Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 536

Taiwan Earthquake : ताइवान में कुछ ही घंटों में 80 बार हिली धरती,सबसे अधिक 6.3 रही तीव्रता,किसी के हताहत होने की खबर नहीं

ताइपे, ताइवान में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए जिनमें से सबसे शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 6.3 थी.यहां एक ही रात में भूकंप के 80 झटके महसूस किए गए . भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है,लेकिन उन 2 बहुमंजिला इमारतों को और नुकसान हुआ है,जिन्हें इस महीने की शुरुआत में द्वीप में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद खाली करा लिया गया था.उस समय भूकंप के कारण 13 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे.

यूएसजीएस के अनुसार, मंगलवार को आए 6.1 तीव्रता के भूकंप का केंद्र हुआलियन शहर से 28 किलोमीटर दक्षिण में और 10.7 किलोमीटर की गहराई पर था.आधा दर्जन अन्य भूकंप की तीव्रता 4.5 से लेकर 6 दर्ज की गई और ये सभी भूकंप हुआलियन के निकट आए.

बता दें कि ताइवान के भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, शुरुआती भूकंप की तीव्रता 6.3 थी.अलग-अलग निगरानी स्टेशन द्वारा दर्ज की गई तीव्रता में मामूली अंतर आम बात है.

Helicopters Collide in Malaysia : मलेशिया में रिहर्सल के दौरान 2 सैन्य हेलिकॉप्टर आपस में टकराए,10 लोगों की मौत,देखें Video

कुआलालंपुर,मलेशिया में 2 हेलिकॉप्टर आपस में टकराकर क्रैश हो गए.इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार 10 लोगों की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार मलेशियाई नौसेना के दोनों हेलिकॉप्टर रॉयल मलेशियन नेवी सेलिब्रेशन के लिए अभ्यास कर रहे थे इस दौरान दोनों हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए.जिसमें दोनों हेलिकॉप्टर में सवार 10 क्रू मेंबर की मौत हो गई.

मलेशियाई नौसेना ने कहा कि मंगलवार को एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान दो सैन्य हेलिकॉप्टर आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिससे उनमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब हेलिकॉप्टर नौसेना की 90वीं वर्षगांठ के जश्न की तैयारी के लिए उत्तरी पेराक राज्य में एक नौसैनिक अड्डे पर प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे थे.

नौसेना की 90वीं वर्षगांठ अगले महीने

बता दें कि नौसेना की 90वीं वर्षगांठ अगले महीने है. बयान के मुताबिक,”दोनों हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.नौसेना ने बयान में बताया कि मृतकों की पहचान के लिए शव अस्पताल भेज दिये गए हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया में 2 हेलिकॉप्टर आपस में टकराकर क्रैश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों हेलिकॉप्टर उड़ान भरते हैं और कुछ ही सेकेंड में दोनों के रोटर आपस में टकरा जाते हैं.

America:एरिजोना में 2 कारों के बीच भीषण टक्कर, हादसे में तेलंगाना के 2 छात्रों की मौत

वाशिंगटन, अमेरिका के एरिजोना में लेक प्लेजेंट के पास 2 कारों के बीच टक्कर होने से 2 भारतीय छात्रों की मौत हो गई.पुलिस ने यह जानकारी दी.मृतकों की पहचान 19 वर्षीय निवेश मुक्का और 19 वर्षीय गौतम पारसी के रूप में की गई है.दोनों ही छात्र भारत के थे.वे अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के तौर पर पंजीकृत थे.

2 कारों की भिड़ंत में दोनों भारतीय छात्रों की मौत

पेरिया पुलिस के अनुसार, ‘स्टेट रूट- 74’ के ठीक उत्तर में कैसल हॉट स्प्रिंग्स रोड पर 20 अप्रैल को शाम करीब 6 बजकर 18 मिनट पर 2 कारों के बीच टक्कर हो गई.यह पता लगाया जा रहा है कि वाहनों में टक्कर कैसे हुई.उसने बताया कि सड़क हादसे में दोनों कारों के चालक घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस ने बताया की मृतकों की पहचान 19 वर्षीय निवेश मुक्का और 19 वर्षीय गौतम पारसी के रूप में की गई है. उसने बताया कि दोनों भारतीय थे.

Arvind Kejriwal News : तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल को पहली बार अचानक दिया गया इंसुलिन, इतना पहुंच गया था शुगर लेवल

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ने के बाद उन्हें इंसुलिन दी गई है.तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.तिहाड़ के एक अधिकारी ने कहा, ”अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों की सलाह पर केजरीवाल को सोमवार शाम को कम ‘डोज’ वाली इंसुलिन की 2 यूनिट दी गईं.”

एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर दी गई इंसुलिन

अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 7 बजे उनके रक्त में शर्करा की मात्रा 217 पाई गई, जिसके बाद तिहाड़ में उनकी देखभाल कर रहे चिकित्सकों ने उन्हें इंसुलिन देने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि एम्स के विशेषज्ञों ने 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान तिहाड़ के चिकित्सकों को सलाह दी थी कि अगर केजरीवाल के रक्त में शर्करा की मात्रा एक निश्चित स्तर से ऊपर चली जाती है तो उन्हें इंसुलिन दिया जा सकता है.

शर्करा की मात्रा 320 को पार कर गई थी :आप

इस बीच,आम आदमी पार्टी (आप) सूत्रों ने कहा कि तिहाड़ में केजरीवाल के रक्त में शर्करा की मात्रा 320 को पार कर गई थी.सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार है जब जेल में केजरीवाल को इंसुलिन दिया गया जबकि उनके रक्त में शर्करा की मात्रा पिछले कुछ समय से बढ़ रही है।

Bus Accident In UP: कन्नौज में बड़ा सड़क हादसा,ट्रक और बस की टक्कर,4 यात्रियों की मौत, 21 घायल

कन्नौज (उप्र) उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक बस डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई और 21 अन्य यात्री घायल हो गए,पुलिस ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे.

मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. संसार सिंह ने बताया कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और घायलों को तिर्वा में श्री भीमराव आम्बेडकर राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. एएसपी ने बताया कि जिन घायलों की हालत गंभीर है, उन्हें कानपुर के लिए तुरंत रेफर किया जा रहा है.

हादसे के चलते लगा लंबा जाम

उन्होंने बताया कि हादसे की वजह से एक्सप्रेस वे पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया.कन्नौज पुलिस ने क्रेन से ट्रक और बस को हटवाया जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया.

Arvind Kejriwal को कोर्ट से झटका,वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए परामर्श की मांग खारिज,चिकित्सकीय जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने के निर्देश

नई दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिकित्सकीय जांच करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया.बोर्ड यह तय करेगा कि केजरीवाल के रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन की जरूरत है या नहीं. साथ ही बोर्ड उनके स्वास्थ्य संबंधी अन्य पहलुओं पर भी गौर करेगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए परामर्श की मांग खारिज

सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो)और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत ने केजरीवाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस की मदद से अपने चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए दाखिल अर्जी को खारिज करते हुए यह आदेश सुनाया.

केजरीवाल ने लगाया था ये आरोप

बता दें कि केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है, जिससे उनके रक्त में शर्करा का स्तर ‘चिंताजनक’ स्थिति तक पहुंच गया है.

अभिनेता रणवीर सिंह ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ दर्ज कराई FIR, सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए पोस्ट में लिखी यह बात,जानें

नई दिल्ली, अभिनेता रणवीर सिंह के ‘डीपफेक’ वीडियो का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.उनके प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी.पिछले सप्ताह, रणवीर सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें अपना राजनीतिक विचार प्रकट करते देखा जा सकता था.

वीडियो से की गई छेड़छाड़

मूल ‘क्लिप’ एक साक्षात्कार का हिस्सा है जो उन्होंने फैशन शो के लिए वाराणसी में दिया था.ऐसा लगता है कि कृत्रिम मेधा (एआई) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर मूल ‘क्लिप’ में छेड़छाड़ की गई है.अभिनेता के प्रवक्ता के अनुसार, सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दायर की थी और आगे की जांच के लिए साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने प्राथमिकी दर्ज की है.

AI का इस्तेमाल कर तैयार किया वीडियो

प्रवक्ता ने बयान में कहा,”हमने पुलिस में शिकायत दायर की और कृत्रिम मेधा प्रौद्योगिकी(AI)का इस्तेमाल कर तैयार किये गए रणवीर सिंह के ‘डीपफेक’ वीडियो का प्रसार करने वाले हैंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.”

वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद, अभिनेता ने ‘एक्स’ पर चेतावनी देते हुए पोस्ट किया था, ‘‘डीपफेक से बचो दोस्तों.’’

आमिर खान भी हो चुके डीपफेक का शिकार

एक अधिकारी ने बताया कि रणवीर सिंह से पहले, एआई प्रौद्योगिकी से संपादित की गई अभिनेता आमिर खान की एक ‘क्लिप’ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.खान के ‘डीपफेक’ वीडियो के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी.उस वीडियो में खान को एक राजनीतिक दल का कथित तौर पर प्रचार करते देखा जा सकता था.

Zomato से खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा,कंपनी ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस,जानें आपको कितना एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) होटल से खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाला ‘ऑनलाइन’ मंच जोमैटो ने चुनिंदा बाजारों में अपने शुल्क को 25 प्रतिशत बढ़ाकर 4 रुपये से 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है.कंपनी के ऐप के मुताबिक उसने अपनी अंतर-शहरी फूड डिलिवरी सर्विस ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’ को भी रोक दिया है.जोमैटो के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर पीटीआई से कहा,”यह एक कारोबारी कदम है जिन्हें हम समय-समय पर विभिन्न कारकों के आधार पर लेते हैं”

इन शहरों लागू होंगी बढ़ी हुई दरें

कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मंच शुल्क में बढ़ोतरी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर),बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में लागू होगी.

अगस्त से प्रति ऑर्डर मंच शुल्क लेना किया था शुरू

जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में प्रति ऑर्डर मंच शुल्क लेना शुरू किया था. उस समय यह 2 रुपये प्रति ऑर्डर था.इससे धीरे-धीरे बढ़ाकर अब 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है.इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्विगी पहले से ही प्रति ऑर्डर 5रुपये का शुल्क लेती है.

HAL ने तेजस इंजन बे डोर उत्पादन के लिए NAL के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए

बेंगलुरु, 22 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए के श्रृंखला उत्पादन के लिए बिस्मलीमाइड इंजन बे डोर के विनिर्माण के लिए राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (NAL) के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस एमके1ए भारतीय वायुसेना के लिए एक स्वदेशी 4.5 जनरेशन, हर मौसम में काम करने वाला और बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान है.

संयुक्त बयान में कहा गया, बिस्मलीमाइड (बीएमआई) इंजन बे डोर (ईबीडी) के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. एचएएल सीधे एलसीए एमके1ए विमान के श्रृंखला उत्पादन के लिए इन उच्च तापमान प्रतिरोधी मिश्रित कलपुर्जों का उत्पादन कर सकता है, जो IAF स्क्वाड्रन की प्रारंभिक आवश्यकता को पूरा करता है.

HAL के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ बीएमआई रेजिन में उत्कृष्ट थर्मल, मैकेनिकल और रासायनिक गुण होते हैं. एयरोस्पेस और इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों में इसके कई इस्तेमाल हैं.”

Salman Khan Firing Case:सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट,इस्तेमाल गन की तलाश में सूरत पहुंची मुंबई पुलिस,जानें अब तक मामले में क्या हुआ ?

सूरत, मुंबई पुलिस ने बॉलीबुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर कथित गोलीबारी में इस्तेमाल पिस्तौल को बरामद करने के लिए गुजरात के सूरत शहर में तापी नदी में सोमवार को तलाश अभियान शुरू किया.पुलिस ने यह जानकारी दी.

तापी नदी में फेंक दी थी पिस्तौल

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उन्होंने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर मुंबई से सड़क के रास्ते सूरत पहुंचने के बाद ट्रेन से भुज की ओर जाने के दौरान पिस्तौल को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था.

गुजरात के भुज से हुई थी आरोपियों की गिरफ्तारी

दोनों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित 58 वर्षीय खान के घर के बाहर कथित तौर पर 14 अप्रैल को गोलीबारी की थी और फिर मोटरसाइकिल से मौके से भाग गए थे.तकनीकी निगरानी के आधार पर मुंबई और कच्छ पुलिस की संयुक्त टीम ने गुजरात के भुज शहर के पास एक मंदिर परिसर से उन्हें 16 अप्रैल को पकड़ लिया था.बाद में उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया था.

सूरत पुलिस ने दी यह जानकारी

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने पीटीआई से कहा,”मुंबई पुलिस की एक टीम सलमान खान के आवास पर गोलीबारी में 2 लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्तौल को बरामद करने के लिए सूरत आई है. हमारी टीम पिस्तौल बरामद करने में मुंबई पुलिस की मदद कर रही है.”

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी टीम के साथ

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के नाम से मशहूर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक भी मुंबई पुलिस के अपराध प्रकोष्ठ की टीम के साथ हैं.उनके मुताबिक, यह टीम स्थानीय गोताखोरों और मछुआरों की मदद से यहां तापी नदी के पानी में पिस्तौल की तलाश कर रही है.

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को वांछित आरोपी किया घोषित

पुलिस ने कहा था कि प्रथम दृष्टया लगता है कि खान के घर के बाहर गोलीबारी करने का आरोपियों का मुख्य उद्देश्य ‘आतंक’ पैदा करना था.मुंबई पुलिस ने घटना के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को ‘वांछित आरोपी’ घोषित किया है.

पुलिस ने कहा है कि गुप्ता और पाल को कथित तौर पर बिश्नोई बंधुओं से निर्देश मिल रहे थे. पूर्व में एक अधिकारी ने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई एक अन्य मामले में गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद है और ऐसा माना जाता है कि उसका भाई कनाडा या अमेरिका में है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ