Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 531

Rajasthan Phone Tapping मामले को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने CM भजनलाल को लिखा पत्र,उच्च स्तरीय जांच की मांग की,पढ़ें लेटर में क्या लिखा ?

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच फोन टैपिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व CM अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा के फोन टैपिंग को लेकर किए गए दावों को लेकर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है और मामले में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दोषियों के खिलाफ के कार्रवाई की मांग की है.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ”आज राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर वर्ष 2020 में कांग्रेस सरकार के समय हुए फोन टैपिंग प्रकरण में तत्कालीन उच्च पदस्थ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच करवाकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है’

राजेंद्र राठौड़ ने पत्र में क्या लिखा ?

वर्ष 2020 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा द्वारा 2 दिन पूर्व फोन टैपिंग से जुड़े प्रकरण को लेकर कांग्रेस सरकार पर जो गंभीर आरोप लगाये हैं उससे स्पष्ट तौर पर प्रमाणित हो रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तत्समय उच्चपदस्थ अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर संविधान प्रदत अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए कानून व नियमों की धज्जियां उड़ाई और सरकारी एजेंसियों पर बेजा दबाव बनाकर अवैधानिक ढंग से जनप्रतिनिधियों के फोन टैप करवाये. पूर्व ओएसडी के द्वारा मानेसर गये कांग्रेस सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट सहित उनके करीब 19 सहयोगी विधायकों के फोन टैप करवाये जाने का प्रमाण देना और स्वीकार करना अत्यन्त गंभीर प्रकरण है.

यह दुर्भाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार एवं संवैधानिक पद पर रहते हुए अशोक गहलोत द्वारा ना केवल गैर कानूनी तरीके से फोन टैप करवाये गए अपितु पुलिस प्रशासन की पूरी मशीनरी का भी दुरुपयोग किया गया.अवैध फोन टैप के इस षडयंत्र में उच्च पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी शामिल थे जो आज भी उच्च पदों पर पदस्थापित है.अतः इस संबंध में उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा निष्पक्ष जांच करवाकर इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना जरूरी है.

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 की धारा 5 (2) एवं नियमों के अनुसार देश की अखण्डता, सम्प्रभुता या जन सुरक्षा, गंभीर अपराध कारित किये जाने की संभावनाओं में या पड़ोसी देश के मित्रवत रिश्तों में संभावित रुकावट इत्यादि को देखते हुए केन्द्र सरकार या राज्य सरकार लिखित में कारणों का उल्लेख करते हुए प्राधिकृत अधिकारी किसी भी संदेश या टेलीफोन को इंटरसेप्ट कर सकेगा. यानी विधिक कानूनी प्रक्रिया अपनाकर और सक्षम स्तर से अनुमति के उपरांत ही टेलीफोन रिकॉर्डिंग की जा सकती है.लेकिन विगत कांग्रेस सरकार के समय जो फोन टैपिंग की प्रक्रिया अपनाई गई उसमें कहीं भी यह नहीं लगता कि देश की अखण्डता, सम्प्रभुता या जन सुरक्षा का गंभीर अपराध कारित किये जाने की संभावना रही.

Amit Shah In Mp : ”देश में UCC लागू करेंगे,ये मोदी की गारंटी है”,मप्र में बोले अमित शाह,राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना,जानें बड़ी बातें

गुना (मप्र), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर पर्सनल लॉ की वकालत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार देश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करेगी क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है. शाह मध्य प्रदेश में गुना लोकसभा सीट के अंतर्गत अशोकनगर जिले के पिपरई क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

”हम पूरे देश में UCC लागू करेंगे”

शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ”राहुल बाबा, आप तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं. जब तक भाजपा है, पर्सनल लॉ नहीं होने देगी. ये हमारा वादा है और मोदी जी की गारंटी है कि हम पूरे देश में UCC लागू करेंगे जैसा कि हमने उत्तराखंड में किया है.”उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने देश से नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म कर दिया है.

”मोदी सरकार ने एक झटके में अनुच्छेद 370 को हटा दिया”

शाह ने कहा, ‘2019 में, मोदी सरकार ने एक झटके में अनुच्छेद 370 को हटा दिया. राहुल बाबा डराते थे कि खून की नदियां बह जाएंगी.अरे राहुल बाबा, यह कांग्रेस सरकार नहीं है.नरेन्द्र मोदी की सरकार को 5 साल हो गए.खून की नदियां छोड़ो. कंकर चलाने की हिम्मत नहीं हुई.”उन्होंने कहा, ‘सरकार ने देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त कराया है और मध्य प्रदेश को भी इससे मुक्त कराया है.”

IPL 2024,LSG Vs RR : लखनऊ सुपर जाइंट्स हार का बदला लेने उतरेगी,राजस्थान रॉयल्स चाहेगी जीत की लय बरकरार रखना,कल होगा मुकाबला,जानिए मैच से जरूरी डिटेल्स

लखनऊ, फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स IPL के मैच में शनिवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका फोकस जीत की लय कायम रखने पर होगा जबकि लखनऊ की नजरें पिछली हार का बदला चुकता करने पर लगी होंगी.पूर्व चैम्पियन रॉयल्स ने इस सत्र में 8 मैचों में 7 जीत दर्ज की है और उसे हराना लखनऊ के लिये टेढी खीर होगा.दूसरी ओर लखनऊ 8 मैचों में 5 जीत के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है,

रॉयल्स के लिए रियान पराग का बेहतरीन योगदान

गुजरात टाइटंस के खिलाफ एकमात्र हार के अलावा रॉयल्स ने इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पिछले 3 मैच लगातार जीते हैं. रियान पराग उसकी बल्लेबाजी की रीढ साबित हुए हैं जो आठ मैचों में 318 रन बना चुके हैं.यशस्वी जायसवाल के फॉर्म में लौटने से रॉयल्स की बल्लेबाजी मजबूत हुई है.मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में जीत के लिये 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने 60 गेंद में नाबाद 104 रन बनाये थे जिसकी बदौलत टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की .

रॉयल्स का मजबूत बल्लेबाजी क्रम

जायसवाल और जोस बटलर मिलकर शीर्षक्रम पर किसी भी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं.कप्तान संजू सैमसन भी अभी तक 314 रन बना चुके हैं जबकि वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायेर भी बल्ले से आतिशबाजी करने में माहिर हैं.रोवमैन पॉवेल और ध्रुव जुरेल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

राजस्थान रॉयल्स में इन पर गेंदबाजी का दारोमदार

गेंदबाजी में रॉयल्स के पास ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और संदीप शर्मा जैसे तेज गेंदबाज हैं. स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के पास है हालांकि अश्विन इस सत्र में फॉर्म के लिये जूझते दिखे हैं. चहल ने 8 मैचों में 13 विकेट लिये हैं.

हार का बदला चुकाना चाहेगी लखनऊ

दूसरी ओर लखनऊ इस सत्र में रॉयल्स से 20 रन से मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी.लगातार 2 जीत के बाद केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और इस मैच में जीतकर प्लेआफ का उसका दावा पुख्ता हो सकता है.

लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों की जबरदस्त फॉर्म

राहुल और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटोन डिकॉक फॉर्म में है जिससे लखनऊ की बल्लेबाजी दमदार लग रही है. मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन हालांकि चिंता का विषय है. मार्कस स्टोइनिस ने हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद शतक लगाकर इस समस्या का भी हल निकाल दिया लगता है.स्टोइिनस ने 63 गेंद में 124 रन बनाये थे जिसकी मदद से लखनऊ ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.देवदत्त पड्डिकल , निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा को हालांकि बेहतर प्रदर्शन करना होगा .

लखनऊ को गेंदबाजी में मयंक यादव के फिट होने का इंतजार

गेंदबाजी में लखनऊ खेमा तेज गेंदबाज मयंक यादव के फिट होने की दुआ कर रहा होगा जो पेट की मांसपेशी में खिंचाव के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे हैं.

टीम इस प्रकार हैं:

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान

मैच का समय : शाम 7.30 से शुरू होगा.

WhatsApp India : क्या भारत में बंद होगा व्हाट्स एप ?, कंपनी ने दी भारत छोड़ने की धमकी,जानें क्या है पूरा मामला

मशहूर इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि उस पर एन्क्रिप्शन तोड़ने का दबाव बनाया गया तो व्हाट्सएप भारत में अपनी सर्विसेज बंद कर देगा और यहां से चला जाएगा.मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप की तरफ से वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में यह दलील दी है.वकील ने कहा-व्हाट्सएप के प्राइवेसी वाले फीचर की वजह से ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp End-To-End Encryption फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर रखने का काम करता है. इसकी वजह से किसी भी मैसेज का एक्सेस सिर्फ सेंडर और रीडर तक ही सीमित होता है.

दरअसल WhatsApp और Facebook की मूल कंपनी मेटा IT रूल्स 2021 (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) नियम 2021 को चुनौती दे रही है, जिसके अनुसार कंपनी को चैट को ट्रेस करने और मैसेज भेजने वालों की पहचान करने की बात कही गई है.

whatsApp ने हाईकोर्ट में क्या कहा ?

व्हाट्सएप की तरफ से पेश हुए वकील तेजस करिया ने कोर्ट में कहा कि हम प्लेटफॉर्म के तौर पर भारत में काम कर रहे हैं.अगर हमें एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो व्हाट्सएप भारत छोड़कर चला जाएगा.

तेजस करिया ने कहा की करोड़ यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल उसके एन्क्रिप्शन फीचर की वजह से ही करते हैं. इस वक्त भारत में 40 करोड़ से ज्यादा व्हाट्सएप यूजर्स हैं. कंपनी ने यह भी तर्क दिया की यह नियम केवल एन्क्रिप्शन को ही नहीं यूजर्स की प्राइवेसी को भी कमजोर बनाने का काम कर रहे हैं.कंपनी के वकील ने कहा कि,”दुनिया में कहीं और ऐसा कोई नियम नहीं है. ब्राज़ील में भी नहीं.हमें पूरी चेन रखनी होगी और हमें नहीं पता कि कौन से मैसेज को डिक्रिप्ट करने के लिए कहा जाएगा.’ इसका मतलब है कि लाखों-करोड़ों संदेशों को कई वर्षों तक संग्रहित करना होगा.”

सरकार की तरफ से वकील ने क्या कहा ?

सरकार का पक्ष रखने वाले वकील ने नियमों का बचाव करते हुए कहा कि आज जैसा माहौल है उसे देखते हुए मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की जरूरत पर जोर दिया है. हाईकोर्ट की पीठ ने कहा कि इस मामले पर 14 अगस्त को सुनवाई होगी

Jammu Kashmir : बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 2 आतंकवादी ढेर, 2 सैनिक घायल

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दूसरे दिन भी जारी मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार को 2 आतंकवादी मारे गए, जबकि 2 सैन्यकर्मी घायल हो गए.अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर में सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपोरा में गुरुवार को शुरू हुई थी. उन्होंने बताया कि रात में शांति के बाद शुक्रवार को सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई.

सेना मार गिराए 2 आतंकी

अधिकारियों ने बताया कि अब तक 2 आतंकवादी मारे गए हैं.उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए सेना के 2 जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मुठभेड़ स्थल के पास गुरुवार को एक आम नागरिक भी घायल हो गया था.इलाके से आतंकवादियों को खदेड़ने का अभियान जारी है.

EVM से ही होगा चुनाव,सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग को बड़ी राहत,VVPAT से जुड़ी सभी याचिकाएं खारिज,जानें कोर्ट ने क्या कहा ?

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से डाले गये वोट का ‘वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपीएटी) के साथ पूर्ण सत्यापन कराने का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाएं शुक्रवार को खारिज कर दीं.वीवीपैट मामले पर कई दिनों तक चली सुनवाई के बाद चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. लोकसभा चुनाव के जारी दूसरे चरण की वोटिंग के बीच SC ने EVM के जरिये डाले गए वोट की VVPAT की पर्चियों से शत प्रतिशत मिलान की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दीं.न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने मामले में सहमति वाले 2 फैसले सुनाए.

न्यायमूर्ति खन्ना ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अदालत ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है जिनमें दोबारा मतपत्रों से चुनाव कराने की प्रकिया पुन: अपनाने का अनुरोध करने वाली याचिका भी शामिल है.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने क्या कहा ?

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, “रिजल्ट घोषित होने के 7 दिनों के भीतर उम्मीदवार दोबारा जांच की मांग कर सकता है.माइक्रो कंटोलर की मेमोरी की जांच इंजीनियर करेंगे. इस जांच का खर्च उम्मीदवार को उठाना होगा.कोई भी गड़बड़ी साबित होने की स्थिति में खर्च किया गया पैसा वापस किया जाएगा.

‘सुप्रीम’ में सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने कहा था वोटर्स को VVPAT स्लिप देने में बहुत बड़ा रिस्क है. इससे वोट की गोपनीयता से समझौता होगा और बूथ के बाहर इसका दुरुपयोग संभव है. इसका इस्तेमाल दूसरे लोग कैसे कर सकते हैं, हम नहीं कह सकते हैं.

Lok Sabha Election Voting Phase Second Live: 13 राज्य की 88 सीट पर शाम 5 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान ?,जानें अपडेट

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्य की 88 सीट पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है,राज्यों में चुनावों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है.

शाम 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

असम-70.66 फीसदी
उत्तर प्रदेश-52.64 फीसदी
कर्नाटक- 63.90 फीसदी
केरल- 63.97 फीसदी
छत्तीसगढ़- 72.13 फीसदी
जम्मू कश्मीर- 67.22 फीसदी
त्रिपुरा- 76.23 फीसदी
पश्चिम बंगाल-71.84 फीसदी
बिहार-53.03 फीसदी
मणिपुर- 76.06 फीसदी
एमपी- 54.58 फीसदी
महाराष्ट्र- 53.51 फीसदी
राजस्थान- 59.19 फीसदी

दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशतः-

असम-60.32 फीसदी
बिहार-44.24 फीसदी
छत्तीसगढ़- 63.92 फीसदी
जम्मू कश्मीर- 57.76 फीसदी
कर्नाटक-50.93 फीसदी
केरल-51.64 फीसदी
मध्य प्रदेश-46.50 फीसदी
महाराष्ट्र- 43.01 फीसदी
मणिपुर- 68.48 फीसदी
राजस्थान- 50.27 फीसदी
त्रिपुरा- 68.92 फीसदी
उत्तर प्रदेश-44.13 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 60.60 फीसदी

दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

असम- 46.31 फीसदी
बिहार- 33.80 फीसदी
छत्तीसगढ़- 53.09 फीसदी
जम्मू और कश्मीर -42.88 फीसदी
कर्नाटक -38.23 फीसदी
केरल- 39.26 फीसदी
मध्य प्रदेश – 38.96 फीसदी
महाराष्ट्र – 31.77 फीसदी
मणिपुर – 54.26 फीसदी
राजस्थान – 40.39 फीसदी
त्रिपुरा – 54.47 फीसदी
उत्तर प्रदेश – 35.73 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 47.29 फीसदी

सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

असम-27.43 फीसदी
बिहार-21.68 फीसदी
छत्तीसगढ़-35.47 फीसदी
जम्मू-कश्मीर-26.61 फीसदी
कर्नाटक-22.34 फीसदी
केरल-25.61 फीसदी
मध्य प्रदेश-28.15 फीसदी
महाराष्ट्र-18.83 फीसदी
मणिपुर-33.22 फीसदी
राजस्थान-26.84 फीसदी
त्रिपुरा-36.42 फीसदी
उत्तर प्रदेश-24.31 फीसदी
पश्चिम बंगाल-31.25 फीसदी

सुबह 9 बजे तक कितना मतदान

यूपी -11.67 फीसदी
बिहार 9.84 फीसदी
केरल-11.98 फीसदी
कर्नाटक- 9.21 फीसदी
राजस्थान-11.77 फीसदी
मध्य प्रदेश- 13.82% मतदान
राजस्थान: 11.77%
उत्तर प्रदेश: 11.67%
केरल: 11.98%
जम्मू और कश्मीर: 10.39%
बिहार: 9.84%
असम: 9.71%
कर्नाटक: 9.21%
महाराष्ट्र: 7.45%

दूसरे चरण में बनाए गए 1.67 लाख मतदान केंद्र

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है. आयोग ने बताया कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 ट्रांसजेंडर हैं,आयोग ने बताया कि 34.8 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे.

Lok Sabha Election Voting Phase 2 Live : राजस्थान की 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान,बाड़मेर में सबसे ज्यादा मतदान

जयपुर, देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है.राज्य में बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, और झालावाड़-बारां में मतदान हो रहा है.

शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत

राजस्थान की 13 सीटों पर 59.19 प्रतिशत मतदान,अब तक बाड़मेर में सबसे ज्यादा वोटिंग

दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

राजस्थान की 13 सीटों पर 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ है.बांसवाड़ा में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

अजमेर में 43.28
उदयपुर 51.60
कोटा 54.78
चित्तौड़गढ़ 51.71
जालौर 4.85
जोधपुर 50
झालावाड़ 56.12
टोंक सवाई माधोपुर 42.61
पाली 44.27
बांसवाड़ा 60.01
बाड़मेर 59.71
भीलवाड़ा 45.39
राजसमंद 43.94

दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

राजस्थान की 13 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 40.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा वोटिंग बाड़मेर में हुई है।

सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशथ

राजस्थान में 11 बजे 26.84 प्रतिशत मतदान हुआ है. भाजपा प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालवीया और बीएपी प्रत्याशी राजकुमारी रोत वाली बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 30.04 मतदान हुआ है.जबकि टोंक-सवाई माधोपुर में सबसे कम 24% मतदान हुआ है.

अजमेर- 24.43%
बांसवाड़ा- 30.04%
बाड़मेर- 29.58%
भीलवाड़ा- 25.15%
चित्तौड़गढ़- 26.48%
जालौर- 28.50%
झालावाड़-बारां- 28.88%
जोधपुर- 25.75%
कोटा- 28.30%
पाली- 24.62%
राजसमंद- 25.58%
टोंक-सवाई माधोपुर- 24.00%
उदयपुर- 27.46%

सुबह 9 बजे तक कितने प्रतिशत मतदान

राजस्थान में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के बाद सुबह नौ बजे तक 11.77 प्रतिशत मतदान हुआ.पहले चरण के मुकाबले ये अधिक है। कोटा में सर्वाधिक 13.32 और जोधपुर में सबसे कम 10.45% मतदान हुआ है.

1.अजमेर में 11.66

2.उदयपुर में 11.88

3.कोटा में 13.32

4.चित्तौड़गढ़ में 10.89

5.जालौर में 12.1

6.जोधपुर में 10.45

7.झालावाड़ में 13.26

8.टोंक-सवाई माधोपुर में 10.89

9.पाली में 10.50

10.बांसवाड़ा में 12.75

11.बाड़मेर में 12.10

12.भीलवाड़ा में 11.66

13.राजसमंद में 11.77

13 लोकसभा क्षेत्र और एक विधानसभा क्षेत्र में मतदान

निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार,”13 लोकसभा क्षेत्रों और एक विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ.मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.”राज्य की बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया के भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. मालवीया बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

Lok Sabha Election Voting Phase 2 Live : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, अशोक गहलोत,गजेंद्र सिंह शेखावत,ओम बिरला सहित इन नेताओं ने डाला वोट,जानें डिटेल्स

जयपुर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने शुक्रवार को अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाला. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी भी अपने परिजनों के साथ वोट डालने पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने गृह क्षेत्र जोधपुर में मतदान किया.वह अपनी पत्नी, बेटे वैभव गहलोत, पुत्रवधु और पोती के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे.उनके बेटे वैभव गहलोत जालोर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं.

पूर्व सीएम गहलोत ने की ये अपील

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘आज लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान किया. आप सभी से भी आग्रह है कि देश के जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए वोट जरूर डालें.’’

वसुंधरा राजे ने किया मताधिकार का प्रयोग

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने बेटे दुष्यंत और पोते के साथ झालावाड़ के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं. वोट डालने के बाद इसकी फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने अपना कर्तव्य निभाया.अब आपकी बारी है!’’दुष्यंत झालावाड़-बारां सीट से भाजपा के उम्मीदवार भी हैं.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने डाला वोट

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर के एक मतदान केंद्र पहुंचकर शुक्रवार को प्रातः मतदान किया.बाद में उन्होंने लोगों से मतदान के लिए आह्वान किया.

ओम बिरला समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट

लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से भाजपा के उम्मीदवार ओम बिरला ने कोटा के एक मतदान केंद्र पर वोट किया.

केंद्रीय मंत्री व जोधपुर से भाजपा के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत भी अपने पत्नी व बेटियों के साथ वोट डालने पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री व बाड़मेर सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने अपने गृह क्षेत्र बालोतरा में अपने पिता तगाराम चौधरी के साथ पहुंचकर वोट डाला.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किया मतदान

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ से लोकसभा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश जोशी ने चित्तौड़गढ़ में परिवार के साथ मतदान किया. कई जगह मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया.किशनगंज सहित अनेक जगह मतदान केंद्र पर सुबह ही कतारें लग गईं.

निर्वाचन विभाग ने अधिकाधिक मतदान के लिए कई तरह के नवाचार भी किए हैं.मतदान केंद्रों में विशेष सजावट के साथ साथ गर्मी आदि से बचाव के लिए कनातें लगाई गईं. लोग मतदान करने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते भी दिखे.

Ashok Gehlot On Lokesh Sharma: लोकेश शर्मा के आरोपों पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया,कहा-”मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या खुलासे किए हैं”,पढ़ें और क्या कहा ?

अपने OSD रहे लोकेश शर्मा के दावों पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया, कहा” मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या खुलासे किए हैं.मैं ऐसी बातों में नहीं पड़ता,देश में जो माहौल है ऐसा है कि कौन कब पार्टी छोड़ेगा और बीजेपी में शामिल हो जाएगा.इसीलिए इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए की कौन क्या कहता है.बल्कि यह देखें की सच्चाई क्या है”

बता दें कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा ने दावा किया था कि सचिन पायलट की सरकार गिराने की साजिश में कोई भूमिका नहीं थी.सीएम गहलोत ने ऑडियो क्लिप मुझे पेन ड्राइव में लाकर दी थी और उनके कहने पर ही मैंने पेन ड्राइव मीडिया तक पहुंचाई

गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुझे फंसाया था :लोकेश शर्मा

जिसमें सीधे तौर पर केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को शामिल किया गया.सरकार गिराने की साजिश में बीजेपी के भी शामिल होने से इनकार किया है.उन्होंने कहा-पूर्व डिप्टी सीएम ने तो ये कहा था कि सरकार में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है.इसके बाद सचिन पायलट समेत नेताओं के फोन को सर्विलांस पर डाले गए.लोकेश शर्मा ने आगे कहा कि गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुझे फंसाया था.पिछली सरकार में सचिन पायलट और गजेंद्र शेखावत को कमजोर करने की साजिशें होती रहती थी.

उल्लेखनीय है कि मानेसर कांड के दौरान लोकेश शर्मा ने मीडिया को एक ऑडियो क्लिप जारी की थी.और दावा किया गया था कि सरकार गिराने के लिए गजेंद्र शेखावत नामक व्यक्ति,एक विधायक और दलाल की बातचीत इस ऑडियो क्लिप मे है.राजस्थान में साल 2020 में सियासी संकट के समय गहलोत सरकार पर फोन टैप करने के आरोप लगे थे. उस समय कुछ ऑडियो भी सामने आए थे.

पूर्व सीएम गहलोत ने मुझे दी थी पेन ड्राइव :लोकेश शर्मा

लोकेश शर्मा ने आगे कहा कि आज भारी मन से मजबूर होकर बोल रहा हूं. 3 साल से फोन टैपिंग प्रकरण में कड़ी पूछताछ हुई.कई घंटों जवाब देता हूं.जबकि ये सब मैंने किया ही नहीं था.जिनके लिए किया आज वो किनारा कर रहे हैं.आज तक मैं कहता रहा जो भी ऑडियो क्लिप मिली वो सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जबकि ये सच नहीं था.16 जुलाई 2020 को सीएम गहलोत होटल फेयरमाउंट आए.तभी सीएम के PSO रामनिवास का मेरे पास कॉल आया,तब मैं पूर्व सीएम गहलोत के पास गया.जैसे ही मैं वहां पहुंचा तो पूर्व सीएम गहलोत ने एक पेन ड्राइव दिया जिसमें वो ऑडियो क्लिप हैं. पेन ड्राइव से ही मैंने मीडिया और सोशल मिडिया में क्लिप पहुंचाई.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ