Sunday, May 25, 2025
Home Blog Page 571

IND Vs SA Test : सेंचुरियन टेस्ट में भारत पारी और 32 रनों से हारा, कोहली ने अकेले दिखाया दम, तीन दिनों में टीम इंडिया द. अफ्रीका के सामने हो गई पस्त

सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारत एक पारी और 32 रनों से हार गया। द.अफ्रीका के पिचों पर भारतीय बल्लेबाजी फिर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मेजबान टीम की ओर से दी गई 163 रनों की बढ़त को लेकर मैदान में उतरी टीम इंडिया की दूसरी पारी तू चल में आया के जुमले को सार्थक करती दिखीं। केवल एक छोर पर विराट कोहली डटे रहे। बाकी सभी प्रमुख बल्लेबाजों ने निराश किया। भारत की दूसरी पारी केवल 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। केवल 34 ओवर भारतीय टीम दूसरी पारी में खेल पाई। ये टीम इंडिया की शर्मनाक हार दर्ज हुई।

इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब हुई। कप्तान राेहित शर्मा शून्य पर फिर कगिसो रबाड़ा के शिकार बने। उन्होंने राेहित को बोल्ड कर दिया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल 5 रन पर नान्द्रे बर्गर का शिकार बने। फिर शुभमन गिल 26 रनों पर, श्रेयस अय्यर 6 रन, लोकेश राहुल 4 रन, रविचन्द्रन अश्विन शून्य, शार्दूल ठाकुर 2 रन, जसप्रीत बुमराह शून्य, मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर आउट हो गए। नान्द्रे बर्गर ने 4, यान्सन ने तीन और रबाड़ा ने दो विकेट लिए।

खेल के तीसरे दिन की कप्तान डीन एल्गर के बेहतरीन शतक (185) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मजबूत बढ़त बना ली। मार्को यान्सन ने एल्गर का अच्छा साथ दिया और टीम का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 163 रनों की बढ़त ली। मेजबान टीम की पारी 9 विकेट पर 408 रनों पर समाप्त हुई। टीम के कप्तान बवुमा चोट के चलते खेलने नहीं उतरे और अफ्रीका ने मैच पर ठोस पकड़ बना ली। तेज गेंदबाज मार्कों यान्सन 84 रन पर नाबाद लौटे। उन्होंने एल्गर के साथ 11 रनों की साझेदारी की। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 27 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। भारत ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका के पारी की शुरुआत खराब रही और एडन मार्करम 11 के कुल स्कोर पर केवल 5 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। इसके बाद दीन एल्गर ने टोनी डी जॉर्जी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। 104 के कुल स्कोर पर बुमराह ने जॉर्जी (28) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। केगन पीटरसन कुछ खास नहीं कर सके और केवल 2 रन बनाकर बुमराह के दूसरे शिकारा बने।

इसके बाद डेविड बेंडिघम और एल्गर ने चौथे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। 244 के स्कोर पर सिराज ने बेंडिघम को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। बेंडिघम ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 56 रन बनाए। काइल वेरेन कुछ खास नहीं कर सके और 249 के कुल स्कोर पर केवल 4 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर केएल राहुल को कैच देकर चलते बने।

249 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद मार्को यान्सन और एल्गर ने पारी संभाली और छठे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। इस दौरान एल्गर ने अपना डेढ़ सौ रन भी पूरा किया। 360 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने एल्गर को राहुल के हाथों कैच कराकर उनकी शानदार पारी का अंत किया। एल्गर ने 287 गेंदों पर 28 चौकों की बदौलत शानदार 185 रन बनाए।

इसके बाद अश्विन ने 391 रनों के कुल स्कोर पर गेराल्ड कोएट्जी (19) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को सातवाां झटका दिया। मार्को यान्सन और कागिसो रबाडा ने इसके बाद लंच तक और कोई नुकसान नहीं होने दिया। यान्सन ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए नाबाद 72 रन बनाए। उनके साथ रबाडा 1 रन बनाकर अविजित हैं।भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 और शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा व रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।

भारत ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए, केएल राहुल का शतक

इससे पहले भारत की पहली पारी 245 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31 और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन बनाए।वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए। रबाडा के अलावा नान्द्रे बर्गर ने 3, मार्को यान्सन और गेराल्ड कोएट्जी ने 1-1 विकेट लिया।

जीती जंग : कतर की अदालत ने आठ भारतीय नागरिकों की मौत की सजा कम की, विदेश मंत्रालय के प्रयास रंग लाए, सभी पूर्व नौसैनिकों पर लगाया जासूसी का आरोप

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कतर की एक अदालत ने जासूसी के एक कथित मामले में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को सुनायी गयी मौत की सजा को कम कर दिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘हमने ‘दहारा ग्लोबल’ मामले में कतर की अपीलीय अदालत के आज के फैसले पर गौर किया, जिसमें सजा कम कर दी गई है।’ नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और कतर की एक अदालत ने अक्टूबर में उन्हें मौत की सजा सुनायी थी।

सभी भारतीय नागरिक दोहा स्थित ‘दहारा ग्लोबल’ कंपनी के कर्मचारी थे और उन्हें अगस्त 2022 में हिरासत में लिया गया था। उनके खिलाफ आरोपों को कतर के अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं किया था। भारत ने पिछले महीने इस सजा के खिलाफ कतर में अपीलीय अदालत का दरवाजा खटखटाया था। कतर में जिन 8 पूर्व नौसेना अफसरों को मौत की सजा सुनाई गयी थी उनके नाम हैं- कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी, कमांडर सुग्नाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और सेलर रागेश।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘कतर में हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी परिवार के सदस्यों के साथ आज अपीलीय अदालत में मौजूद थे। हम मामले की शुरुआत से ही उनके साथ खड़े हैं और हम उन्हें सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। हम इस मामले को कतर के अधिकारियों के समक्ष भी उठाते रहेंगे।’’

मंत्रालय ने कहा कि विस्तृत फैसले की प्रतीक्षा है और वह अगले कदम के बारे में फैसला करने के लिए कानूनी टीम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क में है। उसने कहा, ‘इस मामले की कार्यवाही की प्रकृति गोपनीय और संवेदनशील होने के कारण, इस समय कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।’’

ये सभी कतर में दाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी नाम की निजी कंपनी में काम करते थे। यह कंपनी डिफेंस सर्विस प्रोवाइड करती है। ओमान एयरफोर्स के रिटायर्ड स्क्वॉड्रन लीडर खमिस अल अजमी इसके प्रमुख हैं. उन्हें भी 8 भारतीय नागरिकों के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन नवंबर में उन्हें छोड़ दिया गया था।

कई बार खारिज हुई जमानत याचिकाएं

आठ लोगों की जमानत याचिकाएं कई बार खारिज की जा चुकी हैं। भारत सरकार ने कतर की अदालत के फैसले पर हैरानी जाहिर की थी। सरकार ने कहा था कि उन्हें छुड़ाने के लिए कानूनी रास्ते खोजे जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि हम जजमेंट की डिटेलिंग का इंतजार कर रहे हैं।

विदेश मंत्री ने कर्मियों के परिवार वालों से की थी मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इन लोगों के परिवारों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि वह उनका दर्द और चिंता समझ सकते हैं। जयशंकर ने कहा था कि सरकार आठों लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी कोशिशें कर रही हैं।

Texas Car Accident : अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, आंध्र प्रदेश के 6 NRI की मौत, YSR कांग्रेस पार्टी के विधायक के थे रिश्तेदार

ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों सहित भारतीय मूल के एक परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी’ (डीपीएस) ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार शाम को उस वक्त हुई जब जॉनसन काउंटी के पास एक वैन और एक ट्रक आमने-सामने से टकरा गए।

अधिकारी ने बताया कि वैन में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे और उनमें केवल लोकेश पोटाबाथुला (43) नामक व्यक्ति की जान बची, वह गंभीर रूप से घायल है।

डीपीएस ने बुधवार को वैन चालक की पहचान इरविंग के रुशिल बैरी (28) के रूप में की। उन्होंने अन्य मृतकों की पहचान नवीना पोटाबाथुला (36), नागेश्वरराव पोन्नाड (64), सीतामहालक्ष्मी पोन्नाडा (60), कार्तिक पोटाबाथुला (10) और निशिधा पोटाबाथुला (9) के रूप में की।

महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति भारत से अपनी बेटी नवीना और पोते-पोती कार्तिक और निशिता से मिलने आए थे।अधिकारी ने बताया कि डीपीएस मृतकों के परिजनों की पहचान करने के लिए जॉर्जिया पुलिस के साथ काम कर रहा है।

डीपीएस जांचकर्ताओं ने बताया कि ट्रक काउंटी रोड 1119 के पास राजमार्ग 67 पर दक्षिण की ओर जा रहा था, वहीं वैन उसी क्षेत्र में उत्तर की ओर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार 17 वर्षीय दो लड़कों को भी गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें फोर्ट बर्थ के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद राजमार्ग 67 कई घंटों तक बंद रहा, लेकिन बाद में इसे यातायात के लिए खोल दिया गया।

Horrible Accident : मध्यप्रदेश के गुना में बस और डम्पर की भिड़ंत में 13 लोग जिंदा जले, 7 शव जलने के बाद एक दूसरे से चिपक गए

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार रात डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस में आग लग गई। इसमें 13 लोग जिंदा जल गए। इनमें डंपर का ड्राइवर भी शामिल है। स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे की पुष्टि की। दुर्घटना में करीब 16 लोग झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। तहसीलदार जीएस बैरवा ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहा डंपर ट्रक यात्रियों को ले जा रही बस से टकरा गया।

जानकारी के अनुसार, सिकरवार ट्रेवल्स की बस बुधवार रात गुना से आरोन जा रही थी। 32 सीटर बस में 30-35 यात्री सवार थे। रात करीब साढ़े आठ बजे आरोन रोड पर बजरंगगढ़ में दुहाई मंदिर के पास यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस और डंपर में टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों ने बस के दरवाजे, खिड़की से कूद कर जान बचाई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक बस भीषण आग की चपेट में थी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बस में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं दिया। जानकारी मिलते ही गुना कलेक्टर तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय खत्री भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया।

7 शव एक-दूसरे से चिपक गए थे

हादसे की भयावहता इसी से समझा जा सकता है कि शव उठाने के दौरान अंग अलग होकर गिर रहे थे। हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है। बस के अंदर से जो शव निकाले गए, उनमें सात एक-दूसरे से चिपके हुए थे। इनको बाहर निकालने तक में कर्मचारियों के हाथ कांप रहे थे। शव ऐसे जले कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने बताया कि शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। आग से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।


Ban on MLJK-MA : मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन, देश विरोधी गतिविधियों में लिप्तता पर उठाया कड़ा कदम

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) को कड़े आतंकवाद रोधी कानून के तहत प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया है। प्रतिबंधित किए गए इस संगठन के नेता मसर्रत आलम भट को भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में एजेंडा चलाने के लिए जाना जाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि देश में आतंक का राज कायम करने के इरादे से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में संगठन की संलिप्तता के मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंध लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है कि देश की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Kolkata: Union Home Minister Amit Shah addresses during the ‘IT & Social Media meet’, in Kolkata, Tuesday, Dec. 26, 2023. (PTI Photo)(PTI12_26_2023_000428B)

शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित किया गया है। इस संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं, यह संगठन आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करता है और लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाता है।’’ सैयद अली शाह गिलानी की मृत्यु के बाद भट हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट का अध्यक्ष बना था। फिलहाल वह जेल में बंद है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) के मंसूबे जम्मू-कश्मीर को भारत से आजाद कराना, उसका पाकिस्तान में विलय कराना और इस्लामी शासन स्थापित करना है। गृह मंत्रालय ने कहा कि मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) और इसके सदस्य देश की संवैधानिक सत्ता और व्यवस्था के प्रति अनादर दिखाते हैं और उनकी गैरकानूनी गतिविधियां भारत की अखंडता, संप्रभुता, सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खतरा है।

मंत्रालय ने कहा कि इसके अतिरिक्त, मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के भी संकेत मिले हैं। इसने कहा कि संगठन और उसके सदस्य देश में आतंक फैलाने के इरादे से आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन कर रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) को तत्काल प्रभाव से एक गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया है। प्रतिबंध आधिकारिक गजट में प्रकाशन की तारीख से पांच साल की अवधि तक अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

भट कश्मीर घाटी में हिंसक विरोध प्रदर्शन में कथित संलिप्तता के लिए 2010 से जेल में है। भट पर 2010 में कश्मीर में हिंसक विरोध प्रदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया था। विरोध प्रदर्शन में 100 से अधिक युवाओं की मौत हो गई थी। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कतई न सहन करने (जीरो टॉलरेंस) की नीति अपनाई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत चार संगठनों पर प्रतिबंध लगाया गया है और छह व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया गया है।

MPPSC TOPPER : IAS टीना डाबी को बनाया आइडल, 26 साल की प्रिया बनीं मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा-2019 की टॉपर, देश सेवा का जज्बा-संकल्प

इंदौर। अपने पहले प्रयास में मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली प्रिया पाठक (26) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की चर्चित अफसर टीना डाबी से प्रेरित हैं और स्नातक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें प्रशासनिक सेवा में करियर बनाना है। सतना जिले के नागौद से ताल्लुक रखने वाली प्रिया राज्य सेवा परीक्षा 2020 में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर चुनी गई थीं। 9 जून 2023 को घोषित परिणाम में चयन सूची में दूसरा स्थान हासिल किया था। लम्बी कानूनी पेचीदगियों के चलते मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 2019 की राज्य सेवा परीक्षा का परिणाम मंगलवार (26 दिसंबर) देर रात घोषित किया।

अपनी सफलता से उत्साहित प्रिया ने बुधवार को बताया, ‘‘बायो टेक्नोलॉजी विषय में स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई के दौरान मैंने तय कर लिया था कि मुझे प्रशासनिक सेवा में आना है। मैं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 2015 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान करने वाली टीना डाबी से प्रेरित हूं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘यह बात मेरे मन में एक प्रेरणा के तौर पर हमेशा रहती थी कि टीना डाबी ने केवल 22 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा में अपने पहले प्रयास में शीर्ष स्थान हासिल किया। मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अन्य वरिष्ठ अफसरों से भी प्रभावित हूं।’’

**EDS: TO GO WITH STORY** Satna: Satna’s Priya Pathak (26) tops Madhya Pradesh State Services Exam 2019. (PTI Photo) (PTI12_27_2023_000075B)

सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाली प्रिया के पिता कृष्णशरण पाठक एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं। 26 वर्षीय प्रिया ने राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि हासिल की है। उन्होंने बताया, ‘‘मैंने ठान लिया था कि मुझे राज्य सेवा परीक्षा में सफल होना ही है। परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने कभी हार नहीं मानी। जब लक्ष्य बड़ा हो, तो मेहनत करनी ही पड़ती है और सफलता मिलने तक सब्र रखना ही पड़ता है।’’

प्रिया ने बताया कि जब वह 2019 में पहली बार राज्य सेवा परीक्षा में बैठीं, तो सोशल मीडिया से दूर रहीं। हालांकि, बाद में वह सोशल मीडिया से जुड़ गईं और राज्य सेवा परीक्षा 2020 में डीएसपी की चयन सूची में दूसरा स्थान पाने की उपलब्धि के चलते उनके कई साक्षात्कार सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। एमपीपीएससी के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 में उप जिलाधिकारी पद पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों में प्रिया के अलावा क्रमशः शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रितिका पाटीदार और आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए मूलत: 571 पदों के वास्ते विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का मुकदमा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लम्बित होने के कारण फिलहाल इनमें से 87 प्रतिशत पदों का चयन परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष 13 प्रतिशत पदों की चयन सूची इस मुकदमे में अदालत के अंतिम फैसले के बाद घोषित की जाएगी।

IND Vs SA Test : एल्गर के आगे राहुल का शतक फीका, दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत पर साउथ अफ्रीका ने बनाई 11 रन की बढ़त, भारतीय बालर्स विकटों को तरसे

सेंचुरियन। भारत और द. अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 256/5 है। अफ्रीकी टीम भारत के स्कोर से 11 रन आगे है और उसके पांच विकेट बचे हुए हैं। डीन एल्गर 140 रन बनाकर खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत की पहली पारी 245 रन पर खत्म हो गई। अभी भी अफ्रीकी टीम के पांच विकेट बचे हुए हैं। डीन एल्गर 140 रन बनाकर खेल रहे हैं और मार्को यानसेन तीन रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। 249 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट गंवा दिए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने काइल वेरेने को अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार बनाया। लोकेश राहुल ने उनका कैच पकड़ा। अब डीन एल्गर के साथ मार्को यानसेन क्रीज पर हैं। अब भारतीय गेंदबाजों के पास दक्षिण अफ्रीका को जल्दी आउट कर बड़ी बढ़त लेने से रोकने का मौका है।

इससे पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज लोकेश राहुल ने मुश्किल हालात में शतक जड़कर भारत का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को टीम इंडिया की पहली पारी 245 रन पर सिमट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 1113 रन बना लिए। टीम ने एडेन मार्कराम (05) का विकेट गंवाया। एडेन ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच थमाया। लंच के बाद बल्लेबाज टोनी डिजॉर्जी और कीगन पीटरसन को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया। टोनी को 28 रन के स्कोर पर स्लीप में यशस्वी जायसवाल ने लपका। वहीं पीटरसन 2 रन के स्कोर पर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।

Centurion: India’s Mohammed Siraj celebrates the teammates after taking the wicket of South Africa’s Aiden Markram on the second day of the first Test cricket match between India and South Africa, at SuperSport Park Stadium, in Centurion, Wednesday, Dec. 27, 2023. (PTI Photo/Atul Yadav) (PTI12_27_2023_000173B)

इससे पहले राहुल ने दिन की शुरुआत नाबाद 70 रन से करते हुए 137 गेंद में 101 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के मारे तथा अपने करियर का आठवां टेस्ट शतक जड़ा। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। अगर मुश्किल हालात पर गौर करें तो सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किसी भारतीय बल्लेबाज की यह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।

किसी अन्य देश का कोई बल्लेबाज सुपर स्पोर्ट पार्क पर दो टेस्ट शतक नहीं लगा पाया है और अब यह विशिष्ट रिकॉर्ड राहुल के नाम है। राहुल की यह पारी इसलिए भी काबिले तारीफ है क्योंकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था।

Centurion: India’s Mohammed Siraj celebrates the wicket of South Africa’s Aiden Markram on the second day of the first Test cricket match between India and South Africa, at SuperSport Park Stadium, in Centurion, Wednesday, Dec. 27, 2023. (PTI Photo/Atul Yadav) (PTI12_27_2023_000172B)

राहुल ने सुबह के सत्र में कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने कागिसो रबादा (59 रन पर पांच विकेट) पर चौका जड़ने के बाद इस तेज गेंदबाज पर स्क्वायर लेग पर छक्के के साथ 90 रन के स्कोर को पार किया। राहुल ने गेराल्ड कोएट्जी (74 रन पर एक विकेट) पर अपने चौथे छक्के के साथ शतक पूरा किया। उन्होंने सिराज (22 गेंद में पांच रन) के साथ नौवें विकेट के लिए 47 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कोएट्जी ने सिराज को विकेटकीपर काइल वेरिने के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। राहुल भी शतक पूरा करने के तुरंत बाद नांद्रे बर्गर (50 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए जिससे भारतीय पारी का अंत हुआ।

Bharat Nyay Yatra : भारत जोड़ो यात्रा के बाद 14 जनवरी से भारत न्याय यात्रा पर निकलेंगे सांसद राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी की अगुवाई में 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करने की बुधवार को घोषणा की। यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी और इस दौरान 14 राज्यों और 85 जिलों में छह हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी। ‘भारत न्याय यात्रा’ मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात और राजस्थान से होकर गुजरेगी और 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा,‘‘ कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत न्याय यात्रा’ निकालेगी।’’ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 जनवरी को इम्फाल से यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। रमेश ने कहा कि ‘भारत न्याय यात्रा’ में देश के लोगों के लिए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। पार्टी के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा, ‘‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने मणिपुर से मुंबई तक 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करने का निर्णय किया है।’’

New Delhi: Congress leader Jairam Ramesh speaks as party leader KC Venugopal looks on during a press conference at AICC Headquarters, in New Delhi, Wednesday, Dec. 27, 2023. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI12_27_2023_000063B)

इस यात्रा में देश की महिलाओं, युवाओं और वंचित समुदाय के लोगों से बातचीत की जाएगी। ‘भारत न्याय यात्रा’ ज्यादातर बस से होगी लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी नेता राहुल गांधी को पूर्व से पश्चिम तक 21 दिसंबर से दूसरे चरण की यात्रा करनी चाहिए, जिसके बाद इस यात्रा की घोषणा की गई है।

यात्रा मणिपुर से प्रारंभ करने के कारण के बारे में पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने कहा कि वह देश का महत्वपूर्ण हिस्सा है, साथ ही पार्टी उस पूर्वोत्तर राज्य के लोगों के ‘जख्मों पर मरहम’ लगाने की प्रक्रिया शुरू करना चाहती है। मणिपुर में तीन मई को हिंसा शुरू होने के बाद से कुकी और मेइती समुदाय के लोगों के बीच जातीय संघर्ष में 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 60,000 से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं।

New Delhi: Congress President Mallikarjun Kharge with party leader Rahul Gandhi during a meeting at party headquarters, in New Delhi, Wednesday, Dec. 27, 2023. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI12_27_2023_000057B)

रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान आर्थिक असमानता, ध्रुवीकरण और तानाशाही के मुद्दे उठाए थे, वहीं ‘न्याय यात्रा’ में देश के लोगों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में एकता, प्रेम और सौहार्द का संदेश फैलाने के पश्चात गांधी अब देश के लोगों के लिए न्याय मांगेंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के अन्य धड़े इस यात्रा में शामिल होंगे, वेणुगोपाल ने कहा कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। रमेश ने बताया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी हिस्सा लिया था। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पिछले वर्ष सात सितंबर से शुरू हुई थी। यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरी थी और इसमें 4,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई थी।

WFI Controversy : कुश्ती संघ के विवाद के बीच पहलवानों के अखाड़े में उतरे राहुल गांधी, बोले- अखाड़ा छोड़ सड़कों पर लड़ना पड़े तो कौन पहलवान बनेगा

नई दिल्ली। बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का अध्यक्ष चुने जाने के बाद उठे विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के झज्जर में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और अन्य पहलवानों से मुलाकात की। पिछले सप्ताह डब्ल्यूएफआई के चुनाव में संजय की जीत के विरोध में बजरंग ने शुक्रवार को अपना पद्मश्री पुरस्कार वापस लौटा दिया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने वीरेंद्र अखाड़े में पहलवानों से मुलाकात की। बजरंग ने कुश्ती में अपनी शुरुआत इसी अखाड़े से की थी।

बजरंग ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (राहुल गांधी) हमारी दिनचर्या (प्रशिक्षण) देखने आए थे। उन्होंने मेरे साथ कुश्ती और व्यायाम किया। वह यह देखने आए थे कि एक पहलवान की रोजमर्रा की जिंदगी कैसी होती है।’’ यह मुलाकात विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट के संजय के चुनाव के विरोध में अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार सरकार को वापस लौटाने के एक दिन बाद हुई है।

**EDS: IMAGE VIA @INCIndia** Jhajjar: Congress leader Rahul Gandhi with wrestler Bajrang Punia and other wrestlers at Chhara village, in Jhajjar district, Wednesday, Dec. 27, 2023. (PTI Photo) (PTI12_27_2023_000032B)

गांधी ने बाद में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पूछा कि अगर ‘भारत की बेटियों’ को अपने अधिकारों और न्याय के लिए सड़कों पर उतरने के लिए अपना अखाड़ा छोड़ना पड़ता है तो क्या माता-पिता अपने बच्चों को कुश्ती खेलने के लिए भेजेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा,‘‘वर्षों की जीतोड़ मेहनत, धैर्य एवं अप्रतिम अनुशासन के साथ अपने खून और पसीने से मिट्टी को सींच कर एक खिलाड़ी अपने देश के लिए मेडल लाता है।’’

गांधी ने कहा,‘‘सवाल सिर्फ एक है – अपने अखाड़े की लड़ाई छोड़ अगर इन खिलाड़ियों, भारत की बेटियों को अपने हक और न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़े तो कौन अपने बच्चों को यह राह चुनने के लिये प्रोत्साहित करेगा?’’ उन्होंने आगे लिखा,‘‘यह किसान परिवार के निश्छल, सीधे एवं सरल लोग हैं, इन्हें तिरंगे की सेवा करने दीजिए। इन्हें पूरे मान और सम्मान के साथ भारत का सर गौरव से ऊंचा करने दीजिए।’’

गांधी जंतर-मंतर पर बजरंग, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के नेतृत्व में पहलवानों के पांच महीने तक चले विरोध प्रदर्शन का जिक्र कर रहे थे। इन पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। गुरुवार को संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष चुना गया था। बृजभूषण के करीबी संजय के गुट ने इन चुनाव में 15 में से 13 पद जीते थे।

पहलवानों ने इससे पहले मांग की थी कि बृज भूषण का कोई भी करीबी डब्ल्यूएफआई प्रशासन में नहीं होना चाहिए। चुनाव के बाद रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा की थी। खेल मंत्रालय ने हालांकि फैसला करते समय अपने संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर नव निर्वाचित पैनल को निलंबित कर दिया था और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को कुश्ती के संचालन के लिए एक तदर्थ पैनल का गठन करने के लिए कहा था।

WFI Controversy : अब विनेश फोगाट का ऐलान, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड करेंगी वापस, पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कहा, क्या हम देशद्रोही हैं?

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का विरोध थमा नहीं है। संघ चुनाव के निलंबन के बावजूद रेसलर्स की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। तभी तो मंगलवार को देश की ख्यात पहलवान विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा, मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड वापस कर रही हूं। इस हालत में पहुंचाने के लिए ताकतवर का बहुत-बहुत धन्यवाद। दो पेज के लिखे लेटर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेय़र किया। पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में विनेश ने कहा कि साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है। मैं भी अपने अवॉर्ड्स वापस कर रही हूं। विनेश फोगाट के फैसलों पर साथी पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि निशब्द हूं। यह दिन किसी खिलाड़ी को न देखना पड़े। पुनिया भी पद्मश्री अवॉर्ड वापस करने का ऐलान कर चुके हैं। इससे पहले साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया था।

विनेश फोगाट ने ये सब लिखा अपनी चिट्‌ठी में

विनेश फोगाट ने लिखा, ”माननीय प्रधानमंत्री, साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है। आप तो देश के मुखिया हैं तो आप तक भी यह मामला पहुंचा होगा। मैं आपके घर की बेटी विनेश फोगाट हूं और पिछले एक साल से जिस हाल में हूं यह बताने के लिए आपको यह पत्र लिख रही हूं। फोगाट ने लिखा कि मुझे याद है कि 2016 में जब साक्षी मलिक ओलंपिक में पदक जीतकर आई थी तो आपकी सरकार ने उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इसकी घोषणा हुई तो देश की हम सारी महिला खिलाड़ी खुश थीं और एक दूसरे को बधाई के संदेश भेज रही थी। आज जब साक्षी को कुश्ती छोड़नी पड़ी तो मुझे 2016 बार-बार याद आ रहा है।

क्या हम महिला खिलाड़ी सरकार के विज्ञापनों पर छपने के लिए हैं

फोगाट ने सवाल किया कि क्या हम महिला खिलाड़ी सरकार के विज्ञापनों पर छपने के लिए ही बनी हैं। हमें उन विज्ञापनों पर छपने में कोई ऐतराज नहीं है क्योंकि उसमें लिखे नारे से ऐसा लगता है कि आपकी सरकार बेटियों के उत्थान के लिए गंभीर होकर काम करना चाहती है। मैंने ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना देखा था, लेकिन अब यह सपना भी धुंधला पड़ता जा रहा है। बस यही दुआ रहेगी कि आने वाली महिला खिलाड़ियों का यह सपना जरूर पूरा हो। उन्होंने कहा कि आप (पीएम मोदी) अपनी जिंदगी के सिर्फ 5 मिनट निकालकर उस आदमी के मीडिया में दिए गए बयानों को सुन लीजिए। आपको पता लग जाएगा कि उसने क्या- क्या किया है। उसने (बृजभूषण सिंह) महिला पहलवानों को असहज कर देने की बात सरेआम टीवी पर बोली है।

**EDS: GRAB VIA PTI VIDEO** New Delhi: Wrestler Bajrang Punia holds his Padma Shri award near the Kartavya Path, in New Delhi, Friday, Dec. 22, 2023. The Olympic medallist grappler on Friday decided to return the Padma Shri award in protest over the election of Sanjay Singh, a Brij Bhushan Sharan Singh loyalist, as the president of Wrestling Federation of India (WFI). (PTI Photo) (PTI12_22_2023_000303B)

हमें देशद्रोही बताया जा रहा है- विनेश फोगाट

फोगाट ने कहा कि कई बार इस सारे घटनाक्रम को भूल जाने का प्रयास भी किया, लेकिन इतना आसान नहीं है। सर जब मैं आपसे मिली तो यह सब आपको भी बताया था। हम न्याय के लिए पिछले एक साल से सड़कों पर रहे, लेकिन कोई हमारी सुध नहीं ले रहा।सर, हमारे मेडलों और अवार्डों को 15 रुपये का बताया जा रहा है, लेकिन ये मेडल हमें हमारी जान से भी प्यारे हैं। जब हम देश के लिए मेडल जीते थे तो सारे देश ने हमें अपना गौरव बताया। अब जब अपने न्याय के लिए आवाज उठाई तो हमें देशद्रोही बताया जा रहा है। फोगाट ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या हम देशद्रोही हैं? हर महिला सम्मान से जिंदगी जीना चाहती है। इस कारण मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड आपको वापस करना चाहती हूं।

**EDS: GRAB VIA PTI VIDEO** New Delhi: Wrestler Sakshi Malik hangs up boots during a press conference as she announces her retirement from the sport, protesting against Brij Bhushan Sharan Singh loyalist Sanjay Singh winning the Wrestling Federation of India (WFI) election for its presidential post, in New Delhi, Thursday, Dec. 21, 2023. (PTI Photo) (PTI12_21_2023_000388B)

समझें पूरे मामले में क्या-कुछ चल रहा है

गुरुवार (21 दिसंबर) को डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के बेहद करीबी संजय सिंह ने जीत हासिल की थी। इसके विरोध में शुक्रवार (22 दिसंबर) बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए पद्मश्री लौटाने का ऐलान किया था।

पूनिया ने पीएम मोदी से मिलने और उन्हें लेटर सौंपने के लिए संसद पहुंचने की कोशिश की तो दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कर्तव्य पथ पर रोक दिया। इसके बाद उन्होंने इसके बाद फुटपाथ पर पद्मश्री छोड़ दिया।

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने गुरुवार को टेबल पर अपने जूते रखकर संन्यास की घोषणा भावुक होते हुए कहा था, ‘‘हमने दिल से लड़ाई लड़ी, लेकिन बृजभूषण सिंह का करीबी सहयोगी डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष चुना गया है तो मैं कुश्ती छोड़ती हूं।

हालांकि डब्ल्यूएफआई पर अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की जल्दी में घोषणा करने के आरोपों के बाद खेल मंत्रालय ने रविवार (24 दिसंबर) को इसे अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया था।

बता दें कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसको लेकर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया था. पूरे मामले को लेकर जांच चल रही है।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ