किया गया है.”

Budget Session 2025: ‘पहला ऐसा सत्र जिसकी शुरुआत से पहले विदेश से चिंगारी नहीं भड़काई’, बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, पढ़ें बड़ी बातें

Parliament Budget Session: आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. उससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं. सदियों से हम ऐसे अवसरों पर मां लक्ष्मी को याद करते आ रहे हैं. मां लक्ष्मी हमें सफलता और बुद्धि प्रदान करती हैं. मैं महालक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे.”

‘2047 तक विकसित भारत का संकल्प करेंगे पूरा’

पीएम मोदी ने संसद के बजट सत्र से पहले कहा-“हमारे गणतंत्र ने 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं. यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत गर्व की बात है. इस देश के लोगों ने मुझे तीसरी बार ये जिम्मेदारी दी है और ये इस तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है. मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे, विकसित भारत का जो संकल्प इस देश ने लिया है उस दिशा में यह बजट सत्र, यह बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा, नई ऊर्जा देगा कि देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तब विकसित होकर रहेगा. 140 करोड़ देशवासी अपने सामूहिक प्रयासों से इस संकल्प को पूरा करेंगे.”

‘तीसरे कार्यकाल में मिशन मोड में करेंगे काम’

पीएम मोदी ने कहा- “तीसरे कार्यकाल में हम मिशन मोड में देश को सर्वांगीण विकास की दिशा में चाहे वह भौगोलिक रूप से हो, सामाजिक रूप से हो या आर्थिक भिन्न-भिन्न संदर्भ में हो, हम सर्वांगीण विकास के संकल्प को लेकर मिशन मोड में आगे बढ़ते जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “रिफॉर्म, परफ़ॉर्म और ट्रांस्फॉर्म. जब विकास की तेज गति हासिल करनी होती है, तो सबसे ज्यादा जोर रिफॉर्म पर होता है. राज्य और केंद्र सरकारों को मिलकर परफ़ॉर्म करना होता है और लोगों की भागीदारी से हम ट्रांस्फॉर्मेशन देख सकते हैं.”

‘ये पहला बजट जिसमें विदेशी हस्तक्षेप नहीं’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपने देखा होगा, शायद 2014 से लेकर अब तक यह पहला संसद सत्र है, जिसके एक-दो दिन पहले कोई ‘विदेशी चिंगारी’ (विदेशी हस्तक्षेप) नहीं देखी गई, जिसमें किसी विदेशी ताकत ने आग लगाने की कोशिश नहीं की. मैंने हर बजट सत्र से पहले यह देखा था और हमारे देश में कई लोग इन चिंगारियों को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते.”

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए